Facebook Mobile Number कैसे हटाये और Permanently Delete करे

0
facebook mobile number kaise hataye delete kare

Facebook से Mobile Number कैसे हटाये या अपना facebook Mobile Number कैसे Delete करे अगर आप भी यही जानना चाहते है तो सही जगह है facebook पर जब हम पहली बार account बनाते है तो अपने numbers का ही इस्तेमाल करते है means FB पर अपने phone number से ही register करते है। क्योंकि इससे हमें बिना इंटरनेट के FB की सभी नोटिफिकेशन टेक्स्ट मेसेज के द्वारा मिलती रहती है लेकिन बाद में जब हमको पता चलता है कि हम email id से FB account create कर सकते है

तब बहुत से लोग सोचते है कि क्या facebook mobile number हटाया जा सकता है facebook से mobile number delete करने के और भी बहुत से reason हो सकते है जैसे की आप अपना mobile number किसी को बताना नहीं चाहते है या बताना नहीं चाहती है या social media par अपनी personal information share करना आपको अपनी privacy के लिए सही नहीं लग रहा.

या आपने जिस numbers से अपना FB account बनाया था उसका सिम कार्ड खो गया हो आदि बहुत से reason होते है जिनकी वजह से लोग अपना Facebook Mobile Number remove करना चाहते है।

Facebook Account से Mobile Number कैसे हटाये ?

Contents

बहुत से लोग और mostly girls अपने mobile number को लेकर concerned रहती है और वो नहीं चाहती है किसी को भी उनका mobile number पता चले। facebook एक बहुत ही secure साइट है और इसमें आपको बहुत से फीचर मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को private रख सकती है

और इसमे आपको अपने number को hide करने का भी option मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने number को hide कर सकती है फिर उसे कोई नहीं देख पायेगा। लेकिन आप अगर अपने mobile number को facebook से हटाना ही चाहते है  मतलब permanently delete करना चाहते है तो इसी के बारे में आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु

Facebook Mobile Number कैसे Delete करते है Step By Step जाने

  • सबसे पहले mobile या कंप्यूटर से अपने  FB account में लॉगिन करे फिर यहाँ पर आपको

tap-on-setting-and-privacy-option

  • फिर यहाँ पर आपको 3 line ( मेनू) दिखेगा इसपर क्लिक करे और यहाँ नीचे scroll करे फिर यहाँ setting & privacy वाला option दिखेगा इस पर क्लिक करदे अगर आप computer यूजर है तो right side में down arrow दिखेगा उसपर क्लिक करे और setting ऑप्शन पर क्लिक करदे।

tap-on-personal-information

  • अब account setting में जाने के बाद यहाँ पर personal information वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे। computer user general वाले option पर क्लिक करे।

tap-on-email-address

  • अब यहाँ पर आपको email address वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Important – दोस्तों आप अपने facebook account से अपना numbers हटाना चाहते है तो आपको अपना email id FB में add करना जरुरी है या अगर आपका email address पहले से FB में add है तो dubara या दूसरा email address add करने की जरुरत नहीं है।

tap-on-add-email-option

  • अब यहाँ पर add email address वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करे और यहाँ पर add an additional email address में अपना email address डाले और add email वाले option पर क्लिक करदे।

confirm-email-address-in-facebook

  • Now आपका Email Address Facebook में Add हो जायेगा अब इसको confirm करना है इसके लिए  confirm email address वाले ऑप्शन पर क्लिक करे फिर आपके ईमेल पर एक कोड आएगा वो code enter confirmation code वाले बॉक्स में डाले और confirm पर क्लिक करदे।
  • Now आपका email address successfully FB में add और verify हो जायेगा।

tap-on-phone-number-option

  • अब आपको दुबारा account setting में जाना है और यहाँ पर phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

tap-on-remove

  • यहाँ पर remove वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करे।

remove-mobile-number-in-facebook

  • आपसे एक बार और confirm करने के लिए पूछा जायेगा की आप सच में facebook से अपना mobile number remove करना चाहते है और facebook password enter करने के लिए बोला जायेगा। इस box में अपना fb account का password डालकर remove phone पर क्लिक करदे।

Congrats अब आपका number facebook से successfully delete हो जायेगा।

दोस्तों Facebook Mobile Number Delete करने का तरीका, Facebook पर Mobile Number कैसे छुपाये ये अब आप सीख ही गए होंगे ये information अगर आपके लिए useful रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे। and ऐसी और भी फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here