फेसबुक पर खुद को Unblock कैसे करे ( Messenger Trick 2024 )

10
facebook par khud ko unblock kaise kare full working trick

दोस्तों Facebook Par Khud Ko Unblock Kaise Kare, ये आज हम इस पोस्ट में जानेंगे, दोस्तों क्या किसी ने आपको फेसबुक पर ब्लॉक्ड कर दिया है ? और आप उसे मैसेज नहीं कर पा रहे है और आप उसे कुछ मैसेज सेंड करना चाहते है या उससे बात करना चाहते है, जिसने आपको ब्लॉक्ड किया है तो आप सही जगह है आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु, इस आर्टिकल में आपको एक ट्रिक के बारे में बताने वाला हु जिससे आप अपने Facebook Blocked Account को खुद से Unblock कर पाएंगे.

फेसबुक पर किसने Block किया है कैसे पता करे

Contents

आप आसानी से पता लगा सकते है की आपको फेसबुक पर किसने ब्लॉक किया है, जो भी आपको Facebook पर Block करता है आप उसको मैसेज नहीं कर पाते और उसकी प्रोफाइल भी आपको नहीं Show होती है, यहाँ कुछ लोग कन्फ्यूज्ड हो जाते है की मुझे उसने ब्लॉक्ड किया है या नहीं क्योंकि आप जिसे मैसेज नहीं कर पा रहे हो, इसका मतलब होता है कि उसने आपको ब्लॉक्ड कर दिया है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की आप किसी को भी मैसेज नहीं कर पाते तो फिर आप ये सोचोगे कि सभी ने मुझे ब्लॉक कर दिया है तो ऐसा नहीं है,

ऐसा तब होता है जब आपकी Facebook id Temporarily blocked हो जाती है जिससे आपके लिखे कमेंट मैसेज फीचर डिसएबल हो जाते है और आप अपनी Facebook id ओपन तो कर पाते है लेकिन post, like, comment आदि नहीं अब आप समझ गए होंगे की जब आप सभी को मैसेज नहीं कर पा रहे हो तो आपकी Facebook ID Temporarily Blocked है और अगर 1-2 पर्सन को ही सिर्फ मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे है तो उन्होंने आपको ब्लॉक्ड कर दिया है.

anyone-blocked-you-on-facebook-you-can-see-like-this

अगर कोई आपको Facebook पर Block कर देता है तो उसके इनबॉक्स में जाने के बाद मैसेज की जगह you can’t reply on this conversation ऐसा Show होता है जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है.

Messenger पर Blocked होने पर खुद को Unblock करने का तरीका

पहले Facebook पर जब कोई आपको ब्लॉक कर देता था तो आपको उसकी Profile Show नहीं करती थी लेकिन अभी आपने देखा होगा की कोई पर्सन आपको ब्लॉक कर देता है फिर भी आपको उसकी फेसबुक प्रोफाइल दिखती है ऐसा इस्सलिये होता है, क्योंकि वो आपके मेसेज ब्लॉक करता है या आपको मैसेंजर पर ब्लॉक करता है, अभी बहुत से लोगो का सवाल होगा कि मैसेंजर पर Block & Unblock, और फेसबुक पर block & Unblocked करना क्या दोनों में फर्क है,

तो इसका Answer है हां इसमें थोड़ा फर्क है, जब आप किसी को फेसबुक पर ब्लॉक करते है तो वो आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट नहीं कर पाता है और न ही आपकी किसी भी पोस्ट्स को सीन कर पता है और आपको मैसेंजर, वौइस् और वीडियो कॉल भी नहीं कर पता, इसके विपरीत जब आप किसी को मैसेंजर पर ब्लॉक करते है, तो वो पर्सन आपको मैसेज नहीं सेंड कर पाता और न ही आपको वौइस् और वीडियो कॉल कर पता है, लेकिन वो आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट कर सकता है और आपकी पोस्ट भी सीन कर सकता है, अभी आप समझ गए होंगे कि फेसबुक और मैसेंजर में ब्लॉक फीचर क्या काम करता है.

