Facebook पर किसी को Unfollow कैसे करे ? बिना Unfriend किये

0
facebook par kisi ko unfollow kaise kare bina unfriend kiye

फेसबुक पर यूज़र्स को नए दोस्त बनाने के लिए ऑप्शन मिलता है, और इसी के साथ मे आपको फॉलो वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है, कई सारे लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते है, इसपर आप ऑनलाइन नए मित्र बना सकते है और उनके साथ मे वार्तालाप भी कर सकते है, इस आर्टिकल में आपको Facebook पर किसी को Unfollow कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु,

जब आप फेसबुक पर किसी को Friend बनाते है तो उसे आप Follow भी करने लगते है, और आपको उसकी सभी पोस्ट अपनी News Feed में दिखता है, अभी कई सारे लोग सोचते है कि ऐसा कोई तरीका है जिससे की हम Facebook पर किसी को बिना Unfriend किये Unfollow करे तो उसी के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हु, इसके लिए आपको समझना होगा कि फेसबुक पर आप जब आप किसी को Unfollow करते है

और आपको उसकी पोस्ट अपनी News Feed पर Show नही होती है, अगर आप चाहते है कि आपको अपने Friend या किसी की पोस्ट को News Feed पर Show न करे, लेकिन फ्रेंड को Unfriend या Block भी नही करना चाहते है तो उसे अनफॉलो कर सकते है, इससे आपको उसकी पोस्ट अपनी न्यूज़ फीड पर नही दिखेगी।

Facebook पर किसी को Unfollow कैसे करे ?

Contents

फेसबुक पर यूज़र्स को Follow और Unfollow दोनों ही ऑप्शन मिल जाते है, आप अपने दोस्त का किसी को भी Facebook पर Follow कर सकते है और उसे अनफॉलो भी कर सकते है, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Facebook Friends जो कि आपकी Friend List में ऐड है उनको आप ऑटोमेटिकली ही फॉलो करने लगते है और आपके फ्रेंड के द्वारा की गई पोस्ट भी आपको न्यूज़ फीड में देखने को मिलता है,

जब आप Facebook पर किसी पर्सन को Follow करते है तो आप उसके Followers बन जाते है, और उसकी Followers List में दिखने लगते है, और वो पर्सन आपकी Following List में दिखता है जिसको आपने फॉलो किया है, लगभग सभी लोग अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना चाहते है, क्योकि फ़ॉलोवेर्स से ही लोकप्रियता का पता चलता है, इसके विपरीत हर कोई अपनी Following को कम रखना चाहता है,

अगर आप भी अपनी Facebook Following को कम करना चाहते है तो जिनको Follow कर रहे है उनको Unfollow करके कर सकते है, आपने फेसबुक पर किस किसको फॉलो किया है यह देखना चाहते है तो Following List में देख सकते है, Instagram और Twitter की तरह Facebook पर भी यूज़र्स को Following list वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसमे अपनी अपनी फॉलोइंग को देख सकते है।

Facebook पर किसी को Unfollow कैसे करे ? बिना Unfriend किये

जब भी आप फेसबुक कर किसी को Unfollow करने की सोचते है तो एक सवाल मन मे आता ही होगा कि अगर किसी को अनफॉलो किया तो वो Unfriend तो नही हो जाएगा, यानी कि आपकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट से रिमूव तो नही हो जाएगा, तो ऐसा नही है अभी Facebook पर आप जिसे भी Unfollow करते है वो आपकी Friend List से रिमूव नही होता है, सिर्फ आपको उसकी पोस्ट अपनी न्यूज़ फीड में नही दिखती है,

यानी कि अगर आप अपने दोस्त या किसी की पोस्ट को News Feed में नही देखना चाहते है तो उसको बिना Unfriend या ब्लॉक किये भी Unfollow करके ऐसा कर सकते है, जब आप किसी को फेसबुक पर अनफॉलो कर देते है तो उस पर्सन की कोई भी नई पोस्ट्स ( फ़ोटो, वीडियो ) आपको अपनी News Feed पर नही दिखेगा।

Facebook Following List कैसे देखे ?

  • अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट की फोल्लोविंग को चेक करना चाहते है कि आप कितने लोगो को Follow कर रहे है तो इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करे इसके बाद आपको यहां पर Profile icon दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • अभी आपको अपनी Profile Intro में See Your About Info नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल की सभी जानकारी दिखेगी और नीचे स्क्रॉल करने पर Following नाम का ऑप्शन दिखेगा, यहा पर See All वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Following List में वो सभी लोग दिखेगे जिनको आप Follow कर रहे है, इनमेसे जिसको भी आप Unfollow करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप उसकी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे, वहाँ पर आपको Following लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Unfollow वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

इस तरीके से आप आसानी से अपनी Facebook Following कम कर सकते है,

Facebook Friends को Unfollow कैसे करे ? बिना Unfriend किये

tap on profile icon in facebook
  • फेसबुक एप्प को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
facebook par kisi ko unfollow kaise kare
  • अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद यहां पर आपको Friends वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां पर आपको अपने सभी Friends दिखेगे, जिसको भी Unfolllow करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी फ़्रेंड की प्रोफाइल में पहुँच जायेगे, वहां पर आपको Friends लिखा दिखेगा, उसपर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे Unfollow वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

अभी आपने अपने Facebook Friend को Unfollow कर दिया है लेकिन वो Friend List से रिमूव नही होगा, जैसा कि स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

निष्कर्ष –

Facebook पर किसी को Unfollow कैसे करे, यह एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है जिससे की आप अपने किसी भी Facebook Friend की पोस्ट को News Feed से हाईड कर सकते है, और इसके लिए आपको उसे Friend List से रिमूव या ब्लॉक भी नही करना होता है, लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूज़र्स को फॉलो वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप अपनी रुचि के हिसाब से किसी भी अकाउंट को फॉलो कर सकते है जिसका कंटेंट आपको अच्छा लगता है, इससे आप उसके कंटेंट को अपनी फीड में देख सकते है, जिनको आप Follow करते है आप उनके अकाउंट के Followers कहलाते है और जो लोग आपको Follow करते है तो।आपके Followers होते है, Facebook पर Follow के साथ ही Unfollow वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे की आप अपनी Following list से किसी को भी रिमूव कर सकते है, और अपनी फोल्लोविंग को कम कर सकते है।

दोस्तो बिना Unfriend किये Facebook पर किसी को Unfollow कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here