Follower और Following में क्या अंतर है ? Follower Meaning in Hindi

0
difference between follower and following in hindi

अगर आप Social Media का उपयोग करते है, यानी कि Facebook, Instagram, Twitter का यूज़ करते है तो आपने इनमे Follower और Following वाले ऑप्शन देखे ही होंगे, लेकिन जो न्यू यूज़र्स होते है जिनको सोशल मीडिया की जाएदा जानकारी नही होती है, उनको Follower या Following में क्या अंतर होता है इसके बारे में जानकारी ही नही होती है तो इसी के बारे में इस अर्टिकल में बताने वाला हु,

जायदातर लोग इंटरनेट का उपयोग सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए ही करते है, क्योकि इसपर आप अपने दोस्तो के साथ ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है उनके साथ वॉइस और वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते है, और भी कई सारे फ़ीचर्स है जो कि इन Social Media Platform पर यूज़र्स को मिल जाते है,

आपने Facebook, Instagram, Twitter पर कई सारे लोगो के अकाउंट पर लाखों की संख्या में Follower देखे होंगे और उनकी Following बहुत कम होती है, और सभी लोग अपने सिर्फ फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना पसंद करते है, तो इन दोनों के बीच में अंतर जानने से पहले आपको फ़ॉलोवेर्स और फॉलोइंग का मतलब जानना होगा।

Follower का मतलब क्या होता है ? Follower Meaning In Hindi

Contents

Facebook, Twitter या Instagram पर जब भी आप अपने दोस्त या किसी की प्रोफाइल पर विजिट करते है तो वहां पर आपको Follow वाला ऑप्शन भी दिखता है, अगर आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आप उस पर्सन के Follower बन जाते है, इससे जब भी वो पर्सन कोई नई पोस्ट ( फ़ोटो, वीडियो ) अपने अकाउंट पर साझा करता है तो उसकी नोटिफिकेशन आपको भी मिलती है, यानी की सरल शब्दो मे कहा जाए किसी पर्सन को फॉलो करने पर आप उसके द्वारा शेयर की गई पोस्ट को देख सकते है उसपर लाइक और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है,

Follower का Hindi Meaning अनुयायी होता है, यानी जो आपका अनुसरण करता है, उदहारण के लिए सेलिब्रिटी को कई सारे लोग पसंद करते है, लेकिन फेसबुक पर फ्रेंड बनाने की लिमिट होती है, 5000 से जाएदा Facebook Friends नही बना सकते है, लेकिन Followers के लिए कोई भी लिमिट नही होती है, सोशल मीडिया पर जब आप कोई पोस्ट शेयर करते है तो वो पोस्ट आपके फ़ॉलोवेर्स को भी दिखता है,

और इसी तरह Facebook, Instagram आदि पर यूज़र को Live Streaming वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और जब आप लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो इसकी नोटिफिकेशन आपके Followers को भी मिलता है, और बहुत से फेमस स्टार, सेलिब्रिटी भी सभी लोगो से एक साथ बात करने के लिए Live Streaming करते रहते है।

Follower Meaning in Instagram in Hindi

इंस्टाग्राम पर जो लोग आपको फॉलो करते है वो आपके Follower होते है, Instagram फ़ोटो और वीडियो शेयर करने का फेमस सोशल मीडिया अप्प है, जिसपर आपको Follower और Following वाले ऑप्शन देखने को मिल जाते है, फेसबुक की तरह इसमे Add Friends वाला ऑप्शन नही होता है, लेकिन ऐसा नही है कि Instagram पर Friend नही बना सकते है बल्कि Instagram Friend भी बना सकते है,

मतलब जब आप किसी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है और वो पर्सन भी आपको फॉलो कर लेता है यानी कि Follow Back करता है तो आप दोनों Instagram पर Friend बन जाते है, Instagram Follower से ही आपकी प्रसिद्ध, लोकप्रियता का पता चलता है, जिसके जितने जाएदा फ़ॉलोवेर्स होते है वो उतना ही अधिक लोकप्रिय होता है, इन तरह Instagram फ़ॉलोवेर्स का मतलब ऐसे अनुयायी जो आपको पसंद करते है और अनुसरण करते है

Following का मतलब क्या होता है ? Following Meaning in Hindi

फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आपने अपनी प्रोफाइल में Following वाला ऑप्शन भी देखा होगा, जब आप किसी किसी पर्सन को फॉलो करते है तो वो पर्सन आपकी फॉलविंग में दिखता है, ये आपकी रूचियों से संबंधित होता है, और इंस्टाग्राम पर आप हैशटैग को भी फॉलो कर सकते है यानी जिन हैशटैग से संबंधित पोस्ट आपको देखना अच्छा लगेगा है उन हैशटैग को फॉलो कर सकते है इससे जब कोई भी व्यक्ति उस हैशटैग को अपनी पोस्ट में उपयोग करता है तो आपको भी पोस्ट दिखता है, Instagram Following का मतलब उन यूज़र्स की सूची से है जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

Follower और Following में क्या अंतर है ?

कई सारे लोगो का सवाल होता है कि Instagram पर फ़ॉलोवेर्स जाएदा होना चाहिए या फॉलोइंग जाएदा होना चाहिए, तो इसके लिए आपको Difference Between Follower & Following In Hindi इसी के बारे मे बताने वाला हु,

  1. जो लोग आपके अकाउंट को फॉलो करते है वो आपके Follower में गिने जाते है जबकि जिन लोगो के अकाउंट को आप फॉलो करते है वो आपकी Following में गिने जाते है।
  2. जिसके लाखो की संख्या में Follower होते है, वो पर्सन फेमस होता है, और लोग भी उसे पसंद करते है इसके विपरीत जिसकी जाएदा Following होती है उसे लोग पसंद नही करते है क्योकि फॉलोइंग बढ़ाना आसान होता है जबकि फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना कठिन होता है।

निष्कर्ष –

Follower और Following में क्या अंतर है, जो लोग सोशल मीडिया का पहली बार यूज़ करते है उन्हें इसके बारे में जाएदा जानकारी नही होती है, फेसबुक पर यूज़र्स को फ्रेंड बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, अगर आपको फेसबुक पर किसी को फ्रेंड बनाना है तो add Friend वाले ऑप्शन से उसे Friend Request send कर सकते है और जब वह पर्सन आपकी भेजी हई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है तो आपका Facebook Friend बन जाता है, यानी कि सोशल मीडिया पर जब आप किसी को फॉलो करते है

और वो व्यक्ति जिसको आपने Follow किया है आपको Follow Back करता है तो आप एक दूसरे के दोस्त बन जाते है, और दोनों एक दूसरे के Following और Follower की सूची में दिखते है, फेमस होने के लिए अकाउंट पर अधिक फ़ॉलोवेर्स होना आवश्यक है, और इसके लिए कई सारे तरीके भी है जिनका उपयोग कर सकते है, इंस्टाग्राम रील्स एक बहुत बेहतरीन तरीका हौ जिससे की आप अपने अकाउंट पर अधिक से अधिक फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।

दोस्तो Difference Between Follower & Following in Hindi इसके बारे।में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको।अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी औऱ भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here