अपनी Facebook Following List Hide कैसे करे और छुपाये

0
facebook following hide kaise kare chupaye

Facebook Following Hide Kaise Kare, फेसबुक पर अपने द्वारा फॉलो किये जाने वाले लोगो की लिस्ट कैसे छुपाये, फेसबुक के बारे में आप सभी को पता ही होगा की ये एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जिसको आज सभी लोग सभी कंट्री से यूज़ करते है,

आप भी Facebook User है और आप जिसको फॉलो कर रहे है आप नहीं चाहते है उसे दूसरे लोग देखे या आपके फ्रेंड्स देखे तो आपको यहाँ में इसी के बारे में बताऊंगा, आप अपने दोस्तों से अपने द्वारा Following People को Hide कर सकते है या छुपा सकते है।

Facebook Following क्या है ?

Contents

आप मेसे बहुत से लोग Facebook Following के बारे में जानते होंगे लेकिन कुछ नहीं जानते तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जैसे आपको कोई फेसबुक पर फॉलो करता है तो वो आपका Follower कहलाता है, और इसी तरह आप उसे फॉलो करते है तो आप उसके Followers कहलाते है,

लेकिन आप किसी को फॉलो कर रहे हो तो आप उसे अपना Followers नहीं बोल सकते क्योंकि फोल्लोवेर्स उसे बोलते है जो आपको फॉलो कर रहा हो, इसलिए आप जिसे फॉलो कर रहे है उसे फेसबुक फोल्लोविंग बोलते है,

फेसबुक पर जब आप किसी को Request Send करते है और वो पर्सन आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नही करता है तो आप उसके फ़ॉलोवेर्स बन जाते है, इसलिए ही बहुत से लोग सोचते रहते है कि उन्होने किसी को भी फॉलो भी नही किया फिर भी उनकी इतनी अधिक Facebook Following कैसे हो गयी, तो किसी भी Friend Request Send करके भी उसको आप एक तरह से Follow करने लगते है।

इन्हे भी पढ़े –

Facebook Following Followers Hide कैसे करे और छुपाये

फेसबुक पर आप किसको फॉलो कर रहे है कैसे हाईड करे या अपने द्वारा फॉलो किये जाने वाले लोगो को कैसे छुपाये, जब आपकी फेसबुक प्रोफाइल को देखता है तो उसे आपकी फॉलोइंग भी दिखती है, इसलिए बहुत से लोग Facebook Following Hide Kaise Kare इसके बारे में सर्च करते है,

क्योकि कुछ लोग नही चाहते है वो किस जिनको Follow कर रहे है उसकी List किसी को दिखे, और किसी को Unfollow भी नही करना चाहते है तो आपके पास सिर्फ Facebook Following Hide करने का तरीका ही रह जाता है, इससे प्रोफाइल से फोल्लोविंग लिस्ट छुप जाती है और किसी को नही दिखती है।

Facebook Following Hide कैसे करे

  • अपने मोबाइल में फेसबुक एप्प को ओपन करे, और अपने Facebook Account से Login करे।
tap on settings and privacy
  • इसके बाद यहा पर Profile Icon पर क्लिक करने पर Setting & Privacy पर क्लिक करे, और Settings पर क्लिक करदे।
tap on profile setting option
  • अपनी प्रोफाइल में पहुँच जाएंगे, यहाँ पर Profile Settings पर क्लिक करे, और Privacy पर क्लिक करदे।
facebook following hide kaise kare
  • Privacy Settings में जाने के बाद Your Activity में Who Can See the people, Pages and lists you follow? वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
facebook following hide karne ka tarika
  • यहाँ पर Public वाला विकल्प सिलेक्ट होगा, इसके नीचे See More वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Only Me वाला विकल्प दिखेगा, Only Me वाले विकल्प को सिलेक्ट करदे।

Facebook पर Following कैसे देखे ? और कम करे

  • अपनी Facebook Following को देखना चाहते है कि आपने Recently किसको फॉलो किया है तो मोबाइल में फेसबुक ऐप्प में ही देख सकते है, और अनफॉलो भी कर सकते है।
  • फेसबुक ऐप्प की सेटिंग में जाने के बाद Profile Settings पर क्लिकक करे।
  • इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Your Facebook Information में Activity Log वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • Activity Log में यहां पर Public Posts, Public Tages, Story Activity आदि ऑप्शन दिखेंगे, और यही पर स्क्रॉल करने पर Following भी दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • अभी यहाँ पर आपने जिन भी लोगो को फॉलो किया है उनको देख सकते है, और यहाँ पर डेट भी दिखेगी, इस तरीके से आप अपनी बहुत पुरानी फोल्लोविंग को भी देख सकते है, और आपने जिन लोगो को अनफॉलो कर दिया है, उनकी लिस्ट को भी यहाँ पर देखा जा सकता है।
  • जिनको फॉलो कर रहे है उनकी प्रोफाइल में जाकर उन्हें अनफॉलो करके अपनी फोल्लोविंग को कम कर सकते है।

Following List Hide क्यों करे ?

अपनी फॉलोइंग लिस्ट को हाईड करने के बहुत से कारण हो सकते है जिनमे कुछ यहाँ में आपके साथ शेयर कर रहा हु

  1. आप अपनी Facebook ID Private करना चाहते है और आप चाहते है की आपकी ID कोई भी दूसरा पर्सन न देख पाये, इसके लिए आपने अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाईड करदी है और अब आप जिन्हें फॉलो कर रहे है उनकी लिस्ट को छुपाना चाहते है
  2. आप अपने किसी ऐसे फ्रेंड को फॉलो कर रहे है जो आप नहीं चाहते है की उसे कोई देखे
  3. आप अपनी Privacy बनाए रखना चाहते है
  4. जिसको भी आप फॉलो कर रहे है यानि आप उसके Followers है ये आप अपने Friends, Family, Relatives जो फेसबुक पर है और आपके फ्रेंड है उनसे छुपाना चाहते है

ये कुछ पॉइंट यहाँ मैंने शेयर किये अगर आपको भी इन पॉइंट्स से रिलेटेड ही प्रॉब्लम है तो उसका समाधान इस पोस्ट को पूरा रीड करके मिल जायेगा

FAQ –

Q.1 Facebook Following List कैसे देखे ?

अपनी फेसबुक प्रोफाइल लिस्ट को देखने के लिए प्रोफाइल सेटिंग वाले ऑप्शन में जाकर Activity log में जाना होता है, इसमे फॉलोइंग में आपने किन किन लोगों को Follow किया है, उनकी लिस्ट को देखा जा सकता है।

Q.2 फोल्लोविंग का मतलब क्या होता है ?

सोशल मीडिया साइट पर एक यूजर द्वारा किसी दूसरे यूजर को पोस्ट्स, फ़ोटो आदि को देखने के लिए फॉलो किया जाता है, तो उसे फॉलोइंग कहा जा जाता है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तों Facebook Following List Hide Kaise Kare करने वाली ये ट्रिक आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो या दूसरे फेसबुक पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और ऐसी और ट्रिक्स की इनफार्मेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए हमारी साइट को अभी सब्सक्राइब करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here