Computer से Call कैसे करे ? कंप्यूटर और लैपटॉप से कॉल करने का तरीका

0

जब भी आप किसी को कॉल करना है ऐसा सुनते है तो आपके मन मे मोबाइल से कॉल करना ही आता होगा, क्योकि लगभग सभी लोगो के फोन में किसी न किसी कम्पनी का सिम कार्ड होता है, Airtel, VI, Jio, BSNL आदि किसी भी सिम से आप किसी को अपने फ़ोन से कॉल कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपके सिम में बैलेंस होना भी जरूरी होता है, लेकिन कंप्यूटर में तो सिम कार्ड लगाने के लिए कोई ऑप्शन नही रहता है, यानी कि कंप्यूटर में सिम कार्ड नही लगा सकते है, लेकिन फिर भी Computer से Call कर सकते है,

बहुत से लोग जो कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे होते है तो सोचते है कि Computer से Call कर सकते है तो कितना अच्छा होता तो ऐसा संभव है, इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर का यूज़ करना होता है, वैसे तो कई सारे लोगो जानते है कि कंप्यूटर में Photo Editing, Photo Making, Video Editing, Presentation File Create करने आदि सभी कामो के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।

Computer से Call कैसे करे ?

Contents

स्मार्टफोन से कॉल करने के बारे में सभी लोगो को जानकारी होती है, लेकिन कंप्यूटर से Voice & Video Call कर सकते है, इसके लिए आपके कंप्यूटर मॉनिटर में Camera Sansor होना जरूरी है, तभी आप वीडियो कॉल कर सकते है जबकि वॉइस कॉल करने के लिए कंप्यूटर में कैमेरा होना आवश्यक नही है, यहां पर एक बात और अच्छी है कि जिस तरह से आप मोबाइल से किसी से कॉल पर बात करते है और आपको उसकी ऑडियो क्वालिटी भी अच्छी मिलती है उसी तरह से कंप्यूटर से भी कर सकते है और इसके लिए आपको किसी फ़ोन को कंप्यूटर से कनेक्ट भी नही करना होता है और न ही किसी Screen Casting या Screen Sharing App का यूज़ करना होता है

बल्कि Direct अपने Computer से Call कर सकते है, Computer से Video Call कैसे करे इसके बारे के कई सारे लोग सर्च करते है, तो यह बहुत ही सरल है अगर आप किसी मैसेंजर यानी कि WhatsApp से कॉल करन चाहते है, तो आपको कंप्यूटर में भी WhatsApp मैसेंजर को डाउनलोड करना होगा और फिर इसमे अकाउंट बनाकर आप कंप्यूटर से भी WhatsApp Messenger से किसी को वौइस् और वीडियो कॉल कर सकते है, यह एक तरीका है लेकिन इसके अलावा और भी तरीके है जिनसे आप Computer से Call कर सकते है और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज भी नही देना होता है बल्कि इंटरनेट से ही कॉल कर सकते है, जिसमे सिर्फ Data Balance जा Use होता है।

Computer से Call कैसे करे ? कंप्यूटर और लैपटॉप से कॉल करने का तरीका

जैसा कि मैंने बताया कि Computer से Call करने के लिए मैसेंजर का यूज़ करना होता है, और इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में मैसेंजर एप्प उपलब्ध है, लेकिन अगर आपको कंप्यूटर से Phone पर बात करना है तो इसके लिए आपको 2 एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु जिन्हें आप Windows Store से भी डाउनलोड कर सकते है, मोबाइल में App Store की तरह Computer में भी Windows Store रहता है,

जहाँ पर आपको Windows के कई सारे Apps और Games मिल जाते है, जिनको डाउनलोड भी कर सकते है, Windows 7 और Windows XP में विंडोज स्टोर नही होता है, लेकिन अगर आप विंडोज 7 यूज़र्स है तो भी मैसेंजर एप्लीकेशन को इंटरनेट से डाउनलोड करके भी अपने PC में इनस्टॉल कर सकते है, और फिर Computer से Call कर सकते है, यहां पर आपको 2 लोकप्रिय मैसेंजर के बारे में बताने वाला हु, जिनका नाम Skype और Viber Messenger है, इनका यूज़ करके आप किसी को भी कंप्यूटर से कॉल कर सकते है।

computer se call kaise kare in hindi

Computer से Call कैसे करे ( Using Skype Messenger )

Computer से कॉल करने के लिए बहुत से लोग Skype Messenger का यूज़ करते है, और Android Mobile में जिस तरह से WhatsApp Messenger लोकप्रिय है Windows में उसी तरह से Skype लोकप्रिय है।

  • सबसे पहले आपको अपने Computer में Skype Messenger को डाउनलोड करना होगा।
  • इस मैसेंजर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद आपको Sign In Or Create वाला ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
  • अभी आपको अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से ही आप Skype Messenger में लॉगिन कर सकते है, अगर आपका Microsoft Account नही है तो आप Microsoft की साइट पर जाकर अपने फ़ोन नंबर से इसमे अकाउंट बना सकते है।
  • जब आप Microsoft Account से Skype Messenger में लॉगिन करेगे, तो आपको Find Contacts Easily वाला ऑप्शन दिखेगा, जिससे कि आप अपने Contact को Find कर सकते है Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका Skype Account बन जाएगा, और आप को भी वीडियो कॉल कर सकते है।

ध्यान रखे कि आप Skype से सिर्फ उन्हीं लोगो को Computer से Call कर सकते है, जो लोग Skype App का यूज़ करते है।

Computer से Video Call कैसे करे ?

Viber भी एक Messenger है जो Android और Windows के लिए भी उपलब्ध है, इससे भी कंप्यूटर से वीडियो कॉल कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने Windows Computer में Viber Messenger को डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद इसमे आपसे आपका Number Enter करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आप अपना कोई भी नंबर डाल सकते है।
  • फिर आपके नंबर पर Otp Code आएगा, इसको Verification Code मे लिखे।
  • इसके बाद आपको Name, Date Of Birth, Email Id आदि जानकारी को भरना है।
  • फिर आपका Viber Messenger में अकाउंट बन जायेगा, इसके बाद इसमे Message वाले Icon पर क्लिक करे।
  • और अपने Contact मेसे जिसे भी कॉल करना चाहते है उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद उसके इनबॉक्स में पहुँच जाएंगे यहां पर आपको कॉल करने के लिए भी ऑप्शन मिलेगा,
  • जिसमेसे आपको Video Call वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

निष्कर्ष –

Computer से Call कैसे करे, कभी कभी फ़ोन से वीडियो कॉल करना अच्छा नही लगता क्योकि उसमे स्क्रीन का साइज कम होता है, जबकि Computer में Screen Size बड़ा होता है जिससे कि आपको कॉल पर बात करने में भी अच्छा लगता है।

दोस्तो Computer से Call कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा के करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here