Facebook पर Stylish Comment कैसे करे ? टेक्स्ट को बार बार रिपीट करे

0
facebook par stylish comment kaise kare in hindi

Facebook पर Stylish Comment कैसे करे, facebook Comment में Stylish Font में Text कैसे लिखे इसी के बारे में इस पोस्ट में जानेगे, फेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते है और इसके यूज़र्स की संख्या भी मिलियंस से बिलियन में है अगर आप भी फेसबुक यूजर है तो जानते ही होंगे कि इसपर हमे बहुत सारे फ़ीचर्स मिलते है

जिनका इस्तेमाल करके बहुत से काम कर सकते है। आपने अपने दोस्तों या किसी पोस्ट पर ऐसे कमेंट देखे होंगे जो बहुत बड़े और लंबे होते है और वो स्टाइलिश फॉन्ट में होते है

उन्हें देखकर बहुत से लोग सोचते है क्या ऐसे कमेंट हम भी कर सकते है तो हा ऐसा संभव हौ आप भी बहुत सरलता से फेसबुक पर stylish comment कर सकते है। लेकिन अभी बहुत से लोगो के मन मे सवाल होगा की stylish comment करने से हमारा फेसबुक अकाउंट सुरक्षित तो रहेगा न और ब्लॉक तो नही होगा तो आपके लिए बताना चाहूंगा

कि facebook पर स्टाइलिश फॉन्ट में कमेंट करने से आपके अकाउंट को कोई समस्या नही होगी लेकिन अगर आप एक पोस्ट पर बार बार stylish comment करते है तो इससे आपका अकाउंट कुछ समय के लिए ब्लॉक हो सकता है अगर वो नया है और आपने उसे वेरीफाई नही कराया है लेकिन अगर आपका फेसबुक अकाउंट वेरीफाई है तो कितनी भी पोस्ट पर stylish comment करने पर वो ब्लॉक नही होगा।

Facebook Par Stylish Comment Kaise Kare ? Trick In Hindi

Contents

फेसबुक पर अगर आप अपने दोस्तों को खुश करना चाहते है तो उनकी फोटो या पोस्ट पर एक अच्छा कमेंट करके ऐसा कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है कि कई बार अगर आप अपने दोस्तों की पोस्ट पर बहुत जाएदा तारीफ भी कर देते है तो वो वह उन्हें अच्छा नही लगता। और वो सिर्फ आपको धन्यवाद कह देते है लेकिन अगर आप फेसबुक पर ऐसा कमेंट करना चाहते है जिसे देखकर आपका दोस्त या कोई भी खुश हो जाये और आसानी से ऐसा कर सकते है

और इसमे सबसे अच्छी बात ये है कि आपको कमेंट में जाएदा शब्द भी नही लिखने होंगे आप जो एक 2 से 4 शब्द का वाक्य लिखेगे वो भी ही पूरी कमेंट में रिपीट होगा और बहुत ही स्टाइलिश और यूनिक लगेगा जिसे देखकर आपका दोस्त ही नही बल्कि जिसके भी पोस्ट पर आपने कमेंट की है वो व्यक्ति भी खुश हो जाएगा।

बहुत से लोग इंटरनेट पर लड़कीं की फ़ोटो पर क्या कमेंट करे ऐसा लिखकर सर्च करते है तो इस पोस्ट में आपको जो तरीका बताने वाला हु उससे आप लड़कीं या लड़के किसी की पोस्ट पर अच्छे और आकर्षक कमेन्ट कर सकते है।।

Facebook Me Ladki Ki Photo Par Kya Comment Kare ? ( Girl Impress Comments Hindi )

अगर आप किसी लड़कीं को इम्प्रेस करना चाहते है तो अपने कमेंट से भी कर सकते है ये बहुत सी सरल तरीका है लेकिंन कुछ लोग इसमे गलती कर देते है जिस वजह से वो लड़कीं आपसे फिर कभी बात भी नही करती तो यहां पर में आपको बताने वाला हु

की फेसबुक में लड़कीं की पोस्ट पर क्या कमेंट करे या लड़कीं की पोस्ट पर कैसा कमेंट किया जाता है लेकिन आपके जानकारी के लिए बतादूँ की ये पोस्ट facebook पर stylish comment कैसे करते है उसके बारे में है इसलिए ये लड़कीं और लड़का दोनों लोगो के लिए है।

