Deleted / Disable / Locked Gmail Account Recover कैसे करे ?

0
deleted gmail account recover kaise kare in hindi

Disable Gmail Account Recover Kaise Kare In Hindi, गूगल की सभी सर्विसेज को यूज़ करने के लिए जीमेल अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है बिना इस एकाउंट के गूगल की सारी सर्विसेज को उपयोग नही किया जा सकता है, एंड्राइड मोबाइल यूज़र्स अप्प्स डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर का यूज़ करते है

लेकिन प्लेस्टोर का यूज़ करने के लिए भी जीमेल आईडी की जरूरत होती है, और इसी तरह जब आप किसी साइट में रजिस्टर या Sign UP करते है तो वहां पर भी आपको गूगल अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा।

Deleted Google Account Ko Recover Kaise Kare ?

Contents

जैसा कि अभी आप जान गए होंगे कि जीमेल अकाउंट कितना जरूरी होता है लेकिन कभी कभी कुछ यूज़र्स गूगल की पॉलिसी को सही से फॉलो नही करते है यानी टर्म एंड कंडीशन पे ध्यान नही देते है जिसके परिणामस्वरुप उनका अकाउंट गूगल के द्वारा डिसेबल कर दिया जाता है

लेकिन ऐसा नही है कि आपका disable gmail account recover नही होता है बल्कि कुछ ही मिनट मे अपने अकाउन्ट को फिरसे एक्टिवेट कर सकते है, और इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से ईमेल प्रोवाइड है जो फ्री ईमेल की सर्विसेज प्रदान करते है जैसे, yahoo, माइक्रोसॉफ्ट आदि, इनके बारे में मैंने पहले से अपने एक आर्टिकल में बताया है अगर आप विंडोज प्लेस्टोर से अप्प डाउनलोड करना चाहते है

तो इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की आवश्कता होती है बिना इस अकाउंट के विंडोज स्टोर में अकाउंट नही बनाया जा सकता है, इसी तरह ही गूगल की भी जितनी भी सर्विसेज जैसे प्लेस्टोर, ड्राइव, एनालिटिक्स आदि का इस्तेमाल करने के लिए भी गूगल अकाउंट की आवश्कता होती है।

Disable / Deleted Gmail Account Recover Kaise Karte Hai ?

गूगल अपने यूज़र्स के लिए बहुत सी सुबिधाये प्रदान करता है लेकिन अगर आप गूगल की पालिसी को फॉलो नही करते है तो इससे Gmail Account Disable भी हो जाता है वैसे तो इसके और भी बहुत से कारण हो सकते है लेकिन और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट के तरह ही इसे भी फिरसे रिएक्टिव कर सकते है और इसके ललिए जाएदा कुछ नही करना होता है

और न ही इसके लिए आपको फिरसे अकाउंट बनाना होगा बल्कि बिना नए अकाउंट के ही अपने पुराना Gmail Account Recover कर सकते है, सभी लोगो के लिए गूगल अकाउंट बहुत ही जाएदा जरूरी होता है क्योकि इसमे यूज़र्स के जरूरी मेल होते है

और अप्प्स डाउनलोड करने के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है , इसलिए अगर आपकी ईमेल आईडी ओपन नही हो रही है या ब्लॉक्ड हो चुकी है तो इसी का तरीका बताने वाला हु जिसके लिए किसी भी पार्टी साइट पर नही जाना होगा और न ही किसी अप्प का यूज़ करना होगा।

Disable / Locked Gmail Id Recover/ Reactivate Kaise Kare ?

  • सबसे पहले आपको google account recovery page पर जाना होगा इसपर डायरेक्ट यहां से विजिट कर सकते है, अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से इस पर विजिट जॉर सकते है।
  • फिर आपको यहां पर enter your email or phone वाला ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको अपना disable gmail एकाउंट का नंबर और एड्रेस डालना है अगर आपने नंबर से एकाउंट बनाया है तो यहां पर नंबर डाल सकते है नहीं तो अपना जीमेल एड्रेस यहां पर एंटर करे। और नेक्स्ट पर क्लिक करदे
  • इसके बाद आपको पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, पासवर्ड वाले ऑप्शन में आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड डालना है। और फिर नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहां पर आपको verify your identity वाला लिंक मिलेगा इस लिंक पर क्लिक करदे।

Note – यहां पर अगर verify your identity वाला ऑप्शन नही मिलता है तो इसका मतलब आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो चुका है।

  • उसके बाद आपको recovery request form को फॉर्म को फिल करने के लिए कहा जाएगा, इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरे और इसमे अपनी सभी जानकारी सही से डाले।
  • इसके बाद आपको अपना ईमेल ओपन करना है फिर आपको एक मेल मिलेगा जिसमे रिकवर कोड होगा, उस कोड को एंटर करने के बाद फिर नया पासवर्ड जेनेरेट करने के लिए लिंक मिलेगी इससे आप नया पासवर्ड बना कर सेव करदे।

इस तरह सरलता से आपका Gmail Account Recover हो जाएगा ।

Deleted Gmail Account Reactivate Kaise Karte Hai ?

अगर गलती से आपने अपनी ईमेल आईडी डिलीट करदी है और फिर उसे वापस प्राप्त करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है या आपने कई साल से अपना जीमेल यूज़ नही किया है तो इससे भी वो डिलीट हो सकता है लेकिन अगर आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड पता है तो उसे फिर रिएक्टिव भी कर सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले google account login वाले पेज पर जाए यहां पर आपको ईमेल और फ़ोन वाला ऑप्शन शो होगा, इसमे अपने जिस भी deleted gmail account recover करना चाहते है उसका ईमेल डाले, इसके बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर आपको पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा पासवर्ड एंटर करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करदे,
  • फिर account deleted लिखा शो करेगा, उसके बाद फिरसे नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • आपसे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा, अपने डिलीटेड अकाउंट का पासवर्ड यहां पर डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करदे।

इसके बाद आपको sucess you undeleted your account वाला मैसेज मिलेगा continue पर क्लिक करदे।

इस तरह आपका गूगल अकाउंट सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा।

Conclusion –

Deleted / Disable Google Gmail Account Recover / Reactivate Karne Ka Tarika In Hindi इसके बारे में पता चल ही गया होगा , कई लोग गूगल अकाउंट बनाने के बाद उसमे लॉगिन ही नही करते है या अपने किसी भी डिवाइस में उस अकाउंट को नही यूज़ करते है जिसके कारण उनका वो अकाउंट डिसेबल या डिलीट हो जाता है लेकिन इस तरीके का यूज़ करके उसे फिरसे ओपन कर सकते है।

दोस्तो Deleted Gmail Account Recover Kaise Kare in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे आने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here