Ebay Account कैसे बनाये ? Ebay Affiliate ID बनाकर पैसे कैसे कमाए

5
ebay account kaise banaye puri jankari hindi me

दोस्तों Ebay Account kaise baanye, ebay se paise kaise kamaye ये में आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, दोस्तों अगर आप इंटरनेट यूजर है तो आप आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के बारे में जानते ही होंगे, ईबे ऑनलाइन शॉपिंग की पॉपुलर साइट्स मेंसे एक है यानि वर्ल्ड की टॉप 3 ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स Amazon Flipkart, Ebay है

मतलब यह दुनिया की टॉप शॉपिंग साइट मेसे एक है जिसे बहुत से लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने के लिए यूज़ करते है इससे आप आसानी से अपने घर से ही कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन मंगा सकते है, यानि ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है और पेमेंट भी आप क्रेडिट डेबिट कार्ड एंड कॅश ऑन डिलीवरी के द्वारा कर सकते है

Ebay क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है पहले आप कोई भी सामान ( प्रोडक्ट) खरीदने के लिए अपने नज़दीकी शॉप पर जाया करते थे जैसे अगर आपको कोई TV, Computer watch, fan, smartphone आदि खरीदना होता था तो आपको अपने सिटी के नज़दीकी इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर जाना होता था, लेकिन अब आप इन सभी सामान (प्रोडक्ट) को ऑनलाइन खरीदर सकते है यानि आप घर बैठे ये सभी सामान अपने घर पर मंगा सकते है और इसके लिए आपको अब डिलीवरी चार्ज भी नहीं देना होता

Ebay Account बनाकर शॉपिंग कर सकते है जहां पर आपको अपनी पसंद के सभी प्रोडक्ट जैसे computer / laptop, Mobile phone, cameras, health and beauty आदि सभी सामान मिल जाते है और इन्हे आप आसानी से घर बैठे मंगा सकते है और पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग और कैश ऑन डिलीवरी आदि किसी भी मेथड से कर सकते है

Ebay की सबसे अच्छी बात ये है की इसमे आपको बहुत ही अच्छे प्रोडक्ट मिलते है यानि बहुत ही कम  प्रोडक्ट डिफेक्टिव निकलते है और इसमे आपको कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा मिलता है, इसलिए यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स मेसे पॉपुलर साइट है

Ebay Account कैसे बनाये ( Ebay ID बनाने का तरीका )

eBay से मोबाइल, कंप्यूटर, कैमरा आदि किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करने के लिए eBay Account बनाना होता है, ईबे अकाउंट फ्री में बनाया जा सकता है, इसके कोई भी चार्ज नही देना होता है, अपनी फेसबुक आईडी, गूगल आईडी और एप्पल आईडी किसी से भी eBay Account Create कर सकते है, यहाँ पर अपने ईमेल से भी इसमें खाता बना सकते है, इसमी उपयोगकर्ता को Personal और Business अकाउंट यह ऑप्शन मिलते है, अगर आप individually यानी सिर्फ अपने लिए अकाउंट बना रहे है तो पर्सनल अकाउंट बना सकते है और बिज़नेस या शॉप के लिए बना रहे है तो बिज़नेस अकाउंट बना सकते है।

Ebay Account कैसे बनाये

  • सबसे पहले आप Ebay Site पर जाये.
tap-on-register
  • अब यहाँ आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर ब्लू कलर में Register ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
first-name-last-name-email-address-etc
  1. यहाँ अपना नाम डाले
  2. यहाँ अपना Surname डाले
  3. यहाँ अपनी Email ID एंटर करे
  4. यहाँ आपको Password Choose करना है ऐसा पासवर्ड डाले जो आपके लिए यादरखना आसान हो और दुसरो के लिए याद रखना मुश्किल हो पासवर्ड में आप अल्फाबेट ( A to Z) और नंबर एंड स्पेशल करैक्टर का यूज़ करे

सभी ऑप्शन सही से भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करदे.

your-ebay-username

फ्रेंड्स आपका Ebay Account बन चूका है अब आप अगर अपना eBay Username जानना चाहते है तो जो ईमेल आपने अकाउंट बनाते टाइम उसे किया था उसमे लॉगिन करे यहाँ इनबॉक्स में आपको ईबे की तरह आया एक मेल दीखेगा जिसमे निचे आपका यूजरनाम होगा इसी यूजरनाम एंड पासवर्ड का यूज़ करके आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे

eBay से पैसे कैसे कमाए ( Affiliate Program )

ebay Partner Network Program को जॉइन करके पैसे कमाए जा सकते है, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि की affiliate Program की तरह यह eBay का Affiliate प्रोग्राम है, जिससे की आपको किसी भी प्रोडक्ट को Sell कराने पर कुछ पैसे मिलते है, अगर आप ईबे से पैसे कमाना चाहते है तो आसानी से इस्सकी एफिलिएट मार्किंग से पैसे कमा सकते है,

eBay Affiliate Account में आपको प्रोडक्ट का लिंक मिलता है इस लिंक को आप कही भी यानि सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक ट्विटर या अपनी वेबसाइट पर शेयर कर सकते है और इस लिंक पर क्लिक करके कोई Product buy करता है तो आपको उसपर कमीशन मिलता है और ये कमीशन प्रोडक्ट के प्राइस पर डिपेंड करता है और आपके एफिलिएट अकाउंट में जब मिनिमम विथड्रॉ जितना अमाउंट हो जाता है तो आप पेमेंट अपने बैंक एकाउंट मे ले सकते है और आप चेक के द्वारा भी पेमेंट ले सकते है

