Facebook Live Video Streaming कैसे करे ( फेसबुक लाइव स्ट्रीम )

1
facebook live video streaming kaise kare fb par live aaye

Facebook Live Video Streaming Kaise Kare in Hindi दोस्तों फेसबुक के बारे आप जानते ही होंगे इसके यूजर की संख्या मिलियन से बिलियन में है इससे आप इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है, फेसबुक पर चैट करने के अलावा हमें और भी फीचर देखने को मिलते है जैसे Auto Play Video Feature, Two Step Verification Etc और इस आर्टिकल में आपको आपको इसके नई फीचर फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के बारे में बताने वाला हु.

इंटेरनेट पर कई यूज़र्स Facebook Live Video Streaming कैसे करे ऐसा लिखकर सर्च करते है लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे है तो आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स और फ्रेंड भी जाएदा होना जरूरी है क्योंकि अगर आपके जाएदा फॉलोवर्स नही है तो आपके फेसबुक पर लाइव आने से कोई फायदा नही होगा, इसलिए सबसे पहले आपको Facebook Followers बढ़ाने होंगे इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है, अगर आप सोचते है कि आप लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करेगे तो उसपर हज़ारो की संख्या में विजिटर आ जायेंगे तो ऐसा बिल्कुल नही है,

अगर आपने प्राइवेट अकाउंट किया है तो केवल आपके फेसबुक फ्रेंड को ही लाइव की नोटिफिकेशन मिलेगी इसके विपरीत अगर आपने पब्लिक अकाउंट सेट किया है तो फ्रेंड के अलावा, फॉलोवर्स और कोई भी पर्सन आपकी live stream को जॉइन कर सकता है, ये एक अच्छा तरीका से जिससे अपने सभी फ्रेंड के साथ मे कनेक्ट कर सकते है, बहुत सारे सेलिब्रिटी अपने फैन और फॉलोवर्स से कम्यूनिकेट करने से लिये इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Facebook Live Video Streaming Kya Hai ? in Hindi

Contents

दोस्तों आपने लाइव का नाम तो सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो में आपको बता देता हु इसका मतलब होता Current Time (वर्तमान समय) में वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर करना मतलब आप जब कोई Video Record कर रहे हो उसे रिकॉर्ड होते टाइम ही दूसरे लोग देख रहे हो उसे लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग बोलते है,

आप अगर क्रिकेट देखते है तो आपने बहुत बार सुना होगा की Live Match चल रहा है यानि जो मैच है उसी की लाइव रिकॉर्डिंग होती है इसी तरह आप भी फेसबुक पर अपना LIve Video Share कर सकते है. यानि आप जो करंट टाइम में फेसबुक पर वीडियो रिकॉर्ड करेंगे उसे उसी टाइम सभी लोग देख पाएंगे एंड रिकॉर्डिंग में ही लाइक और कमेंट कर पाएंगे

इंटरनेट पर कई सारे एप्प्स में Live वाला फीचर मिल जाता है लेकिन कई सारे लोगो को इस फीचर की पूरी जानकारी नही होती है, वीडियो स्ट्रीम करने का मतलब वीडियो शेयर करना ही होता है लेकिन इसमें लाइव वाला शब्द जुड़ जाता है तो इसका मतलब हो जाता है कि रियल टाइम में शेयरिंग करना , यानी कि जब आप अपने फेसबुक दोस्तो के साथ मे वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ मे ही उसे शेयर करते है तो उसे Facebook Live Video Streaming कहा जाता है, इसकी खास बात ये है कि इसमें आपका video पहले से रिकॉर्ड नही होता है

बल्कि आप रिकॉर्ड करते टाइम ही उसे शेयर कर रहे होते है, इस फीचर जे कई सारे फायदे है जैसे सबसे बड़ा फायदा इसका यूज़ करने पर टाइम कम स्पेंड होता है क्योंकि बार बार रिकॉर्डिंग नहीं करनी होती है, और अपने दोस्तों के साथ और फॉलोवर्स के साथ मे एक साथ कनेक्ट कर सकते है, उनके बारे में पता कर सकते है अपने अपने फॉलोवर्स के सवालों का जवाब भी दे सकते है।

Facebook Par Live Video Kaise Banaye ?

आपने देखा होगा की आपको फेसबुक पर नोटिफिकेशन मिलता है की आपका Facebook Friend Live है आप भी सोचते होंगे की क्या में भी फेसबुक पर लाइव आ सकता हु तो उसका जवाब हां है यानि आप आसानी से इस फीचर का यूज़ कर सकते है

अब आप लोगो के मन में ये सवाल होगा की ये मोबाइल में काम करेगा यानि एंड्राइड स्मार्टफोन में हम Facebook Live Video Streaming कर सकते है तो उसका जवाब हां है, इसके साथ में अपने लाइव वीडियो पर आने वाले कमेंट रिएक्शन लाइक्स भी देख सकते है, और ये भी देख सकते है की आपका वीडियो कितने लोग देख रहे है, और उसको कभी भी Finish Option पर क्लिक करके End कर सकते है.

