Disney Plus Hotstar App क्या है Disney+ Hotstar को कैसे यूज करे

0
disney plus hotstar app kya hai aur kaise use kare

दोस्तो Disney Plus Hotstar क्या है और इसे कैसे यूज़ करे, disney+ hotstar App का उपयोग कैसे करे ये जानकारी आप इस पोस्ट में जानेंगे, hotstar जो अब disney plus hotstar बन चुका है इसे 23 अप्रैल को भारत मे लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय यूजर जो इस एप्प के लॉन्च होने का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे क्योकि पहले ये एप्प मार्च में लांच होने वाला था

लेकिन फिर इसकी लांच की date को बढ़ा दिया गया लेकिन finally ये एप्प india में लॉन्च हो चुका है। लेकिन क्या है disney+ एप्प में इतना खास जो बहुत से लोग इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे थे अगर आप भी यही जानना चाहते है तो इस पोस्ट में में इसी के बारे में बताने वाला हु।

Disney Plus Hotstar App क्या है ? जाने हिंदी में

Contents

Hotstar जिसका नाम अब disney plus hotstar हो चुका है। और इसमें बहुत से बदलाव किए गए है इसमे अब अपने पसंद के सभी movies को हिंदी , तमिल और तेलगु भाषा मे भी देख सकते है इसमे बच्चो के लिए cartoon shows जैसे doraemon, shinchan, spiderman, iron man, art attack avengers, the lion king आदि लगभग सभी cartoon shows मिल मिल जाते है।

आप अपने घर बैठे ही अपने पसंद की सभी हीरोज़ ओर हिरोइन को देख सकते है। यानी कि उनकी फिल्में देख सकते है। इसमे आपको live tv भी मिलता है जहाँ पर आप disney के सभी shows को तो live देख ही सकते है साथ मे आप star plus, star bharat, life ok, star world, fox live, abp news, aaj tak आदि channal को भी live देख सकते है। disney+ plus hotstar एक डिजिटल और mobile entertainment platform है जिसे novi digital ने लॉन्च किया है

और इसको कुछ शोज ओर चेंनल ऐसे है जिन्हें आप फ्री में देख सकते है लेकिन जायदातर चैंनल ओर शोज को देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा तभी आप उन चैंनल ओर शोज को देख पाएंगे। disney channal के सभी shows जैसे doremon, shinchan आदि बच्चो को तो पसंद ही है साथ मे बड़े लोगो को भी अच्छे लगते है

क्योकि इससे हमारा entertainment होता है, hotstar में जो shows थे वो भी यहाँ पर आपको मिल जाते है और इन्हें देखने के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नही लेना होगा वैसे तो ओर भी बहुत सी एप्प्स है जिनमे आप live tv देख सकते है jio tv के बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया हुआ है कि कैसे आप इसमें live tv channal देख सकते है

लेकिन disney plus hotstar app में आप live tv देखने के साथ साथ latest movies, cartoon shows, hollywood dubbed movies आदि भी एक ही एप में देख सकते है। इसमे आपको अलग से एक news का ऑप्शन मिलता है जहाँ पर आप aaj tak, ABP New, india today, news nation etc tv channal को लाइव देख सकते है। और देश मे चलने वाली नई खबरों से घर बैठे अपडेट रह सकते है।

Disney Plus Hotstar का यूज़ कैसे करे ?

Disney plus hotstar का यूज़ करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा तभी आप इसके सभी चैंनल का लुफ्त उठा पाएंगे इसके subscription plan की बात की जाए तो इसमें हमे 2 तरह के plan मिलते है पहला है disney+ hotstar vip इस plan का ले लिए आपको एक साथ के लिए 399 रुपये देने होंगे

इसमे आप disney+ movies dubbed, kids content dubbed, new indian movies, hotstar spacials, unlimited live sports आदि को देख पाएंगे और दूसरा प्लान disney plus hotstar premium वाला है इसका monthly subscription 299 है और annual subscription 2499 है

जिसमे आपको जो vip plan में मिल रहे है वो सभी चीजें तो मिलेगी ही साथ मे आपको disney+ orginal, american tv shows, hollywood movies, ad free entertainment आदि facility मिलेगी जैसा कि मैंने आपको बताया कि इसमे free plan की बहुत से limit है जैसे आप अगर फ्री में इसे यूज़ करते है तो आप disney plus movies, kids shows & movies, hollywood movies, american shows, live sport channal आदि को फ्री में नही देख पाएंगे।

