Facebook पर Hobbies कैसे Add करे ? और Remove करे

0

Facebook पर यूज़र्स को Profile Photo, Cover Photo, Bio, Feature Image आदि ऐड करने के लिए ऑप्शन मिलता है, और लगभग सभी लोग Facebook पर अपनी प्रोफाइल फोटो और कवर फ़ोटो लगाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि Facebook पर Hobbies add भी कर सकते है, वैसे तो हर किसी की Hobbies अलग अलग होती है, जैसे कि किसी को Dancing, Singing पसंद होता है, तो किसी को गाने सुनने, किताबे पड़ना आदि पसंद होता है,

और किसी को Cricket, bedminton, Hocky, Tennis आदि पसंद होता है, इसी तरह लोगो को फोटोग्राफी भी पसन्द होती है, सभी लोगो की रुचि अलग अलग होती है, और जब भी आप कोई फॉर्म भरते है तो कुछ फॉर्म में Hobbies वाला ऑप्शन भी दिखता है, जिसमे की आप अपनी होबिज को लिख सकते है,

और अभी Social media site में भी यूज़र्स को बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है, इसमे आपको अपनी डिटेल्स को ऐड करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे Study, Work आदि डिटेल को जोड़ सकते है, Facebook पर हॉबी को ऐड करने वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।

Facebook पर Hobbies कैसे लगाए ?

Contents

फेसबुक पर Education, Work, City, Followers आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिससे कि आप अपने बारे में लिख सकते है, Education वाले ऑप्शन मे आप अपनी स्टडी के बारे में बता सकते है, इसी तरह Work वाले ऑप्शन के अपने वर्क से सम्बंधित जानकारी को लिख सकते है और अपनी सिटी भी यहां पर ऐड कर सकते है इसी के साथ मे कितने लोगों ने आपके अकाउंट को फॉलो किया है

यानी कि आपके फेसबुक पर कितने फ़ॉलोवेर्स है, Followers को Profile पर दिखा सकते है, इन सभी ऑप्शन के बारे में जायदातर यूज़र्स जानते है, लेकिन इसमे डिटेल्स में ही एक नया ऑप्शन Hobbies मिल जाता है, जिसमे आपको कई सारी हॉबी देखने को मिल जाते है, जिनमेसे अपनी पसन्द के हिसाब से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है,
इसके अलावा इसमें आपको कई सारे Hobbies ये लिए Suggestion मिल जाते है,

और इसकी अच्छी बात यही है कि यहा पर आप एक ही नही बल्कि एक से जाएदा भी होबिज़ को सेलेक्ट कर सकते है, इससे आपका प्रोफाइल भी अच्छा दिखने लगता है, यह फीचर फेसबुक पर सभी यूज़र्स को मिलता है जिसका उपयोग कोई भी आसानी से कर सकता है, और यह ऑप्शन डिटेल्स में दिखता है, यानी कि आपने Facebook पर Intro या डिटेल्स ऐड की है वहा पर ही यह ऑप्शन भी दिखता है।

Facebook पर Hobbies कैसे Add करे ? और Remove करे

Facebook पर Hobbies वाला ऑप्शन Public होता है यानी कि आपने क्या क्या होबिज़ ऐड की है उन्हें आपके Facebook Friends के साथ मे सभी लोग देख सकते है, और इसमे Acting, Art, Comedy, Cooking, Dance आदि कई सारे हॉबी के Suggestion दिख जाते है, और आपने अपने दोस्तों की फेसबुक प्रोफाइल में देखा होगा, वहां पर आपको बहुत सारी Hobbies देखने को मिल जाती है, इसी तरह ही अपनी प्रोफाइल पर भी दिखा सकते है,

और इसके लिए दूसरे किसी भी एप्प्स का उपयोग नही करना होता है बल्कि Facebook App पर ही यूज़र्स को Hobbies वाला मिल जाता है, जिसे आप अपने मोबाइल या डेस्कटॉप किसी भी डिवाइस से यूज़ कर सकते है, वैसे तो फेसबुक पर हॉबी को ऐड करना जरूरी नही है लेकिन इससे आप अपनी प्रोफाइल को सुंदर दिखा सकते है और दूसरों से अलग और अच्छा दिखा सकते है।

Facebook पर Hobbies कैसे Add करे ? और जोड़े

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook App को ओपन करे, इसके बाद कुछ 3 line ( Menu ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर आपको अपना नाम दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल ओपन हो जाएगा, यहा पर Profile Picture के नीचे Edit Public Details वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
tap on add option
  • यहां पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Hobbies नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसके आगे add वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
facebook par hobbies kaise add kare
  • यहा पर आपको सभी Hobbies दिखने लगेंगे, इनमेसे आपकी जो भी होबिज़ है उनको सेलेक्ट कर सकते है, Animation, Art, Beauty, Comedy, Shopping आदि जिनमेसे जो भी पसंद है उसे सेलेक्ट कर सकते है, यहा पट सर्च वाला आइकॉन भी दिखता है जिसपर क्लिक करके आप कोई भी हॉबी को सर्च भी कर सकते है, इसके बाद जब आप Hobbies को सेलेक्ट करले इसके बाद आपको Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अभी आपकी फेसबुक प्रोफाइल में Details वाले ऑप्शन में हॉबी भी दिखने लगेगी, जिनको आप एडिट और डिलीट भी कर सकते है।

Facebook से Hobbies कैसे हटाये ? Remove करे

  • अपनी फेसबुक प्रोफिल को ओपन करने के बाद Edit Public Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर Hobbies के आगे Edit पर क्लिक करे।
facebook se hobbies kaise hataye
  • फ़िर आपको यहां पर अपनी वो हॉबी दिखेगी, जो आपने ऐड की है, आपको इनमेसे जिसको भी हटाना है, उसपर Remove वाले आइकॉन पर क्लिक करे और सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

निष्कर्ष –

Facebook पर Hobbies कैसे लगाए, बहुत से फेसबुक यूज़र्स अपनी प्रोफाइल को अच्छा दिखाना चाहते है, क्योकि सबसे पहले यूज़र्स को आपकी प्रोफाइल ही दिखता है, और लोगो को आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो वो आपको फॉलो भी कर सकते है, फेसबुक पर Hobbies वाले फ़ीचर का उपयोग करके भी प्रोफाइल को सुंदर दिखा सकते है, क्योंकि यहा पर आप अपनी बहुत सी हॉबी को ऐड कर सकते है, और इनमे पब्लिक सेलेक्ट होता है,

जिससे की सभी यूज़र्स यानी कि आपके facebook Friend और दूसरे यूज़र्स जो आपके फ्रेंड नही है, वो आपकी प्रोफाइल पर विजिट करते है तो उनको भी Hobbies दिखती है, फेसबुक पर Locked Profile वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप अपनी प्रोफाइल को लॉक्ड कर सकते है, जब आप अपनी Facebook Profile को Locked करते है तो कोई भी यूज़र्स आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है तो उसे सिर्फ आपकी Profile Photo और Details ही दिखती है और हॉबी भी दिखती है, इस तरह यह Locked Profile में भी दिखती है।

दोस्तो Facebook पर Hobbies कैसे Add करे और Remove करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दुसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here