Facebook Group Delete Kaise Kare ( स्थायी रूप से हटाए )

1
facebook group delete kaise kare remove fb group

फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जिसपर फ्रेंड्स के साथ चैट, वौइस् एंड वीडियो कॉल भी कर सकते है, इसमें बहुत से फीचर्स मिलते है आप अपना फेसबुक पेज और ग्रुप भी बना सकते है फेसबुक पर ग्रुप बनाना आसान होता है लेकिन Facebook Group Delete कठिन होता है क्योंकि आपको Facebook पर Group में डिलीट का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है

फेसबुक ग्रुप को बंद करने का कारण ग्रुप को Manage न कर पाना भी हो सकता है, उसमे एक्टिव नही रहते है और न ही उसमे मेंबर्स एक्टिव रहते है, तो ऐसे समूह का कोई फायदा नही होता है, अगर आप ग्रुप को मैनेज करने चाहते है तो उसमे नए मेंबर्स को ऐड कर सकते है,

और उनमेसे किसी को एडमिन और मॉडरेटर भी बना सकते है, लेकिन अगर आपका कोई ऐसा Facebook Group है जिसमे अधिक मेंबर्स नही है और आप उसमे मेंबर्स को भी ऐड नही करना चाहते तो ऐसा Facebook Group Delete कर सकते है, इसका तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हु।

Facebook Group Delete Karne Ka Reason In Hindi

Contents

दोस्तों फेसबुक पर अगर आपका कोई ग्रुप है और उसे रिमूव करना चाहते है तो इस्सके बहुत से Reason हो सकते है जैसे की आप अपना Facebook Account ही डिलीट करना चाहते है तो आप पहले ग्रुप से स्टार्टिंग करना चाहते है, या आपने Personal ( Closed ) Group बनाया था और उसमे बहुत से मेंबर्स ऐड हो चुके है ऐसे बहुत से रीज़न होते है जिनकी वजह से Maximum Facebook Group Admin अपने ग्रुप को Remove करना चाहते है

इसी तरह अगर आप फेसबुक पर अपना नया समूह बनाना चाहते है, और उसमे नए मेंबर्स को जोड़ना चाहते है इसलिए आप पुराने समूह को मैनेज करना नही चाहते है, तो फिर उसे डिलीट ही कर सकते है, लेकिन Facebook Page की तरह Group को Delete करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही रहता है, इसमे यूज़र्स को सिर्फ Archive करने वाला ऑप्शन मिलता है,

जिससे की अपने फेसबुक समूह को आर्काइव कर सकते है, इससे कोई भी मेंबर्स नए मेंबर्स को आपके ग्रुप में नही जोड़ सकते है, और मेंबर्स न कोई पोस्ट करते है और न ही किसी पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकते है

Facebook Group Delete Kaise Kare ? फेसबुक ग्रुप स्थायी रूप से हटाए

अगर आप अपने Facebook Group Delete करना चाहते है तो आपके पास तरीके होते है पहला की उसे Leave करदे इससे होगा ये कि आपका ग्रुप तो रहेगा लेकिन उसका एडमिन चेंज हो जायेगा, या कोई भी मेंबर जो आपने सबसे पहले अपने ग्रुप्स में ऐड किया था वो एडमिन बन जायेगा,

और दूसरा तरीका है कि आप सारे Facebook Group Members को ही Delete करदे, जब सभी मेंबर्स रिमूव हो जाते है, वो ग्रुप ही ऑटोमटिकॉली रिमूव हो जाएगा, वैसे तो सभी Groups Members को एक साथ रिमूव करने के लिए कई सारे टूल है लेकिन इसके लिए आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होता है

Facebook Tool Kit क्रोम एक्सटेंशन से भी सभी ग्रुप मेंबर्स को एक साथ रिमूव कर सकते है, लेकिन यहां पर बिना किसी एप्प और साइट ही फेसबुक समूह को डिलीट करने का तरीका बता रहा, और इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में उपयोग कर सकते है।

Facebook Group Delete Kaise Kare Step by Step Jane

tap-on-groups
  • सबसे पहले अपने Facebook Account में लॉगइन करे यहाँ Left Side में आपको Groups का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे.
facebook ka group delete karna hai
  • अब आपको यहाँ अपने सभी Groups दिख जायेंगे जिनमे आप ज्वाइन होंगे यहाँ आपको निचे Group You Manage वाला ऑप्शन दिखेगा यहाँ पर आपको वो सभी ग्रुप्स दिखेगे जिनमे आप एडमिन या मॉडरेटर होंगे आप इनमेसे जिसको Remove करना चाहते है उसपर क्लिक करदे.
tap-on-members
  • अब यहाँ आपको सबसे उपर लेफ्ट साइड में Members वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे.
remove-all-group-members
  • अब यहाँ आपको अपने सभी अपने ग्रुप मेंबर्स दिखेगे यहाँ Facebook Group Delete करने के लिए खुदको छोड़कर आपको सभी Members को डिलीट करना है इसके लिए जिस भी मेंबर को रिमूव करना है उसस्के आगे आपको 3 डॉट दिखेगे उनपर क्लिक करदे
tap-on-remove-member
  • और फिर Remove Member पर क्लिक करदे, ऐसे ही आपको सभी मेंबर्स को डिलीट करना  है
facebook group delete methods in hindi
  • जब आप अपने ग्रुप्स के सभी मेंबर को डिलीट करदे फिर अपने नाम के आगे 3 डॉट पर क्लिक करे और Leave group वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
leave-and-delete
  • अब आपको एक मैसेज दिखेगा जिस्मे बोला जायेगा की आप सच में इस Facebook Group से Leave करना चाहते है अगर आप इसे लीव करते है तो ये Group Delete हो जायेगा Leave & Delete ऑप्शन पर क्लिक करदे

