Facebook पर Sent Friend Request को कैसे देखे ? और Cancel करे

0
facebook par sent friend request kaise dekhe or cancel kare

Facbook पर भेजी गई Friend request को कैसे delete करे, facebook पर sent friend Request कैसे देखे इसी के बारे में आप भी जानना चाहते है तो सही जगह पर है। facebook एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति हो इंटरनेट का इस्तेमाल करता हो और उसे facebook के बारे में ना पता हो लगभग सभी लोगो को इस सोशल मीडिया अप्प की जानकारी होती है ।

बहुत से लोग इसका इस्तेमाल नए लोगो से मिलने और उनसे दोस्ती करने के लिए भी करते है जैसा कि मैंने बहुत बार बताया है कि facebook से आप अपने दोस्तों को के साथ मे online connected रह सकते है और उनके बारे में जाएदा से जाएदा जान सकते है।

मैंने आपको facebook के बारे में जो जानकारी दी उससे आपको ये तो पता चल गया होगा की इससे आप online नए लोगो के साथ मे friendship कर सकते है लेकिन जब दोनों उसके लिए तैयार हो तभी ऐसा संभव होता है।

मतलब की अगर आप facebook पर किसी व्यक्ति से दोस्ती करना चाहते है तो इसमें आपकी सहमति तो है लेकिन वो व्यक्ति आपसे दोस्ती नही करना चाहता है या नही करना चाहती है तो आपके साथ मे दोस्ती करने में उसकी सहमति नही है

तो आप उस व्यक्ति के साथ मे दोस्ती नही कर पाएंगे। मतलब की ये भी थोडा थोड़ा ऑफलाइन जैसा ही है क्योकि जब तक दोनों लोग एक दूसरे के दोस्त बनने के लिए सहमत न हो उनके बीच मे दोस्ती होना असंभव है।

facebook पर भी ऐसा ही होता है मतलब की आप अगर किसी लड़के या लड़की से दोस्ती करना चाहते है तो उसे आप friend request send कर देते है और वो लड़का या लड़की आपसे दोस्ती करने में इक्छुक है तो वो आपकी request को accept कर लेता है और वो अगर आपसे दोस्ती करने में इक्छुक नही है तो accept नही करता है।

तो इस तरह जब कोई पर्सन आपकी friend request को accept नही करता है तो वो pending sent request बन जाती है। इससे कोई नुकसान हो नही है लेकिन अगर आपकी facebook पर बहुत जाएदा pending sent request हो जाते है। तो आप नए लोगो को friend request send नही कर पाते है।

Facebook All Send Friend Request को कैसे देखे ? Check Pending Friend Request

Contents

जब कोई व्यक्ति पहली बार सोशल मीडिया का उपयोग करता है तो उसे इनके बारे में जाएदा जानकारी नही होती है और इसलिए वो थोड़ी बहुत गलती कर ही देते है। facebook पर भी जब कोई कोई नया नया होता है तो वो सबसे पहले friend बनाने के बारे में सोचता है और इसी के चलते वो सभी लोगो को friend request भेजना स्टार्ट कर देता है

लेकिन ऐसा करना सही नही होता है facebook भी आपको ये बताने का प्रयास करता है कि आप जिसको जानते है उसे ही दोस्त बनाये किसी को बिना जाने उसे ऐसे ही request न भेजे लेकिन बहुत से लोग ऐसा ही करते है। और फिर इससे होता ये है

कि आपकी friend request को जायदातर लोग accept नही करते है और वो pending में ही पड़ी रहती है और इससे कुछ लोगो को फायदा भी होता है मतलब की आपने जिन लोगो को friend request send की है उनमेसे कुछ का फायदा भी होता है

मतलब आपने अगर किसी को friend request send की है और उसने follow option enable किया है तो आप उसे friend request भेजने के साथ automatically follow भी करने लगेंगे इससे उस व्यक्ति का एक follow बढ़ जाएगा और आपको ये पता भी नही होगा कि आपने उसे follow भी कर लिया है।

और ऐसे ही आप अगर बहुत से unknown person को friend request send करते रहते है तो आप ना चाहते हुए भी उनको follow करने लगेंगे। इसलिए अभी आप अपने द्वारा sent किये गए friend request को देखना चाहते है जो अभी तक pending में है और उनको cancel या delete करना चाहते है तो मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।

Facebook पर Send Friend Request को Cancel कैसे करे ? और क्यो करे

Facebook की privacy policy के अनुसार फेसबुक पर आप केवल उन्हीं लोगो को request send कर सकते है जिन्हें आप जानते है किसी भी unknown person जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नही है उसे आप अनुरोध नही भेज सकते है लेकिन बहुत से लोग इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नही देते है और वो एक भी बार मे बहुत से facebook users को जिनको वो जानते ही नही है उनको friend request भेजते रहते है।

