Gif Animation Image कैसे बनाये ? गिफ एनीमेशन बनाने के 2 तरीके

0
gif image kya hai gif animation image kaise banaye ya create kare

दोस्तों Gif Animation image कैसे बनाये ये मैं आपको आज इस पोस्ट में बताने वाला हु, आपने बहुत सी फोटोज ऐसी देखें होंगे जो आटोमेटिक यानि की अपने आप Change होती रहती है या बदलती रहती है, व्हाट्सप्प फेसबुक पर बहुत सी Gif Animation image Send की जाती है. जिससे फोटो देखने में अच्छी लगती है और इससे आप अपनी सिंपल फोटो को भी स्टाइलिश दिखा सकते है, यह वीडियो की तरह दिखता है लेकिन फ़ोटो का एक फॉरमेट होता है, जिसका यूज़ करने आप अपने पिक्चर को एनीमेशन बना सकते है।

Gif क्या है ? Gif Animation image in Hindi

Contents

Images के बहुत से फॉरमेट होते है जैसे jpg, png, bmp, gif etc इन Format में फोटो अलग तरह से दिखती है यहाँ मैं आपको Gif के बारे में बताऊ तो ये एक Animation रहता है, अगर आप नहीं जानते है की Animation क्या है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब एक Photo move करती है, Automatically Change होती है उसमें कोई बदलाव होता है तो वो एनीमेशन कहलाती है, Gif का full form Graphics Interchange Format है और इसमे एनीमेशन का यूज़ किया जाता है, और यह एनीमेशन को सपोर्ट करता है. जायदातर प्रेजेंटेशन में गिफ का यूज़ किया जाता है, बहुत से वीडियो को छोटा करके भी उनकी Gif File बना सकते है।

Gif Animation Image कैसे बनाये ? Create Gif Animation

WhatsApp, Facebook आदि कई सारे Social Media साइट्स पर यूज़र्स को Gif Animation Image भेजने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसका उपयोग दोस्तो से चैट करते टाइम भी कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि अपना खुद का Gif भी बना सकते है, आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से Gif Animation Image बना सकते है,

और इसके लिए कई सारे एप्लीकेशन भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका यूज़ कर सकते है, WhatsApp पर भी किसी वीडियो को सेंड करते है तो वहाँ पर आपको Gif Create करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन यहां पर आपको Photo से Gif बनाने का तरीका भी बताने वाला हु, और 2 तरीको के बारे के बताने वाला हु, जिनमेसे किसी भी मेथड का यूज़ कर सकते है।

Gif Animation कैसे बनाये

  • सबसे पहले आपको Imflip साइट पर जाना है
tap-on-upload
  • अब आपको Upload Images पर क्लिक करना है और अपने कंप्यूटर मेसे कोई भी 2 फोटो सेलेक्ट करनी है
drag-the-file-and-remove
  • अगर आपने जो फोटोज सेलेक्ट की थी उनमेसे आप किसी Photo को remove करना चाहते है या हटाना चाहते है तो आप उस Photo पर माउस से लेफ्ट क्लिक करकेuse drag image here to remove तक ले जाना है, वो रिमूव हो जाएगी
upload-and-see

1.आप फोटो अपलोड करेंगे वो यहाँ देखेगी.

2.और Gif बनकर कैसी दिखेगी वो आप यहाँ देख सकते है.

  • अब आप जब अपनी पसंद की फोटो अपलोड कर देंगे एंड उसे Gif Animation Image में Change करना चाहते है तो निचे बताये इंस्ट्रक्शन फॉलो करे-
follow-the-image-fill-wight-height-delay-and-generate

Delay– इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपनी अपनी दोनों फोटो को जल्दी जल्दी चेंज करा सकते है मतलब की कितने सेकंड में आपकी फोटो बदलेगी वो सलेक्ट करे

अगर आप इसको कम रखते है तो ये नीचे स्क्रीनशॉट जैसी दिखेगी.

delay-speed-fast

और अगर आप इसे ज्यादा रखते है ये इस स्क्रीनशॉट जैसे दिखेगी.

delay-speed-slow

Weight– इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपनी Image का Weight कम या जाएदा कर सकते है.

weight-reduce-small

Height– अगर आप अपनी फोटो की हाइट कम या जाएदा करना चहाते है तो आप यहाँ से कर सकते है.

hight-reduce-big


Quality– अगर आप अपनी फोटो को अच्छी क्वालिटी में दिखना चाहते है तो 10 ही सेलेक्ट करे एंड अगर Low Quality में दिखना चाहते है और कम भी कर सकते है.