Facebook पर खुद को Unblock कैसे करे ( Messenger Trick )

फेसबुक पर खुद को अनब्लॉक करने का तरीका आलरेडी अपनी एक पोस्ट में बताया है जिसमे मैंने बताया था की आप कैसे नई फेसबुक आईडी बनाकर उस पर्सन को मैसेज कर सकते है

जिसने आपको ब्लॉक्ड किया है लेकिन उस पोस्ट में बहुत से लोगो ने कमेंट किया कि ये सबको पता की हम नई फेसबुक आईडी बनाकर जिसने ब्लॉक्ड किया है उससे मैसेज कर सकते है ये कोई ट्रिक नहीं हो, तो आप भी ऐसा ही सोचते है या आपको ट्रिक ही चाहिये आज में आपको facebook block unblock की ट्रिक ही बताने वाला हु जो आपमेसे बहुत ही कम लोग जानते होंगे. और इस्सके लिए आपको New facebook id create भी नहीं करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में फेसबुक मैसेंजर एप्प को डाउनलोड करना होगा जिसे आप google play store से डाउनलोड कर सकते है या इसे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे. (यहाँ पर मैसेंजर से ब्लॉक को अनब्लॉक करने की ट्रिक बताने वाला हूँ )
continue-to-your-name
  • Ab Messenger एप्प को ओपन करे अगर आप फेसबुक लाइट एप्प या फेसबुक की ऑफिसियल एप्प यूज़ कर रहे है यानि उसमे लोगिन है तो आपको यहाँ पर continue to your name दिखेगा. जिसपर क्लिक करके आप अपनी facebook id से messenger में लॉगइन कर सकते है या आप उस ब्राउज़र या किसी ब्राउज़र में फेसबुक यूज़ कर रहे और लॉगआउट कर दिया है तो आपको messenger में अपनी facebook email या number एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करना होगा.
text-anyone-in-your-phone-not-now
  • अब आपको text anyone in your phone का ऑप्शन दिखेगा इससमे turn on पर क्लिक करदे.
choose-skip-phone-number-option
  • अब यहाँ आपको फ़ोन नंबर का ऑप्शन दिखेगा अगर आप अपना फ़ोन नंबर किसी को नहीं दिखेगा चाहते है तो skip पर क्लिक करके स्किप पर क्लिक करदे .या आप अगर फ़ोन नंबर दिखाना चाहते है तो ok पर क्लिक करदे.
send-and-received-messages-in-messanger
  • अब आपको send and received SMS In Messenger इन मैसेंजर वाला ऑप्शन दिख जायेगा जिससे आप सभी SMS जो अपनी सिम में आयेगे मैसेंजर में देख सकते है और उनका रिप्लाई भी दे सकते है इससे उसे करने के लिए ओके पर क्लिक करदे और अगर आप सभी सिम वाले SMS को मैसेंजर में नहीं देखना चाहते है तो नोट नाउ पर क्लिक करदे.
anyone-blocked-you-on-facebook-you-can-see-like-this
  • अब फ्रेंड्स आपका Messenger Ready है और अब आपको यहाँ अपने सभी फ्रेंड्स के फोटो आइकॉन एंड नाम दिखने लगेंगे जिन्होंने आपको मैसेज किये है, यहाँ उसके इनबॉक्स में जाये यानि उसके Photo icon & Name पर क्लिक करे.

