Deleted Instagram Account को Recover / Activate कैसे करे ?

13
deleted instagram account ko recover kaise kare in hindi

Deleted instagram account को reactive कैसे करे, Delete Instagram Account को वापस कैसे लाये अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु। इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट कर सकते है, इसपर आप अपने फ्रेंड को वीडियो कॉल भी कर सकते है, और भी बहुत से फीचर जो कि instagram में आपको मिलते है,

लेकिन कुछ लोगो को ये सोशल मीडिया समझ नही आता तो वो अपने अकाउंट को डिलीट कर देते है लेकिन उन्हें बाद में पता चलता है कि इंस्टाग्राम में आप अपने दोस्तों को या किसी को भी फॉलो कर सकते है और जो लोग आपको फॉलो करते है वो आपके फॉलोवेर्स होते है,

इसको यूज़ करना बहुत सरल है, इस तरह जिन लोगो को instagram के बारे में पहले पता नही था जिस वजह से उन्होंने अपना अकॉउंट डिलीट कर दिया था तो वो लोग अभी अपने Deleted instagram Account को recover करना चाहते है तो क्या deleted instagram Account Reactivate कर सकते है तो हा ऐसा संभव है और इसी का तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हु

Deleted Instagram Account Ko Wapas Kaise Laye ?

Contents

Deleted Instagram Account वापस कैसे लाये,अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी कारण से डिलीट हो गया है और आप उसे वापस से रिकवर करना चाहते है तो सही जगह पर है, deleted instagram account के 2 कारण रहते है पहला आपने खुद अपने अकॉउंट को डिलीट कर दिया हो और दूसरा इंस्टाग्राम ने आपके अकॉउंट को ससपेंड या डिलीट कर दिया हो, कभी कभी बहुत से लोग एक से जाएदा अकॉउंट बना लेते है

और फिर वो अपने सभी अकॉउंट को सही से मैनेज नही कर पाते और इस कारण वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते है। और कुछ लोग अगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव नही रहते है या इंस्टाग्राम की पॉलिसी को सही से फॉलो नही करते है तो इंस्टग्राम द्वारा उनके अकॉउंट को ससपेंड कर दिया जाता है, ये कुछ कारण है जिस वजह से आपका deleted instagram account होता है

अभी बहुत से लोगो का सवाल होगा कि क्या deleted instagam को recover किया जा सकता है यानि कि वापस लाया जा सकता है तो हा ऐसा संभव है और इसके लिए बहुत से तरीके आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे लेकिन जायदातर तरीके जो बताये जाते है वो सही से काम नही करते है

लेकिन यहां पर में आपको Deleted instagram Account को reactivate करने का जो तरीका बताने वाला हु वो 100% working है और बहुत ही सरल है, instagram पर बहुत से लोग एक से जाएदा अकॉउंट बनाकर यूज़ करते है

इसमें कोई समस्या तो नही है लेकिन आप जाएदा से जाएदा अकॉउंट को एक ही डिवाइस में लॉगिन करते है तो इससे भी instagram द्वारा आपके अकॉउंट को ससपेंड किया जा सकता है।

Instagram Account Delete/ Suspend Kyo Hota Hai ?

इंस्टाग्राम आपके अकॉउंट को।ससपेंड क्यो करता है, या किंस वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट ससपेंड होता है ये सवाल हर यूजर सोचता है क्योकि आपको लगता होगा कि हमने ऐसा कुछ किया नही जिसकी वजह से इंस्टाग्राम की पालिसी का उलंघन हो फिर भी हमारे अकॉउंट को क्यो ससपेंड किया गया, तो मैं आपको बता दु की आप अनजाने में ही कुछ ऐसी गलती कर देते है जिससे आपका अकॉउंट ससपेंड कर दिया जाता है। यहां में आपको कुछ रीज़न बात रहा हु जिनकी वजह से इंस्टाग्राम टीम आपके अकॉउंट को ससपेंड कर देती है।

  1. अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत जाएदा लोगो को फॉलो करते है और बहुत जाएदा कमेंट और किसी की पोस्ट पर लाइक करते है इससे आपके अकॉउंट को फेक समझकर। ससपेंड किया जा सकता है।
  2. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव न होना और कुछ महीनों या सालो में अपने अकॉउंट को ओपन करने पर भी वो डिलीट हो जाता है।
  3. किसी से गलत भाषा मे बात करने या किसी को abuse करने पर भी आपके अकॉउंट को ब्लॉक किया जा सकता है।
  4. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी भी साइट में लॉगिन करने से भी आपके अकॉउंट को ससपेंड किया जा सकता है।
  5. इंस्टाग्राम पर अगर आप फॉलोवेर्स या पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी अप्प और साइट में अपने अकाउंट को लॉगिन करते है तो इससे भी वो ब्लॉक हो जाता है।

