किसी भी Photo को Emoji Background में कैसे Change करे ?

0
kisi bhi photo ko emoji background me kaise change kare

Photo का emoji background कैसे करे, किसी भी photo को emoji background में कैसे बदले अगर आप भी यही जानना चाहते है तो इसी के बारे में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा। दोस्तो आपने बहुत सी photos में देखा होगा कि photo के पीछे बहुत सारे emojis होते है

लेकिन आप मेसे बहुत से लोग ये बात नही जानते होंगे की वो सिर्फ़ emoji नही बल्कि वो emoji background होता है जो इमोजी से बना होता है।

Background आपके photo का पीछे वाला हिस्सा होता है मतलब सरल शब्दों में कहा जाए तो आपने अपनी picture को एक पार्क में कैप्चर किया तो आपकी picture में आपके साथ मे वो पार्क वाली जगज भी दिखेगी और वोही जगह बैकग्राउंड कहलाएगी।

तो अभी बहुत से लोग सोचते है कि क्या हम भी अपने photo के background को emoji वाला कर सकते है और इसके लिए क्या करना होगा तो आपके सारे सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु।

लेकिन उससे पहले आप emoji के बारे में नही जानते है तो इसके बारे में मैंने से अपनी एक पोस्ट की हुई है emoji हमारे feelings को दूसरे लोगो को बताने में मदद करते है इनके द्वारा आप किसी को भी आसानी से बता सकते है की आपका mood कैसा है

आप happy, sad, angry, funny किस mood में है ये emoji के द्वारा आसानी से व्यक्त कर सकते है emoji आपकी feelings को बता देता है इससे किसी को बिना आपके बताए सिर्फ आपकी emoji से आपकी feelings के बारे में पता चल जाता है। इनके बारे में पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ सकते है।

लगभग सभी लोग अपनी photo को सुंदर दिखाना चाहते है इसलिए वो बहुत से photo editing apps का उपयोग करते है लेकिन आपकी photo के साथ मे backgound भी जुड़ा हुआ रहता है तो आपको उसके बारे में भी ध्यान रखना चाहिए

बहुत से लोग अपनी photo को सुंदर बनाने के प्रयास में उसके background को भूल ही जाते है जिससे उनकी photo सुंदर होते हुए भी सभी लोगो को अच्छी नही लगती है क्योकि उसका background अच्छा नही होता है। आपने बहुत से लोगो की photo में emoji background लगा हुआ देखा होगा मतलब picture के बहुत सारी emoji दिखती है जिससे वो अच्छी लगती है आप भी ऐसी ही emoji को अपने photo में लगा सकते है।

Photo के Background को Emoji वाला कैसे बनाये ?

Contents

अगर आप सोच रहे है कि आपको एक एक करके सभी emoji को अपनी photo में लगाना होगा और इसमे आपको बहुत समय लगेगा तो ऐसा कुछ भी नही है आप एक साथ ही बहुत सारे emojis को अपने photo में लगा सकते है और न ही आपका जाएदा time spend होगा

और आप अलग अलग प्रकार के emoji जैसे happy, funny, love,heart आदि को अपने photo के background में लगा सकते है।

और ये आपकी picture के साथ बहुत अच्छे लगते है और आप अगर ऐसा सोचते है कि emoji background का यूज़ करने से आपका photo funny जैसा लगेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नही है आप ही नही बल्कि और भी बहुत से लोग emoji background का उपयोग अपनी photo में करते है

और ये एक प्रकार का trend बन गया है आपने facebook, twitter, instagram पर बहुत से लोगो की photo में emoji background देखा ही होगा और इसी तरह आप भी इसे इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपकी तस्वीर पहले से जाएदा अच्छा लगेगा

और उसमें प्यारे प्यारे इमोजी से वो लोगो को भी पसंद है मतलब की पहले अगर आपकी photo जाएदा अच्छी नही भी थी तो भी emoji background add होने के बाद वो पहले से और जाएदा अच्छी लगने लगेगी।

Photo को Emoji Background में बदलने वाला एप्प डाउनलोड करे

अपनी photo के background को emoji वाला बनाने के लिए आपको एक अप्प का इस्तेमाल करना होगा वैसे तो इसके लिए बहुत सारे apps है लेकिन उनमेसे बहुत कम apps ऐसे है जो सही से कम करते है इसलिए यहां पर में आपको एक ही app के बारे में बताने वाला हु

