बहुत सारे लोग अपना ईमेल आईडी बना तो लेते है, लेकिन उनके लिए इस आईडी को याद रखना कठिन होता है, क्योकि इसमें अल्फाबेट के साथ मे नंबर भी होते है, इसलिए Email id Check कैसे करे, इसके बारे में 2 तरीको के बारे में बताऊंगा, अगर आप अपना Email id भूल गए है तो इसके लिए Google Account में फॉरगॉट वाला विकल्प है, जिससे की आप अपनी ईमेल आईडी को रिकवर कर सकते है, इसके लिए आपको फ़ोन वेरिफिकेशन करना होता है, वैसे तो Apple और Microsoft की आईडी भी होती है,
और iPhone में एप्पल आईडी से आप इसमें ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते है, लेकिन सभी लोगो Gmail Id का उपयोग करते है, क्योकि इसे आप किसी भी फॉर्म को भरते समय, ऐप्प में रजिस्टर करते या किसी साइट में अकाउंट बनाते समय ईमेल की जगह पर लिख सकते है, और जीमेल आईडी बनाने के लिये आपको सिर्फ अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, और नंबर का यूज़ करना होता है।
- Gmail में Email Schedule कैसे करते है
- Yahoo Mail पर नयी Email ID कैसे बनाते है
- Phone Contacts Hide कैसे करते है
- Gmail में Photo Save कैसे करते है
Email ID Check कैसे करे ( अपनी ईमेल आईडी देखे 2023 )
Contents
अपनी ईमेल आईडी को चेक करने के लिए जीमेल ऐप्प को ओपन करे, इसके बाद राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, फिर आपको अपने नाम के नीचे अपनी ईमेल आईडी दिख जाएगी।
Email id Check करने के लिए अपनी फोन सेटिंग को देख सकते है, जब आप Playstore या Gmail में अपनी Email Id से लॉगिन करते है तो यह आईडी आपके मोबाइल में भी लॉगिन हो जाती है, जिसे आप अकाउंट में देख सकते है, एंड्राइड डिवाइस में अधिकतर ऐप्प का यूज़ करने के लिए आपको जीमेल आईडी की जरूरत होती है,
जैसे कि Play Store, Drive, Google Pay आदि का यूज़ करने के लिए आपका गूगल अकाउंट होना जरूरी है।
जायदातर एंड्राइड यूजर प्लेस्टोर ऐप्प का उपयोग करते है, क्योकी इससे ही किसी भी ऐप्प को डाउनलोड कर सकते है, Playstore id भी आपकी Email id ही होती है, और इस आईडी को प्लेस्टोर पर भी देख सकते है, आपको सभी गूगल की सभी एप्प्स के लिए अलग अलग ईमेल की जरूरत नही होती है बल्कि एक आईडी से सभी ऐप्प का यूज़ कर सकते है।
Gmail से Email ID Check कैसे करे
जीमेल से अपनी ईमेल आईडी को देखना बहुत ही जाएदा सरल है और आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर में भी जीमेल को लॉगिन नही करना होता है, बल्कि मोबाइल के Gmail App से ही अपनी Email id Check कर सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
- अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन करे।
- जीमेल ऐप्प में आपको अपने सारे Mail दिखने लगेंगे, और यहाँ पर राइट साइड में आपको अपना फोटो वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
- अभी आपको यहां पर अपने नाम के नीचे ही अपनी Email id दिख जाएगी।
- इसके साथ ही आपकी 15GB Storage मेसे आपने कितनी स्टोरेज का उपयोग कर लिया है, इसे भी देख सकते है,
- अगर आप प्लेस्टोर में अपनी Email id Check करना चाहते है तो आपको प्लेस्टोर ऐप्प को ओपन करना है।
- इसके बाद इस ऐप्प में सर्च बॉक्स और नोटिफिकेशन के आगे अपनी प्रोफाइल फ़ोटो आइकॉन पर क्लिक करदे।
- फिर यहाँ पर आपको अपनी ईमेल आईडी दिखाई देगी, अगर आपने एक से जाएदा अकाउंट को लॉगिन किया हुआ है तो यहां पर आप Down Arrow वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सारे अकाउंट की Email id Check कर सकते है।
Mobile में Email ID कैसे देखे
फोन की सेटिंग में अकाउंट में आपको सभी डिवाइस में लॉगिन सभी गूगल अकाउंट दिख सकते है, इसी के साथ मे आप यहाँ पर Facebook, WhatsApp, Truecaller आदि अकाउंट को भी देख सकते है।
- अपने डिवाइस में सेटिंग को ओपन करना है।
- इसके बाद यहाँ पर आपको नीचे स्क्रोल करने पर User & Account वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करना है।
- User & Account वाले ऑप्शन में आपको सभी App Account दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Google पर क्लिक करना है।
- अभी आपको अपनी Email id दिखने लगेगी, इस तरीके से आप अपने सारी Gmail id Check कर सकते है।
FAQs –
क्या एक Phone में 2 Email id चला सकते है ?
