Top 5 Best Messaging Software / Apps जो सभी कंप्यूटर में होने चाहिए

0
top 5 messaging software jo sabhi computer me hone chahaiye

Computer Ke Liye 5 Best Messaging Software In Hindi, सभी प्रकार के डिवाइस जैसे कंप्यूटर, मोबाइल आदि को सही से यूज़ करने या उसमे बहुत से काम जैसे फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि करने के लिए अप्प्स और सॉफ्टवेयर का यूज़ होता है,

इंटरनेट पर बहुत से सॉफ्टवेयर / अप्प्स है जो अलग अलग प्रकार के काम करते है, कंप्यूटर जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है इसको रन करने के लिए भी सॉफ्टवेयर कीआवश्यक्ता होती है, बिना सॉफ्टवेयर का यूज़ किये कंप्यूटर को रन करना या उसमे कोई भी बदलाव करना संभव नही होता है, प्रत्येक कंप्यूटर और लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम होता है

ये विंडोज़ और डोज कोई भी हो सकता है इससे ही आपका डेस्कटॉप रन करता है बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के इसको रन नही किया जा सकता है,

इसी तरह कंप्यूटर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्कता होती है वैसे ही इसमें कोई भी कार्य करने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्कता होती है, जिस प्रकार मोबाइल में अप्प्स और गेम्स जैसे सोशल मैसेंजर, फ़ोटो एडिटिंग अप्प्स आदि होते है उसी तरह डेस्कटॉप के लिए भी अप्प्स ( Messaging Software ) और गेम्स होते है।

Computer / Laptop Ke Liye 5 Best Messenger Software In Hindi

Contents

अपने दोस्तों के साथ में चैट करने या उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल करने के लिए messaging apps का यूज़ होता है, मोबाइल के लिए बहुत से मैसेंजर अप्प्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि उपलब्ध है लेकिन बहुत से लोग डेस्कटॉप में भी इन अप्प्स को यूज़ करना चाहते है

वैसे तो इसके बारे मैंने पहले से पोस्ट में बताया है कि कैसे आप एंड्राइड अप्प्स को कंप्यूटर में रन कर सकते है इसके लिए एंड्राइड एमुलेटर सॉफ्टवेयर को यूज़ करना होता है, Bluestacks एक कमाल का एमुलेटर सॉफ्टवेयर है जिससे किसी भी एंड्राइड अप्प्स को डेस्कटॉप पर रन किया जा सकता है

और इसे ऑफलाइन भी यूज़ किया जा सकता है लेकिन यहां पर में आपको बिना किसी एमुलेटर सॉफ्टवेयर के कैसे आप अपने कंप्यूटर पर Messaging Software को यूज़ कर सकते है इसके बारे में बताने वाला हु,

अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप यूजर्स है जो आपके डेस्कटॉप पर कोई न कोई विंडोज़ इनस्टॉल होगी, विंडोज़ 8 और इससे बड़े वर्शन जैसे विंडोज 8.1 और 10 में विंडोज स्टोर मिलता है जिसमे बहुत से सॉफ्टवेयर और गेम्स यूज़र्स को मिलते है

प्लेस्टोर की तरह विंडोज स्टोर से भी कोई भी सॉफ्टवेयर और गेम्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इसमे जायदातर अप्प्स फ्री होते है जिनको यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है,

और कोई भी आसानी से इन्हें डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकता है, विंडोज स्टोर में भी प्लेस्टोर की तरह कुछ जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि का यूज़ करके आसानी से अकॉउंट बनाया जा सकता है जिसका यूज़ करके अप्प्स और गेम्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है,

वैसे तो सभी लोगो के पास में स्मार्टफोन रहता है जिसमे वो कोई भी मैसेंजर डाउनलोड कर सकते है लेकिन कुछ लोगो को कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपने फ्रेंड्स के साथ मे चैट करना अच्छा लगता है इसलिए इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे messaging apps के बारे में बताने वाला हु जिन्हें आप आसानी से डेस्कटॉप पर यूज़ कर सकते है।

Top 5 Best Messaging Software For Desktop Computer/ Laptop 2021

जैसा कि मैंने बताया कि जितने भी अप्प्स और गेम्स मोबाइल के लिए उपलब्ध है उतने ही सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध है, मोबाइल में फ़ोटो एडिटिंग करने के लिए बहुत से अप्प्स picsart, snapseed आदि है है उसी तरह लैपटॉप में फ़ोटो एडीटिंग के लिये Photoshop, Microsoft PowerPoint आदि है,

इसी तरह और भी बहुत से messaging software भी इसमे मिल जाते है लेकिन इन सॉफ्टवेयर का यूज़ करने के लिए आपके डेस्कटॉप में विंडोज 8 या उससे बड़ा वर्शन होना जरूरी है क्योकी विंडोज 8 वर्शन में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर मिलता है जिससे आप कंप्यूटर के लिए अप्प्स और गेम्स डाउनलोड कर सकते है। विंडोज़ एक्सपी और विंडोज 7 में कोई विंडोज़ स्टोर नही मिलता है।

Top 5 Best Messaging Software / Apps Jo Sabhi Computer Me Hone Chahaiye

1. WhatsApp

व्हाट्सएप्प मैसेंजर सभी लोगो के मोबाइल में इनस्टॉल रहता है और लगभग सभी लोगो का व्हाट्सएप्प अकाउंट होता है, क्योकि इसपर अकाउंट बनाना बहुत आसान है कोई भी अपने मोबाइल नंबर का यूज़ करके कुछ ही सेकंड में व्हाट्सएप्प पर अकाउंट बना सकता है और आसानी से यूज़ भी कर सकता है

