Computer Refresh कैसे करे ( लैपटॉप रिफ्रेश करने के 3 तरीके )

0
computer refresh kaise kare in hindi

कंप्यूटर को रिफ्रेश करने से कोई भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अच्छे से काम करने लगता है और इसकी स्पीड भी थोड़ी बढ़ जाती है, इसलिए Computer Refresh कैसे करे इसके बारे में सीखेंगे, अगर आप कंप्यूटर में एक साथ बहुत सारे सॉफ्टवेयर को रन करते है, तो फिर कभी कभी आपका सिस्टम हैंग होने लगता है, जिसके कारण ऐप्प भी हैंग होने लगता है, तो यह प्रॉब्लम भी Computer को Refresh करने से सॉल्व हो जाती है,

इसी तरह आप अगर Pen drive या Mobile में Data Transfer कर रहे है और Data Transfer करने में अधिक समय लग रहा है, तो रिफ्रेश करने से ट्रांसफर स्पीड भी थोड़ी बढ़ जाती है, जिससे कि File Transfer करने में थोड़ा कम समय लगता है,

वैसे तो यह Refresh वाला ऑप्शन नया नही है विंडोज के सभी वर्शन में रिफ्रेश वाला फीचर मिलता है, और सिर्फ माउस से ही नही बल्कि कीबोर्ड से भी Computer Refresh कर सकते है डेस्कटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Computer Refresh कैसे करे ( लैपटॉप को रिफ्रेश करने का तरीका 2023 )

Contents

कंप्यूटर और लैपटॉप को रिफ्रेश करने के लिए डेस्कटॉप पर माउस से राइट क्लिक करके रिफ्रेश कर सकते है, इससे आपके कंप्यूटर के सारे प्रोग्राम अच्छे से काम करने लगते है, और डेस्कटॉप की स्पीड भी बढ जाती है।

लगभग सभी Computer Refresh ऑप्शन प्रदान करते है, और सिर्फ डेस्कटॉप पर ही नही बल्कि Folder, Drive आदि में भी रिफ्रेश ऑप्शन दिखता है, जैसा कि आप जानते होंगे कि सभी कंप्यूटर में प्रोसेसर रहता है, और आप डेस्कटॉप पर मल्टीपल टास्क एक साथ परफॉर्म करते है तो प्रोसेसर की स्पीड कम हो जाती है, और रिफ्रेश ऑप्शन का यूज़ करने से प्रोसेसर की स्पीड भी बढ़ती है, जिससे कि प्रोग्राम तेजी से काम करने लगते है,

जब आप कोई नया फोल्डर या फ़ाइल बनाते है या कोई भी बदलाव करने कंप्यूटर में करते है तो उस बदलाव को देखने के लिए भी Computer Refresh किया जाता है, मतलब की आप अपने कंप्यूटर के किसी Folder में बहुत अधिक इमेज और वीडियो फ़ाइल को स्टोर करके रखते है, तो जब उस फोल्डर को व्यू करते है तो फ़ाइल बहुत स्लो लोड होती है, तो उन इमेज या वीडियो फ़ाइल को व्यू करने के लिए भी इस फीचर का उपयोग किया जा सकता है।

कंप्यूटर रिफ्रेश करने के Mouse और Keyboard दोनों मेसे किसी भी इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है।

computer refresh karne ka tarika

1. Keyboard से Laptop / Computer Refresh कैसे करे ( Shortcut Keys )

Keyboard की Shortcut Key के द्वारा Computer को बहुत ही सरलता से Refresh कर सकते है, जायदातर लोग जानते है कि कंप्यूटर में किसी भी काम Copy, Paste, Delete, Select आदि के लिए Shortcut Key का उपयोग किया जाता है, और फ़ाइल और फोटो को एडिट करने वाले सॉफ्टवेयर Photoshop और Microsoft Office में भी Shortcut Key का ही उपयोग होता है, इससे माउस की तुलना में कीबोर्ड से काम करने में कम समय लगता है।

  • अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करने के बाद डेस्कटॉप पर जाए।
  • इसके बाद कीबोर्ड से F5 Key को दबाए, यह बटन कीबोर्ड में सबसे ऊपर की तरफ होती है, सिर्फ इसी बटन के द्वारा ही नही बल्कि आप दूसरी Shortcut key से भी Computer Refresh कर सकते है।
  • किसी भी Open या Active Window को रिफ्रेश करने के लिए Keyboard से Ctrl + R key दबा सकते है।
  • Windows 10 Computer को Refresh करने के लिए कीबोर्ड से Fn +F5 key को एक साथ प्रेस करना होता है।
  • FN एक Function Key होती है, जिसका उपयोग Audio Output को Mute करने में, Brightness को बढ़ाने और घटाने में, कीबोर्ड लॉक करने, WiFi और Bluetooth को ऑफ और ऑन करने आदि कामो में किया जाता है।

2. Mouse से Computer Refresh कैसे करे

अधिकतर लोग अपने विंडोज़ कंप्यूटर को रिफ्रेश करने के लिए इसी मेथड का यूज़ करते है, यह भी बहुत सरल तरीका है जिससे आप आप 2 स्टेप में अपने डेस्कटॉप की स्पीड को फ़ास्ट बना सकते है, इस मेथड को Windows 7, Windows 8, 8.1 और Windows 10 आदि सभी Windows Operating System में उपयोग किया जा सकता है।

  1. Windows 10 Desktop पर कही भी Mouse से Right क्लिक करना है,
  2. इसके बाद View, Short by, New, Display Setting आदि ऑप्शन दिखेगें, इन सभी Computer Options मेसे आपको Refresh वाले ऑप्शन पर Mouse Cursor यानी Arrow को लाना है और इसके बाद Mouse से Left Click कर देना है।

3. किसी भी Browser के Webpage को Refresh कैसे करे

कंप्यूटर ब्राउज़र के वेबपेज को रिफ्रेश करने वाला ऑप्शन भी है, जिससे कि किसी भी पेज को दुबारा से ओपन कर सकते है, और इसके लिये आपको ब्राउज़र को क्लोज भी नही करना होता है, कभी कभी Net Speed Slow होने के कारण जब किसी ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करते है तो Webpage सही से Show नही करता है तो इस तरीके का यूज़ कर सकते है।

  • अपने Computer में Chrome Browser को ओपन करना है, और जिस भी पेज को Refresh करना चाहते है उस पेज को ओपन करे।
  • इसके बाद इस ब्राउज़र में Left में Reload This Page वाली Icon पर क्लिक करदे,
  • इससे आपका से दुबारा से ओपन हो जाएगा, और वेबपेज में Image, Text आदि सभी कंटेंट सही से दिखने लगेगा।

FAQs –

1. Computer Refresh और Restart में क्या अंतर है ?

रिफ्रेश और रीस्टार्ट दोनों ही अलग अलग फंक्शन है रिफ्रेश का उपयोग सिस्टम की स्पीड बढ़ाने और Desktop में किये जाने वाले परिवर्तनो के अपडेट के लिए किया जाता है, जबकि Restart का उपयोग करके कंप्यूटर को दुबारा से स्टार्ट कर सकते है, जब आप अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करते है तो उसमें रन होने वाले सभी प्रोग्राम भी क्लोज हो जाते है, और सिस्टम दुबारा से स्टार्ट हो जाता है।

2. क्या Keyboard से Computer Refresh कर सकते है ?

हाँ, इसके लिए F5 शॉर्टकट की का उपयोग करना होता है, और यह बटन सभी कीबोर्ड में मिल जाती है, इसका उपयोग सारे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते है, इसके अलावा Shortcut key का यूज़ करके डेस्कटॉप को Turn Off और Restart भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Computer Refresh कैसे करे इसका तरीका सीख ही गए होंगे, इस जानकारी को अपने दोस्तो में साथ भी साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here