Facebook Page Data Download कैसे करे ( पेज का बैकअप कैसे बनाये )

2
acebook page all data download kaise kare full detail

अपना Facebook Page Data Download कैसे करे ये आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, दोस्तों अगर आप फेसबुक यूजर है तो आपको पता है की Facebook पर आप अपना Page & Group बना सकते है और आपको इससे सम्बंधित जानकारी शेयर करने वाला हु, जो आपके लिए फायदेमंद होगी, फेसबुक पेज की Setting में बहुत सारे फीचर मिल जाते है, और किसी और को भी Admin बना सकते है इसी के साथ मे इसमे Merge Pages वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप अपने एक जैसे दो पेज को एक ही पेज में बदल सकते है, यह Like बढ़ाने का अच्छा तरीका है,

और इससे Followers भी बढ़ते है, इसी तरह इसमे Auto Reply को Set करने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप कोई भी Auto Reply Message लिख सकते है इससे जब भी कोई आपके Facebook Page पर कोई Message करता है तो उसे यही Auto reply वाला मैसेज दिखता है, और इसमें Question & Answer add करने के लिए भी ऑप्शन यूज़र्स को मिल जाता है।

Facebook Page Data का Backup कैसे बनाये

Contents

अगर आपका कोई फेसबुक पेज है और उसपर 1-100 या 100 – 1k या 1k से 100k कितनी भी Likes हो, और उसपर आप Status, Photos, Video etc Share करते रहते है तो आप शायद नहीं जानते होंगे की आपको पेज से रिलेटेड प्रॉब्लम भी आ सकती है जैसे आपका फेसबुक पेज Unpublished हो सकता है या डिलीट हो सकता है, ये कॉमन बात है और बहुत से लोगो का account disable भी हो जाता है, इसलिए Data Download करना जरुरी हो जाता है

अगर आपको अपने Facebook Page में कोई Problem आती है तो इससे आपके स्टेटस पोस्ट्स वीडियोस भी डिलीट हो सकते है, यानि उसका All Data Delete हो सकता है. एंड बहुत से लोग अपने Page पर बहुत मेहनत करते है और फोटोज भी अपने द्वारा क्रिएट की हुई यूज़ करते है इसलिए पेज का डाटा बहुत महत्पूर्ण होता है जिसका बैकअप लेके रखना चाहिए, अगर इसका बैकअप नहीं लेते है और आपका डाटा भी डिलीट हो जाता है तो बाद में आप उसका deleted data recover भी नहीं कर सकते है. ऐसी प्रॉब्लम न हो इसलिए फेसबुक में आपको एक फीचर मिलता है जिसे आप Facebook All Data Download कर सकते है

facebook account locked & disable होने के बहुत से Reason होते है जैसे जाएदा Like, Comment करना है या ऐसी पोस्ट करना जिससे की facebook policy का violence हो, जाएदा friends request send की हो, अपने सभी Friends को एक साथ poke करना आदि और अगर आप भी ऐसी ही कुछ Mistakes कर देते जिससे facebook policies का violence हो तो आपका Account Blocked हो जायेगा साथ में Page में प्रॉब्लम हो सकती है।

Facebook Page Data Download कैसे करे ? ( फेसबुक पेज का बैकअप कैसे ले )

आप कुछ भी Post, Reels, Photo, Video आदि को फेसबुक पेज पर साझा करते है वो Data ही होता है और यह Data Download करना महत्वपूर्ण इसलिए होता है क्योकि इसे आपने खुद से क्रिएट किया होता है, यानी कि आप कोई Photo बनाकर या किसी Photo को Edit करके Share करते है, इससे फर्क नही पड़ता कि वो Photo Funny है या Motivational है, वैसे तो बहुत से लोग अपने पेज की कैटेगरी से रिलेटेड ही पिक्चर, वीडियो आदि को साझा करते है, जिससे की उन्हें जाएदा से जाएदा लोग पसन्द करे,अगर आप भी अपने Facebook Pages की सभी Post Photos, Videos, Documents etc सभी को डाउनलोड करना चाहते है तो आसानी से नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर अपने facebook page का सारा डाटा ( Full Data File ) डाउनलोड कर सकते है ।