हां,एक फोन में 2 ही नही इससे जाएदा आईडी भी यूज़ कर सकते है, इसके लिए आपको Add Account वाले फीचर का उपयोग करना होता है।
Gmail Id क्या होती है ?
जीमेल आईडी एक Mail ID होती है, मोबाइल में Check कर सकते है और इसे आप कही पर भी यूज़ कर सकते है, इससे आप किसी को Email भी भेज सकते है और Mail प्राप्त भी कर सकते है, इससे आप Maps, Drive, Photos, Youtube आदि का यूज़ कर सकते है।
Gmail App को कैसे Update करे ?
जब जीमेल ऐप्प का नया अपडेट उपलब्ध हो तो इस ऐप्प को अपडेट कर सकते है, प्लेस्टोर में Gmail लिखलर सर्च करना है,इसके बाद आपको यह ऐप्प दिखने लगेगा, फिर Update पर क्लिक करके इसे अपडेट कर सकते है।
Email ID में फोटो कैसे डाले ?
अपनी ईमेल आईडी में फोटो को अपलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको ईमेल भेजना होता है, अगर आपके पास में 2 आदि आईडी चाहिए और Email ID Check करने का तरीका मैंने बताया है, अपने एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर Mail Send कर सकते है, इसके लिए आपको Gmail App में Compose पर क्लिक करके अपना ईमेल लिख सकते है और अपनी ही Gmail id को लिख सकते है, Attachment icon पर क्लिक करके किसी भी फोटो को सिलेक्ट करे इसमे ऐड कर सकते है और Send icon पर क्लिक कर सकते है।
Email में Password कैसे लगाए ?
ईमेल पर पासवर्ड सेट करने के लिए आपको ऐप्प लॉक का उपयोग करना होता है, इससे आप अपने डिवाइस की किसी भी ऐप्प में पासवर्ड लगा सकते है, ऐप्प लॉक करने वाला ऑप्शन अधिकतर फोन की सेटिंग में होता है, इसलिए ऐसे डिवाइस में आपको किसी भी दूसरे ऐप्प में पासवर्ड लगाने वाले Application को डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है, इसी ऐप्प लॉक पर क्लिक करके आप जीमेल ऐप्प में पैटर्न, पासवर्ड आदि कोई भी लॉक को सेट कर सकते है।
Important – इन तरीको से आप अपने फ़ोन में लॉगि Email ID Check कर सकते है, लेकिन आपके डिवाइस में gmail id लॉगिन नही है और आप जीमेल का ईमेल एड्रेस भी भूल चुके है तो आप फॉरगॉट ईमेल कर सकते है, इससे आप अपने ईमेल को रिकवर कर सकते है।
- Apple ID बनाने का तरीका
- Onedrive क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- Phone में Number Save करने का तरीका
- Gmail में Chat कैसे करते है
Email id Check कैसे करे इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।