Facebook Profile की Design Change कैसे करे ? फेसबुक स्पीड बढ़ाये

0
facebook profile ka design change kaise kare in hindi

Facebook Profile Ki Design Change Kaise Kare, फेसबुक एक ऐसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके यूज़र्स की संख्या बिलियन में है लगभग सभी लोगो के मोबाइल में फेसबुक अप्प मिल जाएगा, ये एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमे यूज़र्स अपने फ्रेंड के साथ मे कनेक्ट कर सकते है, फ़ोटो, वीडियो या कुछ भी पोस्ट शेयर कर सकते है, अपने फ्रेंड के साथ मे वौइस् और वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते है,
ऐसे कई सारे फीचर है जो इसमें यूज़र्स को मिल जाते है,

facebook का डिज़ाइन अच्छा है लेकिन ये कंप्यूटर और डेस्कटॉप में बहुत स्लो लोड होता है तो क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि आप डेस्कटॉप ने फेसबुक की स्पीड बढा पाए तो ऐसे ही एक तरीके के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, इससे आप अपने सोशल मीडिया की डिज़ाइन को तो बदल ही पाएंगे और उसे फ़ास्ट भी कर सकते है।

Aapke Facebook Profile Ki Design Change Kaise Kare ?

Contents

फेसबुक के पुराने लुक को नए लुक में बदलना चाहते है यानी कि उसे फ्लैट डिज़ाइन देना चाहते है तो ऐसा कर सकते है ऐसा फीचर Facebook में अभी नही मिलता है जिससे कि उसका Design Change किया जा सके, लेकिन डेस्कटॉप यूज़र्स गूगल क्रोम ब्राउज़र के द्वारा ऐसा कर सकते है, क्रोम ब्राउज़र में एक एक्सटेंशन का यूज़ करके facebook profile design Change कर सकते है, इस तरीके से सिर्फ आपके डिवाइस में ही फेसबुक का लुक बदलता है और मोबाइल में अपने अकाउंट में लॉगिन करने पर वो पहले जैसा ही रहता है,

इसलिए यहां पर जो तरीका बताने वाला हु उसका यूज़ करके आप अपने डिवाइस में Facebook को फ़ास्ट तरीके से ओपन कर सकते है जैसा कि आप जानते ही होंगे जब भी आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो होता है तो social media sites भी बहुत ही स्लो लोड होता है लेकिन आप चाहे तो स्लो कनेक्शन में भी फ़ास्ट तरीक़े से फेसबुक को चला सकते है इसके अलावा नया लुक भी मिलता है

और लेफ्ट साइड में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है यानि कि लेफ्ट साइड में साइडबार ने बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे, यानी एक कंट्रोल पैनल टाइप का मिल जाता है जहां से आप facebook के कई फ़ीचर जैसे गेम्स, फ्रेंड्स, गैलरी, फेवरेट फीचर आदि का यूज़ कर सकते है, फेसबुक के फ्लैट डिज़ाइन को यूज़ करने के लिये आपको flatbook नाम का एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा, क्रोम ब्राउज़र में ये एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते है।

Flatbook Extension Kya Hai ?

फ्लैटबूक एक क्रोम एक्सटेंशन है जिसका यूज़ करके बहुत से फीचर को अनलॉक कर सकते है इस एक्सटेंशन का यूज़ करके आप चेक कर सकते है कि आपको किसने अनफ्रेंड किया, यानि की कई बार बहुत से लोग यानि आपके फ्रेंड किसी वजह से आपको ह फ्रेंड कर देते है तो इस एक्सटेंशन के द्वारा आप पता कर सकते है वो कौनसा पर्सन है जिसने आपको फेसबुक पर अनफ़्रेंड कर दिया है

क्योकि जब कोई आपको अनफ़्रेंड कर देता है तो आप उसकी फॉलो लिस्ट में शो करेगे यानि की उसे फॉलो करने लगेंगे, और जैसा की आपको जानते ही होंगे कि फेसबुक पर अगर किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करते है और वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नही करता तो आप उसे फॉलो करने लगते है ये फोलोवर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है कि कई लोगो के पास 100 से 500 फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है