ये कुछ रीज़न है जिनकी वहज से आपका deleted instagram account हो जाता है, इनके अलावा और भी बहुत से रीज़न हो सकते है जिनकी वजह से आपकी इंस्टाग्राम आईडी ससपेंड हो सकती है लेकिन यहां पर मैंने आपको जो रीज़न बताये है जायदातर लोगो का अकॉउंट ब्लॉक भी इन्ही कारण से होता है।

Deleted Instagram Account Ko Recover / Activate Kaise Kare ?

क्या डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस ला सकते है तो ऐसा कर सकते है आपका deleted instagram account अगर पूरी तरह से डिलीट नही हुआ है तो आप उसे रिकवर करने की कोशिस कर सकते है

लेकिन कभी कभी instagram आपके अकॉउंट को permanently delete कर देता है और फिर उसे रिकवर करने पर भी वो रिकवर नही होता है, लेकिन अगर आपका अकॉउंट पूरी तरह से डिलीट नही हुआ है तो उसे रिकवर कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को।फॉलो करें।

सबसे पहले आप अपने उस deleted instagram account को लॉगिन करने की कोशिस करे फिर अगर कोई इंस्ट्रुक्शन्स बताये जाते है तो उन्हें फॉलो कर सकते है और अगर आप अपने deleted instagram account में लॉगिन नही पा रहे है तो आपको इसके लिए एक फॉर्म फिल करना होगा।

  • Deleted instagram Account को recover करने के लिए आपको account Activate वाले पेज पर जाना होगा जिस पर यहां से जा सकते है।
  • फिर आपको यहां पर एक फॉर्म दिखेगा जिसको आपको सही सही भरना है।
delete instagram account recover kare
  1. Full name – यहां पर अपना पूरा नाम डाले।

2. Your Instagram username – यहां पर आपको अपने deleted instagram Account का username डालना है जभी भी आप इंस्टाग्राम पर आईडी बनाते है तो आपको यूजरनाम डालने के लिए कहा जाता है और ये यूजरनाम सभी लोगो।का अलग अलग रहता है इसे आप अपनी प्रोफाइल का लिंक भी कह सकते है, यूजरनाम से आपके फ्रेंड आपको आसानी से खोज पाते है ये कुछ इस तरह का होता है जैसे – _Manish_Innocent

3. Your email adress- यहां पर आपको अपना वो ईमेल एड्रेस डालना है जो आपके deleted instagram account से linked है यानी आपने जिस ईमेल से अपना deleted instagram account बनाया वो यहां पर डालना है।

4. Your mobile number – यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना है यहां पर अपना वही नंबर डाले जो चालू हो, क्योकि इसपर इंस्टाग्राम की तरफ से आपको कॉल भी आ सकता है।

5. इस वाले ऑप्शन में आपको बताना है कि आपका इंस्टाग्राम अकॉउंट गलती से डिलीट हुआ है, इसमें आप कुछ भी लिख सकते है जैसे कि आपको इंस्टाग्राम पालिसी के बारे में पता नही था, या आपसे जो गलती हुई वो फिरसे नही होगी, यहां पर अपने अकॉउंट से संबंधित कुछ बाते लिख सकते है , इसमें आप जो भी लिखेंगे वो एंग्लिश में ही लिखे।

सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद send पर क्लिक करदे।

6. फिर आपको इंस्टाग्राम की तरफ से एक मेल आएगा जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपका Deleted instagram Account deactivate कर दिया गया है, फिर आपको उसी ईमेल में verify वाला एक बटन मिलेगा उसपर क्लिक करदे।

फिर वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको पासवर्ड एंटर करना है और फिर आपसे पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा जाता है तो आप नया पासवर्ड डाल सकते है और उसे दुबारा डालकर कन्फर्म भी कर सकते है। और फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

इस तरह आप आसानी से अपने deleted instagram Account को activate कर सकते है।

Conclusion –

डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को रिकवर कैसे करे ये आपको पता चल ही गया होगा,अगर आपने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया और deleted instagram account वापस पाना चाहते है तो इस तरीके से ऐसा कर सकते है ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिसे भी आसानी से यूज़ कर सकता है और इसमें आपको जाएदा कुछ नही करना होता है और न ही इसके लिए किसी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है।

दोस्तो Deleted Instagram Account Ko Recover kaise kare, Deleted Instagram Account Activate Kaise Kare ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here