Camera Filter कैसे लगाए और हटाए ? फोटो को फिल्टर करने वाला एप्प

0
camera filter kaise lagaye in hindi

फ़ोन कैमरा से सभी लोग अच्छी फ़ोटो कैप्चर करना चाहते है, और इसके लिए वो Beauty Mode, Portrait Mode आदि का भी यूज़ करते है, फिर भी आपकी पिक्चर अच्छी नही लगती या आकर्षक नही दिखती तो Camera Filter का उपयोग कर सकते है, जिसको Photo Editing के बारे में Basic Knowledge भी होती है

वो Filter और Effects के बारे में जानता है, इससे Picture Colors, Brightness, Contrast बदल जाता है, कई लोग अपनी Photo को Facebook, Instagram पर Upload करने से पहले उसे एडिट करते है,

और फिल्टर को भी Change करते है इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते टाइम फिल्टर वाला ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन अगर आप Camera से कोई Picture करते टाइम ही Filter को Add करना चाहते है तो इसी का तरीका पोस्ट में बताने वाला हु।

Camera Filter कैसे लगाए ? फोटो को फ़िल्टर करने वाला एप्प

Contents

Camera में Filter वाला विकल्प रहता है, इसे Phone Camera से पिक्चर लेते समय ही उपयोग कर सकते है, जिस तरह से आप HDR Mode में अपनी फोटोज कैप्चर कर सकते है, इसी तरह ही फिल्टर का भी यूज़ कर सकते है, मोबाइल कैमरा में बहुत सारे ऑप्शन होते है, जिनके बारे में जायदातर यूजर नही होते है,

इसलिये दूसरे कैमेरा एप्प का उपयोग करते है, Snapchat, Instagram Camera आदि में भी बहुत सारे फिल्टर और इफ़ेक्ट मिल जाता है,

इन इफेक्ट्स को यूज़ करके बहुत ही आकर्षक फ़ोटो को क्लिक कर सकते है, लेकिन अगर आप किसी थर्ड पार्टी कैमरा या फ़ोटो एडिटिंग एप्प का यूज़ नही करना चाहते है, Mobile Camera Filter को Add कर सकते है, इसके लिए आपके डिवाइस में यह Effects वाला ऑप्शन होना चाहिए।

Camera में Filter कैसे लगाए ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Camera को Open करना है इसके लिए अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर सभी ऐप्स में कैमरा एप्प पर क्लिक करे ।
tap on effects icon
  • इसके बाद यहां पर Filter Icon दिखेगा, इस आइकॉन पर क्लिक करे।
camera me filter kaise lagaye
  • फिर Original, Fresh, Crystal, Cool, Vintage, Gray, आदि Filters दिखेगे, लेफ्ट से राइट सीडीएमए स्क्रॉल करके सारे फिल्टर को देख सकते है, और जो भी Filter अच्छा लगता है उसपर क्लिक करके Camera पर सेट कर सकते है।

अभी आप मोबाइल कैमरा इफेक्ट्स के साथ दिखेगा, और इससे जो भी फ़ोटो कैप्चर करेंगे, वो भी फिल्टर के साथ ही दिखेगे।

Camera Filter कैसे हटाये ?

जितना आसान कैमरा में किसी भी फिल्टर को जोड़ना है उतनी ही आसानी से इन Filter को रिमूव भी कर सकते है, जैसे कि आप अपने फ़ोन से Black & White Photo लेना चाहते है तो इसके लिए आप B&W Filter को ऐड करते है, तो इसके बाद जब आप भी आप अपना फ़ोन का कैमरा ओपन करेंगे,

तो उससे सिर्फ Black & White Photo ही Capture कर सकेगें, क्योकि यह इफ़ेक्ट आपके फ़ोन कैमरा पर सेट हो जाएगा, अगर आप साधारण फ़ोटो को कैप्चर करना चाहते है और पहले की तरह कैमरा करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते है।

  • Camera App को ओपन करे, इसके बाद Filter Icon पर क्लिक करे।
camera filter kaise lagaye
  • इसके बाद आपने जो Filter Set किया है वो दिखेगा, फिल्टर को स्क्रॉल करने के बाद आपको यहा पर Original Filter पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
  • इस तरीके से ही बल्कि आप मोबाइल की सेटिंग को रीसेट करके भी Effects को हटा सकते है, इसके लिए आपको Camera Setting में जाने के बाद Restore Default वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

Camera Filter लगाने के फायदे –

  1. फ़ोटो आकर्षक और पहले से अच्छा दिखने लगता है।
  2. Facebook, Instagram पर Filter वाली Photo को पोस्ट करते है, तो पोस्ट पर बहुत सारे लाइक और कमेंट आते है।
  3. मोबाइल से black & White फ़ोटो लेने के लिए फिल्टर एक अच्छा तरीका है और यह फ़ीचर्स सभी स्मार्टफ़ोन में मिल जाता है।
  4. इससे फ़ोन के Default Camera से ही बहुत ही शानदार पिक्चर क्लिक कर सकते है।
  5. इनसे फोटो में एक चमक में आ जाती है।

फोटो को फिल्टर करने वाला एप्प 2023

वैसे तो Camera Filter वाला विकल्प लगभग सभी Smartphone में मिल जाता है, लेकिन अगर आपको कैमरा में ऐसा कोई भी ऑप्शन नही दिख रहा है, तो आप दूसरे कैमरा एप्प का उपयोग कर सकते है, यहाँ 2 ऐप्प के बारे में बता रहा हु, जिनमे बहुत सारे फिल्टर और इफ़ेक्ट मिल जाते है।

1. B612 Camera App

यह एक बहुत ही अच्छा Camera App है, जिसमे Basic, Selfie आदि कई तरह में Filter मिल जाते है, और इसमे बहुत से Funny Effects भी मिलते है, B612 App में आप अपना खुदके फिल्टर बना सकते है यह एक बहुत ही अच्छा फ़ीचर्स है,

क्योकि अगर आपको इस एप्प में मिलने वाले इफ़ेक्ट जाएदा पसंद नही है, तो आप Sticker, Text आदि से अपना Filter क्रिएट कर सकते है, और इसे अपने फ्रेंड्स के साथ Social Media पर भी Share कर सकते है,

इस एप्प में पिक्चर को एडिट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसमे पिक्चर के कलर को बदलने के लिए Advanced Color Edit टूल मिल जाते है, Professional Curves, Split Tone से पिक्चर के कलर का कलर बदल सकते है, Border और Crop से Picture Size & Ratio को एडिट कर सकते है,

Decoration Sticker और Text से अपनी फोटो को सजा सकते है, इसी के साथ Custom Sticker Create कर सकते है।

2. Beauty Camera – Selfie Sticker

फ़ोटो को सुंदर बनाने और Filter को ऐड करने के लिए Beauty Camera का उपयोग कर सकते है, इसमें Blue, Pink, Fresh, Black & White आदि बहुत सारे Filter मिल जाते है, इसमे मजेदार स्टीकर मिल जाते है, जिससे कि अपनी अपनी पिक्चर को Funny बना सकते है, इससे Beautiful Selfie Capture कर सकते है,

और Fonts, Stickers, Frame और Animated Effects आदि ऑप्शन भी ब्यूटी कैमरा में मिल जाते है, इससे Photo के Background को Change या Blur करने Photo को Crop करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और इस एप्प में वीडियो को सुंदर बना सकते है, वीडियो में स्टीकर को ऐड करने और फिल्टर को भी जोड़ सकते है।

दोस्तो Camera Filter कैसे लगाए इसके बारे में सीख ही गए होंगे, इस आर्टिकल को फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here