LOL का मतलब क्या है ? LOL Full Form & Meaning In Hindi

0
lol ka matlab kya hai lol full form in hindi

Lol Ka Matlab Kya Hota Hai In Hindi ये मैं आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु. सोशल मीडिया पर कई सारे वर्ड्स है जो लोकप्रिय हो जाते है और उनका यूज़ बहुत से लोग अपने पोस्ट में या कमेंट में और चैट करते टाइम भी करते है जैसे कि आज कल सोशल मीडिया पर lol शब्द का जाएदा इस्तेमाल होता है

लेकिन कई सारे लोग को इस शब्द का मतलब पता नही होता है, वैसे तो लोल एक शार्ट फॉर्म है यानि कि इसका फुल फॉर्म अलग अलग होता है और इसके एक नही बल्कि बहुत सारे अर्थ है, सामान्य तौर पर जब किसी को कोई जोक सुनके, मूवी का डायलॉग सुनकर, कोई बात सुनकर बहुत हँसी आती है तो वो lol शब्द का यूज़ करता है, लेकिन ऐसा नही है कि हँसी आने पर ही लोग इस शब्द का उपयोग करते है बल्कि बहुत सी जगह पर प्यार की जगह पर लोल शब्द का यूज़ किया जाता है लेकिन जायदातर लोग जाएदा हँसी आने या हँसने जैसे रिएक्शन के लिए लोल शब्द का यूज़ करते है,

कई प्रकार के ऐसे वर्ड होते है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगने लगते है और बार बार लोग उन शब्दों का यूज़ अपनी पोस्ट, कमेंट मैसेज में करते है और ऐसे ही शब्दों मेसे एक शब्द lol है जिसका उपयोग फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि बहुत से सोशल मीडिया पर करते है, और सोशल मीडिया पर लोग अपने दोस्तों के साथ मे बात करते समय जब उन्हें किसी बात पर हँसी आती है तो वो इस शब्द का उपयोग करते है, जैसे कि आपके आपके फ्रेंड ने आपको कोई joke सुनाया और आपको वो joke सुनकर बहुत जाएदा हँसी आई तो आप लोल मैसेज में लिखकर अपने फ्रेंड को सेंड कर सकते है।

Lol Kya Hai ? Lol Ka Matlab Kya Hota Hai

Contents

लोल का मतलब जबरदस्त हँसी होता है इसका फुल फॉर्म laughing out loud OR Lots of laughing  है जिनका हिंदी में मतलब होता है जोर से हसने( बहुत जोर से हँसना) कई लोग lol का मतलब lots of love भी समझते है ये एक तरह से सही भी है लेकिन जायदातर इस शब्द का इस्तेमाल हँसने पर ही लोग करते है सोशल मीडिया पर लोल शब्द के ट्रेंड करने का सबसे बड़ा कारण इसका सरल और शार्ट होना है, लोल के द्वारा आप अपने फ्रेंड को अपनी फीलिंग बता सकते है

और आपका फ्रेंड भी समझ जाएगा कि आपने ये शब्द लिखा है तो आपको हँसी आ रही है आपने कई बार ऐसा भी सुना होगा कि तुमारा तो लोल हो गया, इसका मतलब है कि उसे किसी ने बेवकूफ बना दिया, इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते है जो बार बार Lol शब्द का उपयोग करते है आप उन्हें कोई भी मैसेज सेंड करते है

उनके द्वारा रिप्लाई में केवल और केवल lol ही आता है तो ये शब्द ट्रेंड करता तो है लेकिन कुछ लोग जानते ही नही है कि इसका मतलब क्या होता है और बिना वजह ही इस शब्द को इस्तेमाल करते रहते है। लोल एक अजीब और विचित्र शब्द है जिसका इस्तेमाल फेसबुक, व्हाट्सएप्प, स्नैपचैट, हाइक, ट्विटर आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाता है।

Lol Full Form In Hindi

L – Lots

O – of

L – Laugh / Laughing

Or

L – Laugh

O – Out

L – Loud

इसके अलावा Lots Of Loud, Lots Of Love, Looking On Line, Lots Of Luck आदि होते है लेकिन जैसा कि मैंने बताया की सबसे जाएदा लोग इसका इस्तेमाल जबरदस्त हँसी के लिए ही करते है इंटरनेट पर के लोग lol Ka Full Form Kya Hai ऐसा लिखकर सर्च करते है तो अभी आपको इसके बारे सर्च करने के जरूरत नही है

क्योकि यहाँ पर मैंने लोल के 1 नही बल्कि 4 फुल फॉर्म के बारे में बताया है इनके अलावा इसके और भी बहुत से फुल फॉर्म उपलब्ध है लेकिन जो लोकप्रिय है वो यही है और एक वर्ड के 1 से जाएदा फुल फॉर्म भी हो सकते है लेकिन अभी आप समझ सकते है कि आपका दोस्त आपको मैसेज या चैट करते टाइम लोल लिखकर भेजता है तो वो आपसे क्या कहना चाहता है और उसे रिप्लाई भी कर सकते है।

