Facebook Lite Account Delete कैसे करे ( फेसबुक आईडी डिलीट 2021 )

0
facebook lite account delete kaise kare in hindi

Facebook Lite Account Delete Kaise Kare In Hindi, सोशल मीडिया की लोकप्रियता बढ़ने के कारण इसके यूज़र्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है, आज कल सभी लोगो का सोशल मीडिया अकाउंट होता है वैसे तो कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्ध है
लेकिन उनमेसे कुछ ही सोशल प्लेटफार्म ऐसे है जो लोकप्रिय है

जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि इनपर आप अपने फ्रेंड्स के साथ में कनेक्टेड रह सकते है कुछ लोग सोशल मीडिया मे अपना बहुत जाएदा टाइम स्पेंड करने लगते है अगर आप भी फेसबुक पर अपना जाएदा से जाएदा टाइम स्पेंड करते है तो आप भी इसके एडिक्ट हो सकते है मैंने पहले से अपने एक आर्टिकल में बताया कि आप कैसे पता कर सकते है कि फेसबुक एडिक्ट है या नही उस पोस्ट को यहाँ से रीड कर सकते है। और इस आर्टिकल में Facebook Lite Account Delete इसका तरीका बताने वाला हु

अगर एंड्राइड मोबाइल यूज़र्स है तो अपने मोबाइल में फेसबुक लाइट का अप्प भी यूज़ करते होंगे इसका साइज बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल में आसानी से डाउनलोड और यूज़ कर सकते है,

वैसे तो सभी लोगो का फेसबुक पर अकाउंट होता है लेकिन कुछ लोग अपने ब्राउज़र में इसका यूज़ करते है तो कुछ लोग लाइट अप्प का यूज़ करते है क्योंकि इसके अप्प का साइज वैसे तो जाएदा बड़ा नही है लेकिन इसका साइज ऑटोमेटिकली इनक्रीस होने लगता है और 120 से 200 mb या इससे जाएदा mb का भी हो जाता है इसलिए कई लोग जिनके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज 32 gb या 64 gb है तो वो Facebook के अप्प के वजाए इसके लाइट वर्शन का यूज़ करते है,

Facebook Lite का यूज़ बहुत से लोग इसलिए भी करते है क्योंकि इसे स्लो इंटरनेट पर भी यूज़ किया जा सकता है और इसके कुछ ट्रिक्स भी है जिनके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है कि कैसे आप इसमें टेक्स्ट का कलर चेंज कर सकते हे और भी कई सारे फ़ीचर है जो कि इसके लाइट अप्प में मिल जाते है लेकिंन यहां पर में इसके फीचर के बारे में नही बल्कि इसके अकाउंट को डिलीट करने के बारे में बताने वाला हु।

Facebook Lite ID Kya Hai ? In Hindi

Contents

फेसबुक ने अपने उन यूज़र्स के लिए जो स्लो नेटवर्क जैसे 2G या 3G नेटवर्क पर इसे यूज़ करना चाहते है और अपने मोबाइल का डाटा भी कम स्पेंड करना चाहते है और अपने मोबाइल की स्टोरेज भी कम यूज़ करना चाहते है उनके लिए अपने अप्प का लाइट वर्शन भी दिया है वैसे तो अभी मैसेंजर में लाइट वर्शन मिल जाता है लेकिन फेसबुक लाइट क्या है क्या इसमे भी सभी फीचर यूज़र्स को मिलते है ये सवाल बहुत से लोगो के मन में होगा तो बताना चाहूंगा की ये Facebook App जैसा ही अप्प्स है


जिसमे आप अपने अकाउंट पर कोई भी पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है अपने फ्रेंड की सर्च कर सकते है उनकी प्रोफाइल को व्यू कर सकते है, अपने फ्रेंड या किसी भी पर्सन को फ़ॉलो भी कर सकते है सबसे अच्छी बात ये है कि फेसबुक लाइट अप्प बहुत फ़ास्ट काम करता है जिससे आप किसी की पोस्ट को कुछ ही सेकंड में व्यू कर सकते है

और सेकंड में उसपर लाइक और कमेंट कर सकते है, अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क सही से नही आ रहे है तो वो स्लो नेटवर्क में भी ये अप्प बहुत ही अच्छी तरह से वर्क करता है, इसमे आप अपने फ्रेंड को फाइंड कर सकते है, यानी कि आपका कोई Friend Facebook पर है तो सर्च बॉक्स में उसका नाम लिखकर उसे फाइंड कर सकते है, इसमे आप अपने फोटोज और मेमे को शेयर कर सकते है, इसमें अपनी फेसबुक प्रोफाइल को एडिट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है अगर अपनी प्रोफाइल फ़ोटो को बदलना चाहते है

