Facebook Messenger में किसी को Block और Unblock कैसे करे ?

0
facebook messenger me kisi ko block aur unblock kaise kare

Facebook Messenger में किसी को Block कैसे करे, Messenger पर किसी को Block और Unblock कैसे करते है अगर इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है दोस्तो आप मेसे बहुत से लोगो का facebook account होगा और आपके बहुत सारे facebook friends भी होंगे लेकिन कभी कभी हम अपने दोस्त या किसी पर्सन से बात नही करना चाहते है और वो बार बार मैसेज करके परेशान करता रहता है

तो फिर उसे block करने केअलावा और कोई तरीका नही बचता है लेकिन क्या आप जानते है की आप चाहे तो किसी पर्सन ले सिर्फ message को block कर सकते है। अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि इसमे क्या है जब हम किसी पर्सन को facebook पर block करते है तो वो हमे वैसे भी message नही भेज पाता है

लेकिन यहां पर मैं सिर्फ facebook message और call को block करने के बारे में कह रहा हु जैसे आपको अगर facebook पर कोई व्यक्ति बार बार message करके परेशान कर रहा है या कॉल कर रहा है तो आप उसे messenger पर आसानी से block कर सकते है इससे वो आपको message नही send कर पायेगा

यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की जब आप किसी को facebook पर block करते है तो वो व्यक्ति आपकी फेसबुक प्रोफाइल को ही नही देख पाता है और आपकी फ़ोटो, वीडियो आदि जो भी आपने पोस्ट की है वो उसे नही दिखती है। और न ही वो आपको मैसेज और कॉल कर पाता है।

लेकिन जब आप किसी व्यक्ति को messenger पर block करते है तो वो व्यक्ति आपको message नही भेज पाता है और कॉल भी नही कर पाता है लेकिन आपकी facebook profile और posts को देख सकता है।

Facebook Message & Call Block कैसे करे ? In Hindi

Contents

फेसबुक का messaging app जिसे लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है क्योंकि जितने भी लोगो का facebook पे account होता है वो अपने दोस्तों के मैसेज को पढ़ने के लिए messenger का ही इस्तेमाल करते है इसमे बहुत सारे फीचर है जिनसे आप बहुत ही अच्छे से अपने दोस्तों ले साथ मे चैट कर सकते है इसमे आप chat का कलर बदल सकते है

और इमोजी बदल सकते है फॉन्ट के साइज को कम या जाएदा कर सकते है और भेजे गए मैसेज को डिलीट भी कर सकते है यानी आप अपने दोस्त या किसी भी व्यक्ति को कोई message भेजते है

और remove for everyone feature का इस्तेमाल करते है तो इससे वो message उसके मोबाइल से भी डिलीट हो जाता है जिसे आपने message किया था और इसपर आप chat head बना सकते है जिससे आप एक साथ अपने 2 से 4 दोस्तो के बात कर सकते है

और मैसेंजर में conversation group भी बना सकते है जिसमे आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को जोड़ सकते है और सभी के साथ मे एक बात कर सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो facebook के इस messaging app में आपको मिल जाते है

लेकिन क्या आप जानते है कि messenger पर किसी को block और unblock भी किया जा सकता है ये भी messenger के कमाल के फीचर मेसे एक है। अगर आपका दोस्त या कोई भी व्यक्ति जिससे आप बात नही करना चाहते है लेकिन वह बार बार आपको मैसेज कर रहा है और कॉल कर रहा है और आप messenger का use कर रहे है

तो उसे आसानी से block कर सकते है उस पर्सन को messenger पर block करने के बाद उसे आपको message करने वाला ऑप्शन show नही होगा और वो आपको message नही कर पायेगा। ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने facebook friend के message block कर सकते है।

Facebook Messenger में किसी को Block कैसे करे ? और क्यो करे

कोई भी व्यक्ति किसी को facebook messenger पर बिना वजह block नही करता है लेकिन अगर आप सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करते है तो यहां पर हर तरह ले लोग रहते है और कुछ लोग आपकी किसी भी बात ले आपसे झगड़ा करना शुरू कर देते है या आपका किसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है

और जिससे आपका झगड़ा हुआ वो व्यक्ति आपको मैसेज करके फालतू की बाते बोल रहा रहा हूं या बार बार कॉल कर रहा है तो आपके पास उस पर्सन को block करने के अलावा और कोई भी दूसरा ऑप्शन भी नही होता है

इसी तरह जायदातर लड़किया ही ऐसा सर्च करते है की facebook पर किसी को block कैसे किया जा सकता है क्योंकि लड़कियों को कुछ लड़के जिन्हें वो जानती भी है वो उन्हें मैसेज करके परेशान करते रहते है इसलिए उनके पास block में अलावा और कोई ऑप्शन ही नही रहता है। ये बात सभी को समझनी जरूरी है

कि कोई व्यक्ति अगर आपसे बात नही करना चाहा रहा है और आप उसे बार बार message भेज रहे तो उसे आप एक तरह से परेशान ही कर रहे है। इससे अच्छा है कि आप उस व्यक्ति से बात करे जिसे आपसे बात करना अच्छा लगता है।

Facebook Messenger पर किसी को Block & Unblock कैसे करे ?