Lol Meaning In Hindi

लोल का हिंदी मीनिंग जबरदस्त हँसी आना, हँसी आना, बहुत जाएदा प्यार आना आदि होता है, लोल एक शार्ट फॉर्म होता है जिसका फुल फॉर्म laugh out loud होता और जिसका मीनिंग ज़ोर से हंसें होता है कुछ लोगो को मानना है कि पहले lol का मतलब जाएदा प्यार करना होता था जो की बदलकर जाएदा हँसना हो गया है इसमे कितनी सच्चाई है

ये तो मालूम नही लेकिन lol शब्द इतना जाएदा लोकप्रिय हो चुका है कि कई लोगो के पोस्ट पर या कमेंट में ये वर्ड देखने को मिल जाता है, और अगर किसी भी तरह की फनी पोस्ट करता है या कोई जोक भेजता है तो भी बहुत से लोग लोल के द्वारा रिप्लाई देते है सोशल मीडिया ही नही बल्कि और भी कई सारी जगह पर लोल शब्द का उपयोग किया जाता है ।

Social Media Par Lol Word Trend Kaise Hua ?

लोल शब्द की शुरआत कैसे हुई, कोई भी चीज जो आकर्षक और अलग होती है वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती है ऐसे ही लोल शब्द भी है पहले lol शब्द केवल Foreign Country में ही इस्तेमाल होता था लेकिन अभी कई सालों से इस शब्द को हमारी कन्ट्री में भी यूज़ किया जाता है, सोशल मीडिया पर ट्रेंड की बात करे तो बहुत से शब्द जैसे wth, omg आदि है जो कि कई लोग इस्तेमाल करते है और ये बहुत लोकप्रिय भी है और omg तो बहुत से लोग और जायदातर गर्ल्स तो सबसे जाएदा इस्तेमाल करती है।

Lol Word Kha Par Use Nahi Karna Chahaiye ?

लोल शब्द का यूज़ ऑफिस, इंटरव्यू, मत्त्वपूर्ण कन्वर्सेशन और एग्जाम के समय पर पर नही करना चाहिए, क्योंकि ये शब्द ऑफिसियल यूज़ के लिए नही है और न ही इस लोल शब्द को ऑफिसियल रूप से क्रिएट किया गया है बल्कि बहुत से लोगो के द्वारा लगातार इस lol शब्द जा उपयोग करते रहने से ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है लेकिन अभी भी कई लोगो को इसका मतलब नही पता होता है और आप ऑफिस या इंटरव्यू में कभी भी लोल शब्द का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि इसके एक नही बल्कि अलग अलग मतलब होते है।

Facebook WhatsApp Par LOL Word Ka Meaning Kya Hai ?

फेसबुक एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साईट है जिस्सके बारे में सभी लोग जानते ही है, फेसबुक पर बहुत से लोग अपने दोस्तों से या किसी से भी बात करने के लिए शार्ट वर्ड का यूज़ करते है जायदातर शार्ट वर्ड का उपयोग चैट करने में किया जाता है,

लेकिन एक वर्ड आपने फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर सभी सोशल मीडिया साइट पर देखा होगा और वो है लोल इसका मतलब क्या है, वैसे तो बहुत से शार्ट वर्ड सोशल मीडिया साइट पर उपयोग किये जाते है लेकिन सभी पॉपुलर नहीं हो पाते है उनमेसे कुछ पॉपुलर शार्ट वर्ड होते है जिनको सभी लोग बार बार उपयोग करते है और उन्हें उस वर्ड का उपयोग करने में बहुत मजा आता है,

आप फेसबुक यूजर है तो आपने एक बात नोटिस की होगी की जब भी आप कोई पोस्ट करते है या फोटो वीडियो शेयर करते है या कुछ भी शेयर करते है तो लोग उसपर LOL कमेंट करते है तो जानना चाहते होंगे कि फेसबुक पर लोल क्या होता है. तो फेसबुक पर इस्सके सीधा मतलब होता है मज़े लेना या जायदा हसी आ जाना मतलब अगर आपने फेसबुक पर कुछ लिखकर पोस्ट किया है

और उस पोस्ट को पढ़कर किसी को बहुत से हसी आ गयी तो वो लोल लिखेगा, इसी तरह अगर आपने कोई ऐसी फोटो वीडियो या पोस्ट शेयर की है जो दुसरे लोगो को अच्छी नहीं लग रही है या अच्छी लग रही है फिर भी कोई आपसे प्रैंक यानि मजाक करना चाहेगा तो वो इस वर्ड का यूज़ करेगा।

Conclusion –

लोल फुल फॉर्म इन हिंदी, Lol Ka Matlab Kya Hota Hai इसके बारे में पता चल गया होगा, सोशल मीडिया यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है क्योकि ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक ऐसा तरीका है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है, उनके साथ मे चैट, वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है, फेसबुक व्हाट्ससप्प पर अपना ग्रुप बना सकते है जिसमे अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को जोड़ सकते हैएसएआर भी कई सारे फीचर है जो कि सोशल मीडिया यूज़र्स को मिल जाते है।

इस तरह फ्रेंड्स अब आप समझ गए होंगे की LOL Ka Full Form Kya Hai In Hindi और इसका फेसबुक पर मतलब क्या होता है ऐसी और भी इंटरेस्टिंग पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे और पोस्ट शेयर जरूर करे, आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताये और इससे और भी पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए आप अभी हमारी साइट को सब्सक्राइब करे और लेटेस्ट अपडेट के लिए फेसबुक पेज लाइक जरुर करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here