WhatsApp Voice Message की Playback Speed कैसे Change करे

0
whatsapp voice message ki playback speed-kaise change kare in hindi

WhatsApp Voice Message Ki Playback Speed Kaise Change Kare In Hindi, सोशल मैसेजिंग में सबसे पॉपुलर अप्प व्हाट्सएप्प ने अपने यूज़र्स के लिये अपनी अप्प के एक नया फीचर जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स अपने द्वारा वौइस् मैसेज की स्पीड को कम या जाएदा कर सकते है, व्हाट्सएप्प अपने मैसेंजर को जाएदा से जाएदा लोकप्रिय बनाने के लिए नए नए फीचर अपनी अप्प में जोड़ता रहता है जैसे डार्क मोड, चैट पिन, ग्रुप वीडियो कॉल, स्टीकर, आदि ये फीचर यूज़र्स को अच्छे भी लगते है, डार्क मोड एक कमाल का फ़ीचर है

जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स अपने व्हाट्सएप्प थीम के वाइट कलर को डार्क यानी ब्लैक कर सकते है इसे नाईट मोड भी कहा जा सकता है जिसे इनेबल करके यूज़र्स नाईट में अपने दोस्तों के साथ मे चैट कर सकते है, चैट को पिन करने वाला ऑप्शन भी व्हाट्सएप्प में मिल जाता है, इसका यूज़ करके आप अपने उन फ्रेंड की चैट को पिन कर सकते है जिनके मैसेज सबसे पहले पढ़ना चाहते है इसका यूज़ करने उन दोस्तो की चैट फर्स्ट नंबर पर ही दिखती है, इसी तरह स्टीकर फीचर भी चैट एक्सपेरिएंस को अच्छा बना देता है और अपने सभी दोस्तों से एक साथ बात करने के लिए ग्रुप वीडियो कॉल फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

WhatsApp Voice Message Playback Speed Kya Hai ?

Contents

जैसा कि सब जानते है कि व्हाट्सएप्प में यूज़र्स को वौइस् मैसेज सेंड करने के लिए ऑप्शन मिलता है जिससे आप चैट करते टाइम दोस्तो को अपनी आवाज में संदेश भेज सकते है इसी फीचर में नया बदलाव किया गया है अभी यूज़र्स voice message की playback speed को कम या जाएदा भी कर सकते है यानी आप संदेश को तेज तरीके से सुन सकते है ये एक अच्छा फीचर है क्योंकि अगर कोई बहुत बड़ा संदेश भेजता है तो उसे जल्दी से सुन सकते है

और उसका रिप्लाई भी कर सकते है, इसमे आप 2 लेवल 1.5x और 2x तक मैसेज की स्पीड को बड़ा सकते है लेकिन ध्यान रखे कि आप केवल वौइस् मैसेज की स्पीड बढ़ाकर उन्हें सुन सकते है तेजी से आवाज में संदेश भेज नही सकते है, लेकिन आप अलग अलग स्पीड में सन्देश को सुन सकते है।

WhatsApp Voice Message Ko Fast Speed Me Kaise Sune ?

व्हाट्सएप्प पर आने पर स्वर सन्देश को अभी यूज़र्स तेज गति से सुन सकते है और इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल ने नही डाउनलोड करना होगा बल्कि बिना किसी अप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल किये ही तेज गति से आवाज वाले संदेश को सुन सकते है, ये व्हाट्सएप्प का एक नया फीचर है जो इसके नए अपडेट में ही यूज़र्स को मिल रहा है इसलिए इस फीचर का लाभ लेने के लिए आपका मैसेंजर भी अपडेट होना चाहिए,

जैसा कि मैंने बताया की कई सारे लोग बहुत लांग स्वर संदेश भेजते है जिनको रीड करने में काफी टाइम लगता है इसलिए इस फीचर का यूज़ करके आप Whatsapp voice Message की playblack Speed को दुगना कर सकते है जिससे की सन्देश तेज गति से सुनाई देता है और इससे आपका टाइम भी कम स्पेंड होता है और अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के मैसेज को रीड कर सकते है।

