Facebook पर Birthday Notification On और Off कैसे करे

0
facebook birthday notification on off kaise kare

फेसबुक पर जब आपके दोस्त का जन्मदिन होता है तो इसकी नोटिफिकेशन आपको मिल जाती हैं, लेकिन कुछ लोगों को Facebook Friends का Birthday होता है तब इसकी Notification नही मिलता है इसलिए Facebook पर Birthday Notification on कैसे करे इसके बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु, सोशल मीडिया प्लेटफार्म दोस्तो से Online Connected रहने का अच्छा माध्यम है, और कई सारे लोग अपने दोस्तो को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए भी सोशल मीडिया एप्प WhatsApp, Instagram आदि का यूज़ करते है,

अपने Friends को Birthday Wish करने के लिए आपको उसका जन्मदिन कब है इसका पता होना चाहिए, इसके लिये फेसबुक में ऑप्शन मिल जाता है, जो भी आपके Facebook Friends है उनका जिस दिन Birthday होता है तो उसी दिन फेसबुक आपको इसकी नोटिफिकेशन भेजता है, इससे आपको पता चल जाता है कि आपके दोस्त का बर्थडे है और फिर उसे Wish कर सकते है, लेकिन अगर आपको Facebook Friends की Birthday Notification नही मिलता है या आप बर्थडे की नोटिफिकेशन को ही बंद करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु।

Facebook पर Birthday Notification को बंद कैसे करे

Contents

Facebook Birthdays एक बेहतरीन फ़ीचर है जिससे की आप अपने दोस्तों के जन्मदिन के बारे में पता कर सकते है लेकिन कुछ लोगो को यह फीचर अच्छा नही लगता है, क्योकि अगर आपके Facebook पर बहुत सारे Friends है तो आपको उनके Birthday Notification भी मिलेंगे, इसलिए आप नही चाहते है कि आपको बर्थडे नोटिफिकेशन मिले तो इस ऑप्शन को ऑफ़ कर सकते है,

इसकी खास बात यही है कि Facebook पर Birthdays को Off करने के बाद भी दूसरी Notification Comments, Tags, Reminders, Friend Request, Event आदि नोटिफिकेशन ऑन रहेगी, यानी कि जब भी कोई आपकी फेसबुक पोस्ट पर लाइक या कमेंट करेगा, या आपको कोई अपनी पोस्ट में टैग करेगा, या कोई आपको Friend Request सेंड करेगा तो इसका Notification आपको Facebook पर मिल जाएगा।

Facebook पर Birthday Notification On / Off कैसे करे

जैसा कि मैंने बताया कि किसी को फेसबुक का Birthday Notification वाला फ़ीचर अच्छा लगता है और किसी को यह फीचर अच्छा नही लगता है, तो यहां पर आपको Birthdays को On और Off करने के दोनों तरीको के बारे ही बताने वाला हु, जिनमेसे आप अपनी पसंद के मेथड का यूज़ कर सकते है, अगर आपको Facebook पर Friend की Birthday Notification नही मिलती है तो 1st Method का यूज़ करे और अगर आप बर्थडे की नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते है तो 2nd Method का यूज़ करे।

Facebook की Birthday Notification को On कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे, इसके बाद 3 Line ( Menu ) पर क्लिक करे और नीचे स्क्रॉल करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Settings वाले ऑप्शन को चुने।
tap on notifications option in facebook
  • फेसबुक की सेटिंग में Account, Audience & Visibility आदि ऑप्शन दिखेगे, स्क्रॉल करने पर Preferences नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसमे Notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on birthdays option
  • जैसे ही नोटिफिकेशन पर क्लिक करेगे, यहां पर Comments, Tags, Update From Friends, Friend Requests, People May You Know आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Birthdays वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
facebook par birthday notification on kare
  • यहां पर Allow Notification On Facebook नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे On करे।

अभी आपने सफलतापूर्वक Facebook Birthdays की नोटिफिकेशन को ऑन कर दिया है, अभी जब भी आपके Facebook Friend का बर्थडे होगा उसकी नोटिफिकेशन आपको फेसबुक पर मिल जाएगी।

Facebook पर Birthday Notification को Off कैसे करे ?

  • सबसे पहले Facebook App की Setting में जाये इसके बाद Notifications वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको Birthdays वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
facebook par birthday notification on kare
  • इसके बाद Allow Notification On Facebook वाला ऑप्शन Enable होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप Birthday Notification को बंद करना चाहते है आपको Turn Off वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

निष्कर्ष –

Facebook पर Birthday Notification को On और Off करने का तरीका, फेसबुक यूज़र्स को Upcoming Birthday देखने वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है जिससे कि आप अपने Facebook Friends के Upcoming और Recent Birthdays को भी देख सकते है, लेकिन कई सारे लोगो को Birthday Notification वाला फीचर ही पसंद होता है, क्योकि इससे जिस दिन भी आपके दोस्त का जन्मदिन होता है उसी दिन आपको Facebook पर उसके बर्थडे का नोटिफिकेशन मिल जाता है,
वैसे तो Facebook पर आपको Comments, Tags, Likes आदि की नोटिफिकेशन मिलता है,

मतलब की फेसबुक पर आप Text या फ़ोटो और वीडियो में कोई पोस्ट करते है तो आपकी पोस्ट को किसने लाइक किया है या पोस्ट पर किसने कमेंट किया है या आपकी पोस्ट को किसने Share किया है, इन सभी की Notification आपको फेसबुक पर मिल जाती है, इसी के साथ ही जब आपका कोई Friends आपको अपनी पोस्ट में Tag या Mention करता है या कोई पर्सन आपको फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तो इसकी नोटिफिकेशन भी आपको मिल जाता है,
Facebook पर Birthday Notification को Email या SMS में भी प्राप्त कर सकते है,

आपने Facebook Account में जो Email एंटर किया होता है, उसमे आपको इसकी सभी नोटिफिकेशन मिलती है जिंसमे बर्थडे नोटिफिकेशन भी होती है, और अगर आपने फेसबुक पर नंबर ऐड किया है तो आप नोटिफिकेशन Sms में भी प्राप्त कर सकते है, लगभग सभी सोशल मीडिया एप्प में Notification वाला फीचर मिल जाता है, इससे आप नए अपडेट के बारे में पता कर सकते है।

दोस्तो Facebook पर Birthday Notification को On और Off कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर।विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here