यदि आपकी फेसबुक पर कोई लड़कीं दोस्त है जिसे आप पसंद करते है और उसे इम्प्रेस करना चाहते है तो उसे इम्प्रेस करने का एक तरीका यही की उसकी फेसबुक पोस्ट और फ़ोटो पर अच्छे अच्छे कमेंट करे और उनको लाइक करे पोस्ट को लाइक नही करेगे तो भी चलेगा लेकिन कमेंट तो आपको करना ही होगा और वो भी ऐसा जिससे वह लड़कीं पूरी तरह से आपसे इम्प्रेस हो जाए लेकिन ऐसा क्या लिखेगे जो दुसरो से अलग हो तो कुछ बातों को लिख सकते है जैसे –

  1. उसकी जूठी तारीफ न करे और अगर वह फ़ोटो में अच्छी लग रही है तो उसकी तारीफ करे यहां पर एक बात ध्यान रखे कि आपको जाएदा short और जाएदा long comment नही करना है जैसे न ही आपको nice, awesome, very nice आदि कमेंट करने है और न ही You Are looking Gorgeous ऐसे शब्द कमेंट करते समय लिखने है आपको सिर्फ सच कहना है और वो भी कम शब्दों में में बताना है।
  2. अगर उसकी फोटो या पोस्ट आपको अच्छी नही लग रही है और उसपर बहुत से लोगो ने अच्छे कमेंट किये हुए है तो आपको भी उन्ही लोगो के जैसा नही करना है सिर्फ सच कहना है।
  3. किसी भी पोस्ट चाहे वो लड़कीं की हो या लड़के की उसपर गलत शब्दो का प्रयोग न करे क्योकि ऐसा करके अपने बारे में उस व्यक्ति को बताते है। की आपको कैसे संस्कार मिले है।।
  4. अगर कोई व्यक्ति आपको आपके कमेंट के रिप्लाई में कुछ गलत कह रहा है तो आपको उसे कुछ भी गलत कहने की जरूरत नही है कुछ लोग ऐसा सोचते है लड़कियों को केवल वही लड़के अच्छे लगते है जो abuse करते है तो ऐसा नही है लड़कियों को सरीफ लड़के जाएदा पसंद होते है।
  5. आपकी कमेंट सबसे अलग दिखे इसके लिए स्टाइलिश फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते है और एक ही टेक्स्ट को बार बार रिपीट भी कर सकते है।

Fb Par Stylish Comment Kaise Kare ? In Hindi

फेसबुक पर स्टाइलिश कमेंट करना है ये अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे तो सही जगह पर है fb stylish comment के बारे में ही इस आर्टिकल में बताऊंगा वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है जिनसे अलग अलग प्रकार की कलरफूल फॉन्ट और स्टालिश टेक्स्ट में लिखा जा सकता है

लेकिन जैसा कि सभी जानते ही है की बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है जो सही प्रकार से काम करते है और उन्ही मेसे एक app के बारे में बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप facebook पर stylish comment लिखसकते है इतना ही नही इससे आप अपनी फेसबुक प्रोफइल और इंस्टाग्राम में भी stylish bio लिख सकते है

फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर stylish text लिखने वाले इस अप्प का नाम fancy text है। इसमे बहुत सारे फ़ीचर्स यूजर को मिलते है इससे professional nickname बना सकते है, कही भी लिखे टेक्स्ट को कैमरा से स्कैन कर सकते है इसमे 130 font style है

और भी बहुत सारे फीचर है जो इस अप्प में हमे मिलते है fancy text अप्प को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.7 है और इसका साइज भी बहुत कम 4.7mb का है। जिससे आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भी कम इस्तेमाल होती है।

फेसबुक पर स्टाइलिश कमेंट कैसे करे ? टेक्स्ट को बार बार रिपीट करे

अगर आप अपने दोस्त या किसी की भी फेसबुक पोस्ट पर सुन्दर कमेंट करना चाहते है तो टेक्स्ट को रिपीट करके और स्टाइलिश फॉन्ट का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते है ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा संभव है

आपने फेसबुक पर बहुत से ऐसे कमेंट्स देखे होंगे जिनमे एक ही प्रकार का टेक्स्ट बार बार कॉपी होता है और वो उनपर डेकोरेशन टाइप का भी रहता है ये stylish comment होते है जो आप भी कर सकते है