इस photo के background को इमोजी वाला बनाने वाले app का नाम emoji background changer है इसे अभी तक 5 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इस एप्प की रेटिंग 4.7 है इससे आप इस एप्प के लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है।

emoji background changer में आपको 50+ इमोजी backgrounds मिलते है जिनमे आपको अलग अलग तरह के emojis मिलते है जो बहुत प्यारे होते है। और इससे आप अपने photo के background को erase यानी remove भी कर सकते है

इसमे आप funny स्टीकर भी जोड़ सकते है और अपना खुदका इमोजी भी बना सकते है इसी के साथ और भी बहुत से फ़ीचर्स जैसे sticker, heart crown sticker, flower, crown, dog, face, cat sticker आदि भी इस app में आपको मिल जाते है।

इसका इस्तेमाल करके आप अपने खुद के emoji भी create कर सकते है। इसका interface भी बहुत simple जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। background changer एक बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन है जो यूज़र्स को अपनी फोटो का बैकग्राउंड ऑटोमटिकॉली चेंज करने की सुविधा देती है। ये एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री है और कोई भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।

किसी भी Photo को Emoji Background में Change कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में emoji background changer नाम का एक अप्प डाउनलोड करना होगा इसे आप प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है या यहां से भी कर सकते है।
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये आपसे आपके phone में photo, media files को access करने के लिए permission मांगेगा permission देने के बाद आपको यहां पर अपनी phone गैलरी की सभी pictures दिखेगी इनमेसे जिस भी photo के background को इमोजी वाला करना चाहते है उसपर क्लिक करके select कर सकते है।
  • Photo select करने के बाद आपको photo analysis complete लिखा दिखेगा और आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप emoji effect को apply करना चाहते है ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपके picture background में बहुत सारे इमोजी दिखने लगेंगे। अगर आपको और भी दूसरे इमोजी चाहिए तो आपको यहां पर emoji वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर राइट साइड में डाउनलोड वाला एक आइकॉन दिखेगा उसपे क्लिक करे और फिर यहां पर 3 emoji वाले wallpaper दिखेगे उनपर क्लिक करके उन्हें डाउनलोड करले।
  • फिर आपको दुबारा emoji वाले ऑप्शन में जाना है अभी यहां पर आपको animal, emoji, heart ये 3 ऑप्शन दिखेगे animal वाले सेक्शन में आपको सभी animal वाले background दिखेगे animal वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • यहां पर आपके dog, cat, unicorn, duck, monkey, rat आदि सभी तरह animal वाले emoji background दिखेगे जिनपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • emoji वाले ऑप्शन में crown, flowers, star आदि सभी प्रकार के इमोजी दिखेगी, heart वाले ऑप्शन में आपको सभी heart वाली इमोजी जैसे pink, red, purple, black आदि सभी प्रकार के हार्ट वाले इमोजी दिखेगे जिनपर क्लिक करके select कर सकते है।।
  • आपको इनमेसे जो भी emoji background अच्छा लगे उसपर क्लिक करके उसे select कर सकते है।
  • Photo का background emoji वाला बनाने के साथ मे यहां पर आपको और भी option जैसे focus, opacity, alpha, creator आदि मिलते है।
  1. Focus – इस ऑप्शन से आप अपने photo के पहले वाले background को erase और remove कर सकते है
  2. Opacity – इससे इमोजी की opacity select कर सकते है और उसको कम या जाएदा कर सकते है।
  3. Alpha – इससे इमोजी को कम या जाएदा दिखाना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है।
  4. Creator – इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपनी खुद की इमोजी बना सकते है। और उसको background में यूज़ भी कर सकते है।

इन सभी ऑप्शन का इस्तेमाल करने के बाद जब आपका photo emoji background में अच्छा लगने लगे फिर आपको done पर क्लिक कर देना है।

और फिर done पर क्लिक करने के बाद put gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Now आपकी emoji background वाली photo succesfully आपके mobile gallery में save हो जाएगी। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

Photo के background में emoji जोड़ने वाले app के बारे में आपको पता चल ही गया होगा। और आप अपनी photo में एक ही प्रकार के नही बल्कि अलग प्रकार के emoji लगा सकते है जिनके द्वारा वो पहले से जाएदा अच्छी और सुंदर दिखती है। और उसको आप सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकते है।

दोस्तो photo को emoji background में change कैसे कैसे करे, अपनी photo को emoji background वाला कैसे बनाते है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here