और वो उन्हें एक्सेप्ट नही करते है इससे जितने भी लोगो ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी वो उनकी फोलोवर्स की लिस्ट में ऐड हो जाते है यानि फॉलो करने लगते है इसलिए अगर आप चेक करना चाहते है कि आपके किस फ्रेंड ने आपको फेसबुक पर अनफ़्रेंड कर दिया है या फ्रेंड लिस्ट से हटा दिया है तो इस एक्सटेंशन के द्वारा ऐसा कर सकते है और अपने फेसबुक का पुराना लुक भी बदलकर उसे नया बना सकते है यानि उसका design Change कर सकते हैजो फ़ास्ट होता है और उसमें एडवरटाइमेंट शो नही करते है, और वो पहले से फ़ास्ट लोड होता है

यानी कि पेज की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है और वो स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर भी तेजी से लोड होता है, इसके साथ मे लेफ्ट साइड में साइडबार में बहुत से आइकॉन यूजर्स को मिल जाते है जिनसे आप फेसबुक के कई सारे फीचर को यूज़ कर सकते है, इसमे आप पढ़ने की योग्यता को भी बढ़ा सकते है यानी कि इससे readability increase कर सकते है और अच्छे तरीके से पोस्ट को रीड कर सकते है।

Facebook Profile Ka Design Change Kaise Kare ? Step By Step Jane

  • सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप पर flatbook नाम का क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा, इसे क्रोम स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • Flatbook एक्सटेंशन को वेब स्टोर पर सर्च करने के बाद उसके आगे add to chrome वाला ऑप्शन शो करेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वो एक्सटेंशन डाउनलोड होना स्टार्ट ही जायेगा, और एक्सटेंशन डाउनलोड होने के बाद क्रोम ब्राउज़र में एक्सटेंशन इनस्टॉल होने लगेगा और कुछ ही टाइम में इनस्टॉल होने के बाद ब्राउज़र में ऐड हो जाएगा, और लेफ्ट साइड उस एक्सटेंशन का आइकॉन शो करने लगेगा।
  • इसके बाद आप अपने क्रोम ब्राउज़र में फेसबुक की साइट पर जाए और अपने अकाउंट में लॉगिन करे, अपने Account में लॉगिन करने जे बाद में फ्लैटबुक एक्सटेंशन वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।।

इस तरह आपका Facebook profile का design change हो जाएगा और नया लुक दिखने लगेगा, यानि आपकी प्रोफाइल फ्लैट लुक में शो करेगी और फ़ास्ट तरीके से लोड होगी और भी बहुत सारे ऑप्शन यहाँ पर शो करेगे जिनका यूज़ करके बहुत से काम कर सकते है।

Conclusion

Facebook Ki Speed Kaise Badhaye In Hindi, फ्लैटबुक एक्सटेंशन का यूज़ केवल डेस्कटॉप पर ही किया जा सकता है और केवल कंप्यूटर यूज़र्स ही इसका यूज़ कर सकते है, मोबाइल में जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करेगे तो वो पहले की तरह ही ओपन होगा इसलिए इस ट्रिक से केवल आप अपने डिवाइस और वो भी डेस्कटॉप डिवाइस में फेसबुक का लुक बदल सकते है और उसे फ़ास्ट बना सकते है, ये एक सरल तरीका है जिससे डेस्कटॉप कंप्यूटर यूज़र्स इसकी स्पीड बढ़ा सकते है डेस्कटॉप पर वैसे भी ये स्लो स्पीड में लोड होती है तो इस तरीके से आप उसको फ़ास्ट कर सकते है।

दोस्तो facebook Profile Ki Design Change Kaise Karte Hai इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करे और ऐसी और भी सोशल मीडिया साइट्स से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहेf।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here