Disney Plus Hotstar App के फ़ीचर्स –

Disney Plus App में हमे बहुत सारे ऐसे फीचर मिलते है जो की हमे और दूसरी ऍप में नहीं मिलते है और इस एप्प को अभी 100 मिलियन्स से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है

1.All Disney shows & Movies

जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है कि hotstar में अब disney जुड़ चुका है तो disney के सभी shows जैसे doraemon, sinchan, ultimate spiderman, simple samosha, iron man, mickey mouse club house, avengers, art attack, phineas and ferb, kim possible, tha lion king, mickey mouse road star and racer, the incredible hulk, mickey mouse आदि सभी इस एप्प में मिल जाते है जो बच्चो के पसन्दीदा कार्टून शोज है और जिन्हें बच्चे जाएदा से जाएदा देखना पसंद करते है

2.Movies

बहुत से लोगो को movies देखना पसंद होता है किसी को बॉलीवुड फिल्म पसंद होती है तो किसी को हॉलीवुड फिल्मे अच्छी लगती है तो कुछ लोग latest movies देखना पसंद करते है इसमें आपको action, comedy, thiller, drama, suspence आदि सभी तरह की फिल्में मिल जाती है जिन्हें आप हिंदी जॉर इंग्लिश ही नही बल्कि तमिल और तेलगु भाषा मे भी देख सकते है

और इसमे आप जो मूवीज देखते है वो full hd quality में होती है और इसमें आपको hindi, english, tamil, bangali, telgu, malyalam, marathi, kannada आदि भाषाओ में भी मूवीज मिल जाएगी।

3.Live News

देश मे क्या चल रहा है इसकी खबर होना बहुत जरूरी होता है आप देश के नागरिक है तो आपको पता होना चाहिए कि देश मे क्या चल रहा है तो इसमें news channal हमारी मदद करते है हम घर बैठे ही देश के बारे में जानकारी पता कर सकते है इस हॉटस्टार एप्प में आपको news option अलग से मिलता है जहाँ पर आपको लगभग सभी न्यूज़ चैंनल मिल जाते है जिन्हें आप लाइव देख सकते है और देश के बारे में हर नई जानकारी से अपने को अपडेट रख सकते है।

4.Sport & Entertainment

मनोरंजन के लिए इसमे आपको popular shows जैसे महाभारत, राधाकृष्ण, सिया के राम, महाराज की जय हो, दिव्यदृष्टि, हातिम, वीरा, सावधान इंडिया आदि मिलते है और इसमें आप live sport देख सकते है जिसमे आओ लाइव cricket, football, bedmention, hockey, kabaddi, swimming, boxing आदि को live streaming में seen कर सकते है। इस तरह इससे आप अपना मनोरंजन भी कर सकते है।

Disney Plus Hotstar App को Download कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में प्ले स्टोर से disney plus hotstar का एप्प डाउनलोड करना होगा इसे आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • Disney plus hotstar को डाउनलोड और install करने के बाद ओपन करे फिर ये अप्प ओपन हो जाएगा और इसके होम पर आपको सभी tv shows और मूवीज शो होंगे अगर आप इसमे मेम्बरशिप खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको इसमे एकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए यहां पर 3 लाइन यानी मेनू पर क्लिक करदे ओर फिर log in वाला एक option होगा उसपर क्लीक करदे। फिर आप चाहे तो इसमें अपने facebook से भी account बना सकते है इसके लिए आपको have a facebook account/ email account वाला option show होगा उसपर क्लिक कर सकते है या यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर से भी एकाउंट बना सकते है।
  • फेसबुक वाला ऑप्शन चूज़ करने के बाद आपसे आपका facebok email और password enter करने के लिय कहा जायेगा और फिर ये एप्प आपके facebook account से connect हो जाएगा। ओर mobile number वाला ऑप्शन choose करते है
  • तो आपके number पर एक otp code आएगा वो code dalne के बाद और password enter करने के बाद आप इसमें sucessfully sign in हो जायेगे ।
  • और फिर आप चाहे तो hotstar का paid plan यानी membership buy कर सकते है या इसे फ्री में भी use कर सकते है।

Conclusion –

दोस्तो Disney Plus Hotstar क्या है और कैसे यूज़ करे, Disney+ hotstar को कैसे चलाये ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं और ये जानकारी आपको अगर पसंद आई और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर share जरूर करे और ऐसी ओर भी इन्टरनेट से जुड़ी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट लार विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here