Facebook Custom Status क्या है ? कैसे पोस्ट करे जानकारी हिंदी में

0
facebook custom status kya hai aur kaise post kare

Facebook Custom Status Kaise Post Kare, फेसबुक पर लोग कोई न कोई पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो आदि शेयर करते रहते है और अपने फ्रेंड्स को भी पोस्ट में टैग करते है, टैग के बारे में कुछ लोगो को जानकारी नही होती तो में बताना चाहूंगा कि फेसबुक टैग वाला फीचर सभी यूज़र्स को प्रोवाइड करता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों को अपनी पोस्ट में जोड़ सकते है जब भी आप अपने किसी दोस्त को अपने पोस्ट में जोड़ते है तो उनकी टाइमलाइन पर आपकी पोस्ट दिखती है और उन्हें नोटिफिकेशन भी मिलता है कि आपने उन्हें अपने पोस्ट में टैग किया है तो क्या इसका कोई फायदा है, फेसबुक पर जब अपने फ्रेंडस को टैग करते है

तो आपकी पोस्ट उनकी टाइमलाइन पर दिखेगी जिससे उनके दोस्त भी आपकी पोस्ट को देख पाएंगे और उसपर लाइक और कमेंट भी कर पाएंगे, सरल शब्दो मे कहा जाए तो जितने लोगो को टैग करते है उतने लोगो के फ्रेंड्स को भी आपका स्टेटस शो करता है जिससे की आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट आने के जाएदा चान्सेस रहते है, ये तो टैग फीचर की जानकारी है जिसके बारे मैंने अपनी पहले से पोस्ट की है जिसे फेसबुक कैटेगरी में जाकर रीड कर सकते है या यहां से भी रीड कर सकते है।

Facebook Custom status शेयर करने का ऑप्शन भी प्रोवाइड करता है ये एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने उन दोस्तो को सेलेक्ट कर सकते है जिन लोगो के साथ मे अपना पोस्ट शेयर करना चाहते है उन जिनके साथ मे स्टेटस शेयर नही करना चाहते है उन लोगो को भी सेलेक्ट कर सकते है।

Facebook Custom Status Kya Hai ? In Hindi

Contents

फेसबुक कस्टम स्टेटस में उन दोस्तो को सेलेक्ट कर सकते है जिन्हें अपना स्टेटस दिखाना चाहते है और जिन्हें स्टेटस नही दिखाना चाहते उन दोस्तो को भी सेलेक्ट कर सकते है, साधारणतया जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट करते है तो वो आपके सभी दोस्तो को दिखती है लेकिन Facebook custom status फीचर आप उन लोगो को सेलेक्ट कर सकते है जिन्हें आपको अपनी पोस्ट दिखानी है यानी आप अपने जिन दोस्तो को कस्टम स्टेटस में जोड़ेंगे केवल उन्ही लोगो को आपका स्टेटस शो करेगा, ये एक अच्छा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके आप केवल उन फ्रेंड को अपना पोस्ट दिखा सकते है जिन्हें दिखाना चाहते है,

व्हाट्सएप्प पर भी यूज़र्स को custom status शेयर करने के लिए ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना व्हाट्सएप्प स्टेटस अपने किन फ्रेंड को दिखाना चाहते है ये सेलेक्ट कर सकते है, कस्टम स्टेटस फीचर का उपयोग लोग इसलिए भी करते है क्योंकि जब वो कोई स्पेशल पोस्ट करते है तब वो अपनी पोस्ट अपने स्पेशल दोस्तो के साथ मे ही शेयर करना चाहते है और नही चाहते कि उनके अलावा और कोई उस पोस्ट को व्यू करे तोfacebook custom status फीचर के द्वारा ऐसा किया जा सकता है, और सोशल मीडिया साइट्स में यूज़र्स को बहुत से फीचर मिलते ही है जैसे की वौइस् कालिंग, वीडियो कॉलिंग, क्रिएट ग्रुप, लाइव स्ट्रीमिंग आदि इनके अलावा सोशल मीडिया साइट्स अपने नए अपडेट में नए नए फीचर जो जोड़ती रहती है,

फेसबुक भी अपने नए अपडेट में यूज़र्स को बहुत सारे नए फीचर प्रदान करता है जैसे कि Facebook profile locked, live streaming आदि, पप्रोफाइल लॉक एक ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स अपनी प्रोफाइल को लॉक या प्राइवेट कर सकते है, जैसा कि इंस्टाग्राम पर आपको प्राइवेट अकॉउंट करने के लिए ऑप्शन मिलता है जिसके बाद केवल आपके फोलोवर्स ही प्रोफाइल को चेक कर सकते है और कोई आपकी प्रोफाइल को व्यू करता है तो उसे प्राइवेट अकाउंट ऐसा लिखा शो होता है

इसी तरह फेसबुक में भी अब यूज़र्स को फेसबुक अकाउंट प्राइवेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है प्रोफाइल लॉक वाले फीचर का यूज़ करने पर केवल आपके फ्रेंड को ही आपकी प्रोफाइल शो करेगी और कोई आपके प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो उसे this profile is locked ऐसा लिखा शो करेगा, इसी तरह Live streaming फीचर का यूज़ करके आप लाइव स्ट्रीम कर सकते है ये एक अच्छा तरीका है जिससे जाएदा से जाएदा फोलोवर्स बढ़ाये जा सकते है।