Add text to gif– इससे आप अपनी इमेज में टेक्स्ट ऐड कर सकते है मतलब कुछ भी लिख सकते है.

Crop – इस्सके यूज़ करके आप अपनी फोटो को क्रॉप कर सकते है

Rotate – इससे आप अपनी इमेज को किसी भी साइड में रोटेट कर सकते है जैसे लेफ्ट राइट अप डाउन किसी भी..

Generate Gif– इन सभी ऑप्शन का सही यूज़ करके Generate Gif पर क्लिक करदे.

  • अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी-
photo-link-share-and-other-option-showing
  1. सबसे पहले आप डाउनलोड इमेज पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करले.
  2. ये आपकी इमेज का लिंक है यानि इस्सके यूज़ करके आप कही पर भी अपनी Gif Animation image को शेयर कर सकते है.
  3. इन शेयर बटन का यूज़ करके आप अपनी फाइल को facebook, twiiter, reddit, pintrast etc आदि पर डायरेक्ट शेयर कर सकते है.
  4. अगर आप ब्लॉगर है तो Image HTML कॉपी करके इस गिफ को पनि पोस्ट में भी यूज़ कर सकते है.

Mobile से Gif Animation कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर से Imgplay नाम का एप्प डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद इस एप्प में आपको अपने मोबाइल गैलरी के सभी Photos दिखने लगेंगे, और यहा पर Photo to Gif वाला ऑप्शन सेलेस्ट होगा, जिसपर क्लिक करक Video To Gif भी सिलेक्ट कर सकते है
  • लेकिन अगर आप अपनी फ़ोटो से Animation बनाना चाहते है तो यहा पर अपनी उन Photos को सेलेक्ट करे जिनको एनीमेशन में बदलना चाहते है, अपनी फोटोज को सेलेक्ट करने के बाद Make वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपकी सारे फोटोज एक के बाद एक करके दिखने लगेंगे, और यहां पर आपको Text, Filters, Crop आदि ऑप्शन दिखेगे,

Text – इस ऑप्शन का यूज़ करके अपनी Gif Animation Image में Text को जोड़ सकते है, और Text की Fonts style को बदलने के लिए और टेक्स्ट का कलर बदलने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है
Filters – यहा पर आपको कुछ फिल्टर्स भी मिल जाते है, जिनका यूज़ करके Photo को और अच्छा बना सकते है।
Crop – अपनी Photo को Gif में बदलने से पहले उसको Crop करना चाहते है तो इस ऑप्शन का यूज़ करके Photo Crop करने के लिए सेलेक्ट कर सकते है।

  • इन सभी ऑप्शन का यूज़ करने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपका Gif Animation बनकर तैयार हो जाएगा, जिसको मोबाइल की गैलरी में सेव करने के लिए Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको इमेज की क्वालिटी को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर Gif High Quality वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Gif Animation Image कैसे बनाये, किसी भी Video को Gif में बदलना बहुत आसान है, इसके लिए आपको इस एप्प में फ़ोटो की जगह पर वीडियो वाले ऑप्शन को चुनना होता है, और अपने किसी को वीडियो को 15 सेकंड के एनीमेशन में बदल सकते है और उसमे फ़िल्टर को बदल सकते है और टेक्स्ट को भी जोड़ सकते है।

आपको ये पोस्ट अच्छा लगा इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे और आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट करके जरूर बताये और ऐसी और भी पोस्ट रीड करने के लिए अभी हमारी साइट allhindihelp को सब्सक्राइब करें और नयी पोस्ट की जानकारी अपने ईमेल पर प्राप्त करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here