जिसने आपको ब्लॉक्ड किया है और unblock करना चाहते है,अगर किसी ने आपको ब्लॉक्ड किया होगा तो आपको उसके इनबॉक्स में write a message की जगह you can’t not reply this conversation दिखेगा जैसे की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है.

tap-on-group-icon
  • अब आपको दुबारा मैसेंजर एप्प के होमपेज पर जाना है और यहाँ 3rd नंबर पे दिखेगा उस Group icon पर क्लिक करदे, इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहाँ निचे plus group वाली आइकॉन पर क्लिक करदे.
tap-on-type-a-name
  • यहाँ आपको अपने Facebook Friends दिखने लगेंगे, आपको यहाँ type a name पर क्लिक करके अपने उस Friend का नाम लिखकर सर्च करे जो जिसने आपको ब्लॉक्ड किया है उसका फ्रेंड हो या उसके फ्रेंड का फ्रेंड हो फिर यहाँ आपको उस नाम के बहुत से लोग दिखने लगेंगे इनमेसे उस Friend के नाम पर क्लिक करदे.
add-one-more-person-in-conversation-and-tap-right-arrow
  • आपने अपने उस फ्रेंड को सेलेक्ट कर लिया है, जिसने आपको ब्लॉक्ड किया है, अभी आपको 1 और पर्सन को भी सेलेक्ट करना होगा क्योंकि ये आप Conversation Create कर रहे है और उसमे मिनिमम 3 Participant होने जरुरी है तो आप अपने 1 और किसी भी Friend को सेलेक्ट करके के लिए उसके Name के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करदे, 2 Friends सेलेक्ट करने के बाद Right arrow पर क्लिक करदे.
facebook block ko unblock kaise kare
  • अभी आप अपने आपको फेसबुक पर Unblock करने के लिए तैयार है, आपका Conversation Create हो चूका है, यहाँ आप अपने उस फ्रेंड्स को Remove कर सकते है जिसे आपने बिना वजह ऐड किया था इस्सके लिए ऊपर राईट साइड में सबसे लास्ट वाले icon पर क्लिक करे, फिर आपको सभी Members दिखने लगेंगे जो Conversation में ऐड है फिर आपको जिसे हटाना है उसके नाम के आगे 3 डॉट पर क्लिक करे फिर आपको बहुत से आप्शन दिखने लगेगे उनमेसे remove from group वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे.
messenger par unblock kaise kare
  • आपके कन्वर्सेशन ग्रुप में Only Important Number ही है, फ्रेंड्स आपको अपने उस फ्रेंड जो कि जिसने आपको ब्लॉक्ड किया है, उसकी भी फ्रेंड है या उसके फ्रेंड का फ्रेंड है. उस्सको बोले की जिसने आपने ब्लॉक्ड किया है उसे इस कन्वर्सेशन में ऐड करे, फिर जब आपका फ्रेंड उस पर्सन को ऐड करदे जिसने आपको ब्लॉक्ड किया था फिर आप दुबारा सबसे ऊपर राईट साइड की सबसे लास्ट वाली आइकॉन पर क्लिक करे और उस फ्रेंड के नाम के आगे 3 डॉट पर क्लिक कर remove from group वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे.
facebook par khud ko unblock kare
  • अब आप और आपका या आपकी फ्रेंड ओनली दोनों ही कन्वर्सेशन में है, मतलब आप अभी Unblock हो चुके है, और अब आप जो भी मैसेज करेंगे उसे वो देख पायेगी, जिसने आपको ब्लॉक्ड किया था. जैसे मैंने Hii लिखकर मैसेज किया तो उसने मुझे ब्लॉक्ड किया था उसने हेलो रिप्लाई दिया, ये सिर्फ Example है लेकिन आप कुछ भी मैसेज कर सकते है.

