Facebook Account Secure कैसे बनाये ( Facebook Id Strong )

0
facebook account secure-kaise-kare kare facebook id strong

दोस्तो Facebook ID को Strong कैसे बनाये, Facebook Account Secure कैसे करे, अगर आप भी इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, फेसबुक यूज़र्स की संख्या मिलियन से बिलियन है इसे लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपको लगता है कि आपका facebook account secure पूरी तरह से है

क्योकि आपने सुना ही होगा कि कुछ लोगो की फेसबुक आईडी हैक भी हो जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योकि वो लोग अपने कुछ गलतियाँ कर देते है जिससे उनके अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड किसी और पर्सन को आसानी से पता चल जाता है, अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करना चाहते है तो यहां पर में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।

Facebook Account Secure Kaise Kare ?

Contents

facebook account secure कैसे करे, फेसबुक अपने यूज़र्स को अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए two factor authorization, login alert आदि बहुत से फीचर प्रदान करता है लेकिन इन फीचर को कुछ ही लोग इस्तेमाल करते है

और कुछ लोगो को इन फीचर के बारे में पता नही होता, और कुछ लोगो को इन फीचर के बारे में पता होने के बाद भी वो इन फीचर का यूज़ नही करते है क्योकि उन्हें अकाउंट में लॉगिन करने में थोड़ा समय लग जाता है ,

लेकिन अगर आप अपना facebook account secure बनाना चाहते है तो आपको इन two step verification, login alert जैसे फीचर को यूज़ करना चाहिए क्योकि इससे आपका अकाउंट पूरी तरह से सेफ बन जाता है। जैसा कि मैंने बताया कि फेसबुक पर यूज़र्स की गलती के कारण ही उनका अकाउंट हैक होता है

ऐसी बहुत सी गलतियां है जो यूज़र्स कर देते है जैसे कि आपने जिस नंबर से अकाउंट बनाया है उसी को पासवर्ड में भी एंटर कर देना इससे कोई भी आपके अकाउंट में लॉगिन कर सकता है जिसे आपका नंबर पता है, इसी तरह अगर आप किसी के डिवाइस में अपनी आईडी से लॉगिन कर देते है और लॉगआउट नही करते है

तो वो पर्सन भी आपके अकाउंट को चला सकता है इसी तरह facebook account hack होने ने और भी कारण होते है लेकिन अगर आप चाहते है कि आपका फेसबुक अकाउंट कभी भी हैक न हो और हमेसा सुरक्षित तो इसके लिए जाएदा कुछ नही करना होगा सिर्फ इस पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Facebook Id Ko Strong Kaise Banaye ?

Facebook id stong कैसे बनाते है इसके बारे में बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है, फेसबुक अपने यूज़र्स को आईडी को सुरक्षित और स्ट्रांग बनाने के लिए कई फीचरप्रदान करता है लेकिन अगर आप उन फीचर के बारे में नही जानते या जानना चाहते है

और अपना facebook account secure करना चाहते हौ तो सही जगह पर है इससे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि फेसबुक अकाउंट हैक क्यो होता है इसका क्या रीज़न है तो इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे –

आपने फेसबुक अकाउंट में ऐसा पासवर्ड रखा है जो बहुत ही सरल है, जैसे आपका नाम या नंबर या डेट ऑफ बिर्थ
आपने किसी दूसरे व्यक्ती के डिवाइस में अपनी आईडी को लॉगिन किया हो।

ऐसे और भी बहुत से कारण हो सकते है जिनकी वजह से किसी की फेसबुक आईडी हैक हो जाती है।

Facebook Account Secure Kaise Banaye – 10 Important Tips

facebook account secure करने के लिए आपको यहां पर 10 महत्वपूर्ण टिप्स बताने वाला हु जिन्हें फॉलो करके आप अपने अकाउंट को सुरक्षित बना सकते है।

1.Make Strong FB Password ( Facebook Account Secure )

जायदातर लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना नाम,डेट ऑफ बिर्थ और नंबर आदि वाला पासवर्ड यूज़ करते है और जिन लोगो को आपका नंबर या नाम पता है वो आसानी से आपके अकाउंट में लॉगिन कर लेते है, और इसी तरह कुछ लोग अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रैंड का नाम का भी पासवर्ड रखते है जो कि किसी के लिए भी फाइंड करना बहुत सरल हो जाता है, इसलिए आपको ऐसे पासवर्ड रखने के वजाय fb stong password रखना चाहिए

जैसे पासवर्ड बनाते समय उसमे करैक्टर के साथ मे स्पेशल कैरेक्टर और सिंबल भी यूज़ करने चाहिए जैसे Al.@.2.% इस तरह ही आप भी कोई स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते है,

