Dukaan App क्या है ? अपनी ऑनलाइन दुकान कैसे बनाये

0
dukaaan app kya hai online dukan kaise create kare

Dukaan App Kya Hai in Hindi, दोस्तो जैसे जैसे नए नए टेक्नोलॉजी आती जा रही है वैसे वैसे लोग भी डिजिटल होते जा रहे है पहले बहुत से लोग जो कोई भी समान जैसे मोबाइल, इयरफोन, टेलीविजन,कंप्यूटर आदि मार्किट से परचेस करते थे वही लोग अभी इन सभी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने लगे है, ऑनलाइन शॉपिंग करने का चलन इसलिए भी बढ़ता जा रहा है

क्योकि ये एक बहुत ही फ़ास्ट और सरल तरीका है जिससे कुछ ही मिनट में शॉपिंग की जा सकती है और बहुत से प्रोडक्ट की ऑनलाइन खरीद पर डिस्काउंट भी मिलता है इसलिए लगभग सभी लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग करना ही अच्छा लगता है, और अभी बहुत से लोग किसी भी प्रोडक्ट जैसे Grocery stores, Restaurants/hotels, Fruits and Vegetable stores, Electronics/Computer and Mobile Stores, Clothes, Jewellery , or Furniture stores आदि के लिए भी ऑनलाइन ही सर्च करते है,

इसलिए बहुत से दुकानदार भी यही चाहते है कि क्या ऐसा कोई भी तरीका है जिससे वो अपनी किसी भी दुकान को डिजिटल दुकान बना सके तो ऐसा संभव है और इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है और उन्ही मेसे एक अप्प जिसका नाम dukaan app है इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Dukaan App Kya Hai ? What Is dukaan In Hindi

Contents

दुकान अप्प एक डिजिटल दुकान अप्प्स है जिसके द्वारा आप अपनी ऑनलाइन स्टोर को कुछ ही सेकंड में लांच कर सकते है, इसमे आप बहुत ही प्रोडक्ट के बहुत ही सुंदर कैटेलॉग अपने मोबाइल से बनाकर कस्टमर के साथ मे आसानी से शेयर कर सकते है, dukaan app आपके डिजिटल कैटेलॉग को व्हाट्सएप्प बिज़नेस, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करने के अनुमति देता है, कोई भी दुकानदार इस एप्प से अपनी दुकान को डिजिटल दुकान में बदल सकता है

यहां पर दुकानदार जैसे Grocery stores, Restaurants/hotels, Fruits and Vegetable stores, Electronics/Computer and Mobile Stores, Clothes, Jewellery, or Furniture stores, Shoe stores ,Real estate brokers, Travel agents, Automobile/Second Hand Cars,

Book and Stationary stores, Pharmacy and medical store, Handicrafts or Homemade items, Home decor and interior designers, Event decor, Private Tutors आदि कोई भी अपनी ऑनलाइन शॉप क्रिएट कर सकता है इससे फर्क नही पड़ता है कि आप wholesaler or retailer और small store owner है Dukaan app में बहुत से फीचर है जो यूजर्स को मिल जाते है

जैसे इस एप्प से आप अपनी स्टोर को फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर आसानी से शेयर कर सकते है, इससे आप स्पेसिफिक प्रोडक्ट और कैटालोग जो डिजिटल दुकान से बनाये हुए है उन्हें व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर साझा कर सकते है,

dukaan app से अपनी डिजिटल दुकान के लिए hundreds business card design कर सकते है, इसमें सोशल मीडिया स्टोरी टेम्पलेट को कस्टमाइज करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसमें प्रोमो बैनर और डिस्काउंट आफर वाले डिज़ाइन भी मिल जाते है, इस अप्प के कुछ खास फीचर भी है जैसे कि इसमें ट्रांसक्शन के लिए कोई भी फीस या चार्ज नही देना होता है,

मतलब की किसी भी आर्डर के लिए कोई भी कमीशन नही देना होता है सरल शब्दों में कहा जाए तो इस एप्प से आप जो प्रोडक्ट सेल करते है उसका सैलिंग प्राइस आप जितना रखते है उतना ही मूल्य उस प्रोडक्ट का आपको मिलता है, और इस एप्प को कोई भी चार्ज नही देना होता है, इस तरह आप आसानी से इस एप्प से प्रोडक्ट को बिना कमीशन के बेच सकते है।

Dukaan App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है dukaan app को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है इस एप्प को यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

Apni Digital Dukan Kaise Banaye ?

