Facebook Secret Conversation क्या है ? संदेश भेजते ही गायब कैसे करे

0
facebook secret conversation kya hai aur use kare

दोस्तो facebook secret Conversation क्या है, Facebook messenger में Secret कैसे भेजे और डिलीट करे इसी के बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे जैसा कि आप जानते ही होंगे कि हमारे लिए हमारी privacy कितनी जरूरी होती है आप जब भी facebook पर अपने दोस्त या किसी से भी बात करते है तो वो आपके सारे message को delete नही करते है

आप उनके messages को डिलीट कर देते होंगे लेकिन आपके बहुत सारे दोस्त ऐसे होंगे जो आपकी chat यानी कि conversation को delete नही करते है और उसका फायदा भी उठाते है

तो अगर आप नही चाहते है कि आपने अपने facebook friends या किसी भी person से जो बात की है वो किसी को पता चला और उसके मोबाइल से भी डिलीट हो जाये तो अब आपको facebook में secret conversation वाला फीचर भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप messenger पे जो message भेजेगे वो पड़ते ही गायब हो जाएगा

ये सुनने में थोड़ा अजीब तो लगता है लेकिन ऐसा possible है अभी instant messaging की popularity बढ़ती जा रही है और इसी वजह से facebook, whatsapp, telegram apps में हमे end-to-end encryption feature मिलता है जिसका use करके आप अपनी chat को सिक्योर कर सकते है।

Facebook Secret Conversation क्या है ? Facebook Messenger Secret Conversation in Hindi

Contents

अगर आप facebook user है तो जानते ही होंगे कि इसपर आप अपने दोस्तों के साथ chat कर सकते है और उन्हें voice और video call भी कर सकते है। और भी बहुत सारे फीचर है जो हमे facebook पर मिलते है। facebook पर आप अपने दोस्तों के साथ या किसी के साथ मे जो भी chat करते है वो पूरी तरह से secure रहती है लेकिन अपने जिस person से chat की है वो आपकी conversation को अपने मोबाइल में स्टोर करके रख सकता है आप अपने दोस्त से जो भी chat या conversation करते है आप उसे कह सकते है

कि आपने जो chat की है वो delete कर देना और आपका दोस्त हा भी कह देता होगा और आप उसकी chat को delete कर देते होंगे लेकिन आपका friend आपकी almost friend आपकी chat को delete नही करते होंगे। इसलिये ऐसी problem न हो इसके लिए facebook में अभी आपको secret conversation वाला फीचर मिलता है

जिसका इस्तेमाल करके facebook पर अपने friends के साथ मे जो भी conversation करेगे वो secret होगा और वो उसके पढ़ने के बाद ही डिलीट हो जाएगा। ये एक बहुत अच्छा फीचर है क्योंकि इससे आपका friend आपके message को स्टोर करके नही रख पायेगा। और आपको भी फिर इस बात की फ़िक्र नही होगी कि आपने अपने दोस्त से जो chat की वो उसने delete की होगी या delete नही की होगी।

facebook messenger secret conversation का इस्तेमाल करके आप अपने friends के साथ मे गुप्त चैट कर सकते है जायदातर जो लोग बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रैंड होते है उनके बीच मे ऐसी बाते होती है जो वो नही चाहते है कि उनका पार्टनर किसी से share करे और अपने पार्टनर से कह सकते है कि वो उस conversation को remove करदे जो आप दोनों के बीच मे हुई है

लेकिन जैसा कि मैंने बताया कि आपके कहने के बाद भी शायद वो आपके द्वारा की गई chat को save करके भी रख सकता है और उन conversations को उसके friends भी seen कर सकते है

तो ऐसी किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए आप पहले से secret conversation बना सकते है और उसमें अपने friend, गर्लफ्रैंड, बॉयफ्रेंड आदि से कुछ भी chat कर सकते है और जब आपका friend उन chat को पढ़ लेता है तो वो automatically देलेटर हो जाती है इससे आपका दोस्त आपके और उसके द्वारा की गई chat का फायदा नही उठा पायेगा और उन्हें किसी से भी share नही कर पायेगा।

Faceboook Secret Conversation Feature को कैसे Use करे ?

