Facebook Story Download कैसे करे ( फ़ोटो स्टोरीज सेव करे 2023 )

0
facebook story download kaise kare in hindi

Facebook Story Download Kaise Kare In Hindi, अगर आप फेसबुक यूजर है तो जानते ही होंगे कि इसपर स्टोरी शेयर की जा सकती है जो कि 24 हॉर्स के लिए होती है, वैसे तो ये फीचर व्हाट्सएप्प स्टेटस फीचर और स्नैपचैट के Stories फीचर जैसा ही है, जहां पर आप अपने मोबाइल के कैमेरा से रिकॉर्ड करके या फ़ोटो और वीडियो में स्टोरी अपलोड कर सकते है, फेसबुक पर स्टोरीज शेयर करना सभी लोगो को अच्छा लगता है और इस फीचर के द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है,

फेसबुक पर बहुत से लोग अलग अलग तरह की स्टोरी शेयर करते है जो यूज़र्स को बहुत जाएदा अच्छी लगती है लेकिन Facebook Story Download करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है इसलिए अगर आप अपने फ्रेंड्स या किसी की स्टोरीज को अपने मोबाइल में डाउनलोड और सेव करना चाहते है तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु,

अगर आप पहली बार फेसबुक यूज़ कर रहे है या सोशल मीडिया पर नए यूजर है तो नही जानते होंगे कि इसपर बहुत से फीचर जैसे प्रोफाइल पिक्चर गार्ड, टू स्टेप वेरिफिकेशन, लॉगिन अलर्ट आदि यूज़र्स को मिलते है जिनका यूज़ करके बहुत से काम किये जा सकते है।

Facebook Story Download कैसे करे ( 2023 )

Contents

फेसबुक में यूज़र्स को फ़ोटो स्टोरी डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नही दिया जाता है इसलिए आपको Story Saver App का उपयोग करना होता है, जिसका यूज़ करके आप बहुत ही आसानी से अपनी Facebook story download कर पाएंगे और अपने मोबाइल में सेव भी कर पाएंगे

Android users इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसको 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है, Facebook story download App में बहुत सारे फीचर जैसे वीडियो और फ़ोटो डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन, मल्टीपल अकाउंट ऐड करने के लिए ऑप्शन, Dark Mode, view story anonymously वाले फीचर मिल जाते है,

यानि इस एप्प के द्वारा आप अपने फ्रेंड या किसी की स्टोरी देख सकते है और उन्हें पता भी नही चलेगा यानी कि आप अपने फ्रेंड्स को बिना बताए उनकी स्टोरी को व्यू कर सकते है और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड और सेव भी कर सकते है।

Facebook Story Download कैसे करे ? Save Kare

  • फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook story download वाले अप्प्स को डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
tap on login for facebook option
  • इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको login वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर आपसे आपकी फेसबुक आईडी का ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा, अपना Facebook Email और पासवर्ड डालने के बाद login वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on your facebook story
  • फिर आप सफलतापूर्वक अपने फेसबुक अकाउंट से इस एप्प में लॉगिन हो जायेगे और यहां पर आपको फेसबुक की तरह ही यूजर इंटरफ़ेस भी शो करने लगेगा, होमवाले ऑप्शन से आप अपने फेसबुक अकाउंट की तरह ही न्यूज़ फीड चेक कर सकते है , सर्च वाले ऑप्शन से अपने फ्रेंड या किसी की आईडी को सर्च कर सकते है, फ्रेंड वाले ऑप्शन से आपके कौन – कौन फ्रेंड ऑनलाइन है चेक कर सकते है और मैसेज वाले ऑप्शन से आप अपने फ्रेंड के मैसेज को anonymously view कर सकते है और आपके फ्रेंड को नही पता चलेगा कि आपने उनका मैसेज रीड कर लिया है । आपकौ यहां पर 2nd वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहां पर आपकौ अपने सभी फ्रेंड्स के द्वारा शेयर की गयी Story Show होगी जिस भी फ्रेंड की Facebook Story Download करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
facebook story download kaise kare
  • फिर स्टोरी पर क्लिक करने के बाद उसके नीचे 2 डॉट Show करेगे उनपर क्लिक करे और फिर कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे download वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, Download पर क्लिक करने के बाद ये अप्प्स आपके मोबाइल की मीडिया को एक्सेस करने के लिए परमिशन लेगा, आपको allow पर क्लिक करके परमिशन दे देना है।
  • फिर आपकी Facebook Story Download सफलतापूर्वक हो जायेगी, और आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी ।

ये एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है जिससे आप किसी की भी फेसबुक स्टोरी को आसानी से डाउनलोड और सेव कर सकते है।

Facebook Story क्या है और कैसे काम करता है

फेसबुक स्टोरी में यूज़र्स Photo, Video, Text आदि शेयर कर सकते हौ और फ़ोटो के साथ मे सांग को भी जोड़ा जा सकता है आपने जायदातर लोगो की फेसबुक स्टोरी में देखा होगा कि उनकी स्टोरीज में उनके फ़ोटो के साथ में सांग भी प्ले होता है ऐसा ही बहुत से लोग अपने फ़ोटो के साथ मे गाने लगाना चाहते है तो इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया कि कैसे आप अपने फ़ोटो के साथ मे सांग को Facebook Story में जोड़ सकते है

इसके लिए आप फेसबुक केटेगरी में जाकर पोस्ट रीड कर सकते है, Facebook story में text, video, photo, sticker आदि में स्टोरीज शेयर की जा सकती है जो कि 24 हॉर्स के लिए रहती है और 24 घंटे के बाद वो ऑटोमेटिकली ही डिलीट हो जाती है, अगर आप व्हाट्सएप्प यूज़ करते है तो इसे व्हाट्सएप्प के स्टेटस फीचर की तरह ही समझ सकते है। लेकिन इसमें आप अपने फोटो के साथ मे गाना भी लगा सकते है

यानि आप अपनी किसी भी पिक्चर के साथ मे कोई भी सांग जोड़ सकते है जिससे कि आपका स्टेटस और भी जाएदा अच्छा लगने लगता है, इस फीचर के द्वारा आप अपने फ्रेंड्स के साथ मे ऑनलाइन कनेक्टेड रह सकते है, क्योकि आपके फ्रेंड्स आपकी स्टोरी पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है और आप अपनी स्टोरी में किसी को मेंशन भी कर सकते है, जिसे आप मेंशन करते है उसे नोटिफिकेशन मिल जाता है कि आपने उसे मेंशन किया है।

Conclusion –

Facebook Story Download Kaise Karna Hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा, वैसे तो Facebook story download करने के इंटरनेट पर बहुत सी साइट्स है लेकिन उनमेसे कुछ ही साइट ऐसी है जिनसे स्टोरी डाउनलोड की जा सकती है इसलिए यहां पर मैंने आपको एक अप्प्स के बारे में बताया है जिससे बहुत सरलता से फेसबुक की स्टोरी डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव कर सकते है और इस एप्प में और भी बहुत से फीचर है जो यूज़र्स को पसंद आते है।

दोस्तो Facebook Story Download Kaise Kare in Hindi वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here