अपना Emoji कैसे बनाये ( इमोजी बनाने वाला एप्प 2023 )

7
emoji kaise banaye in hindi

Emoji कैसे बनाये, लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप्प, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर इमोजी का उपयोग किया जाता है, इसका उपयोग फीलिंग्स बताने के लिए करते है, अगर आप कोई Funny Post कर रहे है तो उसके लिए इमोजी का उपयोग कर सकते है, इससे आपकी पोस्ट भी अच्छी दिखती है, और उस पोस्ट को लोगो को पढ़ना भी अच्छा लगता है, आज कल जायदातर लोग मैसेंजर पर चैट करते समय मे भी इनका अधिक उपयोग करते है, इससे आपकी Chat Boring नही दिखती है, और उसे पढ़ने में भी मज़ा आता है,

वैसै तो बहुत सारे Emoji Messaging Platform पर मिल जाते है, लेकिन आप खुद का इमोजी भी बना सकते है और डिज़ाइन कर सकते है, और इसे आप मोबाइल से ही बना सकते है, बहुत से कीबोर्ड ऐप्प में यह फीचर मिल जाता है, और उसमें स्टीकर बनाने के लिए भी फीचर मिलता है, जितना आसान अपना कार्टून अवतार बनाना है उतना ही आसान Emoticons बनाना है।

Emoticons Feeling को बताते है की आपका मूड कैसा है जैसे आप अगर Happy है तो आपको सामने वाले को बताना है की आप खुश है तो आप 😃इस इमोजी का यूज़ कर सकते है इसी तरह अगर आपको गुस्सा आ रहा है तो 😠 इसके द्वारा बता सकते है इसी तरह Funny, Proud, Awesome आदि फीलिंग्स को इनके द्वारा बता सकते है।

अपना Emoji कैसे बनाये ( इमोजी बनाने वाला एप्प 2023 )

Contents

अपना इमोजी बनाने के लिए Emoji Maker, Bitmoji, Sticker Maker ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इनसे आप एनिमेटेड इमोजी के साथ ही यूनिक स्टीकर भी बना सकते है, और उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप्प टेलीग्राम पर साझा कर सकते है।

अधिकतर लोग अपनी फोटो को किसी Emoji में बदलना चाहते है इसके लिए आप BitMoji Keyboard का उपयोग कर सकते है, इसमे अपनी फोटो से ही स्टीकर बना सकते है, इसी तरह ही इन ऐप्प से आप दो इमोजी को एक कर सकते है, यानी कि आप एक फनी इमोजी बनाना चाहते है तो उसको अपने हिसाब से डिज़ाइन कर सकते है, और उसे एक क्लिक में व्हाट्सएप्प पर भी जोड़ सकते है, इससे आप अपना पसंद का स्टीकर सोशल साइट पर साझा कर सकते है, इन ऐप्प में आपको अनलिमिटेड Animated Style मिल जाती है।

Emoji कैसे बनाये तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से Emoji Maker एप्प डाउनलोड करना होगा।
select-your-emoji-shapes
  • इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहाँ आपको अपना इमोजी बनाने के लिए बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे सबसे पहले ऑप्शन select shapes वाला है इसमे आप किस Shapes की Emoticon बनाना चाहते है वो सेलेक्ट करना है यहाँ पर आपको बहुत सी Shapes देखेंगी इनमेसे जिस भी शेप की Emoticon create करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
select-emoji-eyes-icon
  • अब आपको अपने इमोजी के लिए Eye सेलेक्ट करना है यहाँ पर आपको happy, love आदि सभी टाइप की आइकॉन दिखेगी, इनमेसे आप जिसको भी सेलेक्ट करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
select-nose-icon
  • अपनी इमोजी की नोज सेलेक्ट करे।
select-mouth-icon
  • अब Mouth icon पर क्लिक करे और अपनी इमोजी का माउथ सेलेक्ट करे।

Important –Emoji की shapes, eye, nose, mouth बहुत Important है इन्हे आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा और इन्ही से आप एक अच्छी Happy, Funny Category की Emoticon Create कर सकते है।