Facebook Par Custom Status Kaise Dale ? Share Kare

फेसबुक कस्टम स्टेटस को पोस्ट करना आसान है इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प और सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में डाउनलोड नही करना होगा और न ही किसी भी साइट्स पर विजिट करना होगा और आप के ब्राउज़र में भी किसी भी प्रकार का कोई एक्सटेंशन नही डाउनलोड करना है, फेसबुक पर ही ये फीचर मिल जाता है और आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से इस फीचर का यूज़ कर सकते है और मोबाइल और कंप्यूटर दोनो ही डिवाइस से कस्टम स्टेटस शेयर करने के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।

Facebook Custom Status Kaise Post Kare ? Using Mobile

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को ओपन करे, अगर अप्प को अपडेट नही किया है तो पहले गूगल प्लेस्टोर से Facebook अप्प को अपडेट करले उसके बाद यहाँ पर 3 लाइन ( मेनू ) ऑप्शन ओर क्लिक करने के बाद अपने नाम पर क्लिक करदे।
 tap on public option
  • अभी आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे यहाँ पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने What’s On Your Mind? वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर बहुत सारे ओशन मिलेंगे, आप जो भी स्टेटस पोस्ट करना चाहते है उसे लिख सकते है और फ़ोटो भी ऐड कर सकते है उसके बाद यहाँ पर public वाला एक ऑप्शन शो करेगा उसपर क्लिक करदे।
facebook custom status kaise post kare
  • पब्लिक पर क्लिक काटने के बाद यहाँ पर see more वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे उसके बाद यहाँ पर friend except और specific friend ये 2 ऑप्शन शो करेगे friend expect ऑप्शन में उन लोगो को सेलेक्ट कर सकते है जिन लोगो के साथ मे स्टेटस शेयर नही करना चाहते है इसके विपरीत Specific Friend में उन लोगो को सेलेक्ट कर सकते है जिन लोगो के साथ में स्टेटस शेयर करना चाहते है इन दोनो मेसे किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करदे।
select friend except and done
  • Friend Except पर क्लिक करने के बाद आपको अपने सभी Friends की लिस्ट शो करेगी और सर्च बॉक्स भी शो होगा इस सर्च बॉक्स में आप अपने जिस भी फ्रेंड के साथ मे स्टेटस को शेयर करना चाहते है उस फ्रेंड को सर्च कर सकते है, फिर उसकी प्रोफाइल आइकॉन शो करेंगीउसके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे, ऐसे ही करके आप और Friend को भी सेलेक्ट कर सकते है।
what is facebook custom status
  • Specific Friend पर क्लिक करने के बाद अपने जिन दोस्तो के साथ मे स्टेटस शेयर करना चाहते है उन्हें सेलेक्ट कर सकते है अपने फ्रेंड का नाम लिखकर सर्च बॉक्स में सर्च कर फिर उसकी प्रोफाइल नाम और आइकॉन शो करने लगेगा उसमें बॉक्स पर क्लिक करदे ऐसे ही अपने जिन सभी दोस्तों के साथ मे स्टेटस को शेयर करना चाहते है उन सभी को इसी तरीके से ऐड कर सकते है उसके बाद सेव पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद public की जगह पर friend Except और specific friend वाला ऑप्शन शो करेगा, आपको पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,अभी आपका स्टेटस के केवल उन फ्रेंड को शो होगा जिन्हें आपने ऐड किया है।

Facebook Custom Status Post Karne Ka Tarika In Hindi ( Using Computer )

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में फेसबुक की साइट को ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉगिन करे, फिर यहां पर होमपेज पर write somthing वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
  • यहाँ पर आप जो भी पोस्ट करना चाहते है वो लिख सकते वे और उसमें फ़ोटो और वीडियो को भी जोड़ सकते है पोस्ट को लिखने के बाद यहाँ पर Public वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
  • उसके बाद कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे more option पर क्लिक करदे, उसके बाद यहाँ पर एक Facebook custom status वाला एक ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • कस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में यहाँ पर custom Privacy में share with और dont share with ये दोनों ऑप्शन शो करेगे, 1st share with वाले ऑप्शन मे जिन दोस्तो के साथ मे शेयर करना चाहते है उन सभी दोस्तों को जोड़ सकते है यहां पर सर्च बॉक्स में अपने फ्रेंड का नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते है इसी तरह 2nd ऑप्शन Dont share with वाले ओशन से जिन दोस्तो के साथ मे स्टेटस शेयर नही करना चाहते है उन दोस्तो को सेलेक्ट कर सकते है, इन दोनों ऑप्शन का यूज़ करके अपने दोस्तों को सेलेक्ट करने के बाद में save changes वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको public की जगह पर कस्टम लिखा शो करेगा और पोस्ट पर क्लिक करदे, इस तरह आपने सफलतापुर्वक पोस्ट कर दिया है जो कि custom friend को ही शो करेगा।

Conclusion –

Facebook Custom Status Kya Hai In Hindi, फेसबुक कई सारे फीचर यूज़र्स को प्रदान करती है लेकिन जायदातर यूज़र्स को इन फीचर के बारेमे जाएदा जानकारी नही होती है, बहुत से लोग जाएदा से जाएदा फ्रेंड बनाने के लिए उन लोगो को भी फ्रेंड लिस्ट जोड़ लेते है जिन्हें वो जानते भी नही है, इसलिए आपने Friend List में भी बहुत से लोगो को ऐड किया है तो उस फीचर का यूज़ करके अपने उन दोस्तो के साथ मे पोस्ट शेयर कर सकते है जिन्हें आप जानते है और अपने पसंदीदा फ्रेंड के साथ मे भी custom status शेयर कर सकते है।

दोस्तो facebook पर Custom Status Share Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे यव जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी फेसबुक से से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here