Phone में Picture-in-Picture Mode कैसे Enable करे ( PIP Mode )

1
android phone me picture-in-picture mode enable kaise kare

एंड्राइड मोबाइल में यूज़र्स को Picture-in-Picture Mode वाला फीचर मिलता है, इससे आप किसी वीडियो को देखते हुए दूसरे ऐप्प का भी उपयोग कर सकते है, यानि कि वीडियो की स्क्रीन को छोटा कर सकते है,

और वीडियो प्लेयर को स्क्रीन पर किसी भी साइड में रख सकते है, PIP Mode वाला फीचर जायदातर एंड्राइड स्मार्टफोन में मिलता है, लेकिन अगर आपके डिवाइस में यह फीचर नही है तो भी PIP Mode Enable करने का बहुत ही सरल तरीका बताने वाला हूँ, जिससे की आप किसी Phone में Video के साथ मे ऐप्प को भी चला सकते है।

Picture-in-Picture Mode क्या है और कैसे Enable करे

Contents

Picture-in-Picture Mode एक एंड्राइड डिवाइस मे मिलने वाला Multitasking वाला फीचर है, जिससे कि आप वीडियो प्ले करते हुए ही किसी भी ऐप्प को यूज़ कर सकते है, ये PIP Mode पहले एंड्राइड टीवी के लिए लांच किया गया था लेकिन अब आप इसे अपने स्मार्टफोन में भी यूज़ कर सकते हैआपने देखा होगा कि कंप्यूटर में आप किसी भी वीडियो प्लेयर में कोई भी वीडियो चलाते है तो वीडियो प्लेयर की स्क्रीन साइज को कम कर सकते है, और दूसरे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को भी यूज़ कर सकते है, इस तरह ही एंड्राइड मोबाइल में भी मल्टीटास्किंग कर सकते है, यानी कि एक साथ बहुत सारे ऐप्प को यूज़ कर सकते है,

Picture-in-Picture Mode का यूज़ करके आप किसी भी न सिर्फ एक साथ 2 ऐप्प का यूज़ कर सकते है, बल्कि आप Song सुनते समय, गेम खेलते समय, या किसी मोबाइल एप्प्स का उपयोग करते समय भी वीडियो प्लेयर में Video देख सकते है, और यह Floating Window में दिखता है, जिसे Left, Right और Up, Down में कर सकते है।

PIP मोड से आप वीडियो देखने के साथ साथ Facebook, WhatsApp आदि भी यूज़ कर सकते है, यानि आप Video View के साथ आप अपने फ़ोन से किसी से भी चैट मैसेज और कुछ भी कर सकते है।

Picture-in-Picture Mode को Enable कैसे करे

आपके फोन में PIP Mode वाला ऑप्शन है तो इसे इनेबल करने के लिए दूसरी किसी ऐप्प का उपयोग नही करना होगा, और कुछ ही सेकंड में Picture-in-Picture Mode को Enable कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

  • अपने Android Mobile की Setting में जाने के बाद Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Special App Access वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Picture-in-Picture Mode पर क्लिक कर देना है, यहाँ पर Youtube पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में Allow picture-in-Picture वाले ऑप्शन को Turn On कर देना है।
  • फिर आपको Youtube App की Setting में जाकर PIP Mode को Enable कर देना है।

किसी भी Phone में Picture-in-Picture Mode कैसे Enable करे

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्प डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम Float Tube है।
enable picture-in-picture mode
  • अब इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब इसमे आपको होमपेज में एक इमेज image & Search icon दिखेगा, सर्च आइकॉन पर क्लिक करे।
  • Search icon पर क्लिक करके आप यहाँ कोई भी वीडियो सर्च कर सकते है, यहाँ पर आपको सभी यूट्यूब के वीडियो ही दिखेंगे इसलिए आप जो यूट्यूब पर सर्च करते है वो ही लेटेस्ट मूवीज विडियो या कोई मूवी या कोई Show का नाम लिखकर सर्च करे, अब यहाँ आपको Youtube की तरह ही बहुत से Videos दिखने लगेगे किसी भी वीडियो पर क्लिक करदे।
picture-in-picture mode ko enable karne ka tarika
  • अब यहाँ आपको वीडियो प्ले करने वाला आइकॉन दिखेगा इस आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • Video Playback icon पर क्लिक करने के बाद अब Video चलना स्टार्ट हो जायेगा, यहाँ राइट में आपको Picture-in-Picture Mode Icon (minimize icon) दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • जैसे ही आप इस आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपका Video Center में दिखने लगेगा यानि Center में Float होने लगेगा अब आप अपने फ़ोन की Home Key दबाये।
  • Home Key Press करने के बाद भी अभी आपका वीडियो चल रहा होगा, इसको एडजस्ट भी कर सकते है जैसे की आप इसे Center से Left या Up या Down में कही भी एडजस्ट कर सकते है।
  • आप वीडियो देखने के साथ साथ अपने फ्रेंड्स के साथ चैट भी कर सकते है और Chat ही नहीं बल्कि आप Video view करने के साथ साथ गेम भी प्ले कर सकते है।

इसी तरह आप भी अपने किसी भी स्मार्टफोन में Video Float कर सकते है और एक साथ बहुत से काम कर सकते है ये पिक्चर इन पिक्चर मोड अब आप अन्य एंड्राइड डिवाइस में उपयोग कर सकते है और इस एप्प का उपयोग करना कितना सरल है ये आप जान ही गए होंगे।

इस Floating Video को हटाना चाहते है यानि Picture-in-Picture Mode Disable करना चाहते है तो आप दुबारा राइट साइड वाली PIP Mode icon पर क्लिक करे, अब ये वीडियो फुल स्क्रीन में आ जायेगा और आप अपने फ़ोन की Home key दबाये, इससे PIP Mode बंद हो जाएगा।

PIP Mode Feature के फायदे

  1. PIP Mode का यूज़ करके आप अपने Phone से एक टाइम में 2 काम कर सकते है यानि मल्टीटास्किंग कर सकते है, आप Video व्यू करने के साथ WhatsApp, Facebook आदि यूज़ कर सकते है।
  2. Picture-in-picture mode का यूज़ करके आप यूट्यूब वीडियो को अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर ऊपर नीचे लेफ्ट राइट कही भी floating करा सकते है यानि चला सकते है. और स्क्रीन साइज का Width भी Adjust कर सकते है।
  3. PIP Mode बहुत ही पॉपुलर फीचर है जो आपके मल्टीटास्किंग फीचर को बेहतर बनाता है।
  4. इससे आप यूट्यूब देखने के साथ में चैट करने के साथ साथ गेम भी प्ले कर सकते है।

दोस्तों इसी तरह किसी भी Picture-in-Picture Mode को यूज़ कर सकते है, इस एप्प का यूज़ करके अपने फ़ोन में भी पिक्चर-इन-पिक्चर मोड इनेबल कर सकते है, ये एंड्राइड ट्रिक्स वाला पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और ऐसी और भी पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब करे और Facebook Page को लाइक करे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here