या आप उससे पूछ भी सकते है की आपने मुझे ब्लॉक्ड क्यों किया, ओनली आपको एक चीज पता नहीं चलेगी कि उसने आपका मैसेज सीन किया है या नहीं अगर उसने आपके ओनली मैसेज को ब्लॉक किया होगा तो आप उसका भी लास्ट सीन देख पायेगी एंड अगर उसने आपको ही ब्लॉक्ड कर दिया होगा तो आपको उसके लास्ट सीन नहीं दिखेगा.

facebook block unblock trick

इस तरह आप बिना new facebook id create किये जिसने आपको फेसबुक पर block किया है उससे मैसेज सेंड कर सकते है, अगर आपको लग रहा है की मैंने ये फेक ट्रिक शेयर की है तो आप ऊपर दिया स्क्रीनशॉट देख सकते है, यहाँ मैसेंजर में आपको 2 same नाम की गर्ल के फोटो आइकॉन यानि ओपन हेड आइकॉन दिख रहा है

इनमेसे एक उसका इनबॉक्स है जिसने मुझे ब्लॉक्ड किया है और दूसरा एक कन्वर्सेशन है और उसके उसके इनबॉक्स में मैसेज करने का ऑप्शन शो नहीं कर रहा जबकि कन्वर्सेशन में मैसेज करने का ऑप्शन आ रहा है, तो फ्रेंड्स अब आप जान गए होंगे की ट्रिक 100% Real & Working है

Important – ये facebook par khud ko unblock kaise kare trick सिर्फ नॉलेज के लिए शेयर की गयी है, इसका किसी भी तरह से मिसयूज न करे

Facebook पर आपको कोई Block क्यों करता है

जायदातर जब कोई आपसे बात नहीं करना चाहता या उससे आप पर गुस्सा आता है तो वो आपको ब्लॉक्ड कर देता है, लेकिन आपको उनसे बात करनी होती है जिन्होंने आपको ब्लॉक्ड किया या आपको उन्हें कुछ इम्पोर्टेन्ट मैसेज देना होता है और आप चाहते है की वो पर्सन आपको Unblock करे

ज्यादातर गर्ल्स ही फेसबुक पर ब्लॉक्ड फीचर का सबसे जायदा इस्तेमाल करती है और जो लोग उन्हें जाएदा अच्छे नहीं लगते वो उन्हें ब्लॉक्ड कर देती है. जाएदा अच्छे नहीं लगते मीन्स जो उनको बार बार मैसेज या कॉल करते है और वो उनसे बात नहीं करना चाहती तो उन्हें ब्लॉक्ड कर देती है,

आप अब समझ गए होंगे कि फेसबुक पर आपको कोई गर्ल या Boy Blocked क्यों करता है, इसी तरह और भी रीज़न होते है जैसे किसी को आपका बार बार उसे मैसेज करना पसंद नहीं है, आपसे कोई पर्सन बात करना नहीं चाहता, और आप उससे लगातार बात कर रहे है, आप मैसेज में उसको एब्यूज कर रहे हो, आप उससे बहुत से स्टीकर वीडियो इमेज सेंड कर रहे लेकिन उसको पसंद नहीं है आदि ऐसे सभी रीज़न की वजह से बहुत से लोग आपको फेसबुक पर ब्लॉक्ड कर देते है.

खुद को फेसबुक पर अनब्लॉक कैसे करते है, Block Ko Unblock Kaise Kare सभी क्वेश्चन का आंसर आपको इस पोस्ट में मिल गया होगा ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे. और ऐसी और भी फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

10 COMMENTS

    • ye facebook me khud se unblock kaise kare wali trick maine khud test karke hi share ki hai and puri detail step by step bataya hai and jisne aapko blocked kiya hai usne message seen kiya ya nahi ye show nahi karega but uski dp aap messenger ki info me jakar dekh sakte hai aap iss post ko dubara read kare and issme bataye instruction ko sahi se follow kare.

  1. उस दोस्त का id सर्च ऑप्शन में नहीं आता है क्या किया जाए जल्दी बताइए भाई

    • aapko apni id se search nahi karna hai aapko aapke friend ne blocked kiya hoga to uski id show hogi hi nahi. apne dusre friend ko bole ki vo aapke us dost ko jisne aapko facebook par blocked kiya hua hai usse iss conversion group me add kare.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here