Chat Room क्या है ? अपना चैट रूम कैसे बनाये तरीका हिंदी में

2
chat room kya hai aur chatroom kaise banaye in hindi

दोस्तो Chat Room Kya Hai in HIndi, अपना चैट रूम कैसे बनाये अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, पहले आपको अगर किसी से बात करनी होती थी तो उससे मिलने जाना होता था लेकिन अभी ऐसा नही है बिना मिले भी उस किसी पर्सन से बात कर सकते है और उनसे चैट कर सकते है, chat का मतलब होता है बातचीत करना और chat room भी इससे मिलता जुलता ही शब्द है,

लेकिन आखिर क्या होता है chat room, और इसमे क्या क्या सुबिधाये यूज़र्स को मिलती है, और 1 चैट रूम में कितने लोग रह सकते है क्या ये एक ग्रुप रहता है और chat room में क्या क्या कर सकते है

ये सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि बहुत सी सोशल मीडिया अप्प्स जैसे फेसबुक व्हाट्सएप्प आदि में हमे यूज़र्स को ग्रुप बनाने का ऑप्शन मिलता है

जहां पर वो अपने सभी दोस्तों को ग्रुप में जोड़कर चैट कर सकते है, ये एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे लोग अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ चैट कर सकते है, समूह का मतलब ही होता है 2 से जाएदा लोगो का साथ मे होना कहलाता है,

सोशल मीडिया अप्प्स जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर हम अपने दोस्तों के साथ मे चैट कर सकते हौ ये बात सभी लोग जानते ही है लेकिन इनपर आप अपने सभी दोस्तो के साथ मे एक साथ भी बात कर सकते है इसके लिए एक ग्रुप बना सकते है

और वहां पर अपने सभी दोस्तो को जोड़ सकते है, तो क्या chat room भी एक ग्रुप होता है ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे होगा, इसके जवाब के लिए आपको पूरा पोस्ट पढ़ना होगा।

Chat Room Kya Hai ? Chat Room Meaning In Hindi

Contents

चैट रूम का मतलब क्या होता है , क्या ये एक ग्रुप होता है ऐसा ही लिखकर सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, chat room जो दो शब्दों ‘Chat’ और ‘Room’ से मिलकर बना है, chat का मतलब होता है बातचीत करना और room का हिंदी में मतलब कमरा होता है

तो सरल शब्दों में chat room का मतलब हुआ ऐसा रूम जिसपर बातचीत कर सकते है या बातचीत होती है, तो ये बिल्कुल सही भी है, chat room में आप एक या दो से अधिक लोगो के साथ मे एक साथ बात कर सकते है, ये एक ग्रुप की तरह ही होता है लेकिन ग्रुप अलग रहता है

chat room में ग्रुप से जाएदा सुबिधाये मिलती है इसपर आप वौइस् चैटिंग कर सकते है यानी कि कुछ लोगो को मैसेज में लिखकर बात करना अच्छा नही लगता और बोलकर एक दूसरे से बात करना चाहते है या अपने दोस्तों से बोलकर बात करना चाहते है

तो भी chat room में ऐसा कर सकते है इसपर माइक्रोफोन से बात की जा सकती है, और चैट रूम में गेम भी खेल कर सकते है, जरूरी नही नही है कि आपके दोस्त या जिन्हें आप जानते है

केवल वही लोग ही आपके चैट रूम में आ सकते है यानी उसे जॉइन कर सकते है यदि आपने chat room को public set किया है तो कोई भी व्यक्ति आपके चैट रूम में आ सकता है और उसे जॉइन भी कर सकता है,

इंटरनेट पर बहुत से लोग नए नए दोस्त बनाना चाहते है तो chat room एक अच्छा तरिका है जिससे आप नए दोस्त बना सकते है और उनके साथ मर बात भी कर सकते है, बहुत से ऑनलाइन गेमिंग अप्प्स जैसे hago, plato,आदि में chat room वाला ऑप्शन भी मिलता है इनके अलावा और भी बहुत सारे अप्प्स जैसे yoyo app, MPL App आदि में भी chat room बनाये जा सकते है।

