Facebook Profile Picture Guard क्या है ? और कैसे यूज़ करे

32
facebook profile picture guard kya hai or kaise use kare full detail

Facebook Profile Picture Guard Kaise Use Kare, फेसबुक यूज़र्स की संख्या बिलियन में है और सभी लोग अपनी फेसबुक प्रोफाइल पसंद होती है और इसे सेफ और सिक्योर भी रखना चाहते है इसके लिए फेसबुक ने अपना प्रोफाइल पिक्चर गार्ड वाला फीचर लांच कर दिया है इसका यूज़ यूज़र्स अपनी प्रोफाइल फोटो को प्रोटेक्ट कर सकते है इस फीचर का फायदा ये है

कि आप अपनी पिक्चर पफ गार्ड फीचर का यूज़ करते है तो उसे कोई भी पर्सन डाउनलोड नही कर सकता है इससे आपकी फ़ोटो पूरी तरह से सुरक्षित रहती है ये फीचर सभी लोगो के फायदेमंद है लेकिन सबसे जाएदा लड़कियों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे वो पिक्चर को सुरक्षित कर सकती है इससे उनकी फ़ोटो को कोई भी डाउनलोड और यूज़ नही कर पायेगा।

Facebook Profile Picture Guard Kya Hai & Kaise Use Kare ?

Contents

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर गार्ड एक सिक्योरिटी फीचर है जो यूज़र्स की फ़ोटो को सुरक्षित रखने में मदद करता है, इस फीचर को यूज़ करने से आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर एक शील्ड दिखने लगता है और उससे शेयर और डाउनलोड वाले ऑप्शन रिमूव हो जाते है यानी जब आप Facebook Profile Picture Guard को इनेबल कर देते है तो फिर आपकी पिक्चर को कोई भी पर्सन डाउनलोड नही कर सकता, फेसबुक गार्ड का इस्तेमाल करके यूज़र्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर को मिसयूज होने से रोक सकते है जैसा कि आप जानते होंगे कि फेसबुक पर बहुत से फेक अकाउंट भी है और जायदातर लोग गर्ल के नाम से फेक आईडी बना लेते है इसलिए अगर आप गर्ल है

और अपनी फ़ोटो को मिसयूज होने से रोकना चाहती है तो इस फीचर के द्वारा ऐसा कर सकती है इससे कोई भी पर्सन आपकी फ़ोटो को डाउनलोड नही कर सकता और न ही उसे शेयर कर सकता है, ध्यान रखे कि फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर गार्ड का उपयोग केवल आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर ही कर सकते है आपने टाइमलाइन में जो फ़ोटो पोस्ट या शेयर किए है उनपर ये फीचर अप्लाई नही होगा, कई लोग इंटरनेट पर facebook Profile Photo Ko Protect Kaise Kare ऐसा लिखकर सर्च करते है तो इस फीचर के द्वारा आसानी से अपनी पिक्चर को सुरक्षित कर सकते है

इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक है जिसके यूज़र्स की संख्या बिलियन में है आप भी अगर फेसबुक यूज़र्स है जो जानते ही होंगे कि इसमे हमे बहुत सारे फीचर जैसे वौइस् कॉल, वीडियो कॉल, Two step verification, login अलर्ट आदि मिलते और इस आर्टिकल में भी फेसबुक के एक कमाल के फीचर जिसका नाम facebook Profile Picture Guard Kya Hai इसके बारे में बताने वाला हु लगभग सभी सोशल मीडिया साइट्स में यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए बहुत सारे ऑप्शन होते है जिनसे वो अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित कर सकते है,

फेसबुक पर अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए Two Step Verification और login alert जैसे फीचर मिलते है जिनका यूज़ करके आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते है, Two step verification में जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करते है तो आपके नंबर पर एक कोड आता है और उस कोड को एंटर किये बिना अकाउंट में लॉगिन नही कर सकते इसी तरह लॉगिन अलर्ट का यूज़ करने पर जब भी कोई पर्सन आपके अकाउंट में लॉगिन करने का प्रयास करता है तो आपको एक मैसेज या नोटिफिकेशन मिल जाती है,