अगर आप भी अपने किसी facebook friend को messenger पर block करना चाहते या किसी को unblock करना चाहते है तो पहले आपको पता होना चाहिए कि क्या होता है जब आप किसी को messenger पर block करते है ये सवाल सबके मन मे किसी पर्सन को block करने से पहले आता ही है facebook messenger में आप जिस व्यक्ति को block करते है

वो आपका online status नही देख पाता, यानी उसको ये नही पता चलता है कि आप ऑनलाइन हो या ऑफ़लाइन हो, और ना ही उस यूजर को आपको मैसेज करने का कोई ऑप्शन दिखता है यानी वो जब आपके इनबॉक्स को ओपन करता है तो उसे आपको मैसेज भेजने का कोई ऑप्शन नही show होता है

और न ही वो व्यक्ति आपको कोई भी कॉल जैसे voice और video call नही कर पाता, इस तरह उस व्यक्ति के message block के साथ मे call block भी हो जाता है और न ही वो व्यक्ति आपको किसी भी group conversation में जोड़ सकता है ।

लेकिन वह व्यक्ति आपकी facebook प्रोफाइल को देख सकता है और आपके द्वारा किये गए posts video, image आदि भी देख सकता है। अगर आप भी किसी व्यक्ति को facebook messenger पर block करना चाहते है या आपने किसी को block किया और उसे unblock करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Facebook Messenger में Contact Block कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook messenger app को open करे अगर आपके डिवाइस में ये messaging app नही है तो प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करले।
  • Messenger को ओपन करने के बाद अगर आपने इसमे अपने facebook account से login नही किया है तो आपको login करने के लिए कहा जायेगा email में आप अपने facebook account का ईमेल और पासवर्ड में एकाउंट को पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर सकते है ।
  • फिर आप जब facebook messenger में लॉगिन हो जायेगे तब आप जिस भी दोस्त या व्यक्ति को block करना चाहते है उसके inbox में जाना है यानी messenger को open करने के बाद यहां पर आपको सभी chats दिखेगी उनमेसे जिस भी पर्सन को block करना है उसकी chat पर क्लिक करदे।
  • फिर आप उसके इनबॉक्स में पहुंच जाएंगे यहां पर ऊपर राइट साइड में ( i )वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे ।
  • फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे नीचे स्क्रॉल करे और block वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • जैसे ही आप block पर क्लिक करेगे आपको block on messenger और block on facebook ये 2 ऑप्शन दिखेगे इनमेसे 1st वाले ऑप्शन block on messenger के आगे – वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको एक message दिखेगा की जिस पर्सन को आप block कर रहे है आप और वो दोनों एक दूसरे को कोई भी message और call नही कर पाएंगे आपको block पर क्लिक कर देना है।।

इस तरह वो व्यक्ति सफलतापूर्वक ब्लॉक हो जाएगा और मैसेंजर पर कोई भी मैसेज नही कर पायेगा और न ही कॉल कर पायेगा ।

Faceboook Messenger पर किसी को Unblock कैसे करे ?

अगर आपने facebook messenger पर किसी पर्सन को किसी कारण से block किया था या गुस्से में उसे ब्लॉक कर दिया था लेकिन अभी आप उसे messenger से unblock करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है और इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा यानी में जितना आसान messenger पर किसी को ब्लॉक करना है उससे कही जाएदा आसान मैसेंजर से किसी को अनब्लॉक करना है।

  • अपने messenger app को ओपन करे और फिर आपने जिस person को block किया उसके inbox में जाये यानी अपने जिस भी facebook friend को आपने block किया उसके chat पर क्लिक करे
  • फिर आपको उसके इनबॉक्स में unblock और उसका नाम दिखेगा जिस व्यक्ति को आपने block किया है आपको unblockवाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • और फिर दुबारा 2 ऑप्शन unblock on messenger और block on facebook वाले दिखेगे उनमेसे पहले ऑप्शन unblock on messenger के आगे ( – ) वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको एक मैसेज दिखेगा की उस पर्सन को अनब्लॉक करने के बाद वो आपको कोई भी new मैसेज और call कर पायेगा आपको unblock पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपने उस व्यक्ति को messenger से सफलतापूर्वक unblock कर दिया है और वो और आप एक दूसरे मैसेज और कॉल भी कर सकते है ।

इस तरह आप आसानी से facebook messenger पर किसी को भी block और unblock कर सकते है।।

निष्कर्ष –

बहुत से लोग इंटरनेट पर facebook message को block कैसे करे , facebook पर किसी के message & call block कैसे करते है ऐसा लिखकर सर्च करते रहते है तो इस मेथड जा यूज़ करके आप ऐसा कर सकते है।

लेकिन ध्यान रहे है कि इस तरीके से आप सिर्फ किसी के facebook message & call को ही block कर सकते हैं लेकिन आप अगर किसी को facebook पर पूरी तरह block करना चाहते है

जिससे वो व्यक्ति आपको message और कॉल न कर पाए और आपकी fb profile को view भी न कर सके तो messenger से ही ऐसा कर सकते है इसके लिए आपको उस पर्सन के इनबॉक्स में जाकर block ऑप्शन को choose करने के बाद block on facebook वाले ऑप्शन को select करना है

और इस मेथड से जिसको भी block करेगे वो facebook से ही block हो जाएगा और आपकी प्रोफाइल को view नही कर पायेगा और आपने जो भी पोस्ट वीडियो इमेज आदि share की है वो भी उसे show नही होगी।

दोस्तो Facebook Messenger पर किसी को Block और Unblock कैसे करे, Messenger पर किसी को ब्लॉक कैसे किया जाता है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए उपयोगी रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी facebook से रेलटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here