Document Number क्या होता है और इसका क्या उपयोग है

0
document number kya hota hai in hindi

किसी फॉर्म को भरते समय डॉक्यूमेंट नंबर वाला विकल्प भी देखा होगा, लेकिन क्या आप जानना चाहते है कि Document Number क्या होता है, और इसका क्या उपयोग है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, जिस तरह से जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है, तब आपको Application Id या User Id मिलती है, और यह यूजर आईडी सभी की अलग होती है,
इसी तरह ही Document Number भी सभी डॉक्यूमेंट में अलग अलग होता है,

आपने देखा होगा जब भी आपके आधार कार्ड में एक 12 अंक का नंबर लिखा होता है, यह Aadhar Number होता है, और आधार कार्ड भी एक डॉक्यूमेंट होता है, तो इसका नंबर भी Document Number ही होगा, इसी तरह ही डॉक्यूमेंट नंबर का उपयोग भी दस्तावेज की पहचान करने और खोजने के लिए प्रमुख रूप से किया जाता है।

Document Number क्या होता है और इसका क्या उपयोग है

Contents

डॉक्यूमेंट नंबर किसी भी दस्तावेज की पहचान संख्या होती है, जब भी आप किसी ऑनलाइन फॉर्म को भरते है तो वहां पर आपको डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन करने के लिए इस नंबर का उपयोग होता है,

और आपको आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि का नंबर एंटर करने के लिए कहा जाता है, इसी संख्या को Document Number कहते है, और इसका जायदातर उपयोग पहचान को कन्फर्म करने के लिए होता है, Airtel Thanks App में Payments Bank में आपको Document Number वाला विकल्प दिखता है, और ID Proof Select करने वाला ऑप्शन मिलता है,

और यहाँ पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट आदि सिलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, तो आप इनमेसे जो भी डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करते है, जैसे कि आप वोटर आईडी को सिलेक्ट करते है तो यहां पर आपको Document Number में अपने Voter Id Card का Number लिखना होता है, जिस तरह से आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना खाता बनाते है तो आपसे फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए कहा जाता है,

इसी तरह ही बैंक में खाता खोलते समय या Payments Bank Account बनाते समय id Proof को वेरीफाई करना होता है, और airtel Payments Bank या Paytm Bank में खाता बनाते समय आधार नंबर भी भरना होता है।

Document Number Meaning In Hindi

डॉक्यूमेंट नंबर का हिंदी मतलब दस्तावेज संख्या होता है, यह एक यूनिक संख्या होती है, जो हर प्रकार के दस्तावेज में अलग अलग प्रकार से लिखी होती है, इसका उपयोग पहचान के रूप में, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, बैंक खाता खोलते समय, ऑनलाइन सर्टिफिकेट में, एग्जाम फॉर्म भरते समय आदि कई सारे कामो में किया जाता है।
Document कितने प्रकार के होते है ?

डॉक्यूमेंट अनेक प्रकार के होते है, जिनमेसे आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, मार्कशीट आदि प्रमुख डॉक्यूमेंट होते है, जिनमे Document Number भी लिखा रहता है, यह नंबर दस्तावेज में ऊपर या नीचे की तरफ लेफ्ट और राइट साइड में हो सकता है।

Document Number का क्या उपयोग है ?

यह एक यूनिक संख्या होती है जो लगभग सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट पर लिखी होती है, यह Alphabet और Number में हो सकती है, या सिर्फ Number में होती है, बहुत सी जगह पर आपको अपनी Identity को कन्फर्म करने के लिए पूरा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता नही होती है बल्कि आप सिर्फ Document Number से ही अपनी पहचान कन्फर्म कर सकते है, जिस तरह किसी भी आईडी कार्ड पर आपका नाम, पता, जन्मतिथि आदि लिखी होती है, उसी तरह से उसमे एक नंबर भी लिखा होता है, और बहुत ही जाएदा महत्वपूर्ण होता है।

क्या सभी डॉक्यूमेंट का नंबर होता है ?

पासपोर्ट, पैनकार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि सभी Document पर Number लिखा होता है, लेकिन ऐसी फ़ाइल जो आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से बनाते है, यानी जो आपके द्वारा Excel, Word आदि में बनाई जाती है उनपर कोई भी Number नही लिखा होता है,

क्योकि उसमे सिर्फ Text या Table रहती है, जो आपके द्वारा बनाई जाती है, यानि आप Microsoft Power Point में जो Presentation बनाते है या कोई Text File या Doc File बनाते है तो वो एक तरह का Document होता है,

लेकिन इसमे कोई भी Unique Number नही होता है, क्योकि यह साधारण फ़ाइल होती है, और ऐसी फ़ाइल मोबाइल और कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से बनाई जा सकती है और टेक्स्ट फ़ाइल को बनाने के लिए ऐप्प का उपयोग भी नही करना होता है,

क्योकि जायदातर फ़ोन में नोटपैड ऐप्प पहले से मिल जाता है, इन फ़ाइल में आप कोई भी Text लिख सकते है, तो उसको एडिट भी किया जा सकता है, और उसका प्रिंट भी निकाल सकते है, ऐसे ही बहुत से टेक्स्ट डॉक्यूमेंट से एक फ़ाइल बन जाता है,

लेकिन इन टेक्स्ट फ़ाइल और आईडी प्रूफ दोनों अलग अलग document होते है, टेक्स्ट फ़ाइल में आप कुछ भी बदलाव स्वयं कर सकते है, लेकिन आप आईडी कार्ड में स्वयं कोई बदलाव नही कर सकते है।

FAQs –

Q.1 क्या डॉक्यूमेंट नंबर महत्वपूर्ण होता है ?

हां, किसी भी डॉक्यूमेंट पर लिखा नंबर बहुत महत्वपूर्ण होता है, और इसका उपयोग फॉर्म, खाता खोलने, KYC करने आदि में होता है।

Q.2 Document Number कहाँ पर लिखा रहता है ?

यह नंबर अलग अलग डॉक्यूमेंट में अलग अलग जगह पर लिखा रहता है, जैसे यह Aadhar Card में Front और Back दोनों साइड में होता है, जबकि पैन कार्ड में यह नंबर सिर्फ एक ही साइड फ्रंट में लिखा होता है।

Q.3 क्या साधारण फ़ाइल में भी नंबर होता है ?

साधारण फ़ाइल में कोई भी डॉक्यूमेंट नंबर नही होता है लेकिन अगर आपकी बहुत सारी फ़ाइल है तो उनको क्रमबद्ध रखने के लिए फ़ाइल में 1 से 10 Number दे सकते है, इससे आप फ़ाइल को बहुत ही सरलता से फाइंड कर सकेंगे।

Q.4 डॉक्यूमेंट में क्या क्या लिखा रहता है ?

डॉक्यूमेंट में आपका Name, Address, Date Of Birth आदि लिखा होता है।

दोस्तो Document Number क्या है इसके बारे में जानकारी अच्छी लगी तो इसे दोस्तो के साथ मे शेयर करे और Android Tricks या Internet से संबंधित के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, ऐसी और भी नयी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे Facebook Page को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here