Facebook के remove for Everyone feature की तरह ही secret Conversation feature काम करता है लेकिन आप जब facebook के remove for everyone फीचर का इस्तेमाल करते है तो आपको एक एक message select करना होता है

लेकिन अगर आप किसी से बहुत लंबी conversation करते है तो एक एक मैसेज को बार बार डिलीट करना थोड़ा difficult भी हो जाता है और आप ऐसा बार बार करते है तो आप जिस person से बात कर रहे है वो इस वजह से आप पर गुस्सा भी हो सकता या उसे बुरा भी लग सकता है

इसलिए अगर आप सभी message को एक एक करके delete नही करना चाहते है तो facebook secret conversation feature का इस्तेमाल कर सकते है इससे आप एक साथ पूरी conversation ही delete कर पाएंगे।

अगर आप facebook के remove for everyone फ़ीचर के बारे में नही जानते है तो मैं आपको बताना चाहूंगा ये whatsapp के delete for everyone feature जैसा है

इसमें आप किसी भी person को कोई message करते है औऱ remove for everyone का feature करके उस message को remove करते है तो वो message उस person के phone से भी delete हो जाता है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है।

Facebook mesenger का इस्तेमाल करने बारे जायदातर लोगो को इसके secret conversation feature के बारे में जानकारी नही होती है और वो नही जानते है कि इसमें आपको secret conversation chat box भी मिलता है जिसमे आपकी chat पूरी तरह से secret रहती है और उसे आप आसानी से और एक साथ delete कर सकते है।

Facebook Messenger पर Secret Conversation कैसे करे ?

Facebook messenger पर आप अपने दोस्तों के साथ मे साधारण chatbox में chat करते होंगे लेकिन इसमें secret conversation वाला chat box भी होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त या किसी के साथ भी secret chat कर सकते है

इसके लिए आपको पहले अपने मोबाइल में facebook messenger को डाउनलोड करना होगा अगर messenger app आपके मोबाइल में पहले से है तो इसे google play store से अपडेट करले।

  • Messenger को अपडेट करने के बाद यहां पर आपको left side में profile icon show होगा उसपर क्लिक करे और फिर आप messenger की setting में पहुंच जाएंगे यहां पर कुछ ऑप्शन show होंगे नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको secret conversation वाला एक option show करेगा।
  • अगर ये secret conversation वाला option off या disable है तो इसपर क्लिक करके इसे enable करदे।
  • अब आप अपने जिस भी friend के साथ मे secret conversation करना चाहते उसके chatbox को open करे और फिर वहां पे right side में आपको i वाला icon show होगा उसपर क्लिक करदे ।
  • फिर यहां पर कुछ ऑप्शन शो करेगे इनमेसे go to secret conversation वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Now आपके सामने secret Conversation वाला Chat box open हो जाएगा यहां पर आप अपने दोस्त के साथ मे जो भी chat करेगे वो पूरी तरह secret रहेगी और उन्हें एक साथ delete करने के लिए आपको messenger setting में जाना है और फिर secret conversation वाले ऑपशन पर फिरसे क्लिक करना है
  • और फिर delete all conversation वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर आपसे एक बार और confirm करने के लिए बोला जाएगा कि आप सच मे अपनी सभी secret conversation को delete करना चाहते है आपको delete वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

फिर आपने जिन लोगो के साथ मे भी secret conversation की होगी उन सबके फ़ोन से भी आपके द्वारा की गई conversation delete हो जाएगा।

निष्कर्ष –

दोस्तो facebook secret Conversation क्या है, facebook पर secret chat कैसे करे ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी facebook से रेलटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here