और facebook policy के according फेसबुक पर जब आप जाएदा लोगो को friend request भेज देते है और उन लोगो के द्वारा आपके भेजे गए अनुरोधों को स्वीकार नही किया जाता है तो आपका Fb account blocked भी हो सकता है

इसलिए अपने facebook account को blocked होने से बचाने के लिए आपको उन friend request को cancel करना होता है और भी बहुत से कारण होते है जिनकी वजह से आपको facebook sent request delete करनी होती है।

Facebook Account Blocked क्यों होता है

  1. Facebook पर एक limit से जाएदा friend request send करने से आपकी facebook id blocked हो सकती है।
  2. जब आप बहुत जाएदा लोगो को requests भेज देते है तो आप जब तक वो लोग आपकी requests को accept नही करलेते आप नए लोगो को अनुरोध नही भेज पाते है।
  3. Facebook account blocked होने से आपको फिर दुबारा अपने दोस्तों को friend request भेजनी होगी।
  4. अगर आपका facebook account permantaly blocked हो जाता है तो इससे आपके account के सभी photos, videos और messages भी डिलीट हो जाते है।
  5. आपकी following list बढ़ जाती है मतलब आप बहुत से unknown person को follow करने लगते है जिनको आप follow करना नही चाहते है

Facebook पर Sent Friend Request को कैसे देखे ? और Check करे

अगर आप भी अपने द्वारा भेजी गयी सभी facebook friend requests को देखना चाहते है तो आसानी से देख सकते है और इसके लिए आपको किसी भी दूसरी एप्लीकेशन का उपयोग नही करना होगा यानी कि आपको किसी भी apps को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नही करना होगा और आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी device से facebook sent friend request को देख सकते है और उन्हें delete और cancel भी कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये steps को follow करे।

  • सबसे पहले आपको facebook के desktop version को ओपन करना होगा अगर आप mobile user है तो chrome browser में जाकर 3 लाइन ( मेनू ऑप्शन ) पर क्लीक करे और desktop साइट के आगे वाले box पर क्लिक करदे इससे आप जो भी chrome में ओपन करेगे वो desktop version में ओपन होगी।
  • फिर chrome browser में फेसबुक को ओपन करे और अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर करके इसमे लॉगिन करले और इसके बाद आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे आपको अपने name एयर photo icon वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इससे आप आपकी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे और फिर यहाँ पर Friends वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको अपने सभी friends की list दिखेगी और बहुत से ऑप्शन भी दिखेगे इनमेसे आपको friend request के आगे वाले ऑप्शन find friend पर क्लिक कर देना है।
  • Find friend पर क्लिक करने के बाद आपको Respond to your friend request वाला ऑप्शन दिखेगा और वो friend request भी दिखेगी जो लोगो ने आपको भेजी होगी लेकिन ये वो request है जो लोगो ने आपको भेजे है और आपको वो request देखने है जो आपने लोगो को भेजे है इसलिए यहां पर respond to your friend requests के बिल्कुल ठीक नीचे आपको view sent request वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

फिर यहां पर आपको अपने द्वारा सभी facebook sent friend request दिख जाएगी।

Facebook Sent Friend Request को Delete कैसे करे ? और Cancel करे

अभी आपने अपने द्वारा facebook पर sent friend request को देख तो लिया लेकिन उनको delete करना भी जरुरी है अगर आप नए लोगो को जोड़ना चाहते है तो ऐसा करना होगा।

  • Facebook के इस view sent request वाले ऑप्शन में आपको अपने द्वारा भेजे गए सभी अनुरोध दिखेगे और वो लोग भी दिखेगे जिनको आपने अनुरोध भेजा है।
  • आपको यहां पर उन सभी लोगो के आगे friend requests sent लिखा दिखेगा जिनको आपने अनुरोध भेजा है आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे cancel request वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसे ही आपको एक एक करके सभी लोगो की Friend request को cancel करना है।
  • इसी तरह दोस्तो आप आसानी से facebook पर sent friend request को cancel और डिलीट कर सकते है।

निष्कर्ष –

Facebook All Send Friend Request को एक साथ डिलीट करने के लिए आपको फेसबुक टूलकिट नाम के एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना होगा लेकिन इससे अच्छा है कि आप एक एक करके ही facebook के सारे friend request को cancel करले ये बहुत आसान तरीका है और भी समझ मे आ ही गया होगा।

दोस्तो facebook Sent Friend Request को कैसे देखे, facebook पर send friend request को cancel/delete कैसे करते है ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी और भी facebook से related पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here