enter your mobile number and next
  • दुकान अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर डाले ध्यान रखे यहां पर आपको अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो चालू हो क्योकि यहां पर आप अपना जो मोबाइल नंबर एंटर करेगे उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
 dukaan app kya hai
  • मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद otp code एंटर करने के लिए कहा जायेगा, बॉक्स मे आपके मोबाइल पर जो otp code आया है वो कोड एंटर करे।
  • फिर otp code वेरीफाई करने के बाद बिज़नेस डिटेल ऐड करने के लिए ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको अपने दुकान के बारे में बताना है, business name में आपको अपनी दुकान का नाम डालना है या यहां पर आप अपना नाम भी डाल सकते है और business कैटेगरी में आपको अपनी शॉप की कैटेगरी सेलेक्ट करना है,
  • यहां पर आपको fashion and apparels , mobile & computer, book & stationery आदि बहुत सी केटेगरी मिल जाती है इनमेंसे जिस भी कैटेगरी की आपकी शॉप है वो कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते है और फिर finish वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
now your online dukaan is successfully created
  • अभी आपको congratulation वाला मैसेज शो होगा और आपकी ऑनलाइन शॉप क्रिएट हो जाएगी।

Digital Dukan Me Product ( Catalogs ) Kaise Banaye /Jode

dukaan app kaise use kare

अपनी ऑनलाइन दुकान क्रिएट करने के बाद फिर आपसे यहाँ पर प्रोडक्ट को ऐड करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको add product वाला ऑप्शन मिलेगा जिसमे product name में आपको प्रोडक्ट का नाम डालना है और यहां पर scan barcode वाला ऑप्शन भी मिलेगा अगर आप प्रोडक्ट का बारकोड स्कैन करना चाहते है तो इस ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, प्रोडक्ट नाम डालने के बाद continue पर क्लिक करदे। फिर आपको एक फॉर्म टाइप का भरना होगा।

digital dukan kaise banaye
  1. Photo icon इस ऑप्शन से आप प्रोडक्ट की फ़ोटो को यहां पर जोड़ सकते है आप अपने मोबाइल कैमेरा से भी फ़ोटो सेलेक्ट कर सकते है इस एप्प में भी आपको कुछ फोटो मिल जाती है उन्हें भी यूज़ कर सकते है।
  2. Product name में आपको प्रोडक्ट का नाम डालना है।
  3. Product कैटेगिरी में उसकी केटेगरी सेलेक्ट करनी है।
  4. MRP में उसकी MRP यानि प्रोडक्ट कितने का है ये लिखना है।
  5. Selling price में आप उस प्रोडक्ट को कितने रुपए में सेल कररहे है वो प्राइस डालना है
  6. Quantity में प्रोडक्ट की quantity सेलेक्ट करना है, unit में उसकी कितनी यूनिट सेलेक्ट करनी है।
  7. Product detail में प्रोडक्ट के बारे में बताना है उसके बारे में कुछ जानकारी यहाँ पर लिख सकते है।
  8. Add varients में प्रोडक्ट की और किसी वैरिएंट्स को ऐड करना चाहते है तो इस ऑप्शन से कर सकते है

सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद add product वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपका प्रोडक्ट सफलतापूर्वक इस एप्प में ऐड हो जाएगा।

Dukaan App Ko Use Kaise Kare ?

tap on share option
  • दुकान अप्प में प्रोडक्ट को ऐड करने के बाद यहां पर आपको share वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी दुकान अप्प की लिंक को अपने किसी भी फ्रेंड के साथ मे शेयर करदे।
dukaan app kaise kaam karta hai
  • फिर आपकी डिजिटल सफलतापूर्वक चालू हो जाएगी यहां पर होमपेज पर आपको अपनी डिजिटल दुकान का लिंक दिखेगा जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे या किसी के साथ मे भी शेयर कर सकते है, और कुछ ऑप्शन जैसे order, product, manage, account आदि भी यहां पर शो होंगे, order वाले ऑप्शन में चेक कर सकते है कि कितने लोगों ने आपके प्रोडक्ट को आर्डर किया है, प्रोडक्ट वाले ऑप्शन में आपने डिजिटल दुकान में कितने प्रोडक्ट को जोड़ा है
  • उसकी जानकारी मिल जाती है, और यहां से आप और भी प्रोडक्ट को अपनी दुकान में जोड़ सकते है, manage वाले ऑप्शन में makerting design, discount coupen, store qr code, delivery address आदि ऑप्शन मिलते है marketing design वाले ऑप्शन में business card, promo banner, whatsapp stories आदि ऑप्शन मिल जाते है
  • जिनके द्वारा आप अपनी डिजिटल दुकान का प्रोमोशन और मार्केटिंग कर सकते है। account वाले ऑप्शन में आपको अपने अकाउंट की जानकारी मिल जाएगी।

इस तरह आप आसानी से dukaan app को यूज़ कर सकते है।

Conclusion –

Dukaan App Kya Hai Aur Kaise Create Kare इसके बारे पता चल ही गया होगा वैसे तो ऑनलाइन शॉप क्रिएट करने के लिए बहुत सी अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है ये भी एक अच्छा अप्प्स है जिसका यूज़ करके आप फ्री में अपनी डिजिटल दुकान बना सकते है।

दोस्तो Dukaan App Kya Hai, Online Dukan Kaise Create Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here