या नाम और इंट्रो में कोई बदलाव करना चाहते है, इसमे आप अपना अकाउंट भी क्रिएट कर सकते है तो Facebook Lite Account Delete भी कर सकते हैया अपने पुराने अकॉउंट से भी इसमे लॉगिन कर सकते है यानि आपका केIई भी फेसबुक अकॉउंट है उससे इसमें लॉगिन कर सकते है तो एक बात समझ गए होंगे की लाइट अकाउंट कोई अलग खाता नही होता है ये आपकी Facebook ID ही होती है जिसके बारे में भी मैंने पहले से पोस्ट किया है जिसे इंटरनेट केटेगरी में रीड कर सकते है।

Facebook Lite Id Kaise Delete Kare ?

फेसबुक लाइट आईडी को डिलीट करना है, इसके कई कारण हो सकते है लेकिन जो सबसे महत्वपूर्ण कारण है वो है परीक्षाएं कोई भी परीक्षा ( Exam ) हो सकता है अगर सोशल मीडिया की वजह से अपनी स्टडी पर फोकस नही कर पा रहे है, या एग्जाम का टाइम है और आप स्टडी से जाएदा टाइम फेसबुक पर स्पेंड कर रहे है, या आप बहुत जाएदा Facbook पर अपना टाइम स्पेंड करते है, अपने फ्रेंड के साथ के साथ मे चैट करते रहने से और बाकी के काम नही कर पर और न ही स्टडी पर फोकस कर पाते है और आप कोशिस करते है कि बहुत जाएदा सोशल मीडिया अकाउंट का यूज़ न करे

लेकिन अपने अकाउंट पर आने वाले नोटिफिकेशन्स और मैसेज की वजह से ऐसा नही कर पाते है तो फिर आपके पास एक ही ऑप्शन रह जाता है कि आप Facebook Account को डिएक्टिवेट करदे या उसे डिलीट करदे, एक तरीके से आप अपने अकॉउंट को कुछ टाइम के लिए बंद रख सकते और दूसरे तरीके से हमेसा के लिए डिलीट कर सकते है

ध्यान रहे यहाँ पर आपको एक बात समझनी होगी कि आप Facebook Lite Account Delete करते है तो तो इससे आपका फेसबुक अकॉउंट भी डिलीट ही जायेगा, मतलब की सिर्फ लाइट अप्प से नही बल्कि Facebook के अप्प और साइट में भी अपने अकाउंट को यूज़ नही कर पाएंगे, लेकिन अगर आप केवल लाइट अप्प से अपने अकाउंट को हटाना चाहते है तो इसका तरीका भी इस आर्टिकल में बताने वाला हु ।

Facebook Lite App Se Account Kaise Remove Kare / Hataye

फेसबुक लाइट अप्प से अकॉउंट कैसे हटाये, ये जाएदा मुश्किल नही है और इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प और साइट का इस्तेमाल भी नही करना होगा बल्कि बिना किसी अप्प और साइट का यूज़ किये ही Facebook lite Account Delete कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें इस तरीके से आपका अकाउंट डिलीट नही होगा बल्कि इस इस से आपका खाता हट जाएगा जिसे बाद में ऐड भी कर सकते है।

tap on menu option
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक लाइट अप्प को ओपन करे उसके बाद यहाँ पर 3 लाइन में मेनू वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • मेनू पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन, पेजेज, मैसेज और लाइव वीडियो आदि ऑप्शन शो करेगे नीचे की तरफ़ स्क्रॉल करे सबसे लास्ट में लॉगआउट वाला ऑप्शन शो होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
facebook lite account logout kaise kare
  • फिर आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि आप सच मे फेसबुक लाइट से लॉगआउट करना चाहते है और यहाँ पर save login info on this device के आगे टिक होगा जिसका मतलब है कि एकाउंट लॉगआउट करने के बाद भी लॉगिन इनफार्मेशन आपके डिवाइस में सेव रहेगी इस ऑप्शन को untick करदे और logout वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
remove facebook lite account
  • अभी भी फेसबुक लाइट को ओपन करने पर आपका अकाउंट शो करेगा, यहाँ पर अपने अकाउंट के आगे 3 डॉट पर क्लिक करदे और फिर कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे remove account from phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद कन्फर्म करने के लिए दुबारा कहा जायेगा कि सच मे अपने फ़ोन से फेसबुक खाता लॉगआउट करना चाहते है remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर आपका खाता सफलपूर्वक इस अप्प से हट जाएगा।।

Facebook Lite Account Delete & Deactivate Karne Ka Tarika

पहले वाले तरीके का यूज़ करके फेसबुक लाइट को अकाउंट को लॉगआउट किया जा सकता है या हटाया जा सकता है जिससे आपकी आईडी एक्टिव रहती है लेकिन में हो दूसरा तरीका बताने वाला हु