और आप जाएदा बढ़ा पासवर्ड ही रखने की कोशिस करे क्योकि अगर आपका छोटा पासवर्ड कोई भी आसानी से पता कर लेता है लेकिन वड़े पासवर्ड को पता करना संभव नही है। अगर आपने भी सरल पासवर्ड रखा है तो facebook setting में जाकर उसे change कर सकते है।

2.Enable Facebook Login Alert Option

ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जो फेसबुक पर आपको मिलता है, इसका यूज़ करके facebook account secure कर सकते है इससे आप पता कर सकते है कि कौन आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने का प्रयास कर रहा है, कोई भी अगर आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने क्स प्रयास करता है

और आपने login alert ऑप्शन को ऑन कर रखा है तो आपके ईमेल और नंबर पर लॉगिन अलर्ट वाला मैसेज आता है जिससे आप पता कर सकते हौ की को आपके facebook account पर लॉगिन करने का प्रयास कर रहा है। इस फीचर को ऑन करके facebook account secure बना सकते है

facebook account secure kare
  • अपने अपने अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को ओपन करे और फिर 3 line पर क्लिक करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
facebook account secure banaye
  • Setting में जाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे security & login वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। फिर यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Get Alert About Unrecognized Logins वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap on notification option and enable get notification
  • यहां पर आपको notification, messenger, email आदि ऑप्शन दिखेगे अगर आप लॉगिन अलर्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर प्राप्त करना चाहते है तो notification पर क्लिक करे और यहाँ पर Dont get notification पहले से select होगा जिसकी जगह पर get notification वाला ऑप्शन सेलेक्ट करदे और सेव पर क्लिक करदे।
facebook account secure karne ka tarika
  • इससे कोई भी आपके अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिस करेगा तो उसका नोटिफिकेशन आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर मिल जाएगा। अगर आपको लॉगिन अलर्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर प्राप्त करना है

तो get alert about unrecognized वाले ऑप्शन में जाने के बाद email वाले ऑप्शन को select करे और फिर वहां पर आपको get email alert में आपका वो ईमेल दिखेगा जो आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक्ड होगा उसके आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे enable करदे और save करदे।

इस तरह आपके फेसबुक अकाउंट में अगर कोई पर्सन लॉगिन करने का प्रयास करता है तो आपको ईमेल पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

3.Two Factor Authentication

अगर आप अपने facebook account secure बनाना चाहते है तो ये फीचर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है इसका इस्तेमाल करके आप फेसबुक अकाउंट पर two factor authentication को इनेबल कर सकते है

इससे आप जब भी आपके अकाउंट में लॉगिन करेगे तो आपके नंबर पर एक कोड आएगा और उस कोड को एंटर करने के बाद ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे, ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिसे बहुत से लोग इस्तेमाल करते है two factor authentication को इनेबल करने आसानी से कर सकते है

  • Facebook की सेटिंग में जाने के बाद यहां पर security setting में जाकर security & login वाले ऑप्शन पर क्लिक करे यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे use Two Factor Authentication वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।।
  • फिर आपको यहां पर authentication app और text message ये 2 ऑप्शन दिखेगे, authentication app का यूज़ करके आप किसी अप्प जैसे google authenticator, duo आदि का यूज़ करके verification code generate कर सकते है ये कोड 60 सेकंड में चेंज होते रहते है, text message वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपके नंबर पर एक otp कोड आता है और उस कोड को एंटर करने के बाद भी आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाते है जिनमेसे आप अपनी पसंद का कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है और continue पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको एक रिकवरी कोड मिलेगा जिसे आप two factor authentication की कोड की जगह पर इस्तेमाल लार सकते है जैसे अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को दूसरे डिवाइस में लॉगिन करते है

तो आपके डिवाइस पर two factor authentication वाला कोड आएगा लेकिन अगर आपके पास उस डिवाइस की जगह पर दूसरा डिवाइस है तो आप बिना two step authenticator कोड का यूज़ किये ही रिकवरी कोड डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे इसी लिए रिकवरी कोड कही जॉर लिख ले या कॉपी करले।

4.Trusted Contacts ( Facebook Account Secure )

इसके बारे में आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप facebook trusted contacts के बारे में जानते है, ये फीचर उन लोगो लिए फेसबुक की तरफ से दिया जाता है जिनको लॉगिन करने में प्रॉब्लम आती है, जब भी आपका फेसबुक अकाउंट टेम्पररी ब्लॉक्ड होता है तो आपको text message और trusted contact वाला ऑप्शन मिलता हैइससे आप अपने पासवर्ड को रिकवर भी कर सकते है। facebook account secure करने के लिए भी ये फीचर का यूज़ किया जाता है

trusted contact में आप अपने 3 से 5 फ्रेंड को जोड़ सकते है इससे जब भी आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करने में पप्रॉब्लम आती है तो आपने जिन लोगो को trusted contacts में जोड़ा है

