Computer Hard Disk Partition Delete कैसे करे ? हार्ड ड्राइव का साइज बढ़ाये

0
computer hard disk partition delete kaise kare

कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए Hard Drive होता है इसमे ही यूज़र्स Photo, Video, Music आदि को स्टोर करके रखते है, वैसे तो जानते होंगे कि नए कंप्यूटर में सिर्फ 2 ही Hard Disk Partition मिलते है, जो C Drive और D Drive रहते है, इसी तरह जब भी आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर में कोई विंडोज को इनस्टॉल करते है तभी भी यही Computer hard Disk Partition रहते है, और लोगो को जब डाटा स्टोर करने के लिए अधिक हार्ड डिस्क पार्टीशन चाहिए होते है तो इन Hard Drive की Size को कम करके नया ड्राइव बना लेते है, और उसे कोई भी नाम दे देते है, लेकिन अगर आपने Computer में बहुत जाएदा Drive बना ली है,

और आपके कंप्यूटर का हार्ड डिस्क का साइज जाएदा नही है तो इससे आप एक ही ड्राइव में अपना सारा Data Store नही कर पाएंगे, और अगर आपने C Drive का Size कम कर दिया है तो इससे आप अपने कंप्यूटर में जाएदा सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल नहीं कर पायेंगे, और आपका कंप्यूटर भी Slow काम करने लगेगा, इसलिए Computer Hard Disk Partition Delete करके अपनी कंप्यूटर ड्राइव का साइज बडा सकते है, और अपने डाटा को भी स्टोर करने के लिए अधिक Storage मिल जाता है।

Computer में Hard Disk Partition Delete कैसे करे ?

Contents

जैसा कि आप जानते होंगे की जिस तरह मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज रहता है, जिसमे फ़ोन के सारे Apps, Games, Music Video आदि store होते है उसी तरह Computer में Hard Disk रहता है, इसमें कंप्यूटर के प्रोग्राम, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि बहुत सारी फाइल्स होती है, और Windows का Operating System भी C Drive में इनस्टॉल रहता है, Computer Hard Disk Partition Delete करने से जो भी आप नया ड्राइव डिलीट करेगे, वो दूसरे ड्राइव में ऐड हो जाएगा, यानी कि आप Computer Hard Drive Delete करते है उससे आपके कंप्यूटर में कोई भी फर्क नही पड़ता है सिर्फ आपकी Drive का साइज बढ़ जाता है,

अगर आप अपने Computer में Hard Disk Partition करना चाहते है तो इसके बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया है जिसको Computer कैटेगरी में पढ़ सकते है, जिस तरीके से आप मोबाइल में File manager में Storage को देख सकते है जिसमे phone Storage और Sd Card Storage वाले ऑप्शन दिखते है, उसी तरह ही My Computer में Hard Drive, Pen Drive आदि को भी कंप्यूटर से कनेक्ट हौ उसे देख सकते है।

Computer Hard Disk Partition Delete कैसे करे ? हार्ड ड्राइव का साइज बढ़ाये

Computer में Hard Disk Partition Delete करने से जिस भी Drive को Delete करना चाहते है, उसके data का Backup लेले, यानी कि आपने उस ड्राइव में जितने भी Photo, Video, Audio, Document आदि को Store किया हुआ है उन सभी डाटा को दूसरे ड्राइव में Transfer करदे, क्योकि आपका जितना भी डाटा उस ड्राइव में होगा वो डिलीट हो जाएगा, और आपने जिस Computer Drive के पार्टीशन किया है उसके पार्टीशन को उसी में ऐड कर सकते है,

यानी की आपने अगर C Drive की साइज को कम करके कोई नई ड्राइव बनाई है तो वो इसी में ऐड होगी, और आपको अपने Pc में किसी भी Software का यूज़ नही करना होगा, बल्कि बिना किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग किये Computer hard Disk Partition Delete कर सकते है, और Pc के सभी विंडोज जैसे Windows 7, Windows 8.1 और Windows 10 आदि में Disk Management वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसमे और भी कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप Drive को अलग अलग नाम भी दे सकते है और उनके Letter भी change कर सकते है।

computer ke hard disk partition delete karne ka tarika

Computer में Hard Disk Partition Delete कैसे करे ?

  • अपने कंप्यूटर को ओपन करने के Windows 7 यूज़र्स को My Computer वाला ऑप्शन दिखेगा, उसपर Right Click करना है, और Windows 10 Users को My Pc वाले ऑप्शन पर Mouse से Right क्लिक करना है, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Manage वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Disk Management वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको अपने Pc के सारे Drive दिखेगे।
  • जिनमेसे जिस भी Computer Hard Disk Partition की Delete करना चाहते है, उसपर राइट क्लिक करे, और Delete Volume वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको बताया जाएगा कि इस Volume को Delete करने के बाद इसका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए इसको डिलीट करने से पहले डाटा का बैकअप लेले, आपको Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपका Hard Disk Drive delete हो जाएगा, और Unallocated नाम से Drive show करने लगेगा,
  • इसके बाद आपके जिस Computer Hard Disk का Partition किया था, उसपर Right क्लिक करे, और फिर आपको Extend Volume वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लीक करे।

फिर आपको कुछ ऑप्शन Show करेंगे, जिनमे Next करते जाना है और Finish वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Computer Hard Disk Partition Delete कैसे करे, Pc में Disk Management वाले ऑप्शन के बारे में अधिक लोगो को नही पता होता, इस ऑप्शन का यूज़ करके आप Computer Drive के नाम को भी बदल सकते है और उसे कोई भी नाम दे सकते है, इतना ही नही Pc में यूज़र्स को Folder का Icon बदलने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और अपनी पसंद का Folder Icon सेलेक्ट कर सकते है, इससे Folder अच्छे दिखने लगते है, और Folder को Hide भी कर सकते है,

यानी कि अगर आप किसी को अपने Computer की कोई File नही दिखाना चाहते है तो उस File को Hide कर सकते है, इससे वो File दूसरी फ़ाइल जैसे Photo, Video, Music, Document आदि के साथ मे नही दिखता है, इस तरीके से आप बिना किसी एप्लीकेशन का उपयोग किये ही कंप्यूटर में Photo, Video, Document आदि को Hide कर सकते है, और यह ऑप्शन भी सभी कंप्यूटर विंडोज में यूज़र्स को मिल जाता है।

दोस्तो Computer Hard Disk Partition Delete कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here