फेसबुक पर आपने कई सारे लोगो की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग देखा होगा, इसी तरह आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है कर सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा है और ये फीचर फ्री है जिसे कोई भी फेसबुक यूज़र्स इस्तेमाल कर सकता है इसके लिए न ही आपके अकाउंट पर जाएदा फॉलोवर्स होने चाहिए और न ही ब्लू बैज होना जरूरी है, और जाएदा फॉलोवर्स होना भी जरूरी है, फेसबुक के नए अपडेट में प्रोफाइल पिक्चर लॉक फीचर की तरह ही लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग वाला फीचर भी सभी यूज़र्स को मिल जाता है और इसे यूज़र्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

Facebook Live Video Streaming Kaise Kare ? In Hindi

फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करने के लिए डेस्कटॉप या कंप्यूटर ही जरुरी नही है बल्कि मोबाइल यूज़र्स भी अपने मोबाइल से फेसबुक पर लाइव आ सकते है और इसके लिए आपको अपने डिवाइस में किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को भी नही डाउनलोड करना होगा और न ही कोई कंप्यूटर एप्लीकेशन का यूज़ करना होगा बल्कि फेसबुक अप्प से लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते है, और दोस्तो को इनवाइट कर सकते है

जैसा कि मैने बताया कि ये एक अच्छा तरीका से जिससे आप अपने सभी दोस्तो के साथ मे एक साथ बात कर सकते है, इस फीचर को जायदातर सेलिब्रिटी ही यूज़ करते है क्योंकि इससे वो अपने सभी फॉलोवर्स के साथ मे एक साथ कम्यूनिकेट कर सकते है, और उनके साथ में बात बात कर सकते है लाइव सस्ट्रीमिंग मे Write A Reply वाला ऑप्शन मिलता है जिसमें लोग कुछ भी लिख सकते है और अपना सवाल पूछ सकते है और भी कई सारे फीचर इसमे मिल जाते है।

Facebook Live Video Kaise Banaye & Share Kare ? ( Mobile Users )

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Facebook App डाउनलोड करना होगा, जिसे आप प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है अगर आपने पहले स इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है तो उसे अपडेट करले
3-line-and-your-icon
  • अब यहाँ आपको राइट साइड में 3 line ( Menu ) दिखेगी उनपर क्लिक करे और अब आपको अपना अपना नाम एंड फोटो ( Profile Icon ) दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
tap-on-live
  • अब आप अपनी प्रोफाइल में पहुंच जाएगे जहां पर नीचे Timeline में आपको Live का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन शो होंगे.
decribe-your-video-sticker-location-and-go-live

1.यहाँ आप Facebook Live Video Streaming आने से पहले बता सकते है की आप कहाँ पर है या अपने वीडियो में क्या शेयर करने वाले है

2.यहाँ इन दोनों आइकॉन पर क्लिक कर आप अपने Video में Sticker और Location ऐड कर सकते है.

3.इस ऑप्शन में Public सेलेक्ट है यानि कि आपके वीडियो को आप सभी को दिखाना चाहते है तो पब्लिक सेलेक्ट करे और अगर आप सिर्फ अपने Friends को ही दिखाना चाहते है तो Friends सेलेक्ट करे

4. इस Left/Right Arrow आइकॉन पर क्लिक कर आप अपने कैमरा को चेंज कर सकते है यानि इसपर क्लिक करने के बाद आप अपने Front Camera को चेंज कर बैक कैमरा से भी वीडियो शेयर कर सकते है

5. सभी ऑप्शन का सही उसे करने के बाद अब Go Live पर क्लिक करदे.

अब आप फेसबुक पर लाइव आ जाएंगे और आपके Facebook Friend को इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा और फिर जब आप इस लाइव वीडियो को बंद करना चाहे तो आपको फिनिश का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.

Facebook Live Video Streaming Krane Ka Tarika Using PC / Computer

पहले सिर्फ मोबाइल यूजर ही फेसबुक पर लाइव आ सकते थे लेकिन अभी कुछ डेज पहले ने Facebook ने अपना ये फीचर डेस्कटॉप यूजर के लिए भी लांच कर दिया है. यानि पहले आप डेस्कटॉप में Android emulators जैसे bluestacks, jelly motion etc  का यूज़ करना होता था लेकिन अब आप बिना किसी एमुलेटर सॉफ्टवेयर का यूज़ किये भी इस फीचर को यूज़ कर सकते है. इसके लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे.