Mobile Se Facebook Group Delete Kaise Kare in Hindi

choose-group
  • अगर आप मोबाइल यूजर है तो फेसबुक एप्प ओपन करे और राइट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करे और यहाँ आपको Groups वाला ऑप्शन दिखेगा उसके निचे See All पर क्लिक करे अब यहाँ आपको अपने सभी ग्रुप्स दिखने लगेंगे जिसको भी रिमूव करना चाहते है उसपर क्लिक करदे
tap-on-info
  • अब यहाँ आपको Info ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
choose-members-option
  • अब आप सेटिंग में पहुंच जाएगे यहाँ Members वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे.
fcebook group ko delete kaise karte hai

यहाँ आपको अपने सभी members दिखेंगे आपको Facebook Group को Delete करने के लिए All Members को Remove करना है, मेंबर को रिमूव करने के लिए उसके नाम के आगे 3 डॉट दिखेगी उसपर क्लिक करे और फिर यहाँ आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेगे उनमेसे Remove Members पर क्लिक करदे.

फिर आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा कि आप सच में इस मेंबर को रिमूव करना चाहते है कन्फर्म करने के लिए दुबारा Remove Members वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, ऐसे ही फ्रेंड्स आपको अपने को छोड़कर सभी ग्रुप्स मेंबर्स को Members Delete कर देना है

facebook group delete karne ka tarika
  • जब आप अपने ग्रुप्स के सभी मेंबर्स को Remove करदे और उसमे सिर्फ आप रह जाये फिर आप बैक में जाये यानि दुबारा Setting में जाए यहाँ सबसे नीचे आपको Leave का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
how to facebook group delete in hindi
  • फिर आपसे दुबारा कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा कि क्या आप सच में इस Facebook Group से Leave करना चाहते है, Leave And Delete पर क्लिक करके कन्फर्म करदे

Facebook Group Ko Unfollow Kaise Kare ?

अगर आपने बहुत सारे Facebook Group को जॉइन कर लिया है और उन्हें Delete & unfollow करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, या कभी कभी बहुत से लोग अपने Members को बढ़ाने के लिए अपने सभी Friends को ग्रुप में जोड़ देते है तो ऐसे ही आपके दोस्तो ने आपको समूह में जोड़ दिया है, तो उन ग्रुप को Unfollow कर सकते है।

  • Facebook App को ओपन करने के बाद यहाँ पर 3 लाइन ( Menu ) पर क्लिक करने के बाद Groups पर क्लिक करे,
  • इसके बाद Your Groups वाले ऑप्शन में जाने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Other वाले ऑप्शन में आपको अपने द्वारा जॉइन किये गये सभी समूह दिखने लगेंगे, इनमेसे जिस भी ग्रुप को Unfollow करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद ग्रुप के नाम के नीचे Following पर क्लिक करे।
  • फिर अनफॉलो ग्रुप करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, जिसमें बताया जाएगा कि इस विकल्प का चयन करने के बाद आपको ग्रुप की नोटिफिकेशन प्राप्त नही होगी और न ही इसका कंटेंट अपनी फीड में दिखेगा, Unfollow Group पर क्लिक करदे।

FAQ –

फेसबुक ग्रुप क्या होता है ?

फेसबुक ग्रुप एक ऐसा प्लेस है जहाँ पर सभी लोगो से साथ में कम्यूनिकेट कर सकते है, और अपनी रुचि को साझा कर सकते है।

फेसबुक ग्रुप से कैसे निकले ?

फेसबुक एप्प में Your Groups में जाने के बाद भी जिस भी समूह से निकलना चाहते है उस समूह में जाने के बाद उसे Unfollow कर सकते है।

फेसबुक ग्रुप को आर्काइव कैसे करे ?

Facebook Group Delete नहीं करना चाहते है तो आर्काइव कर सकते है फेसबुक ग्रुप को ओपन करे जिसको आर्काइव करना चाहते है, इसके बाद Setting वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Group सेटिंग पर क्लिक और आर्काइव वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फेसबुक ग्रुप में डिस्क्रिप्शन कैसे लिखे ?

अपने Facebook Group को ओपन करने के बाद डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए Setting में जाए और फिर यहा पर name & Description वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और description वाले में कुछ भी लिख सकते है, यहां पर अपने समूह के बारे में कुछ शब्द लिख सकते है या इसमे Rules भी लिख सकते है।

दोस्तो Facebook Group Delete kaise Kare in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर Share करे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here