WhatsApp Voice Message Ki Playback Speed Change Kaise Kare ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के व्हाट्सएप्प मैसेंजर को अपडेट करना होगा क्योंकि ये फीचर नए अपडेट मे ही यूज़र्स को मिलता है इसे यहाँ से अपडेट कर सकते है।
tap on microphone
  • Messenger को अपडेट करने के बाद आपको अपने किसी भी दोस्त के इनबॉक्स में जाना है जिसके वौइस् मैसेज को तेज गति से सुनना चाहते है या आप खुद भी अपने दोस्त को संदेश भेज सकते है, स्वर संदेश को भेजने के बारे में जानते ही होंगे यहाँ पर माइक्रोफोन वाले आइकॉन पर क्लिक करके Message Record करके सेंड करदे।
change whatsapp voice message playback speed
  • इसके बाद जब आप play बटन पर क्लिक करके मैसेज को प्ले करेगे तो 1x ऐसा ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर 1.5x और 2x वाले ऑप्शन दिखेगे इस तरह आप जिस भी Playback Speed में Message को सुनना चाहते है वो स्पीड सेलेस्ट कर सकते है उसके बाद वो संदेश उसी रफ्तार से सुनाई देगा।

इसी तरह से आप सभी वौइस् मैसेज जो व्हाट्सएप्प ग्रुप में लोग सेंड करते है उनको तेजी से रीड कर सकते है।

WhatsApp Voice Message Playback Speed Feature Ke Fayde –

  1. स्वर संदेश को सुनने में जाएदा टाइम नही लगता है और कुछ ही टाइम में बड़े मैसेज को भी रीड कर सकते है।
  2. इसका यूज़ करके एक Message को जल्दी रीड करने के बाद दूसरे मैसेज को भी रीड कर सकते है इस तरह कम समय मे ही जाएदा से जाएदा सन्देश को चेक कर सकते है।
  3. इस फीचर को यूज़ करना बहुत आसान है और अपनी पसंद की speed को सेट कर सकते है।
  4. इसमे वौइस् मैसेज की स्पीड सेलेक्ट करने के लिए 1x/1.5x/2x आदि ऑप्शन मिल जाते जिनमेसे अपनक पसंद का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
  5. वौइस् मैसेज की Playback speed को दुगना कर सकते है इससे सन्देश को जल्दी सुन सकते है।

Conclusion –

WhatsApp Voice Message Ki Speed Kaise Badhaye इसके बारे में पता चल गया होगा, व्हाट्सएप्प अपने Messaging App में नए नए फीचर जोड़ता है जो यूज़र्स पसंद भी करते है इसमे यूज़र्स को End-To-End encryption वाला फीचर भी मिलता है जिससे यूज़र्स अपनी चैट को सिक्योर बना सकते है इससे आप अपने फ्रेंड से चैट करते है तो उस चैट को आपके और आपके फ्रेंड के अलावा और कोई रीड नही कर सकता है इससे आपकी चैट सिक्योर रहती है, वैसे तो अभी कई और मैसेंजिंग एप्प्स जैसे signal, viber messenger आदि में भी end to end encryption वाला फीचर मिल जाता है,

इससे यूज़र्स उनकी चैट, मीडिया, कॉल आदि को एनक्रिप्ट करके सेंड कर सकते है इससे उनकी द्वारा की गई चैट पूरी तरह से सिक्योर होती है, इसके अलावा व्हाट्सएप्प में यूज़र्स को ग्रुप चैट और कॉल करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ मे एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है और ये फीचर फ्री है जिसका यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

दोस्तो WhatsApp Voice Message Ki Playback Speed Kaise Badhaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करे और ऐसी और भी सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here