Captcha Code क्या है ( कैप्चा के फायदे और प्रकार 2024 )

2
captcha kya hai what is captcha code full detail in hindi

Captcha क्या है, ये बताने वाला हूँ, अधिकतर लोग इंटरनेट पर जब किसी साइट या ऐप्प में रजिस्टर करते है, या कोई Online Form Submit करते है, तो एल्फाबेट या नंबर में एक कोड दिखाई देता है, इसे ही Captcha Code कहा जाता है, ये यूजर की पहचान करता है, कि जिस यूज़र्स ने रजिस्ट्रेशन पूरा किया है वो Human है कोई Bot नही है, और इंटरनेट पर अधिकतर साइट पर रजिस्टर करते समय कैप्चा कोड एंटर करने के लिए कहा जाता है, यानि एक कोड का फ़ोटो दिखता है जिसे आपको Same Box में लिखना होता है।

कैप्चा को भरना आसान होता है और कोई भी इसे देखकर लिख सकता है, और बहुत सी साइट इसे अपने Registration Page में भी जोड़ती है, जिससे कि सिर्फ Real User ही इन साइट पर रजिस्टर कर सकते है, कैप्चा इसलिए बनाया गया क्योंकि साइट्स अपनी सर्च रैंकिंग बढ़ाने के लिए स्पैम प्रोग्राम का उपयोग न कर सके, जैसे Automatically किसी भी साइट पर कमेंट करना, बहुत सारी लिंक शेयर करना आदि।

इसके अलावा याहू, माइक्रोसॉफ्ट, जीमेल जैसी कंपनी Free Mail Service उपलब्ध कराती है। इनमें से एक साइट का कुछ साल पहले एक प्रोग्राम से बहुत नुकसान हुआ था जो Bots था, बॉट का उपयोग करके एक साथ 1000 अकाउंट में साइन इन किया जा सकता है, इस तरह Bots से बचने के लिए कैप्चा बनाया गया।

Captcha Code क्या है ( What is the Meaning Of Captcha )

Contents

कैप्चा कोड का उपयोग ह्यूमन और बोट्स के बीच के अंतर की पहचान करने के लिए लिया जाता है, इससे किसी भी साइट पर सिर्फ Real User ही रजिस्ट्रेशन कर पाते है, Bots के द्वारा, या किसी भी Script के द्वारा भी कोई साइट में Multiple Registration नही कर पता है।

Captcha का फुल फॉर्म “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers and Humans Apart” होता है, इसको सबसे पहले सन 2000 में बनाया गया, और इसे सबसे पहले याहू पर उपयोग किया गया।

captcha code kya hai in hindi

Captcha Code के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण इसका Easy to Understand होना है, यानि कि कोई भी यूजर इस तरह के कोड को आसानी से समझ सकता है और इसको सॉल्व करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है, कैप्चा का उपयोग Online Site, ECommerce Website, Email आदि सभी जगह पर किया जाता है, और जब आप एक बार कोई कैप्चा गलटी से Wrong Enter कर देते है तो आपको दुबारा से नया कोड दिखाई देता है, यानि कि आपको सिर्फ एक बार ही एक कैप्चा दिखाई देता है और दूसरी बार यह बदल जाता है, इसलिए यह बहुत ही सिक्योर होता है और इससे वेबसाइट और ऐप्प को भी सिक्योर बना सकते है।

Captcha Code का उपयोग / फायदे –

  1. किसी भी वेबसाइट या ऐप्प के रजिस्ट्रेशन पेज पर कैप्चा कोड का उपयोग करके Registration Page को सिक्योर कर सकते है इससे Bots के द्वारा Multiple Sign Up नही होता है, और Real User की Sign Up कर सकता है।
  2. E-Commerces Website भी अभी Captcha का उपयोग करती है, जब आप किसी शॉपिंग साइट से कोई आर्डर करते है तो आपको Order करने के बाद भी Order Confirm करने के बाद कैप्चा कोड एंटर करना होता है।
  3. किसी साइट पर Spam Comment को रोकने के लिए इस मेथड का उपयोग कर सकते है।
  4. बहुत सी ऐप्प और साइट लॉगिन पेज पर भी कैप्चा का उपयोग करती है।
  5. सभी साइट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसे सॉल्व सिर्फ ह्यूमन कर सकता है कंप्यूटर नहीं।