उनके नंबर पर 1-1 कोड आता है, इस तरह आप अपने फ्रेंड या जिन लोगो को आपने trusted contact में जोड़ा है उनसे message या call करके कोड पूछ सकते है और उन code को enter करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। facebook trusted contact को enable करने के आपको अपने फ्रेंड को trusted contact में जोड़ना होता है

facebook account secure
  • फेसबुक setting में जाने के बाद security & login पर क्लिक करे यहां पर आपको choose 3 to 5 friends to contact if you get locked out वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करड़े।
tap on choose trusted contacts
  • फिर यहाँ पर आपको trusted contact के बारे में बताया जाएगा choose trusted contacts पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड एंटर करके कंफर्म करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करदे। और फिर दुबारा choose trusted contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपको अपने कुछ फ्रेंड की लिस्ट दिखेगी जिनमेसे आप trusted contact को सेलेक्ट कर सकते है या आप चाहे तो जिस फ्रेंड को trusted contacts में जोड़ना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च भी कर सकते है ऐसे ही करके आपको 3 फ्रेंड को सेलेक्ट करना है और done पर क्लिक कर देना है।

इस तरह आप अपने facebook account में trusted contact को ऐड करके अपना facebook account secure बना सकते है।

5.Safe Browsing

ये भी एक अच्छा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके facebook account secure कर सकते है, फेसबुक आपको सेफ ब्राउज़िंग करने का फीचर प्रोवाइड करता है यानी अगर आप फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करके किसी ऐसी साइट पर विजिट करते है जो सेफ नही है तो आपकप वार्निंग मैसेज शो करता है

इससे आप किसी भी थर्ड पार्टी साइट में लॉगिन करने से पहले पता कर सकते है कि वो साइट trusted है या नही, ये फीचर सेक्युरिटी ले लिए बहुत अच्छा है, वैसे तो ये फीचर पहले से इनेबल रहता है लेकिन अगर आपके अकाउंट में ये फीचर इनेबल नही है तो इसे इनेबल भी कर सकते है इसके लिए

tap on safe browsing
  • अपने फेसबुक अप्प में जाये और वहां पर security & login वाले ऑप्शन में जाये, वहां पे आपको safe browsing वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • Safe browsing पर क्लिक करने के बाद वहां पे आपको display a warning वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके उसे इनेबल करदे।

6.Check Where You’re Logged In

Facebook account secure रखने के लिए इसपर आपको where you’re logged in वाला ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप पता कर सकते है कि आपका फेसबुक अकाउंट कहा पे और कितने डिवाइस में लॉगिन है और उसे लॉगआउट भी कर सकते है ,

बहुत से लोग अपने फ्रेंड के मोबाइल में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर देते है और उसे लॉगआउट करना भूल जाते है इससे उनका फ्रेंड उनके अकाउंट को कभी भी यूज़ कर सकता है , इसलिए अगर आपने भी कही पे अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन किया है तो उसे अपने डिवाइस से ही लॉगआउट कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प में security & login वाले ऑप्शन में जाए वहां पे आपको where you’re logged in वाला ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी जिन डिवाइस में आपने अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन किया होगा अगर आप उनमेसे किसी डिवाइस मेंसे अपने अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते है तो उस डिवाइस के आगे 3 dot पर क्लिक करे
  • और लॉगआउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और अगर आप सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट करना चाहते है तो यहाँ पर नीचे log out of all session वाला ऑप्शन होगा इसपर क्लिक करदे,इससे आप सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट हो जायेगे।।

7.Hide Your Phone Number

Facebook account secure करने के लिए आप अपने नंबर को अपने फेसबुक अकाउंट से छुपा सकते है ये एक अच्छा तरीका है ये आपकी प्राइवेसी के लिए भी अच्छा है, facebook पर अगर आपने अपने number से account बनाया है

तो आपका नंबर आपके फ्रेंड भी चेक कर सकते है इसलिए अगर आप चाहते है कि कोई भी आपका नंबर सीन न कर पाए तो उसे हाईड भी कर सकते है इससे आपका facebook account secure हो जाता है क्योकि आप अगर अंजान व्यक्ति को भी फ्रेंड बनाते है तो वो आपका नंबर चेक नही कर सकता।