और फेसबुक पर आप लॉगिन डिवाइस को भी चेक कर सकते है यानि कि आपका अकाउंट किन किन डिवाइस में लॉगिन है ये चेक कर सकते है और उसे सभी डिवाइस से एक साथ लॉगआउट भी कर सकते है इसी तरह ही फेसबुक में अभी यूज़र्स को अपनी प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित करने के लिए Facebook Profile Picture guard वाला ऑप्शन मिलता है ये एक कमाल का ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी पिक्चर पर शील्ड लगा सकते है और उसे प्रोटेक्ट कर सकते है।

Facebook Profile Picture Guard Ke Features (Fayde)

1. ये फीचर आपके प्रोफाइल फोटो को प्रोटेक्ट करता है और दुसरे लोगो को आपकी फोटो डाउनलोड करने से रोकता है.

2. अगर आप FacebooK Profile Picture Guard को यूज़ करते है तो आपकी फोटो पर चारो तरफ बॉक्स जैसा लाइन आ जाता है एंड शील्ड दिखने लगर्ता है और इमेज पर स्टार भी दिखने लगते है जिससे आपकी इमेज सेफ हो जाती और उससे कोई उसे डाउनलोड नहीं कर सकता है

3. इंडिया में प्रोफाइल पिक्चर गार्ड फीचर लांच किया गया क्योंकि इंडिया में बहुत से लोग जायदातर गर्ल्स अपना रियल फोटो अपलोड नहीं करती क्योंकि उन्हें लगता की उनके फोटो इसपर सेफ नहीं है लेकिन अब आप इस फीचर का यूज़ करके आसानी से अपना रियल फोटो अपलोड कर सकती है एंड उसको प्रोटेक्ट कर सकती है

4. Facebook Profile Picture Guard फीचर आपके फोटो को तो प्रोटेक्ट करता ही है साथ में स्टाइलिश एंड मॉडर्न भी दीखता है यानि आपकी पिक्चर पर ब्लू कलर में शील्ड आ जाती है जो देखने में मॉडर्न एंड स्टाइलिश दिखती है.

5. फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर गार्ड को आप जब इस्तेमाल करते है तब कोई आपकी इमेज पर क्लिक करता है तो उससे आपकी इमेज को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दीखता है और आपकी पिक्चर सेफ रहती है.

Facebook Profile Picture Guard Kaise Use Kare ?

अपनी प्रोफाइल पिक्चर को प्रोटेक्ट कैसे करे अगर आप ये सर्च करते थे तो आपकी सर्च का रिजल्ट आपको मिल गया है फेसबुक प्रोफाइल गार्ड फीचर से आप अपनी पिक्चर को सेफ & प्रोटेक्ट कर सकते है, पिक्चर गार्ड फीचर को कोई भी फेसबुक यूज़र्स उपयोग कर सकता है इसका इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नही है कि आप कोई सेलिब्रिटी हो या आपके फैन फॉलोइंग जाएदा हो

बल्कि कोई भी पर्सन अपने फेसबुक फ़ोटो पर प्रोफाइल पिक्चर गार्ड को इनेबल कर सकता है और ये बिल्कुल फ्री है मतलब की इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है और न ही इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी अप्प को डाउनलोड करना होगा बल्कि बिना किसी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड लिए ही इस फीचर का लाभ ले सकते है।

Facebook Profile Picture Guard Ko Kaise Enable Kare ? In Hindi

  • सबसे पहले आप आपको अपने मोबाइल में फेसबुक का एप्प डाउनलोड करना होगा जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या आप इसे डायरेक्ट यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

Download Facebook App

tap-on-three-line-and-your-name
  • अब एप्प इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और अपने एकाउंट में लॉगइन करे एंड यहाँ आपको राइट साइड में 3 लाइन देखेंगी उनपर क्लिक करके और आपको अपना फोटो आइकॉन, नाम दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
tap-on-edit
  • अब आप अपनी इमेज पर Edit का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
turn-on-profile-picture-guard
  • एडिट पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेगे उनमेसे आपको सबसे लास्ट में Turn On Profile Picture Guard पर क्लिक करना है.
tap-on-save
  • अब आपके फोटो पर ब्लू कलर में शील्ड आ जायेगा एंड आपको save बटन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
profile-picture-guard-shield
  • नाउ अब आप देख सकते है की आपकी Facebook Profile Picture Guard ऐड हो चूका है.
activate-guard-feature-nobody-download-your-photo