इसे acii Art भी कहते है वैसे तो इस प्रकार के टेक्स्ट को खुद बनाया जाता है लेकिन इंटरनेट पर बहुत से Acii Art Generator अप्प भी उपलब्ध है जिनमे आपको बहुत से टेक्स्ट decoration के साथ मे मिलते है। लेकिन अगर अपने खुद के टेक्स्ट को बार बार रिपीट करना चाहते है और वो स्टाइलिश दिखे इसका भी तरीका है उसी के बारे में इस पोस्ट में बताऊंगा।

Facebook Par Stylish Text Me Comment Kaise Likhe ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में fancy text नाम के अप्प को डाउनलोड करना होगा इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और यहां से भी कर सकते है।
  • फिर इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंसटाल करने के बाद ओपन करे यहां पर आपको scan text, create symbol, emoticons, repeater, text, number, emoji letter आदि ऑप्शन दिखेगे जिनसे बहुत से प्रकार ले टेक्स्ट लिखे जा सकते है । जैसे टेक्स्ट को इमोजी बना सकते है, symbol बना सकते है आदि लेकिन यहां पर आपको repeater वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।।
  • Repeater पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनको भरने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।।
facebook par stylish comment karna hai

1. Enter Text Here – इस वाले ऑप्शन में आप व्व शब्द लिखे जिसे रिपीट करना चाहते है यानी आप यहाँ पर जो टेक्स्ट लिखेगे वो बार बार रिपीट होगा इसलिए यहां पर आप कुछ भी अच्छा लिख सकते है जो आप अपने दोस्त के कमेंट पर कहना चाहते है। टेक्स्ट के साथ मे इमोजी भी जोड़ सकते है इससे आपका टेक्स्ट जाएदा अच्छा लगेगा।

2. Number – यहां पर वो संख्या लिखनी है जितनी बार आप अपने इस टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते है मेरे अनुसार आप न ही बहुत कम संख्या रखे और न ही बहुत जाएदा संख्या रखे यहां पर 20 से 40 नंबर रख सकते है।।

3. Font – यहां पर default पहले से सेलेक्ट होगा इसपर क्लिक करके आपको जो भी font stylish यानी फॉन्ट अच्छी लगे वो सेलेक्ट कर सकते है यहां पर आपको लगभग सभी तरह की स्टाइलिश फॉन्ट दिख जायेगे उनमेसे अपनी पसंद का सेलेक्ट कर सकते है।

4. Add option – यहां पर आपको 3 ऑप्शन index, space, line दिखेगे अगर आप नंबर के साथ मे टेक्स्ट रिपीट होता हुआ दिखाना चाहते है यो 1st वाले index ऑप्शन को चुने अगर स्पेस के साथ टेक्स्ट रिपीट होता हुआ दिखाना है तो space वाला ऑप्शन चुनें

और एक लाइन में टेक्स्ट को रिपीट होते दिखाना है तो line वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे इनमेसे आप अपनी पसंद से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है जो आपको अच्छा लगे ।

5. सभी ऑप्शन का सही से इस्तेमाल करने के बाद generate वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

tap on copy data option and copy your stylish text
  • फिर आपका टेक्स्ट ऊपर दिए स्क्रीनशॉट जैसा दिखेगा मतलब वो stylish & unique लगेगा copy data पर क्लिक करके इसे कॉपी करले।
  • फिर आपको अपने facebook app को ओपन करना है और अपने उस दोस्त की प्रोफाइल में जाना है जिसकी पोस्ट पर stylish comment करना चाहते है। अपने फ्रेंड की प्रोफाइल में जाने उसकी जिस भी पोस्ट पर stylish comment करना है उसपर क्लिक करे।
  • और comment में आपने जो टेक्स्ट कॉपी किया था उसे पेस्ट करदे ।और send पर क्लिक करदे।

इस तरह facebook पर stylish comment कर सकते है

निष्कर्ष –

फेसबुक पर कमेंट कैसे करे इसके बारे में सभी लोग जानते ही है लेकिन इस पोस्ट में मैंने facebook पर stylish कमेंट कैसे की जाती है इसके बारे में बताया है लेकिन ऐसे स्टाइलिश टेक्स्ट को एक ही पोस्ट की कमेंट में बार बार इस्तेमाल न करे

क्योकि ऐसा करने से वो कमेंट स्पैम में जा सकता है और फेसबुक उसे डिलीट भी कर सकता है और अगर बहुत जाएदा स्टाइलिश टेक्स्ट को रिपीट करते है तो इससे आपका अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है ये जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से साझा की गई है।

दोस्तो facebook par stylish comment kaise kare in hindi, फेसबुक पर स्टाइलिश कमेंट कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी फेसबुक से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here