Facebook Group Conversation क्या है और कैसे बनाये 5 मिनट में

0
facebook group conversation kya hai aur kaise banaye

Facebook Group Conversation Kaise Banaye, फेसबुक पर जिस तरह आप किसी को मैसेज भेजते है या चैट करते है उसी तरह ही आप चैट ग्रुप भी बना सकते है, इसे Facebook Group Conversation कहते है, जिसमे अपने Facebook Friends को जोड़ सकते है, और सभी दोस्तो के साथ मे एकसाथ चैट कर सकते है, इसमें ग्रुप वौइस् और वीडियो वाले फीचर भी मिलते है, यह फेसबुक यूजर्स को मिलने वाला बहुत अच्छा फीचर है, क्योकि इससे आपको अपने दोस्तो को अलग अलग मैसेज नही भेजना होता है बल्कि एक साथ ही सब दोस्तो से बात कर सकते है।

Facebook Conversation Group क्या है

Contents

यह एक फेसबुक चैट ग्रुप होता है, जिसमे आप अपने 150 फ्रेंड्स को जोड़कर उन सभी को एक साथ मैसेज भेज सकते है, और टेक्स्ट मैसेज के साथ इमेज, वीडियो और ऑडियो मैसेज में कन्वर्सेशन ग्रुप में भेज सकते है।

Facebook Group Conversation में मेंबर्स को ऐड और रिमूव किया जा सकता है, इसमे कोई भी एडमिन नही होता है, इसलिए कोई भी पर्सन किसी भी मेंबर को चैट ग्रुप में जोड़ सकता है और हटा सकता है, इसमे आप टेक्स्ट और बैकग्राउंड का कलर भी बदल सकते है, लाइक वाली इमोजी को बदल सकते है, और Mute Chat भी कर सकते है,

इसमे आप अपने दोस्तों का Nickname भी रख सकते है मतलब जो भी फ्रेंड्स आप इस Conversation में ऐड करेंगे, उनका कुछ भी निकनेम रख सकते है और वो नाम सभी लोगो को दिखाई देता है।

Facebook Conversation Group कैसे बनाये 5 मिनट में

अपना Facebook Conversation Group बनाने के लिए आपको मैसेज में ऑप्शन मिलता है, जिसे फोन यूजर मैसेंजर में और कंप्यूटर यूजर मैसेंज आइकॉन पर क्लिक करके देख सकते है, मोबाइल और कंप्यूटर से Chat Group कैसे बनाये इसके लिए दो तरीको के बारे में बताऊंगा, और जैसा मैने बताया कि Mobile User को मैसेंजर ऐप्प का उपयोग करना होगा और कंप्यूटर यूजर फेसबुक की साइट से ही चैट ग्रुप बना सकते है।

मोबाइल से Facebook Group Conversation कैसे बनाये

  • अगर आप Smartphone User है और Conversation Group बनाना है तो सबसे पहले अपने Phone में Messenger App डाउनलोड करना होगा।
sign-in-to-your-facebook-account
  • मैसेंजर डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहाँ अपने फेसबुक अकाउंट से Sign in करना है, अपना Facebook Number या Email और पासवर्ड एंटर करने के बाद Sign in With Facebook पर क्लिक करदे, या आप पहले से अकाउंट से लॉगिन है तो यहाँ आपको Continue As का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
text-anyone-in-your-phone-not-now
  • यहाँ Text Anyone in Your Phone वाला ऑप्शन दिखेगा इससे अगर Turn On करते है तो आपके Contacts में जो नंबर है और उनमेसे जो मैसेंजर यूज़ कर रहे होंगे वो आपको मैसेंजर में दिख जायेगे, इसे टर्न ऑन सकते है या Not Now पर क्लिक करदे।
choose-skip-phone-number-option
  • अब यहाँ अपना फ़ोन दिखेगा आप चाहते है की आपके फ़ोन नंबर को सब देख सके तो Ok पर क्लिक करदे या आप अपना फ़ोन नंबर किसी को नहीं दिखेगा चाहते है तो Not Now पर क्लिक करदे और Skip पर क्लिक करदे।
send-and-received-messages-in-messanger
  • आपको Send and Receive SMS in Messenger वाला ऑप्शन दिखेगा, अगर अपने फ़ोन के टेक्स्ट मैसेज को इस मैसेंजर में Receive करना चाहते है, तो Ok पर क्लिक करदे. और टेक्स्ट मैसेज मैसेंजर में Received नहीं करना चाहते है तो Not Now पर क्लिक करदे।
tap-on-groups