व्हाट्सएप्प पर आप अपने फ्रेंड्स को साथ मे इंस्टेंट टेक्स्ट मैसेज सेंड और रिसिव कर सकते है,वोइसे और वीडियो कॉल भी कर सकते है, इसपर ग्रुप बना सकते है जिसमे अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को जोड़ सकते है और भी ऐसे बहुत सारे फीचर है जो इस मैसेंजर में यूज़र्स को मिल जाते है

वैसे तो व्हाट्सएप्प में पहले से यूज़र्स को whatsapp web वाला ऑप्शन मिलता है जिसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप्प Messaging Software को कंप्यूटर पर भी यूज़ कर सकते है लेकिन अभी व्हाट्सएप्प का डेस्कटॉप वर्शन भी मिलने लगा है

जिसे इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है और इसमे बहुत से फीचर भी है जो यूज़र्स को मिल जाते है, अपने मोबाइल की तरह ही अभी आप लैपटॉप पर भी व्हाट्सएप्प चला सकते है और इसके लिए बार बार आपको उसे बार बार अपने मोबाइल से कनेक्ट करने की भी आवश्यकता नही होगी।

2. Telegram

टेलीग्राम यूज़र्स की संख्या भी मिलियंस में है, ये एक सिंपल फ़ास्ट messaging software है जिसमे भी व्हाट्सएप्प की तरह ही फीचर मिलते है,टेलीग्राम पर आप अपने दोस्तो या किसी के साथ मे भी चैट कर सकते हौ उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है, टेलीग्राम पर आप अपना ग्रुप और चैनल भी बना सकते है जिसमे अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को जोड़ सकते है
और उनके साथ एक साथ बात कर सकते है,

टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना और इसे यूज़ करना बहुत ही सरल है कोई भी आसानी से इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकता है और यूज़ कर सकता है,

टेलीग्राम का डैस्कटॉप वर्शन भी उपलब्ध है जिसे लैपटॉप पर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है इस messaging software पर आप केवल अपना फ़ोन नंबर डालकर लॉगिन कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ में चैट कर सकते है।

3.Messenger

फेसबुक के मैसेज रीड करने के लिए मैसेंजर यूज़ किया जाता है मैसेंजर से वोइसे और वीडियो कॉल भी कर सकते है, फेसबुक मैसेंजर के 2 वर्शन जैसे मैसेंजर और मैसेंजर लाइट मोबाइल यूज़र्स के लिए तो मिल ही जाते है लेकिन अभी आप डैस्कटॉप में भी मैसेंजर को यूज़ कर सकते है, ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है

जिससे आप अपने जाएदा से जाएदा फ्रेंड्स के साथ मे एक साथ कनेक्ट कर सकते है और उनके साथ मे बात कर सकते है, मैसेंजर में ग्रुप बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप ग्रुप क्रिएट कर सकते हौ और उसमें अपने जाएदा से जाएदा फ़्रेंड्स को जोड़ सकते है और उनको ग्रुप वोइसे और वीडियो कॉल भी कर सकते है, फेसबुक Messaging Software के डेस्कटॉप वर्शन को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

4. Skype

हर कंप्यूटर यूज़र्स वीडियो कॉल करने के लिए skype का यूज़ करता है, ये messaging software आपको सभी लैपटॉप में इनस्टॉल मिल जाएगा, skype का यूज़ कंप्यूटर से वीडियो कॉल करने के लिए बहुत पहले से किया जाता है और ये बहुत पुराना सॉफ्टवेयर है जो लगभग सभी प्रकार के डेस्कटॉप डिवाइस में पहले से इनस्टॉल मिलता है

skype में आप अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन कर सकते है और जैसा की मैंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट अकाउन्ट बनाना बहुत सिंपल हौ आप अपने मोबाइल नंबर से माइक्रोसॉफ्ट अकॉउंट बना सकते है और आसानी से यूज़ भी कर सकते है।

5. IMO – Free Video & Voice Call

IMO वोइसे और वीडियो कॉल करना बहुत सरल है इससे आप hd Quality में वीडियो कॉल कर सकते है इससे आप फ़ोटो वीडियो शेयर भी कर सकते है अपवे फ्रेंड्स के साथ मे चैट कर सकते है, imo का अप्प्स एंड्राइड, आईओएस और विंडोज सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है,

इसमें और भी बहुत से फीचर जैसे लाइव स्ट्रीमिंग फीचर, बिग ग्रुप फीचर, इंटरनेशनल कॉल आदि कई फीचर मिल जाते है, ये एक कमाल का वीडियो कॉलिंग अप्प्स है, जिसमे आप अपने फ़ोन नंबर से अकाउंट बना सकते है और किसी भी नेटवर्क 2g, 3g और 4g में इस messaging software को यूज़ कर सकते है।

Conclusion –

Computer Ke 5 Best Messenger Software In Hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा, वैसे तो डेस्कटॉप के लिए और भी बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है लेकिन जायदातर लोगो को सोशल मीडिया अप्प्स पर अपने फ्रेंड्स के साथ मे कनेक्ट करना अच्छा लगता है

इसलिए इस आर्टिकल में जिन messaging software के बारे में बताया है उन्हें आप अपने किसी भी डेस्कटॉप कंप्यूटर पर इनस्टॉल और यूज़ कर सकते है और ये सभी सॉफ्टवेयर फ्री है जिनको यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा।

दोस्तो Top 5 Messaging Software Jo Sabhi Computer Me Install Hone Chahaiye इसके बारे में सीख ही गए हो होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here