मोबाइल पर Notification Dots कैसे Enable करे ? और जोड़े

0
mobile par notification dots kaise enable kare

दोस्तो मोबाइल फ़ोन में Notification Dot कैसे Enable करे, मोबाइल पर O Notification Dots कैसे जोड़े अगर आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है आप मेसे बहुत से लोग android स्मार्टफोन का उपयोग करते होंगे और आपको पता ही होगा कि आप अपने मोबाइल पर जो एप्प्स इनस्टॉल करते है उनके आपको बहुत सारे नोटिफिकेशन भी मिलते है

और जब आपके मोबाइल पर बहुत सारे notification आते है तो आपको ये पता करना बहुत कठिन हो जाता होगा कि कोनसे अप्प्स से कोनसा notification आया है क्योकि notification bar में बहुत सारे notification आने से वो भर जाता है जिससे सभी नोटिफिकेशन को चेक करने में आपको समस्या आती है

लेकिन आप चाहे तो आसानी से पता कर सकते है कि कौन कौन सी अप्प्स से आपको notification मिला है इसके लिए notification dots को अपने मोबाइल पर enable कर सकते है। ऐसा करने से आपके मोबाइल पर जिन भी अप्प्स से notification आएगा उनपर green color का डॉट दिखेगा

इससे आप अगर slide करके notification bar से सभी नोटिफिकेशन को हटा भी देंगे तो भी आपको आसानी से पता चल जाएगा कि किस एप्प्स से आपको नोटिफिकेशन आया था ये एक बहुत ही कमाल और अच्छा फीचर है जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल पर आने पर सभी एप्प के notification देख सकते है।

Android O Notification Dots क्या है और ये क्या काम करता है ?

Contents

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपको पता ही होगा कि आपके फ़ोन के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन इंटरनेट पर उपलब्ध है उन्ही मेसे कुछ launcher app भी इंटरनेट पर उपलब्ध है अगर आप नही जानते है कि launcher क्या होता है तो में आपको बताना चाहूंगा कि launcher से आपके मोबाइल का लुक change हो जाता है उसकी पूरी थीम बदल जाती है यानी launcher से आप अपने फ़ोन को नया लुक दे सकते है बहुत से लांचर अप्प में आपको notification badge वाला ऑप्शन मिलता है

जहां पर notification dots वाला ऑप्शन भी रहता है notification dots जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा कि आपको जब किसी अप्प से नोटिफिकेशन मिलेगा तो वहाँ पर आपको डॉट दिखेगा और ये डॉट आपको O आइकॉन में दिखता है और green कलर का दिखता है इससे यूज़र्स को आसानी से पता चल जाता कि किस अप्प्स से उनको नोटिफिकेशन प्राप्त हुई है।

और वो उस अप्प्स में जाकर उसे check कर सकते है। सरल शब्दो मे कहा जाए तो जैसे आपको अगर facebook app से कोई notification मिलेगा की जैसे आपके फ़ोटो को किसी ने लाइक किया या आपकी पोस्ट पर किसी ने कमेंट की और आपको किसी ने रिक्वेस्ट भेजी है आदि तो आपके facebook app पर ग्रीन कलर नव डॉट दिखेगा

जिससे आपने वो नोटिफिकेशन को नेविगेशन बार से हटा भी दिया था तो भी आपको पता चल जाएगा कि facebook app से आपको notification प्राप्त हुई है

और उसे आप बाद या कभी भी जब आपका मन करे आसानी से देख सकते है। वैसे तो बहुत से notification apps भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल पर आने वाले सभी notification को एक साथ manage कर सकते है लेकिन ये तरीका जो में आपको बताने वाला हु वो बहुत ही सरल है और अगर आपका फ़ोन पुराना भी है यानी उसका android version kit-kat, lollipop आदि है तो भी आप इस फीचर का लाभ उठा सकते है।

मोबाइल पर Notification Dots कैसे Enable करे

जैसा कि मैंने आपको बताया कि notification dots के बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे ऐसे बहुत ही कम अप्प्स है जो सही से काम करते है और क्या आप सिर्फ अपने फ़ोन में अप्प्स पर ग्रीन कलर में O नोटिफिकेशन आइकॉन दिखाने के लिए उसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करेगे इसलिए में आपको ऐसे अप्प के बारे में बताने वाला हु

जिससे आप अप्प्स पर तो डॉट्स दिखा ही पाएंगे साथ मे आप उससे और भी बहुत से काम कर सकते है जैसे मोबाइल का फॉन्ट बदल सकते है, उसकी थीम बदल सकते है आदि इस एप्प का नाम nova launcher है। nova launcher का यूज़ करके आप अपने मोबाइल की थीम को बदल सकते है

और इससे अपने मोबाइल की सेटिंग को काफी हद तक customize भी कर सकते है इसमे आपको बहुत सारे फ़ीचर्स जैसे custom icon theme, night mode and dark theme, customizable apps drawer आदि मिलते है। मतलब की इससे आप अपने apps के icon को customize कर सकते है उन्हें बड़ा और छोटा भी कर सकते है और इसमे night mode भी मिलता है जिससे आपको अगर light mode में फ़ोन चलाना पसंद नही है

तो आप dark theme से night mode में फ़ोन चला सकते है इससे आपके फ़ोन की स्क्रीन काले रंग की दिखने लगती है। और इस launcher app की speed भी अच्छी है मतलब की आप जब इस लांचर एप्प का यूज़ करते है

तो animations की वजह से आपका फ़ोन hang नही होता है और smoothly run करता है। nova launcher के और भी बहुत सारे फीचर है लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको nova launcher का यूज़ करके apps पर o notification dots कैसे जोड़ते है इसके बारे में बताने वाला हु।।

Android Mobile पर O Notification Dots कैसे जोड़े ? और सक्रिय करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में nova launcher नाम का अप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा इसे अभी तक 50 millions से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.6 है और इस एप्प का साइज 7.6mb का है ।
  • Nova launcher को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बादओ ओपन करे फिर ये अप्प आपसे कुछ permission मांगेगा allow पर क्लिक करके permission देदे और फिर आप अपने मोबाइल की setting में जाकर इसे default launcher में select कर सकते है।।
  • फिर आपको nova launcher की सेटिंग में जाना है यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे unread count badge वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको choose a style वाला ऑप्शन दिखेगा आपको यहां पर dots वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसको select कर देना है।।
  • आप चाहे तो dots पर क्लिक करके इसे customize भी कर सकते है यानी कि उसकी position और size को बदल सकते है यानी कि आपको apps पर कितने आकर का dots दिखाना है और उसे ऊपर, नीचे, बाए, दाएं कहा पर दिखाना है ये सेलेक्ट कर सकते है।

Now आपके मोबाइल पर जब भी किसी apps से notification आएगा तो उस app पर एक green color का या किसी भी कलर का एक dot दिखेगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि किस app से आपको नोटिफिकेशन मिला है।।

निष्कर्ष –

Notification dots क्या और mobile apps पर notification dots दिखाने के लिए मैंने आपको सरल तरीका बताया है वैसे तो और भी notifyer unread count, led blinker notification आदि बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है

जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन को अलग अलग तरह से देख सकते है। और किस apps से आपको कितने notification मिले है ये भी देख सकते है। ये वाला फीचर इस लांचर अप्प में आपको मिल जाता है।

दोस्तो मोबाइल पर Notification dots कैसे enable करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी share करे और ऐसी ओर भी android tricks से रेलटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here