अब Facebook Messenger ओपन हो जायेगा, आपको यहाँ बहुत से ऑप्शन दिखेंगे उनमेसे Group Icon पर क्लिक करे, यहाँ नई कन्वर्सेशन क्रिएट करना है, Right Side में Plus वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

select-friends-to-add-facebook-conversation-group
  • इस Facebook Group Conversation में आपको अपने फ्रेंड्स को ऐड करना है आप अपने जिन भी फ्रेंड्स के साथ एक साथ चैट करना चाहते है उनके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है और आप जिस भी फ्रेंड्स को सेलेक्ट करेंगे तो यहाँ निचे आपको दिखेंगे अपने सभी फ्रेंड्स को सेलेक्ट करने के बाद Right Arrow वाली आइकॉन पर क्लिक करदे।
tap-on-group-info-icon
  • आपका Facebook Group Conversation तैयार है, अगर इसका Name Change करना तो यहाँ ऊपर राईट साइड में आपको सबसे लास्ट में Info वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
edit-group-name-and-save
  • यहाँ आपको आपके कुछ फ्रेंड का नाम लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करे, फिर यहाँ जो पहले से नाम लिखा है उस्सको हटाकर अपने पसंद का कोई भी नाम लिखे, Save पर क्लिक करदे।
facebook par conversation group kaise banate hai
  • अगर इस Facebook Group Conversation में Photo icon Change करना है तो आपको अपने फ्रेंड्स के फोटो आइकॉन पर क्लिक करना है फिर यहाँ आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे Take Photo से आप कैमरा से फोटो कैप्चर करके Use कर सकते या आप अगर अपनी फ़ोन गैलरी से कोई फोटो को चुनना चाहते है तो Choose Photo पर क्लिक करदे।
choose-photo
  • अब आप अपनी फ़ोन की गैलरी में पहुँच जाएगे यहाँ आपको अपने फ़ोन की सभी फोटोज दिख जायेगी जिस भी फोटो का यूज़ करना है उसपर क्लिक करदे।
facebook conversation group kya hai
  • अब आपके द्वारा चुना गया फोटो दिखेगा Right icon पर क्लिक करदे।
select-crop-and-save
  • अब फोटो को क्रॉप करने के लिए बोला जायेगा, Crop Select करने के बाद Save पर क्लिक करदे।
now-photo-successfully-added-in-your-facebook-group-conversation
  • आपने अपनी Facebook Conversation में फोटो भी ऐड करदी है, अब अपने फ्रेंड्स के साथ Group Chat कर सकते है।

Computer से Facebook Conversation Group बनाने का तरीका

अगर आप PC User है और अपने PC या लैपटॉप से फेसबुक यूज़ करते है और कन्वर्सेशन क्रिएट करना चाहते है तो नीचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको फेसबुक की साइट पर जाना है और अपना ईमेल एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे।
  • फिर यहाँ आपको Message icon दिखेगा, इसपर क्लिक करे, New Group वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • आपको अपने उन दोस्तों को सेलेक्ट करना है जिन्हे इस कन्वर्सेशन में ऐड करना चाहते है उसके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है, यहाँ आपको Select For People to add वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करके आप अपने उन दोस्तों का नाम लिखकर सर्च कर सकते है जिन्हे आप इस Conversation में ऐड कर ना चाहते है।
  • जिन भी फ्रेंड्स को सेलेक्ट करेंगे वो यहाँ लेफ्ट साइड में आपको दिखेंगे, अपने फ्रेंड्स को सेलेक्ट करने के बाद यहाँ आप अपने ग्रुप का कुछ भी नाम रख सकते है फिर अगर आपको इसमे फोटो भी ऐड करनी है तो + Icon पर क्लिक करदे।
facebook group conversation banane ka tarika
  • अब आपको यहाँ अपने कंप्यूटर से Image Choose करना है आपके PC में जिस भी Hard Disk Drive में फोटो है उस Drive में जाये और जिस भी फोटो को इस चैट ग्रुप में ऐड करना है उस Photo को Select करके Open पर क्लिक करदे।
  • अब आपकी फोटो इस Facebook Conversation Group में ऐड हो जायेगी अब यहाँ निचे Create पर क्लिक करदे।
now-your-facebook-group-conversation-is-ready
  • आपका Facebook Conversation Group Create हो चुका है, इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपने मोबाइल से कंप्यूटर से कन्वर्सेशन बना सकते है।

FAQs –

1.Facebook पर Chat Group कैसे बनाये ?

फेसबुक पर चैट ग्रुप बनाने के लिए दूसरे Messenger App में Conversation Group Icon पर क्लिक करने के बाद में अपने फ्रेंड्स को सिलेक्ट करना होता है और फिर आपका चैट ग्रुप तैयार हो जाता है।

2.Facebook पर Group Conversation Delete कैसे करे ?

फेसबुक मैसेंजर को ओपन करने के बाद में अपने Conversation को ओपन करे, इसके बाद में ग्रुप नाम पर क्लिक करना है, और फिर इसके बाद यहां पर 3 Dot पर क्लिक करना है, यहाँ पर Delete Conversation वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

दोस्तों Facebook Conversation Group Kaise Banaye ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here