Dhani App क्या है ? सिर्फ 3 मिनट में फ़ोन से लोन कैसे लेते है

0
dhani app kya hai dhani app se loan kaise le

Hii Guys, धनी अप्प क्या है, Dhani App से loan कैसे ले ये आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु। बहुत से लोगो को business शुरू करने या और और किसी वजह से loan की जरूरत पड़ती है।

इसी तरह student को भी fees के लिए loan चाहिए होता है तो अगर आप भी loan लेना चाहते है। तो dhani app आपके लिए best है। इसमे आपको बहुत ही आसानी से ऋण मिल जाता है

आपने tv पर और youtube में बहुत बार dhani app का विज्ञापन देखा होगा जिसमें महेन्द्र सिंह धोनी बताते है कि हम बहुत ही आसानी से 3 मिनट में इस एप्प से से 10000rs से लेकर 15 lakh rs तक का लोन ले सकते है।

Dhani App क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Dhani एक त्वरित व्यक्तिगत ऋण ऐप है जो आपके व्यक्तिगत वित्तपोषण को पहले से कहीं अधिक आसान बना देता है। इससे आप पर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन, ट्रैवल लोन, मैरिज लोन या मेडिकल लोन तुरंत लें सकते है।

Dhani के साथ, कोई भी यात्रा या शादी या किसी भी अन्य आवश्यकता व्यक्तिगत ऋण या नकद ऋण के साथ पूरा कर सकते है , क्योंकि इसमे हमे आसानी से और त्वरित ऋण मिल जाता है

dhani app में ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसमे आप aadhar number से 15 lakh rs तक का loan instantly अपने bank account में ले सकते है। आप student, worker आदि कोई भी हो इस एप्प का इस्तेमाल करके आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते है।

बहुत से लोग सोचते है कि क्या हम phone से loan ले सकते है या online loan लेने का कोई आसान तरीका है। तो इसमे dhani app आपकी मदद करता है। जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे किसी भी तरह का loan लेने के लिए हमे सभी documents जिनमे हमारी details है वो proofs के साथ बताने होते है

और कभी कभी तो ऐसा करने पर भी ऋण नही मिलता है यानी loan reject हो जाता है। तो ऐसी situation में बहुत से लोग online या mobile से loan लेने के बारे में सोचते है। mobile से
loan लेने के लिए वैसे तो बहुत सी अप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम एप्प्स है जो सही से काम करती है।

Dhani app मोबाइल से loan लेने की best apps मेसे एक है इसका साइज 8mb है और इसे अभी तक 10 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है। और इसकी rating 4.0 है।

Dhani App को Use कैसे करे ? Mobile से loan लेने का तरीका

जैसा कि मैंने वताया की dhani app से loan लेने के लिए हमे कुछ ही document जैसे pan card, adhaar card, mobile number, email id आदि की जरूरत होती है और ये सभी लोगो के पास होती है

अब बात आती है कि dhani app से loan लेने के बाद आपको कितना interest देंना होगा तो इसमें आपको 12% interest देना होगा और इससे आप 3 month se 24 month यानी जाएदा से जाएदा 2 years के लिए loan ले सकते है।

Dhani App से Loan कैसे ले ? पूरी जानकारी

  • Indiabulls Dhani से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अप्प को अपने mobile के download करना होगा जिसे यहां से download कर सकते है।
enter-your-mobile-number-and-login-in-dhani-app
  • Dhani app को download और install करने के बाद open करे फिर आपसे mobile number enter करने के लिए बोला जाएगा enter your mobile number में अपना 10 digit का mobile number डाले और login/ sign up वाले option पर क्लिक करदे।

Note – यहां पर आप अपना वही वाला number enter करे जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है अगर आप अपना दूसरा mobile number डालते है जो आधार कार्ड से लिंक्ड नही है तो आपको loan नही मिलेगा।

  • अब आपने जो number enter किया था उसपर एक verification code आएगा वो कोड बॉक्स में डाले फिर आपका dhani app में successfully account create हो जाएगा।
dhani-app-se-loan-kaise-le

फिर आपको यहां पर loan amount, period आदि कुछ option दिखेगे इन सभी option को सही से भरे सबसे पहले आपको कितने रुपये का loan चाहिए वो select करे यहां पर आपको एक बात पता होना जरूरी कि आप 10000rs से कम का ऋण नही ले सकते हों

यानी आपको 10000rs का loan तो लेना ही होगा और अधिकतम इससे आप 50 लाख तक loan ले सकते है तो 10000rs से 15 lakh ले बीच मे जितने का भी loan चाहिए तो यहां पर select करे, और कितने month के लिए ऋण चाहिए

वो भी period में select करे, और आप क्या करते है वो भी यहां पर बताये फिर सारी जानकारी सही से भरने के बाद next पर क्लीक करदे। फिर आपसे आपकी personal information मांगी जाएगी।

enter-your-details-first-name-last-name-email-id
  1. यहां पर आपको अपना नाम डालना है।
  2. यहाँ पर अपना surname डाले।
  3. Monthly income मे महीने में कितनी income होती है वो बताना है यहां पर आपकी जितनी भी monthly income है वो यहां पर लिखे।
  4. Email id वाले ऑप्शन में अपना email address डाले।
  5. Pin code में अपनी city का pin code डाले।
  6. PAN में आपको अपना pan card number डालना है।
  7. फिर सभी information को fill करके accept and continue वाले option पर क्लिक करदे।
  8. Now अब आपको submit वाला option दिखेगा इसपर क्लीक करदे।
enter-your-aadhar-number-and-next
  • फिर आपसे अपना adhaar card number enter करने के लिए बोला जायेगा अपना आधार नंबर डाले और Next पर क्लिक करदे
enter-otp-code-and-verify
  • फिर जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड होगा उसपर OTP Code आएगा वो कोड बॉक्स में डाले और वेरीफाई पर क्लिक करदे

Now आपको success वाला message दिखेगा और आपकी सभी जानकारी indiabulls dhani के द्वारा check की जाएगी आप loan लेने के लिए capable होंगे तो आपके बैंक एकाउंट में ऋण का amount भेज दिया जाएगा। और ऋण लेने के लिए अगर सक्षम नही है तो आपको message या email के द्वारा ये बता दिया जाएगा।

अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि dhani app से loan लेने के बाद loan की क़िस्त कैसे जमा करे तो ये बहुत आसान है आपको कही पर भी जाने की जरूरत नही है और बहुत ही easily घर बैठे ही ऋण की क़िस्त जमा कर सकते है।

मतलब जब आप loan के लिए apply करेगे तो आपसे आपके bank account की जानकारी मांगी जाएगी और अपने हिसाब से EMI चुनने के लिए बोला जाएगा। आप जितनी EMI select करेगे उतने पैसे हर महीने आपके बैंक एकाउंट से deduct होते रहेंगे।

इस तरह दोस्तो आप easily dhani app से loan प्राप्त कर सकते है

दोस्तो, धनी अप्प क्या है, धनी अप्प क्या है, धनी अप्प कैसे काम करता है, dhani app से loan कैसे प्राप्त करे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताएं और ऐसी और भी नई नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे और ये information अगर आपके लिए useful रहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here