emoji kaise banate hai in hindi
  • अब अगर आप अपनी इमोजी में दाढ़ी या मूंछ लगाना चाहते है तो यहाँ से सेलेक्ट कर सकते है और अगर नहीं लगाना है अगली आइकॉन पर क्लिक करे।
select-glasses
  • glasses वाली आइकॉन पर क्लिक करदे, अगर Glasses नहीं ऐड करना है तो Hair Style icon पर क्लिक करदे।
choose-emoji-hair-style
  • अपनी इमोजी के लिए Hair Style सेलेक्ट करे इनमेसे सभी हेयर स्टाइल पर क्लिक करके देख सकते है जो भी हेयर स्टाइल आपकी Emoji के साथ अच्छा लगे उसे रहने दे।
select-hats-icon-in-your-emoji
  • Hats icon पर क्लिक करदे यहाँ पर आपको बहुत ही Hats देखेगी जिस भी जिसको Use करना है उसपर क्लिक करदे।
emoji banane ka tarika
  • अब इमोजी हैंड आइकॉन पर क्लिक करदे, यहाँ आपको बहुत से आइकॉन दिखेगे इनमेसे किसी को भी क्लिक करके सेलेक्ट करदे, और फिर Mask icon पर क्लिक करदे।
select-mask
  • यहाँ पर आपको सभी तरह के Mask दिखेगे इनसे आप अपनी Emoticon को अच्छा बना सकते है, अगर आप इनको अपने एमोजी में ऐड करते है तो वो पहले से बहुत Different दिखने लगेगी, Mask Select करने के बाद सबसे लास्ट वाली पर क्लिक करदे।
select-misc
  • अब यहाँ से आप अपनी इमोजी में और क्या चीजे ऐड करना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है, जैसे अगर आपको किसी की बात समझ में नहीं आती है तो आप ? ये क्वेश्चन मार्क उसे सेंड करते है इसी तरह आप इसमे भी Question Mark ऐड कर सकते है, और भी बहुत से आइकॉन यहाँ से आप अपनी एमोजी में ऐड कर सकते है।
tap-on-yes
  • आपकी Emoji Create हो जाये तब अपने फ़ोन में सेव करने और अपने फ्रेंड्स के साथ करने के लिए Share icon पर क्लिक करे अब दुबारा आपसे पूछा जायेगा कि आप सच में अपनी इस इमोजी को शेयर करना चाहते है, Yes पर क्लिक करदे।
  • अब आपको इस अप्प में Sign in करने के लिए बोला जायेगा आप फेसबुक ट्विटर से भी इसमें लॉगिन कर सकते है, फेसबुक से App में लॉगिन करने के लिए Sign in With Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, ये एप्प आपसे आपके फेसबुक अकाउंट का नाम ईमेल की जानकारी पुछेगा, Continue As पर क्लिक कर सकते है।
tap-on-save-your-emoji

अब आप इस अप्प में Sign in हो जाएंगे अब यहाँ आपको सबसे लास्ट में 3 डॉट दिखेगी इसपर क्लिक करे, फिर यहाँ पर आपको Share और save 2 ऑप्शन दिखेंगे, 1st ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी बनाई इस Emoticon को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साईट जैसे फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर पर Share कर सकते है और 2nd ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस Cartoon Emoji को अपनी फ़ोन की गैलरी में Save कर सकते है।

  • इस तरह फ्रेंड्स आप अपनी खुदकी Smiley Create कर सकते है।
  • जब आप अपने इस एप्प का यूज़ करके अपने Emoji बना ले तब अपने फेसबुक अकाउंट को इस एप्प से Sign Out करने के लिए यहाँ पर 3 लाइन पर क्लिक करे और फिर आपको कुछ आप्शन दिखेंगे इनमेसे Signout वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Emoji Kya Hai क्या है पूरी जानकारी

इमोजी जिसको Emoticon और Smiley भी कहते है एक डिजिटल इमेज और आइकॉन रहती है जो आपकी फीलिंग को एक्सप्रेस करती है, ये सोशल मीडिया साइट पर message और Chat करते टाइम सबसे जायदा Use की जाती है, और इसके द्वारा लोग अपनी फीलिंग को एक्सप्रेस करते है की उनका मूड कैसा है।

उदाहरण के लिए जैसे अगर आपके फ्रेंड को आपने Facebook,WhatsApp पर कोई Funny Joke Send किया है और उसको उस जोक को पढ़कर मज़ा आया तो वो ये 😂😁 इन दोनों Emoji मेंसे कोई भी सेंड करेगा, और इससे आपको पता चल जायेगा कि आपने जो Joke अपने फ्रेंड को सेंड किया वो उसको अच्छा लगा तो ऐसे ही आप भी अपनी फीलिंग को Emoticon के द्वारा आसानी से बता सकते है,

और ये एक बहुत अच्छा तरीका है और इनका उपयोग करके चैट करना अच्छा लगता है क्योकि चैट करने टाइम टेक्स्ट में Continuously मैसेज लिखना बोरिंग हो जाता है, लेकिन इमोजी का उपयोग करके अपनी फीलिंग को सरलता से बिना कोई टेक्स्ट लिखें सामने वाले को बता सकते है।

FAQs –

क्या अपना इमोजी बना सकते है ?

हां, आप अपना इमोजी बना सकते है, इसके लिए आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई है।

Mobile से Emoji कैसे बनाये ?

बहुत से डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर और साइट पर इमोजी बनाने के लिए बहुत से विकल्प मिल जाते है, लेकिन अभी एंड्राइड डिवाइस में कई एप्प्स उपलब्ध है जिनसे आप कुछ ही मिनट में मोबाइल से ही अपना इमोजी डिज़ाइन कर सकते है, और इसे बनाना कार्टून बनाने जितना ही सरल है, और यह ऐप्प फ्री है जिन्हें कोई भी यूज़ कर सकता है।

दोस्तों Emoji क्या है और कैसे बनाये अब आप सीख ही गये होंगे अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here