अब कोई भी आपकी फोटो पर क्लिक करेगा तो उससे आपकी फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देखेगा जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है की पहले वाली फोटो बिना गार्ड की है उसपर क्लिक करके मेनू बटन पर क्लिक करने पर सेव फोटो का ऑप्शन दिख रहा है लेकिन 2nd वाली फोटो में आप देख सकते है की इसमे गार्ड ऐड है और इसपर क्लिक करने मेनू बटन प्रेस करने पर ओनली रिपोर्ट फोटो का ऑप्शन शो हो रहा है तो फ्रेंड्स इसी तरह फब प्रोफाइल पिक गार्ड ऐड करने पर कोई आपकी फोटो पर क्लिक करेगा तो उससे भी ओनली रिपोर्ट फोटो का ऑप्शन दिखेगा और वो आपका फोटो डाउनलोड नहीं कर पायेगा.

Facebook Profile Picture Guard Ko Disable Kaise Kare ?

ऐसा नही है कि फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर गार्ड को लगाने के बाद उसे हटाया नही जा सकता है बल्कि कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके करके ही कुछ ही सेकंड में इस फीचर को डिसेबल कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को ओपन करना है और फिर यहाँ पर 3 लाइन ( मेनू ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और अपने नाम पर क्लिक करे।
  • अभी आप अपनी Facebook Profile में पहुँच जाएंगे, यहाँ पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे फिर कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे Turn Off Facebook Profile Picture guard वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Conclusion –

Facebpook Picture Guard Ko Kaise Use Kare, सिर्फ यही एक फीचर जो फेसबुक यूज़र्स को मिलता है बल्कि प्रोफाइल लॉक वाला फीचर भी इसमे मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को प्राइवेट कर सकते है इससे केवल आपके फ्रेंड को ही आपकी प्रोफाइल शो करेगी और उनके अलावा कोई भी पर्सन को आपकी प्रोफाइल शो नही होगी और न ही आपके द्वारा शेयर की गई पोस्ट और फोटोज भी लोगो को शो करेगी, जब कि कोई आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेगा तो उसे This Profile is locked ऐसा मैसेज शो होगा ये एक अच्छा फीचर है जिसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है

उस पोस्ट को इंटरनेट कैटेगरी में जाकर रीड कर सकते है फेसबुक गार्ड का यूज़ करके फ़ोटो लॉक कैसे करे इसके बारे में पता चल गया होगा, इससे जब भी कोई आपकी पिक्चर पर राइट क्लिक करता है तो उसे डाउनलोड और शेयर वाले ऑप्शन नही शो होते है और आप और आपके फ़्रेंड के अलावा कोई भी आपकी प्रोफाइल पिक्चर को टैग नही कर सकता है ये एक ऐसा फीचर है जिसका यूज़ करके यूज़र्स अपनी प्रोफाइल फ़ोटो को प्राइवेट कर सकता है।

दोस्तों ये Facebook Profile Picture Guard Kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai ये आर्टिकल आपको कैसे लगा कमेंट करके जरुर बताये और आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर डेली विजिट करते रहे.

32 COMMENTS

  1. Bahut Acchi Jankari share ki hai bro lekin mere Facebook app me ye option App update karne ke baad bhi nhi a raha hai 🙁 Kya reason ho sakta hai bro Mera app pahle jaisa hi a raha hai.