कैप्चा कैसे Solve करे

जब आप किसी भी Online Registration Site जैसे Bank Site, Shopping Site पर जाते हैं तब आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और Sign Up करते समय एक इमेज दिखती है जिसमें कुछ शब्द रहते हैं, यह Captcha Image होती है, बहुत सी साइट्स पर इसका इस्तेमाल होता है, यह एक प्रोग्राम इमेज होती है,जो सिर्फ Human (इंसान) पढ़ सकता है कंप्यूटर नहीं, सभी Sites Security के लिए भी इसका उपयोग करती हैं।

captcha code kaise solve kare

इसे Solve करना बहुत आसान है, इसमें जो Image Alphabet ( A to Z ) या नंबर होते हैं, वो Same to Same Number या Alphabet आपको कैप्चा वाले बॉक्स में लिखना होता है। मतलब वो एक ही नंबर या अल्फाबेट आपको कीबोर्ड से टाइप करना होता है। उदाहरण के लिए आप इस पिक्चर को देख सकते हैं।

Captcha Code के प्रकार –

कैप्चा कोड Photo, Text, Audio आदि बहुत तरह के होते है।

Photo / Image Captcha

आपने बहुत से फोटो वाले कैप्चा देखे होंगे, जिसमे आपको एक फ़ोटो दिखाई जाती है और उसी से संबंधित दूसरी फोटो को सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इंटरनेट पर अभी ऐसे कैप्चा ही अधिकतर देखने को मिलते है।

Text / Word Captcha

यह बहुत ही साधारण कैप्चा होता है, जिसमे आपको कोई टेक्स्ट लिखा दिखता है और उसी टेक्स्ट को आपको बॉक्स में लिखना होता है, इस टेक्स्ट में Alphabet या Number हो सकते है, और Capital या Small Alphabet हो सकते है, जिनको आपको सही से लिखना होता है, तभी आपका कैप्चा सॉल्व होता है, कभी कभी यह Text Captcha अलग तरह भी लिखे जाते है जिससे इनको ध्यान से देखना होता है।

Number Captcha

यह कैप्चा उन ऑनलाइन साइट पर देखने को मिलते है, जिनमे आप कोई भी फॉर्म भरते है, इसमें आपको एक नंबर दिखाई देता है और उसी नंबर को आपको एंटर करना होता है, Number वाला कोड भी बदलता रहता है, और आपको हर बार नया कोड दिखाई देता है।

Mathematics Question Captcha

इस तरह के कैप्चा में आपसे साधारण मैथ का Plus और Minus का सवाल पूछा जाता है, और इसका जवाब देने के बाद यह सॉल्व हो जाता है, इसमे पूछे जाने Math Question भी बहुत easy होते है, और आप कुछ ही सेकंड में इनका Answer दे सकते है, बहुत सी Exam Site पर आपको इस तरह के कैप्चा कोड दिखते है।

Conclusion –

Captcha Code क्या है और कैसे Solve करे, इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है और इसे सॉल्व करने का तरीका भी बताया है, इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।

2 COMMENTS

  1. Mere se captcha solve hi nhi ho raha. Jab v solve krti hu tbi invalid captcha show hota hai .muje irctc account se ticket book krne ke liye help ki jrurt hai.

    • aapko captcha solve karne me kya problem aa rahi hai IRCTC me bhi normal captcha hota hai jo main yaha bataya hai and aapko usme vaisa ka visa captcha code enter karna hai. yani usme capital latter me captcha aata hai to aapko bhi capital yani uper cash letter me captcha code enter karna hai or usme space rahta hai lekin aapko bina space se code enter karna hai. jaise aap nich image dekhe.. ye irctc account wale captcha ki image me aapko essi tarah code dalna hai..
      captcha code solving tips in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here