What Is Chat Room ? Chatroom Defined In Hindi

इंटरनेट पट चैटिंग करने के लिए बहुत से विकल्प यूज़र्स के पास है क्योंकि बहुत से चैटिंग अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है और कुछ अप्प्स ऐसे भी है जिनका यूज़ करके नए लोगो से मिल सकते है उनके साथ मे बात कर सकते है उनसे दोस्ती कर सकते है और उनके बारे जान सकते है और ऐसे ही अप्प्स में यूज़र्स को chat room वाला ऑप्शन भी मिलता है अगर आप सोशल मीडिया का यूज़ करते है तो ये शब्द आपके लिए अनसुना हो ही नही सकता

क्योंकि chat room के बारे में सभी यूज़र्स को जानकारी होती है जायदातर chat room में 8 सीट होती है जहां पर आप अपने दोस्तों को बैठा सकते है और उनसे बात कर सकते है ऐसा नही है की अगर इसमे 8 सीट है तो केवल 8 लोग ही चैट रूम में आ सकते है कुछ चैट रूम में 1000 सर जाएदा यूजर नही आ सकते है और कुछ भी जितने चाहे यूज़र्स आ सकते है इसकी कोई लिमिट नही होती है,

तो अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि अगर chat room में केवल 8 सीट होते है और इसमे 8 से जायेदा लोग कैसे आ सकते है तो में बताना चाहूंगा कि आप 8 लोगो को सीट में बैठा सकते है जो माइक्रोफोन पर बोलकर बात कर सकते है

और लोग जो चैट रूम में आते है वो नीचे रहते है लेकिन वो भी मैसेज करके बात कर सकते है, तो इस तरह से चैट रूम को एक ऐसा समूह भी कह सकते है जिसमे आप अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ बात कर सकते है ,

इसमें गेम भी खेल सकते है, जैसे hago app के chat room में यूज़र्स को draw and guess, pick me जैसे गेम मिल जाते है जिन्हें वो अपने दोस्तों के साथ मे खेल सकते है। और गेम खेलते समय बात भी कर सकते है।

और अगर कोई पर्सन बिना वजह आपसे या आपके दोस्तों से चैट रूम में कुछ गलत कह रहा है तो उसे kickout भी किया जा सकता है अगर आप किसी पर्सन को chat room से kickout कर देते है तो वो आपके ग्रुप से बहार हो जाता है और फिर वो कुछ समय के लिए आपके ब्रॉड पर नही आ सकता है।

Chat Room के फ़ीचर्स ( सुविधाएं )

चैट रूम एक चैटिंग करने का समूह होता है जहां पर अपने सभी दोस्तों ले साथ मे एक साथ बात की जा सकती है और नए लोगो से भी मिल सकते है chat room के बहुत फायदे है

1.Voice Chatting

ये chat room का एक बहुत ही अच्छा फ़ीचर्स है और ये लगभग सभी अप्प्स के चैटरूम में वौइस् चैटिंग वाला ऑप्शन मिल जाता है जिन लोगो लिखकर मैसेज करना पसंद नही होता है या जो लिखकर मैसेज नही भेजना चाहते है वो वोइसे चैटिंग के द्वारा माइक्रोफोन पर बोलकर अपने दोस्त के साथ मे बात कर सकते है,

और चैट रूम में जब बहुत सारे लोग एक साथ मैसेज भेजते है तो उन सभी की बात को समझना थोडा मुश्किल हो जाता है इसलिए आप वोइसे चैटिंग से बोलकर अपने दोस्तो को अपनी बात समझा सकते है और उनकी बातें भी सुन सकते है।

2.Chat room Games

बहुत से अप्प्स जिनमे चैट रूम का ऑप्शन होता है वो उसमे games वाला ऑप्शन भी देते है जिससे यूज़र्स का मनोरंजन हो सके, लगभग सभी लोग ही मनोरंजन के लिए ऑनलाइन गेम खेलते है इसलिए chat room में हमे Draw And Guess, pick me, funny cricket, sheep fight जैसे गेम्स मिलते है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ मे ऑनलाइन खेल सकते है। और गेम खेलते समय अपने दोस्तों के साथ मे बात भी कर सकते है।