    • aap facebook lite app to use nahi kar rahe ho kyoki ye option ussme nahi hai and agar aap facebook app hi use kar rahe or usme profile picture guard wala option nahi aa raha hai to aap us app ko uninstall karde and google play store se dubara fb app download kare.. 🙂

  2. Thanks ye hum girls ke liye gud safty but jo pic hmlog lga chuke hai use kese safe kre plzz ans send my email adreesss plzzz

    • thanks for your valuable comment sonali ji ye facebook profile picture guard feature girls ki profile photo ki safety ke liye hi launch kiya gaya hai. and iss feature se abhi aap only apni profile pic hi protect kar sakti hai yani aapne fb par apni timeline me jo photo share ki hai unpar aap ye feature use nahi kar sakti hai but aap unmese kisi photo ko apni profile par set karti hai top aaap facebook profile picture guard se usko protect kar sakti hai.

    • facebook profile guard lagane ke baad aapki photo par shield to aa hi jati hai sath me agar photo clear hai to uspar line and star bhi dikhne lagte hai jise agar koi aapki photo ka screenshot bhi le leta hai to bhi aapki original pic safe rahegi.

  3. Manish bhai mai apki blog ka bahut bada fan hun. bhai mujhe ek help kijiye. Facebook verification karne ke liye ek fake aadhar card ya voter I’d card bana dijiye pls. apka whatsapp number dijiye bhai.

    • thanks mohibur khan brother for your support. but sorry me aapko fake aadhar card banakar nahi de sakta kyoki mujhe khud banana nahi aata. and maine only post ki thi jissme bataya tha ki aap picsart app se fake id card bana sakte hai isski full detail aap youtube par search kar sakte hai. and aap humari site ke regular reader hai to me aapko suggest karunga ki fake id card ka use use facebook account verification me na kare. kyoki abhi fb ki security or badha di gayi hai issliye aap koi fake adhar card ya other document upload karte hai to aapka account verified nahi hoga. issiye real id card ka hi use kare.

  4. Bhai koi aur ka ID card edit karke mera details se id banakar use karunga to wo fake ye facebook ko kaise pata chalega? wo to real hi ho jayga.

    • bro ye itna easy hota to sabhi log essa karke apna fb account verified kara lete but essa nahi hai aadhar card me ek 16 digit ka number rahta hai vo sabse main hai or sabhi id card ka ye number alag alag rahta hai or isse pata chal jata hai ki ye aadhar card kiska hai.

  5. To Facebook kaise verification karunga kyuki orginal koi b ID card to nahi mera pas. verification without ID block ho jaa raha hai.

    • without facebook verification ke bhi aap apni id block hone se bacha sakte hai kyoki fb team kabhi bhi aapki id bina wajah block nahi karti aap facebook policy ka violence karte hai tabhi aapki id blocked hoti hai and bhut baar facebook verified id bhi block ho jati hai.

  6. Sir mera Facebook mein friend lock lag gaya hai toh main aap usko nahi call kar raha hoon aur Facebook login karta hoon toh Woh 5 friend ka photo identify Mangta Hai To sir maybe Kya Karu

    Aur sir Jo Mein Panch phoran ka photo identity Yadav isme se koi bhi friend vaha identy Main Nahi Aata Hai please sir help me

    • aapki facebook id disable ho gayi hai usse reactive karne ke liye aapko apne fb friends ke photo ko identify karna hoga usske liye me aapko easy method bata deta hu aap apne apne dusre phone ya apne friend ke phone me uski facebook id ya apni dusri fb id open kare or waha search me un identify wale option me jo 4 friends ke name dikh rahe hai unka one by one name likhkar search kare Aur unki profile me jakar photo option me jaye waha aapko uski sabhi photo dikh jayegi iss tarah aap sabhi friend ke name ko search kar unki photo ko identify kar sakte hai

  7. Sir mera Facebook mein photo identity lock lag gaya hai To sir ab Main Kya Karoon Jo main paanch friend ka photo identity diya tha uska naam main bhool gaya hoon Aur Woh 5 friend identy ke paas nahi aata hai ab kiyaa karoo

    • aap apni sabhi photo me profile picture guard to use nahi kar sakte hai but sabhi picture ko only friend kar sakte hai isske aapki picture only aapke dost dekh payege.

  8. Sir g Main apny facebook par massages ka option hatana chata hoon sirf aur sirf follower ka options dena chata ho please help me date of birth change nahin ho rahi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here