Computer के Top 10 Software जो सभी PC में Install होना चाहिए

4
computer ke top 10 software jo sabhi pc me- nstall hone chahaiye

हेल्लो फ्रेंड्स इस पोस्ट में आपको computer या PC में जो Top 10 Software होने चाइये उनके बारे में बताने वाला हु इन best free useful computer Software से आपका pc safe रहेगा और fast काम करेगा Computer में कोई भी काम करने के लिए हमे software का यूज़ करना होता है

बिना software के हम computer में कुछ भी नहीं कर सकते है जैसे Example के लिए अगर आपको PC में वीडियो देखने है तो उसके लिए हमे vlc Media Player program की जरुरत होती है

और ऐसे ही और भी बहुत से most useful software है जो हमारे computer में compulsory होने चाहिए क्योंकि आप इन से बहुत से काम कर सकेंगे जैसे photo editing, writing, cd making, video play, etc

ये सॉफ्टवेयर सभी विंडोज जैसे window xp, window 7 ,window 8 , windows 8.2 ,window 10 सभी windows में वर्क करेगे अब मैं आपको PC या Computer के top 10 software बताता हु.

Top 10 Software For Computer & Laptop in Hindi

फ्रेंड्स आज में आपको 10 Best Free most useful computer software के बारे में बताने वाला हु अगर ये आपके pc में ये इनस्टॉल नहीं है तो आप आसानी से यहाँ से इन्हें डाउनलोड कर अपने desktop pc या laptop में इन्हे use कर सकते है.

1. Microsoft Office 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आपको लगभग सभी computer या laptop में installed मिल जायेगा क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा software है जिसमे आप बहुत आसानी से office work कर सकते है इसमे आपको माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आदि बहुत से प्रोग्राम मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत से काम कर सकते है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को स्टूडेंट, एम्प्लोयी आदि सभी लोग इस्तेमाल करते है. क्योकि इसमे आप अपना रिज्यूमे बना सकते है, प्रोजेक्ट बना सकते है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस हमे जायदातर windows computer में पहले से install रहता है लेकिन अगर आपके pc में ये नहीं है तो आप इसे माइक्रोसॉफ्ट की साइट से डाउनलोड कर सकते है.

2. VLC (Videos Lan)

अगर आप Computer यूज़ करते है चाहे आप कोई सी भी window उसे करते हो लेकिन आपने Vlc player का नाम तो सुना होगा या आपके computer में VLC पहले से इनस्टॉल होगा जिस तरह एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे जरुरी Video software Mx Player है उसी प्रकार computer या विंडोज के लिए सबसे अच्छा वीडियो प्लेयर VLC( Video Lan) है VLC में हम कोई भी HD Movie या video high quality में देख सकते है और इसके बहुत फीचर्स है Software नहीं है ये बहुत useful video player है

2.Adobe Photoshop

फ्रेंड्स  Adobe Photoshop का नाम तो आपने सुना होगा जिस तरह Android Mobile में Pics Art सबसे अच्छा एंड पॉपुलर फोटो एडिटिंग एप्प है उसी प्रकार Photoshop Computer का सबसे पॉपुलर photo editing software है इसमें हम बहुत ही अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते है Photoshop में हमे बहुत सारे फीचर मिलते है जिनका इस्तेमाल करके हम फोटो के बैकग्रांड को बदल सकते है दो फोटो को जोड़ सकते है आदि बहुत से काम कर सकते है

3.CCleaner

CCleaner एक ऐसा Software है जो Antivirus की तरह काम करता है ये software सभी PC में होना चाइये ccleaner से आप temporarily file को किसी 1 क्लिक में क्लीन कर सकते है यह software सिर्फ 300 kb का है इस्सलिये यह PC की ज्यादा इंटरनल स्टोरेज नहीं रहता और इससे computer hang भी नहीं होता है

4. Antivirus

सभी या प्रतेक computer में Antivirus install होना चाइये क्योंकि यह computer की safety या और उसको virus से safe रखने के लिए important है अगर आप मार्किट में antivirus buy (खरीदने) करने जायगे तो 500 से 1000 रुपया में मिलेंगे Antivirus licence key के साथ अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो avast का antivirus use कर सकते है ये एक free software है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी charge नहीं देना होगा

5.winrar

winrar PC या Computer के लिए most useful software है क्योंकि इंटरनेट से आप जो भी अप्प्स या गेम्स डाउनलोड करेंगे वो जरुरी नहीं है की Exe में हो जिससे आप डायरेक्ट computer में इनस्टॉल कर सके जायदातर गेम्स या एप्प rar में होते है क्योकि winrar गेम या एप्प को छोटा करके एक बुक की तरह फाइल बना देता है जिससे winrar archive कहते है winrar के बारे में ज्यादा डिटेल में आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा

6.picasa

फ्रेंड्स picasa software का नाम तो आपने सुना होगा पिकासा से आपके computer में जितने भी फोटोज होगी वो सभी एक ही जगह पे आ जायगी picasa से आप अपने फोटोज को एडिट भी कर सकते है और डेट या नाम के हिसाब से view भी कर सकते है और अपने फोटोज को फ्रेम या कॉलेज फरमेभी बना सकते है

7.Nero

अगर आपको cd/dvd making करना है तो nero best software है इससे आप easily cd/dvd make या create कर सकते है nero से आप अपने computer की कोई भी फाइल जैसे mp3 mp4 videos, hd videos, games cd/dvd में डाल सकते है. और cd या dvd को ब फॉर्मेट भी कर सकते है इसको आप सभी विंडोज में इस्तेमाल कर सकते है

8.snagit

फ्रेंड्स आपने snagit का नाम नहीं सुना तो मैं आपको बताता हु की snagit एक screen capture & image editor software है इससे हम बहुत आसानी से इमेज को एडिट कर सकते है और इससे हम computer की स्क्रीन कैप्चर कर सकते है और ये स्क्रीन रिकॉर्डर की तरह भी काम करता है जिससे हम pc की स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर सकते है और अगर आप एक ब्लॉगर  है तो ये आपके computer या pc में होना ही चाहिये

10. Google chrome

computer में इंटरनेट चलने के लिए google chrome browser होना बहुत जरुरी है chrome से आप इंटरनेट चलने के अलावा ऑफलाइन भी बहुत से काम कर सकते है जैसे गेम खेल सकते है या इसे कैलकुलेटर की तरह भी इसतमाल कर सकते है गूगल क्रोम ब्राउज़र सभी computer में होता है लेकिन यदि आपके computer में chrome browser नहीं है तो google से डाउनलोड कर सकते है

i hope दोस्तों आपको computer के top 10 software वाली ये इनफार्मेशन अच्छी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी ही और भी पक ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हुअरी साइट पर डेली विजिट करते रहे.

4 COMMENTS

    • agar aapke computer me game nahi chal rahe ho to aapki window me problem hogi ya game zip file me hai to aap winrar software ka use kar sakte hai.

  1. isme whatshapp download kitna bar kiye lekin yeh too phone se bar baar scan karne bolta hai aur mera phone nhi hai too windows store v khol ke dekhe too ussme v only whatshapp download krne ka koi option nhi tha kaya windows campany wala log whatshapp ko hata diya h kya ab without phone ke whatshapp kaise chalaye blustack mai whatshapp chalta h lekin yeh pc ko slow kr detha hai ab kaya kare plzz bataye koi upaye

    • aap whatsapp ki site par jakar direct whatsapp pc version download kar sakte hai aur whatsapp pc me run karne ke liye aapke pc me windows 8.1 ya usse higher version yani windows 10 hona jaruri hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here