उससे आप अपने Facebook Lite Account Delete & Deactivate कर सकते है इससे आपकी आईडी एक्टिव नही होगी और हमेसा के लिए डिलीट हो जाएगी और वो लाइट ही नही बल्कि इसकेअप्प और साइट में भी ओपन नही भी ओपन नही होगी,

यानी आपका फेसबुक अकॉउंट ही डिलीट हो जाएगा जिसे एक्सेस नही कर पाएंगे, लेकिन अकाउंट डिलीट करने से पहले एक बात जान ले अगर आप परमानेंटली अपना अकाउंट डिलीट करते है तो एक बार डिलीट होने के बाद उसे रिकवर नही कर पाएंगे।

Facebook Lite Account Delete Kaise Kare ? Step By Step Jane

1. Open Facebook Lite App

  • फेसबुक लाइट आईडी डिलीट करने के लिए जो तरीका बताने वाला हु वो बहुत ही सिंपल है और अपने लाइट अप्प से ऐसा कर सकते है, इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, सबसे पहले अपने मोबाइल में Lite App को ओपन करने करे

2. Tap On Menu Option

tap on menu option in facebook
  • यहाँ पर 3 लाइन वाला ( मेनू ) ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।

3. Go To Setting

tap on setting option
  • मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन शो हो होंगे जिनमेसे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

4. Choose Manage Account Option

manage account option
  • सेटिंग में जाने के बाद पर्सनल इनफार्मेशन वाला ऑप्शन शो करेगा, यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस आदि ऑप्शन शो करेगे इनमेसे manage account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

5. Tap On Deactivate Option

select deactivate option
  • मैनेज अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एकाउंट के आगे Deactivate वाला ऑप्शन शो करेगा, इस deactivate ( Facebook Lite Account delete ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

6. Choose I Spend Too Much Time Using Facebook & Continue

select reason to facebook lite account delete
  • उसके बाद आपको Account Deactivation वाला ऑप्शन शो करेगा, यहाँ पर कई सारे विकल्प जैसे This Is Temporary, I”ll be back, i spend too much time using facebook आदि ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

7. Edit Your Notification

facebook lite account delete karne ka tarika
  • फिर आपको manage your notification वाला ऑप्शन शो करेगा जिसमें edit your notification में से नोटिफिकेशन को एडिट कर सकते है, उसके बाद continue पर क्लिक करदे।

8. Select Deactivate My Account Option

tap on deactivate my account
  • इसके बाद आपको बताया जाएगा कि facebook lite account delete & deactivate करने के बाद मैसेज, नोटिफिकेशन आदि पर क्या इफ़ेक्ट पड़ेगा, इससे आपकी प्रोफाइल यूज़र्स को शो नही करेगी, इसके अलावा आप नोटिफिकेशन जैसे फ्रेंड टैग, इन्विटेशन टू जॉइन ग्रुप आदि ऑप्शन को डिसेबल करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है उसके बाद में Deactivate My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
facebook lite account delete deactivate successfully

अभी आपका फेसबुक अकाउंट सफ़लतापूर्वक डीएक्टिवेट हो जाएगा, लेकिन ऐसा नही है कि आपका अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट हो जाएगा, उसे आप बाद में रिकवर भी कर सकते है, facebook lite account delete & deactivate करने के बाद में उसे रिकवर किया जा सकता है इसके लिए सिर्फ आपको अपने खाते में लॉगिन करना होगा। और फिरसे आपका अकाउंट रिएक्टिव हो जाएगा।

Conclusion –

Permanently Facebook Account Delete Karne Ka Tarika इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया किया है जिसका इस्तेमाल करके हमेसा के लिए अपना खाता बंद कर सकते है लेकिन इस पोस्ट में जो मेथड बताया है उससे आपका अकाउंट हमेसा के लिए नही होगा लेकिन डीएक्टिवेट हो जाएगा यानि कि आपकी प्रोफाइल किसी को शो नही करेगी

और ये एक अच्छा तरिका जो लोग कुछ दिन के लिए फेसबुक खाता बंद करना चाहते है वो इस मेथड का यूज़ करके ऐसा कर सकते है क्योंकि इससे आपका अकाउंट टेम्पररी डिलीट होता है जिसे बाद में रिकवर किया जा सकता है ये तरीका उन लोगो के लिए जाएदा अच्छा है जिनके एग्जाम है और वो कुछ टाइम के लिए फेसबुक अकॉउंट को यूज़ नही करना चाहते है तो इस मेथड का यूज़ करके ऐसा कर सकते है।

दोस्तो Facebook Lite Account Delete Kaise Kare In Hindi इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट और सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here