  • सबसे पहले कंप्यूटर में फेसबुक की साइट ओपन करे और अपना नंबर या ईमेल और पासवर्ड एंटर कर अपने एकाउंट में लॉगइन करे
  • अब आपको यहाँ अपने नाम एंड फोटो यानि प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
tap-on-live-video
  • इसके बाद Timeline में आपको Facebook Live Video Streaming का ऑप्शन दिख जायेगा उसपर क्लिक करदे.
  • अभी आपके सामने 1st मेथड जैसे ही ऑप्शन शो होंगे उन सभी ऑप्शन को सही से भरने करने के बाद Go Live पर क्लिक करदे
  • इसी तरह फ्रेंड्स आप भी आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन एंड कंप्यूटर से फेसबुक पर लाइव वीडियो दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

Important –

डेस्कटॉप कंप्यूटर में फेसबुक पर लाइव आप तभी आ सकते है जब आपके डेस्कटॉप में कैमरा यानि सेंसर हो वैसे तो सभी कंप्यूटर में कैमरा होता है लेकिन अगर आप LCD और CPU वाला डेस्कटॉप कंप्यूटर बनबाते है तो उसमे सेंसर यानि कैमरा नहीं होता, इसके लिए आप दूसरे कैमरा या सेंसर को अपने Desktop PC से कनेक्ट कर सकते है, और इस फीचर को यूज़ कर सकते है

Conclusion –

Facebook Live Video Streaming Kaise Kare In Hindi, फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, स्ट्रीम कर आदि में भी ये फीचर मिल जाता है लेकिन अगर आप इस Live Video Streaming फीचर जा इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके अकाउंट पर फॉलोवर को इनक्रीस करे क्योकि जितने अधिक फॉलोवर्स होंगे उतने ही जाएदा लोग आपकी स्ट्रीम को जॉइन करेगे, और इससे फेमस भी हो सकते है इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है तो इस तरीके का यूज़ कर सकते है आप अपने टैलेंट को भी लोगो के साथ मे शेयर कर सकते है और अगर आप डांसिंग, सिंगिंग आदि करते है

तो इससे जाएदा से जाएदा लोग सलाइव स्ट्रीम को जॉइन करेगे, इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते है तो अपने Freefire, Gta 5 आदि की लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते है, Facebook Watch वाले ऑप्शन आपने भी बहुत से लोगो की लाइव वीडियो स्ट्रीम देखी होगी जो गेम खेलते रहते है इसी तरह भी गेम खेलने के साथ मे Facebook Live Video Streaming कर सकते है लेकिन इससे फेमस होना इतना आसान नही है इसके वॉच वाले सेक्शन में बहुत से लोगो की वीडियोस शो होती है लेकिन उनपर बहुत सारे व्यूज और लाइक और कमेंट भी होते है

तभी वो watch सेक्शब में शो होती है इसी तरह अगर आप चाहते है कि आपकी वीडियो भी वॉच नाउ वाले सेक्शन में दिखे तो सबसे पहले आपको अपने अकॉउंट के फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे कऔर एक्टिव फॉलोवर्स होने चाहिये क्योंकि अगर आप फॉलोवर्स बढ़ा भी लेते है और वो एक्टिव नही है तो इससे कोई भी फायदा नही होता है क्योंकि न ही वो आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते है और न ही शेयर करते है, इसलिए ऐसे फॉलोवर्स होने चाहिए जो एक्टिव हो

और आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करे और उसे अपने दोस्तों के साथ मे भी शेयर करे क्योकि जब कोई आपकी पोस्ट को शेयर करता है तो उसकी टाइमलाइन में आपकी पोस्ट दिखती है जिसे उसके सभी फ्रेंड देख सकते है

और अगर उनको आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तो उस पोस्ट को लोग लाइक तो करते है साथ मे आपको फॉलो भी कर सकते है ये एक ही नही बल्कि और भी कई सारे तरीके है, जिसमे फेसबुक पेज, ग्रुप का यूज़ करना, प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट करना आदि इस तरीके से आप अपने फेसबुक अकाउंट की पेज में बदल सकते है और जितने भी फ्रेंड आपके अकॉउंट होंगे उतने ही लाइक आपके पेज पर आ जायेगी,,इससे कुछ ही सेकंड में पेज पर लाइक बढ़ा सकते है।

दोस्तों Facebook Live Video Streaming Karne Ka Tarika सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया साइट पर शेयर करे और ऐसी और भी सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

1 COMMENT

  1. कैसे यूज करें फेसबुक लाइव

    फेसबुक सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इसके माध्यम से लोग अपने फोटो, विडियो और कंटेट शेयर करते हैं। अप्रैल 2016 में लॉन्च हुआ फेसबुक लाइव का ऑप्शन इन दिनों बहुत लोकप्रिय है। इसका यूज मोबाइल ऐप और वेब वर्जन दोनों से किया जा सकता है। मगर सुविधा की वजह से ज्यादातर लोग इसे मोबाइल ऐप के माध्यम से ही यूज करते हैं। आइये आपको बताते हैं कि फेसबुक लाइव कैसे यूज करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here