Facebook Custom Friend List कैसे बनाये और डिलीट करे ( Updated )

0
facebook-custom-friend-list-kya-hai-or-kaise-banaye

Facebook Custom Friend List Kaise Banaye, दोस्तों अगर आप फेसबुक यूजर है तो आप जानते ही होंगे कि फ्रेंड लिस्ट क्या होती है यह आपके फेसबुक मित्रो की लिस्ट रहती है, जिसमे आपके सारे दोस्त दीखते है, लेकिन आज में आपको इस पोस्ट में जो कस्टम लिस्ट वाली ट्रिक बताने वाला हु वो आप मेसे बहुत ही कम लोग जानते होंगे, Custom list के द्वारा अपने दोस्तो की सूची को व्यवस्थित कर सकते है, साधारणता हम फेसबुक पर जब भी कोई नए मित्र बनाते तो वो सारे Friend List में ही दिखते है, लेकिन अगर आप अपने कुछ खास मित्रों के लिए अलग सूची बनाना चाहते है, तो इसके लिये भी फेसबुक में ऑप्शन मिलता है।

Facebook Custom Friend List क्या है ? in Hindi

Contents

Facebook Custom Friend List एक ऐसी मित्रों की सूची है, जहां पर आप Specific People को Add कर सकते है और उनके साथ में पोस्ट और स्टेटस को Share कर सकते है, इसे पसंदीदा मित्रों की सूची भी कह सकते है, अपना पोस्ट सिर्फ Specific People को दिखाने के इस फ़ीचर का उपयोग किया जा सकता है,

Facebook पर बहुत से लोग अधिक दोस्त बनाने के लिए Unknown Person को ऐड कर लेते यानि Friends बना लेते है और बहुत से लोग अपने फ्रेंड्स के फ्रेंड को Request Send करके उन्हें अपना दोस्त बना लेते है इसमे प्रॉब्लम तो नहीं है लेकिन आप जो भी Facebook पर शेयर करते है

वो आपके सभी दोस्तों को Show होता है, लेकिन अगर आप चाहते है की आप कुछ शेयर करे वो सिर्फ आपके पहचान के दोस्तों को ही दिखे तो इससे लिए आपको एक Facebook फीचर मिलता है जिसे Custom Friend list बोलते है जिसका उपयोग करके आप अपने स्टेटस पोस्ट वीडियो आदि को सिर्फ अपने कस्टम लिस्ट वाले फ्रेंड्स को दिखा सकते है।

उदहारण के लिए जैसे मेरी फेसबुक आईडी में 1000 दोस्त है  लेकिन उनमेसे में सिर्फ 200 लोगो को जानता हु और में कोई फोटोज या स्टेटस उन 200 लोगो के साथ शेयर करना चाहता हु जिन्हे मै जनता हु और में चाहता हु की जो स्टेटस में उन 200 लोगो के साथ शेयर करूँ वो मेरी ID के 800 दोस्तों को न दिखे तो इससे लिए मुझे Facebook Custom List Create करनी होगी, फिर में उन 200 फ्रेंड्स जिन्हे मै जनता हु उनको इस लिस्ट में Add कर दूंगा, फिर जब में कोई नया पोस्ट करूँगा तो इस लिस्ट को Choose करूँगा तो वो स्टेटस सिर्फ Custom Friends को दिखेगा।

Facebook Custom Friend List कैसे बनाये ( Updated 2023 )

