Deleted Number कैसे Recover करे ( डिलीट कांटेक्ट वापस लाये )

0

हर फोन में कॉन्टेक्ट्स सबसे महत्वपूर्ण डाटा होता है, और बहुत से लोग फ़ोटो, वीडियो का बैकअप तो ले लेते है, लेकिन कांटेक्ट का बैकअप नही लेते है तो आपके मोबाइल के सारे नंबर भी डिलीट हो गए है तो Mobile से Deleted Number वापस कैसे लाये इसके बारे में सीखेंगे, जब आप डिवाइस को रिसेट करते है, या मोबाइल से अकाउंट को हटा देते है, तो आपके Contacts भी Delete हो जाते है, वैसे तो आप दुबारा से गूगल अकाउंट को ऐड करके भी अपने नंबर को वापस प्राप्त कर सकते है,

लेकिन यदि आपने Contacts मेसे ही सारे नंबर डिलीट कर दिए है, तो उनको रिकवर करने के लिए डाटा रिकवरी ऐप्प का उपयोग करना होगा, यहां पर आपको 2 Best Methods बताने वाला हु, जिनसे की आप बिना ऐप्प के भी अपने Deleted Number को देख सकते है और उन्हें रिकवर भी कर सकते है।

Mobile से Deleted Number कैसे निकाले ( Deleted Contact वापस लाये )

Contents

मोबाइल से डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए Contacts में Restore वाला विकल्प रहता है, इससे आप अपने गूगल अकाउंट में सेव कॉन्टेक्ट्स को रिकवर कर सकते है, यानि कि मोबाइल से Deleted Number को वापस ला सकते है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप गूगल अकाउंट में Contacts का Backup लेते है, अगर आपने Backup नही लिया है तो Restore ऑप्शन का यूज़ भी नही कर पायेंगे,

इसलिए यहां पर Delete Number को Recover करने के दो बहुत ही बहेतरीन तरीको के बारे में बताऊंगा, और इनको अपने मोबाइल पर ही यूज़ कर सकते है, कंप्यूटर में कोई भी रिकवरी सॉफ्टवेयर को नही इनस्टॉल करना होगा और न ही कंप्यूटर से डिवाइस कनेक्ट करना होगा।

Deleted Number कैसे निकाले ( Google Account )

Google Account से Contacts Restore और Recover करने का तरीका बहुत ही जाएदा सरल है, इसके लिए अगर आपने ईमेल में Number Save किये हो, और वो Deleted हो जाते है तो उन्हें आसानी से Recover किया जा सकता है, अभी लगभग सभी Android Device में यूजर्स को Contacts App मिल जाता है, यह गूगल का ऐप्प है जिसमें अपने गूगल अकाउंट को देख सकते है, और अकाउंट में सेव नंबर को भी देख सकते है, जब आप इसमे किसी Contacts Delete करते है तो वो पूरी तरह डिलीट नही होता है बल्कि Bin में सेव रहता है जिसे आप आसानी से रिकवर कर सकते है।

deleted number kaise nikale
  • Contacts App को ओपन करेंगे, तो यहां पर आपको Right Side में अपना Account icon दिखेगा, यहां से आप अपने उस अकाउंट को सेलेक्ट करे जिसके Contacts Number को Recover करना चाहते है, इसके बाद अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद इसमें आपको Fix & Manage वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Merge & fix, Restore Contacts, Import From File आदि विकल्प मेसे Bin वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
deleted number recover karne ka tarika
  • इसमे आपको सारे Deleted Number दिखने लगेंगे, आप जिन भी नंबर को रिकवर करना चाहते है उनपर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है, या आप सभी Deleted Contacts को रिकवर करना चाहते है तो यहां पर 3 Doted Menu पर क्लिक करने के बाद Select All पर क्लिक करे।
  • फिर सारे Contacts select हो जाएंगे, और आपको Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपके Deleted Number recover हो जाएंगे, और Contacts में दिखने लगेंगे।

ध्यान रखे कि इस मेथड से आप सिर्फ अपने 30 दिन तक के ही Deleted Number को Recover कर सकते है, और अगर आपने मोबाइल से बहुत पहले Contacts को डिलीट किया था, और 30 Days हो चुके है तो वो सारे नंबर परमानेंटली डिलीट हो जाएंगे और रिकवर नही होंगे।

Deleted Number को Recover करने वाला App

डिलीट नंबर को रिकवर करने वाले कई सारे ऐप्पस है, लेकिन इस आर्टिकल में एक ही ऐप्प के बारे में बताऊंगा, जिससे आप मोबाइल के Phone Number के साथ मे Photo, Video, Files आदि को भी रिकवर कर पाएंगे, इस एप्प का नाम Dr.Fone Data – Data & Photo Recovery App है, इसमें यूज़र्स को Photo Recovery, Video Recovery, Audio, File Recovery, Recycle Bin आदि कई तरह के ऑप्शन मिल जाते है,

Recycle Bin एक कमाल का फीचर है जिससे आप डिवाइस से फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि कुछ भी डिलीट करते है तो वो डाटा परमानेंटली डिलीट न होकर Recycle Bin में रहता है जिसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

  • अपने फ़ोन में Dr.Fone – Data & Photo Recovery ऐप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • इसके बाद यहां पर Update Notice में Agree पर क्लिक कर सकते है।
  • फिर यह आपसे Files को Manage करने की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है, तभी आप Deleted Number देख पाएंगे ।
  • इसके बाद आपको यहां पर Recover From Deep Scan में Photos, Videos, Audios, File आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे।
  • जिनमेसे आपको File वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद स्कैन प्रोसेस चलने लगेगी, और यहां पर आपको अपने Deleted Contacts भी दिख जाएंगे।
  • इस तरह से आप बहुत ही सरलता से Deleted Number को वापस ला सकते है।

Note – इस एप्प का यूज़ करके डाटा रिकवर करना तभी संभव है जब आपने डाटा को डिलीट करने से पहले इस एप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर रखा होगा, और अगर आपने इस एप्प को इनस्टॉल करने से पहले से कोई डाटा डिलीट किया है तो उसे Recover नही कर पाएंगे।

FAQs –

Q.1 डिलीट फ़ोन नंबर कैसे निकाले ?

मोबाइल के Deleted Number को देखने के लिए Contacts App में Fix & Manage पर क्लिक करने के बाद Bin ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, यहाँ पर सारी Delete Contact List दिख जाती है।

Q.2 क्या Deleted Contacts देखने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ?

हां, मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन इनेबल होने पर ही कांटेक्ट ऐप्प में डिलीट किये हुए नंबर दिखते है, इंटरनेट डाटा इनेबल नही होने पर बिन ऑप्शन में कोई भी कांटेक्ट नही दिखाता है।

दोस्तो Deleted Number कैसे Recover करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here