English PDF File को Hindi में कैसे Translate करे ( Using Google Translator )

0
english pdf file ko hindi me translate kaise kare in hindi

आपने देखा होगा कि Exam Paper, Course, Notes, books आदि की PDF File अधिकतर English Language में ही होती है, और जिन लोगो की अंग्रेज़ी भाषा जाएदा अच्छी नही है, या जिनको English नही आती, उनके लिए उस डॉक्यूमेंट को समझना बहुत जाएदा कठिन हो जाता है, और उस PDF के एक एक Sentence को Hindi में Translate करना होता है, जिससे की बहुत जाएदा समय लग जाता है, लेकिन आप पूरी English Pdf को भी Hindi में Translate कर सकते है, और यह बहुत ही सरल तरीका है जिसके लिए आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग भी नही करना होता है,

बल्कि मोबाइल से ही किसी भी प्रकार की PDF को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है, वैसे तो टेक्स्ट किसी भी डॉक्यूमेंट में लिख सकते है, और Computer में यूज़र्स को Text लिखने के लिए Microsoft word भी मिल जाता है, और टेक्स्ट एडिटिंग के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते है, जैसे कि Font Size को कम और जाएदा करना, Text का Color Change करना आदि और जब आप Text में File लिख लेते है तो उसको एडिट भी कर सकते है, लेकिन Pdf File को Edit करना कठिन होता है, इसमें किसी भी प्रकार जा बदलाव करने के लिए आआपको दूसरे एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है।

English PDF को Hindi में कैसे Translate करे ?

Contents

किसी भी प्रकार की Pdf file को Translate करने के लिए आपको ट्रांसलेटर का उपयोग करना होता है, जिससे कि आप ही हिंदी में ही नही बल्कि किसी भी भाषा मे File को ट्रांसलेट कर सकते है, वैसे तो मोबाइल के लिए इंटरनेट पर कई सारे Translator App उपलब्ध है, जिनसे की आप Hindi, Tamil, Telgu, Bangali आदि किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते है, लेकिन इन सभी ट्रांसलेट एप्प को यूज़ करने के लिए आपको बार बार टेक्स्ट को टाइप करना होता है, और अगर आपकी English PDF में 10 से 20 Pages है तो उन सभी के Text को Translate करने में अधिक समय लग जायेगा,

कि आप आआपको Text को Translate app में Type करना होगा, इससे अच्छा तरीका English PDF को hindi में translate करले, यानी कि आप पूरी PDF File की भाषा को बदल सकते है, और इसके लिए किसी भी एप्लीकेशन का यूज़ नहीं करना होगा, और न ही कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन इनस्टॉल नहीं होगा, आप अपने फ़ोन से ही पीडीएफ डॉक्यूमेंट को हिंदी डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कर सकते है।

English PDF File को Hindi में कैसे Translate करे ?

लगभग सभी लोग English Text को Hindi में Translate करने के लिए Google Translator का उपयोग करते है, क्योकि इससे आप हिंदी को इंग्लिश में ही नही बल्कि और भी बहुत सारी भाषाओ को ट्रांसलेट कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि इसमें आप Words को ही नही बल्कि डॉक्यूमेंट को भी ट्रांसलेट कर सकते है, वैसे तो English Pdf को हिंदी में बदलने के लिए कई सारे Online Translator है, लेकिन उनसे अंग्रेज़ी भाषा मे लिखे टेक्स्ट का हिंदी में सही सही अनुवाद नही होता है, और न ही Text समझ मे आता है,

लेकिन Google Translate से English Pdf को Hindi में Translate करने से टेक्स्ट सही से ट्रांसलेट होता है और समझ मे भी आता है, कंप्यूटर ब्राउज़र में यूज़र्स को डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन भी मिल जाता है, लेकिन मोबाइल में यूज़र्स को Google Translate में Text और Website यह 2 ऑप्शन ही दिखते है, जबकि Document को Translate करने के लिये ऑप्शन नही दिखता है, लेकिन यहां पर आपको मोबाइल से ही के English PDF को हिंदी में बदलने का तरीका बताने वाला हु, जिसके लिए डेस्कटॉप का यूज़ नही करना होगा, और मोबाइल से ही कुछ ही सेकंड में किसी भी डॉक्यूमेंट अपनी पसंद की भाषा मे अनुवाद कर सकते है।

Mobile में English PDF को Hindi में Translate कैसे करे ?

  • अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करे, या कोई दूसरे ब्राउज़र को भी ओपन कर सकते है, लेकिन उसमे Desktop Site View वाला ऑप्शन होना चाहिए।
  • ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको 3 Dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Desktop Site वाले ऑप्शन को tick कर देना है, इससे आप अपने ब्राउज़र जिस भी साइट को ओपन करेगे, वो साइट Desktop View में ओपन होगी।
english pdf file ko hindi me translate kaise kare
  • अभी आपको Google Translate को ओपन करना है, यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Documents वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको पहले वाले बॉक्स में Language दिखेगी उसमे आपको English को सेलेक्ट कर देना है और दूसरे वाले बॉक्स में Hindi को सेलेक्ट करदे।
tap on browse your computer option
  • और Browse Your Computer वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको अपने मोबाइल की सभी फ़ाइल दिखने लगेगी, जिस भी English Pdf को Hindi में Translate करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
  • Nइसके बाद आपका फ़ाइल यहां पर दिखने लगेगा, Translate वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
english pdf file ko hindi me translate kare
  • अभी आपका English Pdf जो हिंदी में ट्रांसलेट होना स्टार्ट हो जाएगा, जब पूरी तरह से अंग्रेज़ी डॉक्यूमेंट हिंदी में अनुवाद हो जायेगा तो यहां पर आपको Download Download Translation वाला ऑप्शन दिखेगा।
  • इसपर क्लिक करने के बाद Pdf का Hindi Translation डाउनलोड हो होकर मोबाइल में सेव हो जाएगा, जिसपर क्लिक करके उसे देख सकते है, और पूरी की पूरी फ़ाइल में सभी शब्द हिंदी अनुवाद में दिखेगे।

निष्कर्ष –

English PDF को Hindi में Translate कैसे करे, लगभग सभी लोग किसी भी शब्द का Hindi या English Meaning पता करने के लिए Google translator का उपयोग करते है, और इससे आप डॉक्यूमेंट को भी ट्रांसलेट कर सकते है, यानी कि आपकी कोई भी डॉक्यूमेंट, tamil, Telgu, punjabi, marathi आदि ऐसी भाषा मे है जो कि आपको समझ नही आती है तो उसे अपनी भाषा मे ट्रांसलेट करके उसे पढ़ सकते है, इस तरीके से आपका न ही जाएदा टाइम स्पेंड होता है और कुछ ही सेकंड में किसी भी डॉक्यूमेंट को अपनी पसंद की भाषा मे ट्रांसलेट भी कर सकते है।

दोस्तो English PDF को Hindi में कैसे translate करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here