Google Chrome Browser में JavaScript कैसे Enable / Disable करे 

0
google chrome browser me javascript kaise enable disable kare

इंटरनेट पर आप किसी भी वेबसाइट को देखते है, या किसी Webpage को देखते है तो उनमे बहुत सारी Programming Language का यूज़ होता है, और इसी लिए कोई भी वेबसाइट सुंदर लगती है, लगभग सभी साइट में HTML, CSS, JavaScript का यूज़ होता है, HTML का यूज़ करके आप वेबपेज को बना सकते है और Font, Color आदि को कस्टमाइज कर सकते है, इसी तरह CSS का यूज़ पेज को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है, इससे आपकी वेबसाइट बहुत ही जाएदा सुंदर दिखने लगती है, CSS Code के द्वारा पेज को डिज़ाइन करके सुंदर और attractive बना सकते है, लेकिन JavaScript क्या है इसके बारे में सर्च कर रहे तो सही जगह पर है, आपने देखा होगा कि बहुत से वेबपेज पर कोई Text Running होते है या Button automatically बदलते रहते है, तो ये सभी जावास्क्रिप्ट की वजह से होता है, और बहुत से Animation Effect भी इसके द्वारा क्रिएट कर सकते है, किसी भी वेबसाइट में जायदातर Widget इसी भाषा में होते है, वैसे तो और भी कई सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है लेकिन webpage बनाने में सबसे जाएदा यूज़ इन्ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का होता है।

Chrome Browser में JavaScript कैसे Enable करे ?

Contents

मोबाइल में ब्राउज़िंग करने के लिए जायदातर लोग क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते है क्योकि इसमे बहुत सारे फीचर मिल जाते है, इसमें आपको Javascript वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसको Enable कर सकते है, इससे अगर किसी वेबसाइट को ओपन करते है और उसमे इस Prograaming Language का यूज़ होता है तो आपको उस वेबसाइट में जावास्क्रिप्ट से बना animation, Running Text आदि भी दिखता है,

अगर आप अपने फ़ोन या डेस्कटॉप के Chrome Browser में Javascript वाले ऑप्शन को Enable नही करते है तो जब भी इंटरनेट पर किसी Webpage को ओपन करेगे तो वहाँ पर आपको इस Programming Language से बने एनीमेशन, टेक्स्ट आदि नही दिखेगे, क्रोम में यूज़र्स को Microphone, Notifications, Location, Camera आदि के लिए भी ऑप्शन मिल सकते है, जिनको Allow और Disallow भी कर सकते है,

ये App Permission रहती है जिन भी App Permission को इस ब्राउज़र को देना चाहते है उनको Allow कर सकते है, वैसे ये इतने जरूरी नही है, और इन सब परमिशन को Allow करना भी अनिवार्य नही है, बिना इन App Permission को एक्सेप्ट किये भी इस ब्राउज़र का उपयोग कर सकते है।

Chrome Browser में JavaScript कैसे Enable / Disable करे ?

Google Chrome Browser में Site Settings में यूज़र्स को Javascript नाम का भी एक ऑप्शन मिल जाता है,  और इसके साथ मे Cookies, Location, Camera, Microphone आदि भी ऑप्शन मिलते है, यहां पर All Site में उन सभी वेबसाइट को देख सकते है, जिनको आपने ब्राउज़र में ओपन किया है, यानी कि जितनी भी वेबसाइट को आपने विजिट किया है उन सभी की लिस्ट को All Site में देख सकते है, और भी ऐसे ही बहुत से फीचर Chrome Browser में मिलते है, इसमे Hidden Game भी मिलता है जिसको आप मोबाइल में इंटरनेट न होने पर देख सकते है, 

अगर आपको इस ब्राउज़र का Theme अच्छा नही लगता है तो थीम को बदल भी सकते है और Light की जगह पर Dark Theme कर सकते है, इसमे Language को Select करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि ब्राउज़र की भाषा को बदल सकते है, English की जगह पर हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम, पंजाबी आदि भाषाओं को सेलेक्ट कर सकते है और इसमे सभी ऑप्शन को अपनी भाषा मे देख सकते है।

Chrome Browser में JavaScript Enable कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल में Google Chrome Browser को ओपन करे इसके बाद 3 डॉट ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और फिर कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • सेटिंग में जाने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Site Settings नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on javascript option in chrome
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Javascript वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
chrome browser me javascript kaise enable kare
  • यहां पर इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसे Enable कर देना है।

Chrome Browser में JavaScript Disable कैसे करे ?

कुछ वेबसाइट में बहुत सारे javascript Code आते है जो की साइट के साथ ही लोड होते है तो किसी साइट को ओपन करने पर अगर उसमें बहुत सारे जावास्क्रिप्ट कोड आते तो उस साइट की Loading Speed भी Slow होती है और इससे आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा भी अधिक स्पेंड होता है, इसलिए अगर आप किसी भी Site को Slow Internet में ही जल्दी लोड करना चाहते है तो जावास्क्रिप्ट को Disable करके ऐसा कर सकते है।

  • मोबाइल में Chrome Browser की Setting में जाने के बाद Site Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Motion Sensors, Notifications, Camera आदि ऑप्शन मेसे जावास्क्रिप्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
chrome browser me javascript kaise disable kare
  • इसके बाद Allow Site To Run Javascript वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Disable करदे।

निष्कर्ष –

Chrome Browser में javascript कैसे Enable /Disable करे,  वैसे तो बहुत सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है लेकिन सभी ब्राउज़र में Html और CSS में साइट को व्यू कर सकते है, और इसके लिए ब्राउज़र में किसी भी ऑप्शन को ऑन नही करना होता है, लेकिन जावास्क्रिप्ट को Enable और Disable करने वाला ऑप्शन Browser में मिल जाता है, यह ऑप्शन सिर्फ क्रोम ब्राउज़र में ही मिलता है दूसरे ब्राउज़र में यह ऑप्शन नही मिलता है, वैसे तो यह कोई महत्वपूर्ण ऑप्शन नही है लेकिन अगर आप इसे इनेबल नही करते है तो इससे आपको किसी भी वेबसाइट में Java से बने Design, Animation आदि नही दिखेगे, यह ऑप्शन यूज़र्स को मोबाइल और कंप्यूटर डेस्कटॉप दोनों के ब्राउज़र में मिल जाता है जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है और डेस्कटॉप में भी इसको इनेबल करने का तरीका एक जैसा ही है।

दोस्तो Chrome Browser में Javascript कैसे Enable / Disable करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here