  • अपने facebook मोबाइल नंबर को हाईड करने के लिए setting में जाने के बाद personal info वाले ऑप्शन में जाये वहां पर आपको अपना नाम,contact info, identity confirmation, manage account आदि ऑप्शन दिखेगी जिसमे से contact info वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Manage contact info में आपको अपना नंबर और ईमेल दिखेगा,इसमें number वाले ऑप्शन के आगे friends सेलेक्ट होगा जिसपर क्लिक करके आपको वहां पे only me select कर देना है।

इस तरह आपके फेसबुक अकाउंट से नंबर हाईड हो जाएगा और आपके अलावा आपका नंबर किसी को show नही होगा।

8.Activate Code Generator

Code generator एक अच्छा ऑप्शन है जिससे आप अपना facebook account secure बना सकते है ये फीचर फेसबुक के two step autentication जैसा ही है, लेकिन इसमें थोड़ा फर्क है, facebook app में आपको code generator वाला ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आपको एक कोड मिलता है और इस कोड को एंटर करने के बाद ही अकाउंट में लॉगिन कर सकते है

जैसे अगर आपने मोबाइल में फेसबुक अप्प पर लॉगिन कर रखा है और डेस्कटॉप पर भी लॉगिन करना चाहते है तो आप जब डेस्कटॉप पर अपने अकाउंट में लॉगिन करेगे तो आपको facebook अप्प में code generator में जो कोड मिला है उस कोड को एंटर करने के बाद ही आप डेस्कटॉप में अपना अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे।

tap on code generator
  • Facebook code generator को enable करने के लिए फेसबुक अप्प में 3 लाइन वाले ऑप्शन यानी मेनू पर क्लिक करे यहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर setting & privacy वाले ऑप्शन में code generator वाला ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करदे।
activate code generator
  • और फिर यहां पर activate वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, इससे आपको एक कोड मिलेगा और 60 सेकंड में ये कोड चेंज होता रहता है।

9.Check & Remove Facebook Account Connected Apps & Site

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि बहुत से अप्प्स और साइट फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहते है, और आप मेसे बहुत से लोग अपने अकाउंट से उन अप्प्स और साइट पर लॉगिन भी कर देते है

लेकिन ऐसा करने से उन अप्प्स वो अप्प्स आपके अकाउंट से कनेक्टेड हो जाते है इसलिए आपको किसी भी अप्प या साइट में लॉगिन करने से पहले ये पता कर लेना चाहिए कि वो अप्प या साइट कितनी सिक्योर है।

अगर आप चेक करना चाहते है कि आपने कितने साइट या अप्प में अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर रखा है तो आसानी से चेक कर सकते है

  • Facebook अप्प की setting में जाने के बाद यहां पर security में apps and website वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको यहां पे Logged in With Facebook वाला ऑप्शन दिखेगा इसके आगे edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको वो सभी अप्प्स और साइट दिखेगी जिनमें आपने अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन किया है जिनमेसे जिस भी अप्प या साइट को आप अपने अकाउंट से हटाना चाहते है उसके सामने edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर वहां पे नीचे आपको edit वाला ओशन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • और फिर remove app वाले ऑप्शन के आगे आपको remove लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करदे remove पर क्लिक करने के बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा कि आप इस एप्प को अपने अकाउंट से लॉगआउट करना चाहते है आपको remove वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

फिर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक उस अप्प से लॉगआउट हो जाएगा।

10.Facebook Profile Lock

Facebook account secure करने के लिए ये भी एक अच्छा फीचर है जिससे कोई भी अंजान व्यक्ति आपके पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो को चेक नही कर पायेगा, सरल शब्दों में कहा जाए तो इस फीचर से आप अपने facebook account को private बना सकते है

इससे कोई भी भी आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो उसे केवल आपकी profile pic वो भी small size में और आपका इंट्रो ही दिखेगा और उसके नीचे this profile is locked ऐसा message दिखेगा, इस तरह जो पर्सन आपका फ्रेंड होगा केवल वही आपकी पोस्ट फ़ोटो और वीडियो को देख पायेगा।, ये एक अच्छा फीचर है जिससे आप अपना facebook account secure कर सकते है।

Facebok profile को लॉक करने के लिए फेसबुक अप्प में अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद यहां पर pic के नीचे 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे lock profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी facebook profile को locked कर सकते है। इससे आपका facebook account secure बन जाता है

Conclusion –

Facebook account secure karne ka tarika आपको पता चल ही गया होगा इन स्टेप्स जो यूज़ करके आप अपनी facebook id strong बना सकते है और इसके लिये आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प और साइट को भी यूज़ नही करना होता है।

दोस्तो Facebook Account Secure Kaise Kare In Hindi, Facebook ID को Secure कैसे बनाये इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here