DCIM Folder क्या है ? सभी Smartphone में DCIM फोल्डर क्यो होता है

0
DCIM Folder kya hai aur isska use kya hai

दोस्तो DCIM Folder क्या है और इसका क्या यूज़ है ये आज में आपको इस article में बताने वाला है। smartphone यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है और लगभग सभी लोगो के पास अपना Mobile phone रहता है smartphone में बहुत सारे फ़ीचर्स जैसे camera, gps, wifi आदि मिलते है जिनका इस्तेमाल करके हम बहुत सारे काम कर सकते है।

आपने अपने smartphone के file manager में internal storage या sd card storage में dcim folder जरूर देखा होगा ये फोल्डर सिर्फ आपके smartphone में ही नही बल्कि सभी लोगो के phone में होता है

जब भी आप अपने phone के camera से या कोई भी camera अप्प जैसे sweet selfie, beauty plus, आदि से कोई photo capture करते है तो वो photo भी dcim folder के अंदर store होती है। लेकिन कभी आपने सोचा है की हमारे स्मार्टफोन में ये डीसीआईएम फोल्डर क्यों होता है और इसका क्या यूज़ है तो आज की पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु

DCIM Folder क्या है ? DCIM Folder का Full Form in Hindi

Contents

Mobile के File Manager में वैसे तो बहुत सारे folders होते है लेकिन कुछ folder ऐसे होते है जो दूसरे से थोड़े अलग होते है जैसे DCIM इसका नाम आप मेसे जायदातर लोग जानते ही होंगें। ये folder आज कल हमे सभी smartphone में मिलता है

DCIM का full form digital camera image होता है जैसा कि इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि पहले ये folder हमें सिर्फ digital camera में ही मिलता था लेकिन अब सभी smartphone में ये मिलता है dcim के अंदर camera फोल्डर में हमारे द्वारा capture की गई सभी photo होती है।

Mobile में DCIM Folder क्यो होता है ?

जैसा कि मैंने बताया कि dcim का पूरा नाम digital camera image होता है और आज कल सभी mobile में हमे digital camera जैसा camera ही मिलता है और उस camera से जो pictute capture करते है वो भी digital camera image ही होती है तो वो image smartphone में dcim के अंदर store होती है।

वैसे पहले के mobile phone में ऐसा नही होता था उसमे हम जो camera से picture capture करते थे वो camera या images folders में हो store होती थी लेकिन अब सभी mobile में dcim folder में सभी picture save होती है इससे picture को find करना भी आसान हो जाता है पहले जब digital camera को जाएदा लोग इस्तेमाल करते थे

उस समय digital camera के flash drive में ये dcim folder होता था और जितने भी फ़ोटो उससे कैप्चर किये जाते थे वो इसी folders में save होते थे। और फिर जब smartphone का सभी लोग इस्तेमाल करने लगे तो उसमे भी ये default setting रहती है कि उससे हम जो भी photos capture करते है तो dcim folder में ही आती है।।

DCIM फोल्डर का क्या यूज़ है ?

बहुत से लोगो के मन मे सवाल होगा कि की हम अपने smartphone से जो photo capture करते है वो dcim में ही क्यों save होती है दूसरे folders में क्यो नही save होती है तो dcim folder का use क्या है ये आपको जान लेना चाहिए जैसा कि मैंने बताया की पहले digital camera का प्रचलन था

और digital camera से दूसरे किसी device जैसे computer, mobile आदि में हमे फ़ोटो export करना होता था तो वो digital camera की flash drive को पूरा check नही करना होता था कि किस folders में image save है हम direct dcim folder से photo ले लेते थे।

इस तरह digital camera से photo export करने में आसान होता था और इसी लिए ये dcim वाला folder smartphone में भी जोड़ा गया ताकि लोगो को photos को find करने में परेशानी न हो और वो आसानी से किसी भी दूसरे device में photo को share या export कर पाए।

DCIM Folder Delete करने पर क्या होगा ?

क्या आप याही जानना चाहते थे कि आप mobile से dcim folder delete करते है तो क्या होगा तो अपने smartphone का डीसीआईएम फोल्डर delete करने पर आपके mobile की सभी images delete हो जाएगी और इतना ही नही आपने जो अपने mobile से video record किये थे वो भी remove हो जायेगे ।

क्योकि camera से capture photo और recorded video इसी में save होते है और dcim folder delete हो जाने के बाद आप अपने phone से जो भी नई image click करेगे तो automatically dcim फोल्डर create हो जाएगा। और वो नई image भी इसी में save होगी।

दोस्तो mobile phone में dcim folder क्यो होता है ये अब आप आपको पता चल ही गया होगा अगर ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही और आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ social networking साइट पर share जरुर करें और ऐसी और भी mobile trick से related information के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here