3.Unlimited User Join Chat room

जायदातर Chat room में यूजर की लिमिट नही होती कितने भी यूजर एक साथ इसमे एंटर कर सकते है लेकिन कुछ चैटरूम में 1000 यूजर की लिमिट रहता है मतलब की 1 चैट रूम में 1000 से ज्यादा यूजर एंटर नही कर सकते है लेकिन ऐसा सभी ग्रुप में नही होता है, सभी अप्प्स में यूज़र्स की लिमिट अलग अलग होती है।

4.Set Admin In Chat room

अगर आपने अपना कोई chat room बनाया है और आप चाहते है कि उसे कोई और व्यक्ति या आपका दोस्त भी मैनेज कर पाए यानी अपने चैट रूम में जिन फीचर को आप यूज़ करते है उन फीचर को वो व्यक्ति या फ्रेंड भी इस्तेमाल कर पाए तो उसे एडमिन बना सकते है चैट रूम में एडमिन सेट करने का मतलब होता है कि किसी व्यक्ति को अपने ग्रुप में बदलाव करने का अधिकार दे देना, जो व्यक्ति चैट रूम बनाता है वो चैंनल होस्ट होता है

और वो चैनल होस्ट अपने चैंनल में किसी भी तरह के बदलाव कर सकता है, और वो अपने दोस्तों में से किसी को एडमिन भी बना सकता है, एडमिन बनने के बाद वो पर्सन भी वो सब काम कर सकता है जो चैंनल होस्ट करता है लेकिन एडमिन की एक लिमिट रहती है वो चैंनल होस्ट को उसके चैनल से रिमूव नही कर सकता जबकी चैंनल होस्ट अपने चैनल से एडमिन को रिमूव कर सकता है यानी हटा सकता है।

5. Kick Out Option

लगभग सभी चैटरूम में kick out वाला ऑप्शन मिलता है ये ऑप्शन वैसे तो जाएदा खास नहीं है लेकिन ये फिर भी बहुत काम म फीचर है, अगर आप किसी चैनल के एडमिन या चैनल होस्ट है और आपके चैंनल पर आकर अगर कोई व्यक्ति आपको या आपके फ्रेंड को कुछ गलत शब्द कह रहा है

तो आप उसे kick out ऑप्शन से गचैनल से बहार कर सकते है इससे वो कुछ समय तक आपके चैनल पर नही आ पायेगा। ये एक अच्छा फीचर है जिससे आप बिना झगड़ा किये मेटर को सुलझा सकते है।

Chat Room Kaise Banaye – Create Your Own Channel

चैट रूम कैसे बनाये,अपना चैनल कैसे बनाया जाता है, जैसा कि मैंने बताया कि लगभग सभी अप्प्स जो strangers chatting Apps है जैसे hago, plato, yoyo आदि इनमे यूजर को चैट रूम वाला फीचर मिलता है और खुद भी अपना चैनल बना सकते है और इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नही देना होगा फ्री में अपना चैनल बना सकते है,

और उसमे अपने दोस्तों को भी invite कर सकते है। वैसे तो सभी अप्प्स में चैट रूम बनाने का तरीका थोड़ा अलग होता है लेकिन में आपको जोतरीका बता रहा हु उससे आप उन सभी अप्प्स जो चैनल बनाने का ऑप्शन प्रदान करते है उनमे चैट रूम बना सकते है।

Chatroom Banane ka Tarika Hindi Me

  • सबसे पहले आप जिस भी अप्प hago, yoyo आदि में चैटरूम बनाना चाहते है उस अप्प को ओपन करे और फिर फिर यहां पर आपको chat room वाला एक ऑप्शन दीखेगा उसपर क्लिक करे।
  • वहां पर बहुत सारे चैट रूम दिखेगे और create a channel वाला एक ऑप्शन भी होगा उसपर क्लिक करदे।
  • Create a channel पर क्लिक करने के बाद आपसे चैनल का नाम और केटेगरी चुनने के लिए कहा जायेगा और फिर private या public channel रखना चाहते है वो भी सेलेक्ट कर सकते है और फिर उसके बाद create वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इस तरह आपका चैंनल सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जाएगा, कुछ अप्प्स में चैट रूम बनाते समय फ़ोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है
  • जहां से आप अपने चैनल में फ़ोटो सेट कर सकते है। एक बार चैट रूम बनाने के बाद आप वहां पर अपने दोस्तो को invite कर सकते है और उनके फिर उनमेसे किसी को एडमिन भी बना सकते है और अपने दोस्तो के साथ मे चैट रूम गेम्स भी खेल सकते है।

Chat Room FAQ In Hindi –

क्या फ्री में चैट रूम बना सकते है ?

