Computer में Voice Record कैसे करे ? विंडोज 10 में साउंड रिकॉर्डिंग करे

0
computer me voice record kaise kare in hindi

कंप्यूटर में फ़ोटो एडिडिंग, वीडियो एडिटिंग और भी कई सारे कामो को करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते है, कि Computer में Voice Record भी कर सकते है और यह ऑप्शन विंडोज में ही मिल जाता है जिसके लिए आपको किसी भी Software को Computer में डाउनलोड नही करना होता है,
मोबाइल में Voice Record करने के लिए Sound Recorder App पहले से दिया रहता है,

और कुछ मोबाइल में यह एप्प Recorder नाम से होता है जिससे की आप मोबाइल से ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते है, यह ऑडियो फ़ाइल आपके डिवाइस में फोन स्टोरज या Sd Card Storage में Recording नाम के फोल्डर में स्टोर होती है, और इसे आप अपने दोस्तों के साथ मे साझा भी कर सकते है, मोबाइल की तरह Computer में भी Sound Record करने वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप कंप्यूटर में Voice Record कर सकते है और रिकॉर्डिंग फ़ाइल को साझा भी कर सकते है।

Computer में Voice Record कैसे करे ?

Contents

अगर आप कंप्यूटर में अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करना चाहते है, किसी वीडियो में साउंड के लिये, या गाने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो Windows Computer में Voice Record करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, वैसे तो जिस तरह से मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए ऑप्शन होता है उसी तरह से computer में भी Snipping Tools नाम से ऑप्शन होता है जिससे की आप Computer में भी Screenshot ले सकते है, और इसके लिए आपको दूसरे सॉफ्टवेयर का भी यूज़ नही करना होता है,

Computer में Photo Editing करने के लिए Adobe Photoshop कामाल का सॉफ्टवेयर है, जिससे कि प्रोफेशनल तरीके से फ़ोटो को एडिट किया जा सकता है और कई सारे लोग अपनी फोटो को एडिट करने के लिए इसी सॉफ्टवेयर का यूज़ करते है, और इसी तरह Sound Recording करने के लिए भी बहुत सारे Computer Software इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहां पर आपको किसी भी सॉफ्टवेयर के बारे में नही बताने वाला हु,

क्योकि Computer की Windows 7, Windows 8 और Windows 10 में Voice Record वाला Option Inbuilt मिलता है, Windows 7 में यह ऑप्शन Sound Recorder नाम से मिलता है, जबकि Windows 10 में Voice Recorder नाम से ऑप्शन रहता है, जिसका उपयोग करके आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते है, और कंप्यूटर या लैपटॉप से माइक्रोफोन कनेक्ट करके उसकी साउंड को भी रिकॉर्ड कर सकते है।

Computer में Voice Record कैसे करे ? ( Windows 10 में साउंड रिकॉर्ड करने का तरीका )

कंप्यूटर में ऑडियो या साउंड को रिकॉर्ड करने के लिए Voice Recorder ऑप्शन का यूज़ करना होता है, इससे आप जो ऑडियो रिकॉर्ड करते है वो कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव के Sound Recording Folder में स्टोर होती है, कई सारे लोग ऑडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए इसी ऑप्शन का उपयोग करते है, इससे आप अपनी आवाज में गाना, या सोशल मीडिया पर वीडियो के लिए ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते है,

Computer में Voice Record करने के लिये हज़ारो सॉफ्टवेयर है लेकिन इसमे सॉफ्टवेयर के बिना ही रिकॉर्डिंग करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और आप कंप्यूटर या लैपटॉप में माइक्रोफोन को कनेक्ट कर सकते है और उससे sound Record कर सकते है, और इससे आप जो रिकॉर्डिंग करते है वो भी अच्छी क्वालिटी में होती है।

Computer / Laptop में Voice Record कैसे करे ?

यहां पर मैं आपको Windows 10 Computer में Voice Record करने का तरीका बताने वाला हु लेकिन अगर आपके कंप्यूटर में Windows 7 या Windows 8 है तब भी इस मेथड का उपयोग कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के Desktop पर जाए, यहां पर आपको डेस्कटॉप पर सॉफ्टवेयर और एप्प्स के आइकॉन दिखने लगेंगे, आपको Windows icon पर क्लिक करना है।
computer me voice record karne ka tarika
  • इसके बाद आपको यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे, और Search Bar वाला ऑप्शन दिखेगा, आपको search Bar में Voice Recorder लिखकर सर्च करना है।
    Note – Windows 7 और Windows 8 में आपको Sound Recorder लिखकर सर्च करना होगा।
    फिर आपको Recorder वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, आपको इसपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर में Voice Recorder ओपन हो जाएगा, और यहां पर आपको Recording वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करने से रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगा, और Recording को Stop करने के लिए आप दुबारा इस Microphone वाले आइकॉन पर क्लिक कर सकते है, जब आप इस Sound Recorder से रिकॉर्डिंग करते है तब आपको Recording Pause करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है, जिससे कि आप साउंड रिकॉर्डिंग को बीच मे रोक सकते है, और उसे दुबारा से वही से रिकॉर्डिंग को स्टार्ट भी कर सकते है।

निष्कर्ष –

कंप्यूटर में Voice Record करने का तरीका, मोबाइल में Sound Recording करने के बारे में सभी लोग जानते ही है क्योकि इसके लिए पहले से मोबाइल में एप्प मिलता है, Computer में भी मोबाइल की तरह ही कई सारे ऑप्शन मिल है, इसमे आपको Wifi भी मिलता है जिससे की आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते है, और Files को शेयर भी कर सकते है, यानी कि आपको इंटरनेट चलाने के लिए या Files को transfer करने के लिये मोबाइल और कंप्यूटर को USB Cable से Connect नही करना होता है, और कंप्यूटर में High Quality में Voice Record भी कर सकते है,

इससे आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने के साथ मे गाने को भी रिकॉर्ड कर सकते है, और सोशल मीडिया वीडियो या यूट्यूब वीडियो के लिये भी Voice Record कर सकते है, जब आप कंप्यूटर में साउंड रिकॉर्डिंग करते है तो आपकी रिकॉर्डिंग Documents वाले Folder में Recording वाले स्टोर रहती है, यहां पर आपको अपनी Recording Lists दिखती है जिनको आप Copy, Move, Share और Delete भी कर सकते है, वैसे तो Voice Recorder ही आपकी रिकॉर्डिंग दिखती है और उसे डिलीट करने के लिए भी ऑप्शन दिखता है।

दोस्तो Computer में Voice Record कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर।आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here