अपनी Facebook Custom Friend List बनाने के लिए फेसबुक की डेस्कटॉप साइट का यूज़ करना होता है, क्योकी इसकी ऐप्प में Custom List Create करने वाला कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, तो आप Computer से या फिर मोबाइल के ब्राउज़र में Desktop Site View को Enable करके भी इस लिस्ट को क्रिएट कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र के Facebook की साइट को ओपन करना है, और अपने अकाउंट से लॉगिन करना है, अगर मोबाइल का यूज़ कर रहे है तो Chrome Browser को Open करने के बाद में Desktop Site को Enable करने के बाद फेसबुक को ओपन करे।
tap on friends option
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Friends वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
facebook custom friend list kaise banaye
  • फिर यहा पर Custom List वाले विकल्प पर क्लिक करदे, और यहाँ पर Create List पर क्लिक करे।
facebook custom friend list kya hai
  • यहाँ पर आपको List Name वाला ऑप्शन दिखेगा, आप Facebook Custom Friend List का जो भी नाम रखना चाहते है, उस नाम को यहां पर लिख सकते है, इसमे My Real Friends, Favorite आदि कोई भी नाम लिख सकते है इसके बाद Confirm पर क्लिक करे।
tap on add friends option
  • अभी आपका कस्टम लिस्ट तैयार हो चुका है, इसमे दोस्तों को जोड़ने के लिए इस लिस्ट में Add Friends पर क्लिक करे।
facebook custom friend list kaise banate hai
  • इसके बाद अपने Friends की लिस्ट दिखने लगेगी, जिनको भी Custom List में Add करना चाहते है, उनके आगे Right Icon पर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है, यहा पर Search Box से अपने फेसबुक फ्रेंड का नाम लिखकर भी उसे सर्च कर सकते है, इसके बाद जब अपने दोस्तो को सिलेक्ट करले तब Save पर क्लिक करदे।

कस्टम लिस्ट कैसे यूज़ करे ?

Facebook Custom Friend List बनाने के बाद जब भी आप कोई पोस्ट या स्टेटस साझा करते है तो वहाँ भी इस सूची इस लिस्ट का नाम दिखता है।

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपनी फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करने के बाद What’s On Your Mind पर क्लिक करेंगे, यहां पर Public वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Post Audience में Public, only Me, Custom आदि ऑप्शन दिखेगे, और यहां पर स्क्रॉल करने पर आपको अपना Custom List दिखेगा, इसे सिलेक्ट करदे, और done पर क्लिक करे।
  • फिर आप कोई भी फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि को ऐड करने के बाद Post वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इससे सिर्फ आपके उन्ही दोस्तो को आपकी Facebook Post दिखेगी, जिनको आपने कस्टम लिस्ट में Add किया होगा और जो friend इस लिस्ट में ऐड नही है उनको आपकी Post नही Show होगी।

Facebook Custom Friend List Delete कैसे करे

फेसबुक पर कस्टम लिस्ट बनाकर उसे एडिट और डिलीट भी किया जा सकता है, इस लिस्ट में People को ऐड और रिमूव कर सकते है, और पूरी लिस्ट को ही डिलीट कर सकते है।

  • Facebook को ओपन करने के बाद Friends पर क्लिक करे, Custom List पर क्लिक करेंगे तो आपको यहाँ पर अपने द्वारा बनाई गई Facebook Custom List दिखने लगेगी,
  • यहाँ पर Right Side में थ्री डॉट दिखेगे, इनपर क्लिक करे, यहां पर Edit List Name, Delete List, Add /Remove वाले ऑप्शन दिखेंगे।
  1. Edit List Name – इस ऑप्शन से अपनी Facebook Custom Friend List का नाम बदल सकते है, और अपनी पसंद का कोई भी नाम यहाँ पर लिख सकते है।
  2. Delete List – अगर इस सूची को डिलीट करना चाहते है तो इस ऑप्शन से कर सकते है।
  3. Add / Remove – इस ऑप्शन से List में Friend को जोड़ सकते है और हटा भी सकते है।

इन ऑप्शन मेसे आपको Delete List वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Facebook Custom Friend List Ke Fayde –

  1. इससे आप अपने किसी भी फ्रेंड्स को रिमूव किए बिना अपने पर्सनल या फैमिली फ्रेंड्स के साथ पोस्ट शेयर कर सकते है।
  2. फेसबुक फ्रेंड्स लिस्ट्स और कस्टम लिस्ट दोनों अलग है।
  3. इसका उपयोग करके आप अपने एक एक करके फॅमिली या पर्सनल फ्रेंड्स को कोई पोस्ट या फोटो शेयर करने के वजाये एक साथ शेयर कर सकते है।
  4. इसमे आप अपने Favorite Facebook Friend को भी ऐड कर सकते है।

Conclusion –

इस तरह आप भी Facebook Custom Friend List Kya Hai Or Kaise Banaye इसके बारे में सीख ही गये होंगे, आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये और अगर ये पोस्ट अच्छा लगा इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और इसी और भी फेसबुक से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here