Facebook Page का Data Download कैसे करे

  • सबसे पहले Facebook की साइट पर जाये, और अपने Account में लॉगइन करे
  • अब यहाँ आपको Right Side में Down Arrow दिखेगा उसपर क्लिक करे और यहाँ आपको Drop Down Menu में अपने Pages दिखेंगे जिस भी पेज का Data Download करना है उसपर क्लिक करे
tap-on-setting
  • अब यहाँ आपको Right Side में सबसे ऊपर Settings का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
general-and-edit-option
  • सेटिंग में जाने के बाद General पर क्लिक करे, अब यहाँ सबसे नीचे आपको Download Page Data का ऑप्शन दिखेगा उसके सामने Edit ऑप्शन पर करदे
tap-on-download-page
  • अब Download Page पर क्लिक करदे.
get-start
  • अभी आपके सामने एक New Window ओपन हो जाएगी इसमे ग्रीन कलर में Get Started वाला बटन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
start-downloading
  • अब एक पॉप अप विंडो ओपन होगी इसमे Start Downloading का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
tap-on-ok
  • Start Downloading पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे लिखा होगा की आपके नंबर या ईमेल जिससे आपने फेसबुक अकाउंट बनाया है उसपर आगे की स्टेप के एक लिंक सेंड करदी जाएगी. इसमे ok पर क्लिक करदे
tap-on-copy-ready
  • इसमें लिंक की बोला है की आपके Number पर Facebook की तरफ से एक Link आएगी लेकिन जायदातर ये लिंक नहीं आती है आपको लिंक मिल जाये तो अच्छा है और न मिले तो 30 minutes या 1 hour तक wait करे आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा की Your Page Copy is Ready जैसे की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करदे.

Note- फ्रेंड्स आप जैसे ही Start Downloading पर क्लिक करते है आपके Page की ऑनलाइन कॉपी होना स्टार्ट हो जाता है और ये आपके पेज की साइज पर डिपेंड करता है की उसका Data कितना है अगर आपने अपने Page में बहुत से Photo, Videos Upload की हुई है उसकी कॉपी बनने में 4-5 Hours भी लग सकते है

download-page
  • आप जैसे नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे एक नई विंडो ओपन होगा इसमे Download Page का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
enter-fb-page-password-and-submit
  • नाउ अब आपसे अकाउंट की Safety & Security के लिए अपने Facebook Account का पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपने Facebook Account का पासवर्ड एंटर करे और Submit पर क्लिक करदे
fb-page-data-download-zip-file
  • अब आपका Page का All Data Download होना Start हो जायेगा ये Zip File में होगा
  • आपके Facebook Page Data की Zip File को पूरा Download होने के बाद उसे Extract करना होगा, कंप्यूटर या लैपटॉप में Zip File को ओपन करने के लिए आपको Winrar सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है, और मोबाइल यूजर Winzip एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते है
  • सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आपने जो फेसबुक डाटा वाली Zip File Download की थी उसपरDouble Click करे
tap-on-extract-to
  • अब यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे उनमेसे Extract To पर क्लिक करदे
select-path-and-ok
  1. यहाँ आप अपने Data File को Extract होने के बाद जो Folder बनेगा उसकी Location सेलेक्ट करनी है यहाँ आप अपने कंप्यूटर की किसी भी Hard Drive को सेलेक्ट कर सकते है या इसमे कोई Change नहीं करना चाहते है तो इससे डिफ़ॉल्ट भी छोड़ सकते है
  2. अब ok पर क्लिक करदे.
click-on-facebook-page-data-folder
  • OK पर क्लिक करने के बाद आपका Data Extract होने लगेगा और जब 100% हो जायेगा तब Facebook Page Data वाला एक फोल्डर बन जायेगा उस Folder पर क्लिक करे.
now-you-can-your-page-data-tap-on-photos
  • अब यहाँ आपको अपने पेज का All Data Download होकर Admins, Contact, Photos, Videos, Timeline Etc फोल्डर में दिखने लगेगा अब आप अगर फोटोज को देखना चाहते है तो Photos पर क्लिक करदे
tap-on-album
  • अब यहाँ आपको अपने पेज की All Photos के Album Folder दिखेगे, जिसमे सभी फोटोज होगी किसी भी Album Folder पर क्लिक करदे
tap-on-index
  • अब यहाँ आपको Index वाला फाइल दिखेगा उसपर क्लिक करदे.

Important- Index वाला फाइल chrome browser में ओपन होगा इसलिए आपको अपने Facebook Page के Data को देखना है तो आपको अपने Computer या PC में गूगल क्रोम ब्राउज़र भी डाउनलोड करना होगा.

now-you-see-your-page-photo
  • Index File पर क्लिक करने के बाद आपके PC के Chrome Browser में एक विंडो ओपन हो जाएगी और यहाँ आपको अपने Page के Photos दिखने लगेंगे

क्या Facebook Page का Backup लेना चाहिए ?

Yes आपको अपने फेसबुक पेज का बैकअप लेना चाहिए, क्योकि अगर आपका पेज किसी कारण डिलीट हो जाता है तो आपको नए पेज में दुबारा से पोस्ट्स करने होंगे, और अगर आपने Page का Backup लिया होगा तो आप उसकी ही Posts को Share कर सकते है और Like भी बढ़ा सकते है।

इस तरह आसानी से अपना Facebook Page All Data Download कर सकते है, यह Facebook से रिलेटेड पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये और अगर ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी पोस्ट रीड करने के लिए डेली हमारी साइट पर विजिट करते रहे

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here