Ebay Affiliate Account ID कैसे बनाये

दोस्तों आप eBAY Account बनाने एक बारे में तो जान ही गए होंगे लेकिन अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते है तो आपको इसलिए Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा

  • सबसे पहले eBay Affiliate Page पर जाए, इसके बाद यहां पर Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
ebay se paise kaise kamaye
  • इसके बाद आपको बताया जाएगा कि eBay Partner Network कैसे काम करता है, और आप इसमें आप अपने Specific Business के संबंधित Best Model को Decide कर सकते है, इसमे यूज़र्स आपके प्लेटफार्म से जुड़ते है और ईबे प्रोडक्ट को खरीदते है, और इसमें Qualified Sales पर आपका Revenue भी Increase हो जाता है, यहाँ Sign In With eBay पर क्लिक करे।
  • फिर आपको अपने eBay Account के Email और पासवर्ड से Sign In करना है, Facebook या Google Account से भी लॉगिन कर सकते है, लेकिन यहां पर आप ईमेल से Sign in करते है तो यह जाएदा अच्छा रहता है, और ईबे अकाउंट बनाने तरीका भी मैंने बता दिया है।
    फिर आपको फॉर्म दिखेगा जिसे भरना है।
ebay account kaise banaye
  1. Account Display Name – इसमे आपको अपना नाम लिखना है।
  2. Company Website में आपको अपनी किसी भी साइट का Domain Name लिखना है, यहां पर ब्लॉग का URL एंटर करना है ।
  3. Country – यहाँ पर अपनी Country को सिलेक्ट करना है, जिस भी कंट्री से है उसको यहाँ से सेलेक्ट कर सकते है, अगर इंडिया से है तो यहां पर India को सिलेक्ट कर सकते है।
  4. Street Addres 1 – इसमें आपको अपना एड्रेस लिखना है, अपना पूरा एड्रेस लिखे
  5. Stret Address 2 – यहां पर अपना दूसरा एड्रेस लिखना है।
  6. City Postal Code – यहाँ पर City वाले ऑप्शन में अपने शहर का नाम लिखना है, और Zip में अपनी सिटी का Pin Code लिखना है।
  7. Phone Number -Ebay Account बनाने के लिए यहां पर कंट्री को सिलेक्ट करके नंबर लिखना है, यहाँ पर India को सिलेक्ट करके अपना 10 अंक का नंबर इसमे लिख सकते है।
  8. Currency वाले ऑप्शन में कोई भी बदलाव करे, इसे As It is ही रहने दे।
  9. Timezone पहले से ही सेट होगा।
  10. अगर आप इंडिया से है तो यहाँ पर आपको Indirect Tax Information वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे आप GST में रजिस्टर्ड है या नही पुछा जाएगा, इसे सिलेक्ट करे।।
  11. Business Model में आपको Content / Reviews, Deal / Coupon , Network, Social Influencer आदि भी ऑप्शन है, आपका बिज़नेस जिस भी कैटेगरी से संबंधित है, उससे रिलेटेड कैटेगरी को चुन सकते है।
  12. इसके बाद Property Type में आपको Website, Mobile, Social Network आदि ऑप्शन दिखेंगे, आप ebay affiliate Marketing Account वेबसाइट, मोबाइल एप्प और सोशल नेटवर्क किसके द्वारा करना चाहते है उस मेथड को सेलेक्ट करना है,
  • यहाँ पर Website वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपको अपनी वेबसाइट का डोमेन लिखना होगा, यहां पर Social Networks वाले ऑप्शन को भी चुन सकते है और अपनी फेसबुक, ट्विटर आदि प्रोफाइल का लिंक दे सकते है।
  • फिर यहाँ पर Agreements दिखेगा, जिसमे आपको Payout के बारे में बताया जाएगा, इसके Program Terms को डाउनलोड भी कर सकते है।
  • Sign Up पर क्लिक करे, इसके बाद आपने ebay Affiliate Account के लिए Apply कर दिया है, इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में होगी, और 24 Hour तक ही यह Approved हुई या नही इसका पता चल जाएगा।

eBay Affiliate Link कैसे बनाये और पैसे कमाए

  • सबसे पहले ebay की साइट पर जाए और जिस भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बनाना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च करे, फिर उस प्रोडक्ट पेज पर जाने के बाद उसका लिंक कॉपी करें।
  • इसके बाद Affiliate ebay Account में Sign करना है इसके बाद यहाँ पर Create a Promotion Link वाला ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर eBay URL Address में प्रोडक्ट लिंक को पेस्ट करदे, और Generate Link पर क्लिक करदे,
  • फिर आपको अपना Affiliate Link दिखने लगेगा, Shorten Link पर क्लिक करके इसे कॉपी कर सकते है, इसके बाद इस लिंक को कॉपी करले।
  • अभी आप इस लिंक को वेबसाइट, सोशल मीडिया आदि पर Share कर सकते है, और जब कोई इस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो इसका आपको कमिशन मिलेगा, इस तरह eBay से पैसे कमा सकते है।

eBay Account Kaise Banaye आपको अभी भी इस पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट वाला पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे.

5 COMMENTS

    • thanks aapko ebay account wali ye post acchi lago bhut acchi baat hai essi or bhi online shopping sites se related post read karne ke liye humari site par visit karte rahe

  1. Sir, ebay Affilate Par account banaya hai. Par iske aage ka procces kaise complete Kare. I mean apni website Par kisi product ka link kaise lagaye?
    Please reply me sir.
    Thanks.

    • pahle jis bhi product ko sale karwana hai usse search kare fir us product ka affiliate link and code dikhega aur code ko website me javascript wale option me add kar sakte ho.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here