हा लगभग सभी अप्प्स में जो चैनल बनाने का ऑप्शन देती है उनमें फ्री में कोई भी व्यक्ति अपना चैट रूम या चैनल बना सकता है इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगता है।

क्या चैट रूम एक ग्रुप ( समूह ) होता है ?

वैसे chat room को एक समूह कहा जा सकता है जिसमे आप अपने सभी दोस्तों के साथ मे एक साथ बात कर सकते है लेकिन इसको पूरी तरह से समूह भी नही कह सकते है क्योंकि ग्रुप में आप जिन लोगो से बात करना चाहते है उन्हें पहले ग्रुप में जोड़ना होता है

लेकिन चैट रूम में ऐसा नही है इसमे आप बिना किसी मेंबर्स को जोड़े भी उससे बात कर सकते है और नए लीग जिन्हें जानते नही है वो भी आपके चैनल पर आ सकते है।

चैट रूम में केवल चैनल होस्ट या एडमिन ही चैट कर सकता है ?

ऐसा नही है chat room में कोई भी यूजर मैसेज कर सकता है लेकिन बहुत से लोग जो अपने चैनल को प्राइवेट करके रखते है उनके चैनल में केवल वही लोग मैसेज सेंड कर सकते है जिन लोगो ने उस चैनल को जॉइन कर रखा है उनके अलावा और कोई व्यक्ति जिसने चैनल जॉइन नही किया है वो उनके चैनल में मैसेज नही भेज पाता है।

Chat room में कितने सीट होते है ?

जायदातर chat room में 8 सीट होती है जहां पर आप अपने दोस्तों को बैठा कर उनके वोइसे चैट कर सकते है ।

एक चैट रूम में कितने लोग रह सकते है ?

चैट रूम में 8 सीट होती है लेकिन एक चैट रूम में 1000 लोग रह सकते है और कुछ चैनल में यूजर की लिमिट ही नही रहती है मतलब वहां पर जितने चाहे उतने लोगो को इनवाइट कर सकते है।

चैट रूम कितने प्रकार के होते है ?

ये 2 प्रकार के होते है एक को private chat room और दूसरे को public chat room कहते है अगर आप नही चाहते है कि आपकी अनुमति के बिना कोई भी यूजर आपके chat room में आये तो प्राइवेट चैनल बना सकते है इससे लोगो को आपका चैनल शो नही होता है और आप चाहते है कि सभी लोगी को आपका चैट रूम दिखे तो public chat room create कर सकते है।

चैट रूम में चैनल होस्ट या एडमिन क्या होता है ?

जो चैनल बनाता है वो चैनल होस्ट रहता है और वो अपने किसी भी दोस्त को अपने चैनल का एडमिन बना सकता है एडमिन वो सभी काम कर सकता है जो चैनल होस्ट कर सकता है जैसे मेंबर्स को जोड़ना, किसी।को kick out करना, सीट पर ऐड करना आदि लेकिन एडमिन की कुछ लिमिट भी रहती है वो चैनल होस्ट को नही हटा सकता जबकि चैनल होस्ट कभी भी उसे अपने चैनल से हटा सकता है।

चैट रूम का कितने नाम है ? या इसे क्या क्या कहते है

chat room को चैनल, ब्रॉड, ग्रुप, चैट ग्रुप आदि कुछ भी कह सकते है ये सभी नाम इसी के है, ये नाम अलग अलग जरूर है लेकिन इन सभी का मटल्सब चैट रूम से ही होता है।

Conclusion –

Chat room meaning in hindi इसके बारे में अभी आपको सर्च नही करना होगा क्योकि इस पोस्ट में chat room full information in hindi में बताई गई है और इसमें चैनल बनाने के बारे में भी बताया गया है इसलिए आप भी अपना चैंनल बनाना चाहते है यानी hago app में channel कैसे बनाये, yoyo में channel कैसे बनाये इसके बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़कर कीसी भी अप्प में चैट रूम बना सकते है।

दोस्तो Chat Room Kya Hai In Hindi, चैट रूम कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here